Close Menu
    Facebook X (Twitter) Instagram
    SHAYARI-WORLD
    • Shayari in Hindi
      • Sad Shayari
      • Love Shayari
      • Motivational Shayari
    • Privacy Policy
    • About us
    • Contact Us
      • Disclaimer
      • Terms and Conditions
    Facebook X (Twitter) Instagram
    SHAYARI-WORLD
    Shayari in Hindi

    122+ Best Ajnabi Shayari in Hindi | अजनबी पर शायरी हिंदी में

    MartinBy MartinOctober 22, 2024No Comments15 Mins Read

    नमस्ते दोस्तों आज हम आपके लिए Best Ajnabi Shayari in Hindi, Ajnabi Shayari 2 Lines in Hindi, Ajnabi se Pyar Shayari in Hindi, Ajnabi Log Shayari in Hindi लेकर आये हैं जो आपको पसंद आएगा क्योंकि यहाँ हमने बेहतरीन Ajnabi Shayari in Hindi for Love, अजनबी सफर पर शायरी, अजनबी शायरी 2 लाइन, अजनबी दुनिया पर शायरी का संग्रह दिया है

    Best Ajnabi Shayari in Hindi

    Ajnabi Shayari in Hindi
    Ajnabi Shayari in Hindi

    तुम आसमान बन जाना हम आएँगे ज़मीन बन कर
    मिलने की ख्वाहिश है फिर से अजनबी बन कर

    वो तारों की तरह रात भर चमकते रहे
    हम चाँद से तन्हा सफ़र करते रहे
    वो तो बीते वक़्त थे उन्हें आना न था
    हम यूँ ही सारी रात करवट बदलते रहे

    गम के अंधेरे मे खुशी की चिराग ढूंढ़ रही हूँ अकेली हूँ
    वाबजूद इसके किसी दुजे साये की तलाश कर रही हूँ

    यू हम पर तरस ना दिखाया करो अजनबी
    तेरी मेहरबानीयां हमें महंगी पड सकती हैं

    मुझे इस बात का गम नहीं कि बदल गया ज़माना
    मेरी जिंदगी तो सिर्फ तुम हो कहीं तुम ना बदल जाना

    Best Ajnabi Shayari in Hindi

    चेहरे अजनबी हो भी जाएं तो कोई बात नहीं
    लेकिन रवैया अजनबी हो जाए तो बड़ी तकलीफ देते है

    अजनबी कोई समझ लेता है कोई अन्जान समझ लेता है
    दिल है दीवाना हर तबस्सुम को जान पहचान समझ लेता है

    कोई अनजान जब अपना बन जाता है
    ना जाने क्युँ वो बहुत याद आता है
    लाख भुलाना चाहो उस चेहरे को
    मगर अकस उसका हर चीज़ में नज़र आता है

    उसकी हर एक शिकायत देती है मुहब्बत की गवाही
    वर्ना अजनबी से कौन हर बात पर तकरार करता है

    अजनबी पर शायरी हिंदी में

    अजनबी पर शायरी हिंदी में
    अजनबी पर शायरी हिंदी में

    एक अजनबी यूँ मिला मुझे मेरी पहचान बन गया
    रिश्ता कहाँ कोई था उससे, मुझसे मिला मेरी जान बन गया
    घुलता रहा वो इस क़दर मुझमें फ़ीकी ज़िन्दगी की मुस्कान बन गया
    कुछ अधूरा सा बाक़ी था मुझमें सूनी ज़िन्दगी में लोबान बन गया

    उम्र भर चाहा के ज़मीन ओ आसमान हमारा होता
    काश कहीं तो ख्वाहिशों का भी कोई किनारा होता
    यह सोच के उस मुसाफिर को रोका ही नहीं
    दूर जाता ही क्यों अगर वो हमारा होता

    Ajnabi Shayari 2 Lines in Hindi

    हाल पूछने कल फोन किया तो रिंग बजते ही काट दिया
    अनजान बनकर आज संदेश भेजा तो फिर घंटो बात किया

    अजीब किस्सा है जिन्दगी का अजनबी हाल पूछ रहे हैं
    और अपनो को खबर तक नहीं

    हम तो यूँ अपनी ज़िन्दगी से मिले अजनबी जैसे अजनबी से मिले
    जिस तरह आप हम से मिलते हैं आदमी यूँ न आदमी से मिले

