Close Menu
    Facebook X (Twitter) Instagram
    SHAYARI-WORLD
    • Shayari in Hindi
      • Sad Shayari
      • Love Shayari
      • Motivational Shayari
    • Privacy Policy
    • About us
    • Contact Us
      • Disclaimer
      • Terms and Conditions
    Facebook X (Twitter) Instagram
    SHAYARI-WORLD
    Sad Shayari

    188+ Latest Yaadein Shayari in Hindi | यादें शायरी इन हिंदी 2024

    MartinBy MartinOctober 22, 2024No Comments19 Mins Read

    Latest Yaadein Shayari in Hindi: नमस्कार दोस्तों यादें भी बहुत अजीब होती हैं जब भी हमें किसी चाहने वाले की याद सताती है तो हमारा मन बहुत ही बेचैन हो जाता हैं, यादे अजीब इसलिए होती हैं जो साथ न हो उसके साथ होने का एहसास हमें दिलाती रहती हैं.

    आज के पोस्ट में हम hindi shayari on yaadein, hindi shayari yaadein, purani yaadein shayari, shayari for yaadein, Yaadein Shayari in Hindi & English, यादों की बारात शायरी, रोमांटिक यादें शायरी, बेहतरीन यादें शायरी दिया है जो आपको पसंद आयेंगे 

    Latest Yaadein Shayari in Hindi | यादें शायरी इन हिंदी 2024

    Latest Yaadein Shayari in Hindi
    Latest Yaadein Shayari in Hindi

    काश मै ऐसी बात लिखूँ तेरी याद मे
    तेरी सूरत दिखाई दे हर अल्फ़ाज़ मे।

    मैं चाह कर भी खुद को याद नही कर पाता लेकिन ,
    ना चाहते हुए भी तू बार -बार याद आ जाती है

    कुछ नहीं बाकी बचा है तेरे जाने के बाद,
    तड़प उठता है मेरा दिल आ जाये जो तेरी याद,
    मायूस हो गया हूँ मैं अपनी सूनी ज़िंदगी से,
    कोई तो हो जो समझे मेरे दिल के यह जज़्बात।

    Yaadein Shayari in Hindi

    हम तेरे दिल में रहेंगे एक याद बनकर,
    तेरे लब पर खिलेंगे मुस्कान बनकर,
    कभी हमें अपने से जुदा न समझना,
    हम तेरे साथ चलेंगे आसमान बनकर।

    एक उम्मीद का दिया जल रहा था,
    जिसे अश्कों की बारिश ने बुझा दिया,
    तनहा अकेले ख़ुशी से जी रहा था,
    आज फिर आपकी याद ने रुला दिया।

    ना कर जिद अपनी हद में रह ऐ दिल , वो बड़े
    लोग है ,अपनी मर्ज़ी से याद करते है

    यादें शायरी इन हिंदी

    न जाने क्यों जिंदगी काँटे की तरह चुभ
    रही है , तेरी हर एक बात अब बहुत याद आ रही है

    जहाँ भूली हुई यादें दामन थाम ले दिल का,
    वहाँ से अजनबी बनकर गुजर जाना ही अच्छा है।

    दिल की हालात किसी से कही नही जाती ,
    हमसे उनकी चाहत छुपाई नही जाती ,
    बस एक याद बची है उनके चले
    जाने के बाद ,वो भी दिल से मिटायी नही जाती

    यादें आती हैं यादें जाती हैं, कभी खुशियाँ कभी गम लाती हैं,
    शिकवा ना करो जिंदगी से, आज जो जिंदगी है
    वही आने वाले कल की याद कहलाती है।

    Hindi Shayari on Yaadein

    Hindi Shayari Yaadein
    Hindi Shayari Yaadein

    बेताब से रहते हैं तेरी याद में अक्सर,
    रात भर नहीं सोते तेरी याद में अक्सर,

    बेदर्द जमाने का बहाना सा बना कर,
    हम टूट के रोते हैं तेरी याद में अक्सर।

    उम्र के राह में रास्ते बदल जाते है ,वक्त की आंधी
    में इंसान बदल जाते है ,सोचते है तुम्हें इतना
    याद ना करे लेकिन आँख बंद करते ही इरादे बदल जाते है

    कितना भी खुश रहने की कोशिश कर लो जब
    कोई बेहद याद आता है तो सच में बहुत रुलाता है

    hindi shayari on yaadein

    दूर रहते है मगर दिल से दुआ करते है हम , प्यार
    का फ़र्ज़ अदा करते है हम , आपकी याद सदा
    साथ रखते है हम , दिन हो या रात आपको
    ही याद करते है हम !!