    मेरे अजीज ही मुझको समझ न पाए कभी
    मैं अपना हाल किसी अजनबी से क्या कहता

    न जाने इतनी मोहब्बत कहाँ से आ गयी उस अजनबी के लिए
    कि मेरा दिल भी उसकी खातिर अक्सर मुझसे रूठ जाया करता है

    अजनबी है वो जिन्हे हम अपना मानते
    राज जो दिल में छुपा है उनके ये तो बस खुदा जानते है

    तेरी यादो का तो बसेरा है मुझमें कभी
    तुम भी आजाना वक़्त रोक कर
    मिलने अनजान से जान तक का सफ़र
    तो नाप आये हम पर रहना होगा
    यहाँ अजनबी बन कर फिरसे

    Ajnabi se Pyar Shayari in Hindi

    न जाने इतनी मोहब्बत कहाँ से आ गयी उस अजनबी के लिए
    की मेरा दिल भी उसकी खातिर अक्सर मुझसे रूठ जाया करता हे

    Ajnabi Shayari 2 Lines in Hindi

    Ajnabi Shayari 2 Lines in Hindi
    Ajnabi Shayari 2 Lines in Hindi

    तुम्हारा नाम किसी अजनबी के लब पर था
    ज़रा सी बात थी दिल को मगर लगी है बहुत

    हम कुछ ना कह सके उससे इतने जज्बातों के बाद भी
    अजनबी के अजनबी रह गये इतने मुलाकातों के बाद भी

    हम तो ख्वाबो की दुनिया में बस खोते गये
    होश तो था फिर भी मदहोश होते गये
    उस अजनबी चेहरे में क्या जादू था
    न जाने क्यों हम उसके होते गये

    Ajnabi Log Shayari in Hindi

    हर दोस्ती पर अब मुझे शक है
    पर क्या करें साला ये ही तो सबके लिए सबक है

    अजनबी सी है ये जिंदगी और
    वक्त की तेज़ है रफ्तार
    रात इकाई, नींद दहाई ख्वाब सैकड़ा
    दर्द हजार फिर भी जिंदगी मजेदार

    तेरा नाम था आज किसी अजनबी की ज़ुबान पे
    बात तो ज़रा सी थी पर दिल ने बुरा मान लिया

    मंजिल का नाराज होना भी जायज था
    हम भी तो अजनबी राहों से दिल लगा बैठे थे

    दिल की खामोशी से सांसो के ठहर जाने तक
    मुझे याद रहेगा वो अजनबी मेरे मर जाने तक

    Ajnabi Shayari in Hindi for Love

    तेरा चेहरा से पता चल रहा है की तुझे किस चीज की उदासी है
    लगता है तेरी भी अजनबी राहें अब बस मोहोब्बत की प्यासी है

    अजनबी कोई समझ लेता है कोई अन्जान समझ लेता है
    दिल है दीवाना हर तबस्सुम को जान पहचान समझ लेता है

    Ajnabi se Pyar Shayari in Hindi

    Ajnabi se Pyar Shayari in Hindi
    Ajnabi se Pyar Shayari in Hindi

    वजह पूछने की मोहलत ही न दी उन्होंने
    लहजा बदलता गया और हम अजनबी हो गए

    उस मोड़ से शुरू करनी है फिर से जिंदगी
    जहां सारा शहर अपना था और तुम अजनबी

    दुखी हूं आज भी दिल से दिल दुखाया उस अजनबी का जबसे
    ख्वाहिश तो आज भी है बात करने की मुद्दा तो यही है
    अब की कहे कैसे उनसे

    अजनबी शायरी 2 लाइन

    अजनबी जान के क्या नाम ओ निशाँ पूछते हो
    भाई हम भी उसी बस्ती के निकाले हुए हैं

    ख़ुद को कितना भुला दिया मैं ने
    तू भी अब अजनबी सा लगता है

    किया है प्यार जिससे हमने जिंदगी की तरह
    वो बात भी करते है तो अजनबी की तरह

    अगर तुम अजनबी हो तो लगते क्यों नहीं
    अगर मेरे हो तो मुझे मिलते क्यों नहीं

    जरा सी दोस्ती कर ले जरा सा हम नशी बन जा
    थोडा तो साथ दे मेरा फिर चाहे अजनबी बन जा

    Ajnabi Shayari in Hindi

    सदियों बाद उस अजनबी से मुलाक़ात हुई
    आँखों ही आँखों में चाहत की हर बात हुई
    जाते हुए उसने देखा मुझे चाहत भरी निगाहों से
    मेरी भी आँखों से आंसुओं की बरसात हुई