    यादों से दिल भरता नहीं, दिल से यादें निकलती नहीं,
    यह कैसी कशमकश है, आपको याद किये बिना दिल को चैन मिलता नहीं।

    हँसना और हँसाना ये कोशिश है मेरी , सबको
    खुश रखना चाहत है मेरी , कोई याद करे
    या ना करे , हर किसी को याद करना आदत है मेरी

    बेशर्म हो गयी है ये ख्वाहिशे मेरी , मैं अब बिना
    किसी बहाने के तुम्हें याद करने लगा हूँ !!

    purani yaadein shayari

    जो तूने दिया उसे हम याद करेंगे,
    हर पल तेरे मिलने की फ़रियाद करेंगे,
    चले आना जब कभी ख्याल आये मेरा,
    हम रोज़ खुदा से पहले तुझे याद करेंगे।

    आज भीगी है पलके किसी की याद में,
    आकाश भी सिमट गया हैं अपने आप में,
    ओस की बूँद ऐसी गिरी है ज़मीन पर,
    मानो चाँद भी रोया हो उनकी याद में।

    Yaadein Shayari in Hindi & English

    यूं ना देख मुझे मैं कोई गैर नहीं , अरे तूने ही की
    थी मुझसे मोहब्बत क्या तुझे याद नहीं

    Hindi Shayari Yaadein

    Yaadein Shayari in Hindi 2 Line
    Yaadein Shayari in Hindi 2 Line

    अजीब ज़ुल्म करती हैं तेरी यादें मुझ पर,
    सो जाऊं तो उठा देती हैं जाग जाऊं तो रुला देती हैं।

    अब तो तुम्हारी यादें भी आँखों तक आती है ,
    बस थोड़ी देर ठहरती है , फ़िर बूंदे बन के गिर जाती है !!

    हरे पर हँसी और आँखों में नमी शायद किसी
    अपने की याद आ गयी फ़िर से

    यादों की बारात शायरी

    न कोई छत्रछाया है ,न कोई मोह माया है ,बारिश
    से ज़्यादा तो मुझकों तेरी यादों ने भिगाया है

    जब भी आप की याद आती है हम दिल पर हाथ
    रख लेते है , क्योंकि हमें पता है आप कही
    ना मिलो मगर यहाँ तो ज़रूर मिलोगे

    दुनिया की कभी ना परवाह करना दिल से ना कभी
    हमें जुदा करना , जब आए तुम्हें याद हमारी
    तो बस मिलने की दुआ करना

    उनसे दूर जाने का इरादा तो न था,
    साथ साथ रहने का बादा भी न था,
    वो याद आएँगे ये जानते थे हम,
    पर इतना याद आयेंगे अंदाजा न था।

    रोमांटिक यादें शायरी

    कोशिश आज भी कर रहा हूँ की भुला दूँ तुझे ,
    मगर जब याद करता हूँ तो खुद को ही भूल जाता हूँ

    जब जब तेरी यादों का रमज़ान आता है , तब तब
    मेरी आँखें नींद के रोज़े रखती है

    वो जिंदगी ही क्या जिसमें मोहब्बत नहीं,
    वो मोहब्बत ही क्या जिसमें यादें नहीं,
    वो यादें ही क्या जिसमें तुम नहीं,
    और वो तुम ही क्या जिसके साथ हम नहीं।

    Purani Yaadein Shayari

    Yaadein Love Shayari in Hindi

    ना कर जिद अपनी हद में रह ऐ दिल वो बड़े
    लोग है ,अपनी मर्ज़ी से याद करते है

    दिल के सागर में लहरे उठाया ना करो ,ख़्वाब
    बनकर नींद चुराया ना करो ,बहुत याद
    करता है मेरा दिल आपको ,ख़्वाबो में
    आके यूं तड़पाया ना करो

    बेहतरीन यादें शायरी

    नाराज़गी भी मोहब्बत की बुनियाद होती है ,
    मुलाकात से भी प्यारी किसी की याद होती है

    मत पूछो की मैं अल्फाज़ कहा से लता हूँ ,ये उसकी
    यादों का खज़ाना है ,बस लुटाए जा रहा हूँ

    जब कोई जिंदगी में तनहा छोड़ जाता है ,
    यादे ही बाकी रह जाती है फ़िर वो लौट कर कहा आता है

    कुछ आँसू होते हैं जो बहते नहीं,
    लोग अपने प्यार के बिना रहते नहीं,
    हम जानते हैं आपको भी आती है हमारी याद,
    पर जाने क्यों आप हमसे कहते नहीं।

    Latest Yaadein Shayari in Hindi

    ज़रूरी तो नही है की तुझे आँखों से ही देखूं ,
    तेरी याद का आना भी तेरे दीदार से कम नही

    जब आपका नाम ज़ुबान पर आता है ,पता नही
    दिल क्यों मुस्कुराता है , तसल्ली होती है
    हमारे दिल को की चलो कोई तो है
    अपना जो हर वक्त याद आता है

    जिसकी यादों में रात गुजर जाती है,
    जिसकी लिए आँखें भर आती है,
    मुश्किल है उसको ये कह पाना,
    तेरे बिन धड़कन भी थम जाती है।

    तेरी यादों की पलकों पर हम रात गुजरा करते है ,
    तेरी जुल्फों की खुशबू में हम नींद संवारा करते है

    Shayari for Yaadein

    Purani Yaadein Shayari
    Purani Yaadein Shayari

    हिचकियों को मत भेजो अपना मुखबिर बना के
    हमें और भी काम है तुम्हें याद करने के सिवा

    ऐ दोस्त जब भी तू उदास होगा , मेरा ख्याल तेरे
    आस -पास होगा , दिल से जब भी करोंगे
    याद हमें , तुम्हें हमारे पास होने का एहसास होगा

    हम वो नही जो मतलब से याद करते है ,
    हम वो है जो रिश्तों से प्यार करते है ,
    आपका पैगाम आए या ना आए ,
    हम रोज़ आपको दिल से याद करते है

    यादें शायरी इन हिंदी

    हर याद जिंदगी की अब भुलाई नहीं जाती ,और
    अपनों से दुश्मनी कभी निभाई नहीं जाती है

    कभी तुम्हारीं याद आती है तो कभी तुम्हारें ख़्वाब
    आते है , मुझे सताने के तुम्हें तरीके तो बेहिसाब आते है

    लोग वर्तमान से ज्यादा यादों में ही
    जीना पसंद करते है, एक जो वो जी
    चूका है, दूसरा जो वो जीना चाहता है

    याद करेंगे तो दिन से रात हो जायेगी,
    आईने को देखिये हमसे बात हो जायेगी,
    शिकवा न करिए हमसे मिलने का,
    आँखें बंद कीजिये मुलाकात हो जायेगी।

    hindi shayari on yaadein

    आपका वक्त चाहें कितना भी
    बुरा चल रहा हो, आप अपनी
    यादों के सहारे उस बुरे वक्त
    को आसानी से झेल जाएंगे।

    प्यास बुझती नहीं बरसात गुजर जाती है,
    कितनी जल्दी ये मुलाकात गुजर जाती है,
    अपनी यादों से कह दो यूँ न सताया करें,
    नींद आती नहीं और रात गुजर जाती है।

    मत सोच कि मैं तुझे भुला नहीं सकता,
    तेरी यादों के पन्ने मैं जला नहीं सकता,
    कश्मकश ये है कि खुद को मारना होगा,
    और अपने खातिर तुझे रुला नहीं सकता।

    Shayari on Yaadein in Hindi

    Purani Yaadein Shayari in Hindi
    Purani Yaadein Shayari in Hindi

    भुला दिया है मुझे ज़ालिम ने आदतन भी मगर,
    वो बात कि जिससे याद आऊँ मुझ में थी भी नहीं।

    इस तरह दिल में समाओगे सोचा न था,
    दिल को इतना तड़पाओगे सोचा न था,
    मालूम था कि दूर हो तो याद तो आओगे,
    मगर इस कदर याद आओगे सोचा न था।

    खुल जाता है तेरी यादों का बाज़ार सरेआम,
    फिर मेरी रात इसी रौनक में गुजर जाती है।

    purani yaadein shayari

    अच्छाई या बुराई किसी भी चरम सीमा पर अपने यादों का घरौंदा
    ना बनायें। यादों को खुद में संजोए, वर्तमान में जियें।

    कुछ धड़कता तो है सीने में मेरे रह-रह कर,
    अब खुदा जाने तेरी याद है या दिल मेरा।