    अजनबी बन के हैं लोग आए हुए बज़्म में दोस्त भी सब पराए हुए
    बात से बात बढ़ती गई याद की हम इसी याद के हैं सताए हुए

    Ajnabi Log Shayari in Hindi

    Ajnabi Log Shayari in Hindi
    Ajnabi Log Shayari in Hindi

    दिल ना लगाना कभी अजनबी से, सुन मेरे दोस्त
    ऐसी खलिश मिल जाएगी जो उम्र भर की याद बनेगी

    कोई अजनबी दिल के लिए ख़ास हो रहा है
    अब मुझे मोहब्बत-ए एहसास हो रहा है

    इस दुनिया मेँ अजनबी रहना ही ठीक है
    लोग बहुत तकलीफ देते है अक्सर अपना बना कर

    बदला न अपने आप को जो थे वही रहे
    मिलते रहे सभी से मगर अजनबी रहे

    Ajnabi Shayari 2 Lines in Hindi

    वक्त मुशाफिर है चलता ही रहता है
    तेरी तरहा किन्ही अजनबी राहों में गुम नहीं हो जाता

    ओ अजनबी है मेरे लिए पर मेरी हर एक बात मानती है
    कोई अपना क्या ख्याल रखेगा मेरा जितना वो रख पाती हैं

    तमन्ना मेरी अब उम्मीद लगाये बैठी है
    किसी अजनबी से चेहरे को वो अपना बनाये बैठी है

    हम ना अजनबी हैं ना पराये हैं
    आप और हम एक रिश्ते के साये है
    जब जी चाहे महसूस कर लीजियेगा
    हम तो आपकी मुस्कुराहटों में समाये है

    पलकों को भिगोने लगी है अब तेरी यादें
    काश हम अजनबी होते तो ज्यादा अच्छा होता

    चला दिल पे खंजर और वो दिल के पार हो गया
    एक अजनबी मुलाकात हुई थी उनसे हमारी
    मगर ना जाने क्यों उनसे प्यार हो गया

    Ajnabi Shayari in Hindi for Love

    Ajnabi Shayari in Hindi for Love
    Ajnabi Shayari in Hindi for Love

    हर कदम साथ चलने वाले हम कहीं खो गए
    इतने करीब थे हम और अब अजनबी हो गए

    जिन्दगी में दो शब्द कहने में काफी मुश्किल होती है
    पहली बार किसी अजनबी से हैलो और
    आखरी बार किसी अपने से अलविदा

    यु न हमे अजनबी करार करो
    हम तुम्हारे ही है हमसे प्यार करो
    अगर पसंद नहीं है साथ हमारा तो
    यूँ किश्तों में बातें करने से भी इंकार करो

    Ajnabi se Pyar Shayari in Hindi

    बस तमाम उम्र किसी अजनबी के साथ बितानी है
    हर शादी करने वाले की बस इतनी सी कहानी है

    सदियों बाद उस अजनबी से मुलाक़ात हुई
    आँखों ही आँखों में चाहत की हर बात हुई

    अजनबी ख़्वाहिशें सीने में दबा भी न सकूँ ऐसे ज़िद्दी हैं
    परिंदे कि उड़ा भी न सकूँ

    फूँक डालूँगा किसी रोज़ मैं दिल की दुनिया
    ये तेरा ख़त तो नहीं है कि जला भी न सकूँ

    अज़नबी किस्से का इक क़िरदार बनकर आ गए
    बाज़ार में बाज़ार बनकर
    जंगलों का सूखना तो लाज़मी है थे
    जो बिक रहे अख़बार बनकर

    Ajnabi Log Shayari in Hindi

    इस अजनबी शहर में पत्थर कहां से आया है
    लोगों की भीड़ में कोई अपना ज़रूर है

    साथ बिताए वो पल फिर से भूल जाते है
    चल फिर से अजनबी होने का खेल दिखाते है

    अजनबी थे अजनबी रहे इन अजनबियों के शहर में
    अजनबी थे, अजनबी रहे इन अजनबियों के शहर में
    मुर्शिद पर ये इश्क़ मोहब्बत वाली बातें बर्बाद कर गयी

    एक अजनबी से मुझे इतना प्यार क्यों है
    इंकार करने पर चाहत का इकरार क्यों है
    उसे पाना नहीं मेरी तकदीर में शायद
    फिर हर मोड़ पे उसी का इंतज़ार क्यों है

    इस ख़ूबसूरत दुनियां में मिलते हजारों लोग
    लेकीन हजारों के भीड़ में कोई एक अपना होता है

    मंजिल का नाराज होना भी जायज था
    हम भी तो अजनबी राहों से दिल लगा बैठे थे

    अजनबी राहों से पता चला मंजिलों का नाराज होना
    वरना कहाँ जानते थे वो किसी की नाराजगी

    अजनबी शहर में एक दोस्त मिला
    वक्त नाम था पर जब भी मिला मजबूर मिला

    अजनबी रिश्तें पर शायरी

    अजनबी रिश्तें पर शायरी
    अजनबी रिश्तें पर शायरी

    अनजाने सफर में अजनबी लोग मिल जाते है
    इश्क भी होता है दिल के करीब आ जाते है

    प्यार का ज़ज़्बा भी क्या क्या ख्वाब दिखा देता है
    अजनबी चेहरों को महबूब बना देता है

    यु न अपने दिल की बातें हर किसी को बताओ
    ये अनजान शहर है थोड़ा तो शर्माओ

    दिल ना लगाना कभी अजनबी से सुन मेरे दोस्त
    ऐसी खलिश मिल जाएगी जो उम्र भर की याद बनेगी

    अजनबी से मुझे इश्क हो गया थोडा नही बेइंतहा हो गया
    अब जीना मरना है उसके संग उसके आने से दिल खुशियों से भर गया

    तेरे दिल में उठा रहा वो प्यार का छोटा सा सैलाब हूँ में
    तेरी इन अजनबी सी आँखों एक अजनबी सा ख्वाब हूँ में

    चेहरे अजनबी हो भी जायें तो कोई बात नहीं लेकिन
    रवैये अजनबी हो जाये तो बड़ी तकलीफ देते हैं

    अगर दोस्त ना मिलते तो कभी यकीन नहीं होता कि
    अजनबी लोग भी अपनों से ज्यादा प्यारे हो सकते है

    उसकी हर एक शिकायत देती है मुहब्बत की गवाही
    अजनबी से वर्ना कौन हर बात पर तकरार करता है

    अजनबी से बात करने से दिल हमारा डरता है
    ऐसा घाव हमें अपनों ने जो दिया है

    वो जान बन गए वो पहचान बन गए
    थोड़ा सा जानने की कोशिश क्या की
    हमने वो तो अनजान ही बन गए

    रूठी है खुशियां मुझ पर मंजिले अभी नाराज है
    ये अजनबी लोगो से दिल लगाने की गलती है

    इतने अजनबी तो मिलने से पहले नहीं लगते थे तुम
    जितने अभी कुछ दिनों से नजरों के सामने रहते हुए लग रहे हो

    मैं खुद भी अपने लिए अजनबी हूं
    मुझे गैर कहने वाले तेरी बात मे दम है

    जीने का तो पता नहीं मगर ये जान जरूर ले रही है
    अजनबी ये दुनिया बड़े ज़ख्म दे रही है

    Ajnabi Shayari Attitude in Hindi

    Ajnabi Shayari Attitude in Hindi
    Ajnabi Shayari Attitude in Hindi

    किसी अपने को अजनबी बनते देखा है मेने
    तभी इस गम भरी जिन्दगी को नशे में डुबाये फिरता हूँ

    हर किसीको थोड़ा प्यार चाहिए हर किसी को था प्यार चाहिए
    पर मुझे तो वो भी बेशुमार चाहिए अगर चाहत है
    तो हमसे गुफ्तगू कीजिये
    यूँ न हमे पल भर में अजनबी करार कीजिये

    जब हुई मेरी बात पता चला वे थे मेरे साथ
    पास होकर दूर रहना फिर दूर रहकर पास आ जाना
    ऐसा है उनका मेरा साथ एक अजनबी से जब हुई मेरी बात

    बदल लेंगे हम खुद को इतना की तुम भी न पहचान पाओगे हमें
    अगर कभी सोचोगे हमारे बारे मे हमें पूरी तरह अजनबी पाओगे

    उसकी हर एक शिकायत देती है मुहब्बत की गवाही
    अजनबी से वर्ना कौन हर बात पर तकरार करता है

    किसी अजनबी से मुझे प्यार हो गया
    आंखों ही आंखों में इजहार हो गया
    बन गई है दिल की धड़कन वो
    उसके बिन जीना दुश्वार हो गया

    जब से क़रीब हो के चले ज़िन्दगी से
    हम ख़ुद अपने आईने को लगे अजनबी से हम
    वो कौन है जो पास भी है और
    दूर भी हर लम्हा माँगते हैं किसी को किसी से हम