    उसे जब याद आएगा वो पहली बार का मिलना,
    तो पल-पल याद रखेगा या सबकुछ भूल जायेगा,
    उसे जब याद आएगा गुजरे मौसम का हर लम्हा,
    तो खुद ही रो पड़ेगा या खुद ही मुस्कुराएगा।

    जब तुम्हारी याद के ज़ख़्म भरने लगते हैं,
    फिर किसी बहाने तुम्हें याद करने लगते हैं।

    दिल के सागर में लहरें उठाया ना करो,
    ख्वाब बनकर नींद चुराया ना करो,
    बहुत याद करता है मेरा दिल तुम्हें
    ख्वाबों में आके यूँ तड़पाया ना करो।

    Yaadein Shayari in Hindi & English

    नया कुछ भी नहीं हमदम वही आलम पुराना है,
    तुम्हें भुलाने की कोशिश है तुम्हीं को याद आना है।

    बिछड़ी हुई राहों से जो गुजरे हम कभी,
    हर मोड़ पर खोई हुई एक याद मिली है।

    Teri Yaadein Shayari

    Best Romantic Yaadein Shayari in Hindi
    Best Romantic Yaadein Shayari in Hindi

    तपिश से बच कर घटाओं में बैठ जाते हैं,
    गए हुए की सदाओं में बैठ जाते हैं,
    हम इर्द-गिर्द के मौसम से जब भी घबराये,
    तेरे ख्याल की छाँव में बैठ जाते हैं।

    फिर उसी की याद में दिल बेक़रार हुआ है,
    बिछड़ के जिस से हुई शहर-शहर रुसवाई।

    यादों की बारात शायरी

    किस जगह रख दूँ तेरी याद के चिराग को,
    कि रोशन भी रहूँ और हथेली भी ना जले।

    कोई भी किसी के लिए भी पूरा अच्छा या पूरा बुरा नहीं होता।
    बात बस इतनी सी है की उनके बीच यादें कैसी रही है।

    कभी यूँ भी हो कि बाज़ी पलट जाए सारी,
    उसे याद सताए मेरी और मैं सुकून से सो जाऊं।

    दो लफ्ज़ क्या लिखे तेरी ‪याद‬ में हमने,
    लोग कहने लगे तू आशिक़ बहुत पुराना है।

    बड़ा अजीब सा ज़हर था उसकी याद में,
    पूरी उम्र गुजर गई मरते-मरते।

    रोमांटिक यादें शायरी

    तेरी बेरूखी का अंजाम एक दिन यही होगा,
    आखिर भुला ही देंगे तुझे याद करते करते।

    कुछ नये सपने उसी के देखना है फिर मुझे,
    सो गया हूँ मैं बहा कर जिसकी यादें आँख से।

    वो दिन दिन नहीं वो रात-रात नहीं,
    वो पल पल नहीं जिस पल आपकी बात नहीं,
    आपकी यादों से मौत हमें अलग कर सके,
    मौत की भी इतनी औकात नहीं।

    yaadein shayari 2 line

    shayari on yaadein
    shayari on yaadein

    बुझा भी दो सिसकते हुए यादों के चिराग,
    इनसे कब हिज्र की रातों में उजाला होगा।

    मजबूरियाँ सारी हम दिल में छिपा लेते हैं,
    हम कहाँ रोते हैं हमारे हालात रुला देते हैं,
    हम तो हर पल याद करते हैं सिर्फ आपको,
    और आप भुला देने का इल्जाम लगा देते हैं।

    भीगते हैं जिस तरह से तेरी यादों में डूब कर,
    इस बारिश में कहाँ वो कशिश तेरे खयालों जैसी।

    बेहतरीन यादें शायरी

    यह माना के हम से वो खफा रहे होंगे,
    हो सकता है वो हमें आजमा रहे होंगे,
    हम उतनी ही शिद्दत से याद करेंगे उन्हें,
    जितनी शिद्दत से वो हमें भुला रहे होंगे।

    बदली सावन की कोई जब भी बरसती होगी,
    दिल ही दिल में वह मुझे याद तो करती होगी,
    ठीक से सो न सकी होगी कभी ख्यालों से मेरे,
    करवटें रात भर बिस्तर पे बदलती होगी।