    मैंने कहा वो अजनबी है दिल ने कहा ये दिल की लगी है
    मैंने कहा वो सपना है दिल ने कहा ये अपना है
    मैंने कहा वो मेरी भूल है दिल ने कहा फिर भी कबूल है
    मैंने कहा वो मेरी हार है दिल ने कहा यही तो प्यार है

    मिले थे अजनबी बन कर अब जिंदगी के सफर में साथ हो
    थामा था जो हाथ तेरा अब हमसफर तुम मेरे हो

    कब तक यूं अजनबी बने रहोगे कभी तो याद तुझे मेरी आएगी
    कुछ ना सही लेकिन नादान भरी बातें तुम्हें सताएगी
    गुस्सा हो तो जाता क्यों नहीं देते लौटकर नहीं आना है
    तो बता क्यों नहीं देते

    यूँ मोहोब्बत की गवाही देकर हमे अजनबी ना बनाओ
    प्यार है गर तुम्हे हमसे तो मेरे दिल से ये दूरियां मिटा कर
    मेरे दिल के और करीब आ जाओ

    बर्ताव तुम्हारा अजनबियों जैसे हो रहा है आजकल
    लगता है अब किसी और अजनबी को शायद अपना बना लिया है

    कोई था कल तक मेरे लिए अजनबी वो मेरे दिल की धड़कन बन गए
    बिन तेरे अब वक्त नहीं कटता वो आज मेरी जरूरत बन गए

    कल तक तो सिर्फ़ एक अजनबी थे तुम
    आज दिल की हर एक धड़कन पर हुकूमत है तुम्हारी

    अंजान जगह पे अजनबी लोग मिल जाते है
    होती है बाते चार दिल के करीब आ जाते है

    अजनबी शायरी 2 लाइन

    अजनबी शायरी 2 लाइन

    सीने में दबा दर्द में सब को दिखाऊंगा
    अजनबी समझती है अब वो हमे
    ये गम भरा किस्सा में अब सब को बताऊंगा

    इस दुनिया मेँ अजनबी रहना ही ठीक है
    लोग बहुत तकलीफ देते है अक्सर अपना बना कर

    वो अजनबी बन के गुज़र गयी पास से
    जो वाक़िफ़ थी मेरे हर एक बात से

    किस्मत में अजनबी से मिलना लिखा था
    मिलकर इश्क का इज़हार लिखा था
    इज़हार हुआ हुई मोहब्बत मोहब्बत में
    एक दूसरे का होना लिखा था

    तेरा नाम था आज किसी अजनबी की ज़ुबान पे
    बात तो ज़रा सी थी पर दिल ने बुरा मान लिया

    हजारों लोगो के भीड़ में किसी ने पत्थर तबियत से उछाला
    थोडा नजदीक जाकर देखा तो कोई अपना ही था यारों

    एक अजनबी से मुझे इतना प्यार क्यों है
    इंकार करने पर चाहत का इकरार क्यों है
    उसे पाना नहीं मेरी तकदीर में शायद
    फिर हर मोड़ पे उसी का इंतज़ार क्यों है

    एक ख़्वाब में अजनबी से रिश्ता जोड़ बैठे
    दिल दिया उसको अपना सब कुछ मान बैठे

    अजनबी दुनियां में कोई दोस्त मिल जाता है
    उनसे दिल का रिश्ता बंध जाता है

    वजह तक पूछने का मौका ही
    ना मिला बस लम्हे गुजरते गए
    और हम अजनबी होते गए

    तुम मेरा इश्क पाने के लिए तरस जाओगे
    अजनबी शहर में दिल लगाओ धोखा खाओगे

    मिली आंखे अजनबी से एक रिश्ता सा बन गया
    हुआ जिक्र आंखों ही आंखों में जीने की वजह बन गया

    अजनबी की सुनी बातो पर यकीन ना करना
    अच्छे दोस्तों पर कभी शक ना करना

    इस अजनबी शहर में पत्थर कहां
    से आया है लोगों की भीड़ में कोई अपना ज़रूर है

    अजनबी कोई समझ लेता है कोई अन्जान समझ लेता है
    दिल है दीवानाहर तबस्सुम को जान पहचान समझ लेता है

    Also Read😍👇

    Sapne Shayari In Hindi 

    Ehsaas Shayari in Hindi

    Masoom Shayari in Hindi

    Attitude Shayari in Hindi

    Yaadein Shayari in Hindi

    अजनबी दुनिया पर शायरी

    अजनबी दुनिया पर शायरी
    अजनबी दुनिया पर शायरी

    रिश्ता था जो हम दोनो का पल भर में तोड़ गए
    किसी अजनबी के खातिर प्यार के रिश्ते को छोड़ गए