    जब से तेरी चाहत अपनी ज़िन्दगी बना ली है,
    हम ने उदास रहने की आदत बना ली है,
    हर दिन हर रात गुजरती है तेरी याद में,
    तेरी याद हमने अपनी इबादत बना ली है।

    तुझे याद करना न करना अब मेरे बस में कहाँ
    दिल को आदत है हर धड़कन पे तेरा नाम लेने की।

    बेताब से रहते हैं तेरी याद में अक्सर,
    रात भर नहीं सोते हैं तेरी याद में अक्सर,
    जिस्म में दर्द का बहाना सा बना कर,
    हम टूट कर रोते हैं तेरी याद में अक्सर।

    यु ही चलते चलते बारिश का वो पानी याद आया,
    साथ मे तेरे वो भीगना याद आया,
    बस यू ही खो गया था पुरानी यादों में मै,
    पुरानी यादों मे वो बिछड़ा प्यार याद आया।

    ये जिंदगी का दौर तो चलते रहेगा आगे ही आगे,
    थोड़ा थम पीछे तो देखो वो पुरानी यादों का लम्हा,
    अभी भी याद करता है तुम्हे।

    Yaadein Sad Shayari

    Shayari for Yaadein
    Shayari for Yaadein

    तुझसे बिछड़ के रह नही सका,
    तेरे सिवा किसी को दोस्त बना ना सका,
    तू ही तो है मेरा सच्चा पुराना दोस्त मेरे यार,
    दिल से पुरानी यादों को कभी निकाल ना सका।

    अपनी पुरानी यादों को भुला ना सकूंगा,
    तुझसे मै दूर कभी जा ना सकूंगा,
    कल तो पक्का मिलेंगे ए मेरे दोस्त,
    लेकिन ये मेरे घरवाली को बता ना सकूंगा।

    सोया था घर मे, अंदर से लगाके दरवाजे की कड़ी,
    तेरी पुरानी यादें याद करके, मेरी चिंता बढ़ी।

    जब रो रहे थे हम अपने हालात पर
    सब मुस्कुरा रहे थे जाने किस बात पर
    हम जिन्दगी की आग में यूँ झुलस गये
    कि यकीं नहीं होता अब बरसात पर.

    जिंदगी मे कुछ लम्हे ऐसे होते है,
    की कभी भूल नही पाते हम,
    लेकिन पुरानी यादों में शामिल कर,
    उस लम्हे को रोज याद करते है हम।

    दिल के दरिया में धड़कन की कश्ती है
    ख़्वाबों की दुनिया में यादों की बस्ती है
    मोहब्बत के बाजार में चाहत का सौदा है
    वफ़ा की कीमत से तो बेवफाई सस्ती है।

    हमें यादों से मोहब्बत हैं,
    यहां तक ​​कि बुरी मोहब्बत भी
    क्योंकि यादें हमें बनाती हैं जो हम हैं,
    और इसके अलावा हमें याद दिलाती हैं
    कि फिर से हम वही गलतियां न करें

    गजब की मिठास है तेरे यादों की,
    जो इन आंखों को इतना भाया है,
    तभी तो फिर से पलकों
    पर आंसू आया है।

    आंधी आयी तूफान है लायी,
    तेरे प्यार की मुझपे परछाई है छाई,
    पुरानी यादें ताजा हो पाई,
    इस तूफानी बारिश मे तुझसे मिलके।

    वो सूरज की तरह आग उगलते रहे
    हम मुसाफिर सफ़र पे ही चलते रहे
    वो बीते वक़्त थे, उन्हें आना न था
    हम सारी रात करवट बदलते रहे

    Shayari Yaadein

    yaadein shayari
    yaadein shayari

    कल भी आजमाया ये जिंदगी तुझे,
    आज भी आजमा रहा हु,
    थोडा आज मे तो थोड़ा पुरानी यादों मे जी रहा हु।

    पुरानी यादों को याद करके थोड़ा मुस्कुराया मै,
    दिन से रात हो गई मुझे पता ही नही,
    की कितना मुस्कुराया मै।

    ढेरों बच्चे जब आँगन में था शोर-शराबा आँगन में
    माँ ने डांटा था चिल्लाकर वो डांट जबानी याद नहीं

    मुझे याद हैं सितम तेरे तू मेरा प्यार️ याद रखना
    नींद को आज भी शिकवा है मेरी आँखों से
    मैंने आने न दिया उसको तेरी याद से पहले