    अजनबी शहर में एक दोस्त मिला
    वक्त नाम था पर जब भी मिला मजबूर मिला

    अजनबी से कभी दोस्ती ना करना
    आंख बंद कर कभी बारोसा ना करना

    रिश्ते बन जाए अजनबी से वो दिल के पास आ जाते है
    वक्त बीत जाए थोडा वो सबसे खास हो जाते है

    अनजाने सफ़र में थोडा वक्त मिल गया
    अजनबी से दोस्ती का थोडा वक्त मिल गया

    बड़े सालो से इंतज़ार है वो आये और कह दे
    कि मुझे तुमसे प्यार है

    युं नज़र से बात की और दिल चुरा ले गये
    हम तो अजनबी समझते थे आपको
    आप तो हम को अपना बना गये

    किसी अजनबी के लिए दोस्तो को ना छोड़ना
    अच्छे दोस्त किस्मत वालो को मिलते है

    अजनबी शहर में साथ कोई ना था
    अनजाने सफर में तनहाई का साथ था

    मंजिल का नाराज होना भी जायज था
    हम भी तो अजनबी राहों से दिल लगा बैठे

    चलो फिर से हम दोनों एक दूसरे के लिए अजनबी बन जाते है
    पुराने रिश्ते को भूल फिर से नई शुरवात करते है

    बन कर अजनबी मिले थे ज़िंदगी के सफ़र में
    इन यादों के लम्हों को मिटायेंगे नहीं
    अगर याद रखना फितरत है आपकी तो वादा है
    हम भी आपको भुलायेंगे नहीं

    अगर तुम अजनबी थे तो अजनबी लगे क्यू नहीं
    अौर अगर मेरे थे तो मुझे मिले क्यूं नहीं

    इस दुनिया मेँ अजनबी रहना ही
    ठीक है, लोग बहुत तकलीफ देते है
    अक्सर अपना बना कर

    हम कुछ ना कह सके उनसे इतने जज्बातों के बाद
    हम अजनबी के अजनबी ही रहे इतनी मुलाकातो के बाद

    चेहरे अजनबी हो भी जायें तो कोई बात नहीं
    लेकिन रवैये अजनबी हो जायें तो बड़ी तकलीफ देते हैं

    सदियों बाद उस अजनबी से मुलाक़ात हुई
    आँखों ही आँखों में चाहत की हर बात हुई

    वजह पुछने का तो मौका ही कहाँ मिला
    वो लहजे बदलते गये और हम अजनबी बनते गये

    दिल चाहता है कि फ़िर अजनबी बन कर देखें
    तुम तमन्ना बन जाओ हम उम्मीद बन कर देखें

    उसकी हर एक शिकायत देती है मुहब्बत की गवाही
    अजनबी से वर्ना कौन हर बात पर तकरार करता है

    न जाने इतनी मोहब्बत कहाँ से आ गयी उस अजनबी के लिए
    की मेरा दिल भी उसकी खातिर अक्सर मुझसे रूठ जाया करता है

    Ajnabi Log Shayari in Hindi Ajnabi se Pyar Shayari in Hindi Ajnabi Shayari 2 Lines in Hindi Ajnabi Shayari in Hindi for Love Best Ajnabi Shayari in Hindi अजनबी शायरी 2 लाइन अजनबी सफर पर शायरी
    Martin
    • Website

    Related Posts

    How to Protect Yourself from Personal Liability as a Business Owner

    October 13, 2025

    7 Important Steps To Take After A Car Accident In Philadelphia

    September 30, 2025

    Connecting Headless CMS to Business Intelligence Dashboards

    September 16, 2025
    Leave A Reply Cancel Reply

    Recent post
    • How to Protect Yourself from Personal Liability as a Business Owner
    • 7 Important Steps To Take After A Car Accident In Philadelphia
    • Connecting Headless CMS to Business Intelligence Dashboards
    • Writing Humorous Poetry for Everyday Joy
    • How An Estate Planning Lawyer In Wilmington Can Help Protect Your Family
    Pages
    • Privacy Policy
    • About us
    • Contact Us
    • Disclaimer
    • Terms and Conditions
    Facebook X (Twitter) Instagram Pinterest
    © 2025 ThemeSphere. Designed by ThemeSphere.

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.