    मेरी धुंधली शामें मुझ से मुंह मोड़ती हैं
    मेरी पुरानी यादे मुझ से नाता तोड़ती हैं
    अब तुझ से क्या बताऊँ ये तन्हा रातें
    मेरा कत्ल करने को दौड़ती हैं

    कुछ लोग कहते हैं कि रिश्ते बनाना सबसे कठिन है
    मैं कहता हूँ कि यादों को याद करना सबसे कठिन है

    तेरे साथ स्कूल से घर जाना याद आया,
    घर जाते वक्त दौड़के जाना याद आया,
    आज भी याद करता हु तुझे ए मेरे दोस्त,
    आज मुझे वो अपना पुराना बचपन याद आया।

    कैसे भुलाऊं ए तुम्हारी यादें, मन मेरा तुम्हारी ओर भागे,
    दिन में सोऊ और रात में जागे, कैसे झेलू तुम्हारी यादें।

    मिल जाये रिहाई तेरी यादों से किसी रोज,
    कि हर रोज खुद को टूटते देखना गवारा नहीं होता।

    मुझे तुम्हारी याद बहुत आती है
    जब भी मैं वो पुराना गाना सुनता हूँ,
    जो हम सुना करते थे
    और उसे गलत ही गया करते थे।

    Yaadein Shayari in Hindi & English

    shayari on yaadein in hindi
    shayari on yaadein in hindi

    इतनी सारी यादें मेरे दिमाग मैं आती हैं ।
    काश मैं समय पुराने समय मैं
    वापिस जा सकता और
    उन यादों को फिर से बना सकता।

    कितनी छोटी छोटी बातों पर लड़ाई करना,
    हर बात मैं मजाक करना और हम सब
    की जबरदस्त मस्ती करना,
    यही तो हमारी हसीन यादें बनकर रह गई हैं …।

    ऐसा नही हैं कि दिन नहीं ढलता या रात नही होती,
    सब अधूरा सा लगता हैं जब तुमसे बात नही होती.

    तेरा मुझसे लड़ना याद आया,
    लड़ के वो तेरा मुझको मनाना याद आया,
    वैसे तो थे दोनो कमीने हम,
    लेकिन आज वो पुरानी यादों में,
    अपना कमीनापन याद आया।

    साईकल चलाते चलाते थक गया था मै,
    नदी किनारे थोड़ा बैठ गया था मै,
    एक बाइक क्या गुजरी वहा से,
    बीते हुए यादें को याद कर रहा था मै।

    बेवजह मुस्कुराते चेहरे भी
    बहुत नसीब वाले होते हैं,
    उनके पास खूबसूरत यादों
    का ज़ख़ीरा जो होता है।

    यादें आती हैं यादें जाती हैं, कभी
    खुशियाँ कभी गम लाती हैं, शिकवा ना
    करो जिंदगी से, आज जो जिंदगी है
    वही आने वाले कल की याद कहलाती है।

    अगर मैंने अपनी याददाश्त खो दी,
    तो आप हमारे बीते समय
    की कौनसी बातें याद करवाओगे,
    जो मुझे आपकी याद दिलाने में मदद करेगा?

    यादें शायरी

    आधी रात को सपना आ जाता है,
    फिर सोना मुश्किल हो जाता है,
    खुदा की कसम यारो मैंने प्यार
    नहीं किया, ये प्यार तो अपने
    आप ही हो जाता है.

    तेरे बिना कैसे गुजरेगी ये रातें,
    तन्हाई का गम कैसे सहेंगी ये रातें,
    बहुत लंबी है घड़ियां इंतजार की,
    करवट बदल-बदल कर कटेंगी ये रातें.

    वो क्या जाने, यादों की कीमत
    जो ख़ुद यादों को मिटा दिया करते हैं
    यादो का मतलब तो उनसे पूछो जो
    यादों के सहारे जिया करते हैं।

    याद करते है हम बहुत तुझे, कहा गया है तू,
    ए दोस्त भूल के भी पुरानी यादों को,
    भूल ना जाना, कल आ रहा है ना तू।

    मसला ये नहीं है कि वो चली गई है,
    मसला ये है कि उसकी यादे रह गई हैं।

    क़ीमत यादों की नहीं वक्त और जज्बातों की होती है,
    वरना याद तो दुश्मन भी दिन में हजार बार किया करते हैं।

    हमरी किस्मत में तो सिर्फ यादें हैं तुम्हारी,
    जिसके नसीब में तू है उसे ज़िन्दगी मुबारक।

    Also Read😍👇

    Ajnabi Shayari in Hindi

    Sapne Shayari In Hindi 

    Ehsaas Shayari in Hindi

    Masoom Shayari in Hindi

    Yaadein Shayari for Friends

    सालगिरह आज की खुशियाँ, कल की यादें और आने
    वाले कल की खुशियाँ मनाने का समय है।

    मोहब्बत का सारा क़ुसूर अपने सर पर रखता हूं
    तू मेरी जिन्दगी में रहे न रहे,
    तेरे खत, तेरी यादें हमेशा सलामत रखता हूं.

    डर लगता है तेरी यादों को छूने से भी,
    कही आँसू मे बह ना जाये
    चंद पल कि खुशियाँ मेरी।

    लड़कियाँ आती गई लडकियाँ जाती गई,
    लेकिन जानेमन तेरी पुरानी
    यादें मुझे बहुत तड़पाती गई।

    क्यु बार बार मुझे छोड़ के चली जाती हो,
    दूसरे दिन फिर वापस आती हो,
    जीने भी दे मुझे थोड़ा अब,
    क्यु बार बार पुरानी यादें ताजा कर जाती हो।

    वादों और यादों के बीच सबसे अच्छा अंतर।
    वादों को हम तोड़ते हैं।
    यादों को याद करके हम टूटते हैं।

    पुरानी यादे ताजा कर ले कुछ थक गया हु
    तेरी नौकरी से ऐ जिन्दगी मुनासिब
    होगा मेरा हिसाब कर दे
    दोस्तो से बिछड कर यह हकीकत खुली
    बेशक कमीने थे पर रौनक उन्ही से थी !!

    Love Yaadein shayari in Hindi

    तेरी मुहब्बत अब बस कहानी रह गयी
    शहर छूट गया यहाँ यादेपुरानी रह गयी
    कोई पूछे जो “सोनी” की खैरियत तो ,
    कहना वह दीवाना था
    और उस की दीवानगी रह गयी

    छोटी सी बात पे लड़ते थे
    झूलों पर गिर गिर चढ़ते थे
    किसी चोट के अब भी निशाँ तो हैं
    पर वो चोट पुरानी याद नहीं

    वक़्त के चलते, ढल जाती है रातें बीत जाते है दिन,
    याद आती है लेकिन वो पुरानी यादें, और वो पुराने बीते दिन।

    वो बचपन भी क्या दिन थे मेरे
    न फ़िक्र कोई..न दर्द कोई.
    बस खेलो, खाओ, सो जाओ
    बस इसके सिवा कुछ याद नहीं

    मुझे नींद की इजाजत भी उनकी यादों से लेनी पड़ती है,
    जो खुद आराम से सोये हैं मुझे करबटो में छोड़ कर।

    तुझसे बिछड़ के रहा ना जाता मुझसे,
    तुझको कुछ भी कहा ना जाता मुझसे,
    तू प्यार है मेरा तो आजा वापस घर पे,
    तू पुरानी यादें ताजा कर के मत चढ़ मेरे सर पे।

    Yaadein Shayari for Girlfriend

    आप कभी भी अकेले नहीं होंगे..
    यदि आप खुद से दोस्ती करना सीख जाते हैं।

    आँख तो प्यार में दिल की ज़ुबान होती है
    सच्ची चाहत तो सदा बे-ज़ुबान होती है
    प्यार में दर्द भी मिले तो क्या घबराना,
    सुना है दर्द से ही चाहत और जवान होती है

    कितने किस्से थे दादी के. हाथों से खाना दादी के.
    लाखों नखरे..कितना गुस्सा वो शर्त पुरानी याद नहीं

    बहुत मुश्किल से करते हैं तेरी यादों
    का कारोबार,मुनाफा कम ही सही
    मगर गुजारा हो ही जाता है।

    तू तोड़ दे वो कसम जो तूने खाई है,
    कभी-कभी तुम ही बताओ याद करने में क्या बुराई है.

    पापा से डर जब लगता था
    उन्हें दूर से देख के भगता था
    उस दिन क्यूँ पड़ी थे मार मुझे
    उस दिन की कहानी याद नहीं

    Yaadein Shayari for Lovers

    यकीन करो मेरा, लाख कोशिशें कर चुका हूँ मैं
    ना सीने की धड़कन रुकती है, ना तुम्हारी याद।

    बचपन की कहानी याद नहीं
    बातें वो पुरानी याद नहीं
    माँ के आँचल का इल्म तो है
    पर वो नींद रूहानी याद नहीं

    जितना समेटो उतना ही
    बिखरती जाती है,
    ये ऐसी यादें है जो ना चाहकर
    भी हमेशा साथ निभा जाती है।

    राह चलते चलते वो याद आ गई,
    बीती पुरानी वो बात याद आ गई,
    बोला था उसने आय लव यु मेरी जान,
    राह चलते चलते वो बीती कहानी याद आ गई।

    आपकी यादें हमेशा मेरे साथ रहेंगी
    बेशक वो भावनाएं आपके लिए नहीं रही।
    इसलिए कहते हैं
    की समय के साथ सब जख्म भर जाते

    हप्यार की कली सब के लिए खिलती नहीं
    चाह कर भी हरेक एक चीज मिलती नहीं
    सच्चा प्यार किस्मत से मिलता है
    पर हर एक को ऐसी किस्मत मिलती नहीं

    Yaadein Shayari in Hindi Attitude

    जताना भी मुश्किल लगता है
    जज्बातों को संभालना भी मुश्किल
    लगता है लबो मे आकर ठहर
    जाते है जो बाते उन्हे बताना
    भी मुश्किल लगता है

    बदला है वक्त बदली सी कहानी है
    संग मेरे तेरे हसिन पलो कि यांदें पुरानी है
    मत लगाओ मेरे ज्खमो पर महरम मेरे यारो
    बस उसकी ये आखरी तो निशानी है !!

    किसी की यादों को रोक पाना मुश्किल है,
    रोते हुए दिल को मनाना मुश्किल है,
    ये दिल अपनों को कितना याद करता है,
    ये कुछ लफ़्ज़ों में बयां कर पाना मुश्किल है।

    यह बात मुझे मरती रहती है,
    मैं यही सोचता हूं कि आप कैसे
    कभी भी याद नहीं करते हैं
    जो मैं कभी नहीं भूलूंगा।

    यूं जो बिछड़ गए तुम हमसे
    तेरी यादों को लफ्जो में सजा रहे
    किस्मत कि बेरुखी तो देख ज़रा
    जो बाते तुजसे करनी थी
    वो जमाने को बता रहे

    जो तूने दिया उसे हम याद करेंगे,
    हर पल तेरे मिलने की फ़रियाद करेंगे,
    चले आना जब कभी ख्याल आये मेरा,
    हम रोज़ खुदा से पहले तुझे याद करेंगे।

    वो जिंदगी ही क्या जिसमे मोहब्बत नहीं,
    वह मोहब्बत ही क्या जिसमे यादें नहीं
    वह यादें ही क्या जिसमे तुम नहीं!

    आज भी अज़ीज़ है हमें
    उनके लिए नज़्म लिखना जनाब,
    हमारी कलम और उनकी
    यादों की गहरी दोस्ती जो है।

    धूल हटाकर उन किताबों से
    जब खोला मैंने उनको आज ,
    याद तेरी फिर आ गई मुझको,
    वो फूल मिला जब बरसों बाद

    hindi shayari on yaadein hindi shayari yaadein Latest Yaadein Shayari in Hindi purani yaadein shayari shayari for yaadein Yaadein Shayari in Hindi & English बेहतरीन यादें शायरी यादें शायरी इन हिंदी यादों की बारात शायरी रोमांटिक यादें शायरी
    Martin
    • Website

    Related Posts

    How to Protect Yourself from Personal Liability as a Business Owner

    October 13, 2025

    7 Important Steps To Take After A Car Accident In Philadelphia

    September 30, 2025

    Connecting Headless CMS to Business Intelligence Dashboards

    September 16, 2025
    Leave A Reply Cancel Reply

    Recent post
    • How to Protect Yourself from Personal Liability as a Business Owner
    • 7 Important Steps To Take After A Car Accident In Philadelphia
    • Connecting Headless CMS to Business Intelligence Dashboards
    • Writing Humorous Poetry for Everyday Joy
    • How An Estate Planning Lawyer In Wilmington Can Help Protect Your Family
    Pages
    • Privacy Policy
    • About us
    • Contact Us
    • Disclaimer
    • Terms and Conditions
    Facebook X (Twitter) Instagram Pinterest
    © 2025 ThemeSphere. Designed by ThemeSphere.

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.