|

155+ Best Ehsaas Shayari in Hindi | एहसास शायरी हिंदी में

नमस्ते दोस्तों आज के इस पोस्ट में हमने Ehsaas Shayari in Hindi, Ehsaas-E-Mohabat shayari in hindi, Doori Ka Ehsaas shayari, Ehsaas Shayari in Hindi With Image, love ehsaas shayari in hindi का संग्रह दिया है जो आपको जरुर पसंद आएगा

तो आइये लेख कि शुरुवात करते हैं और पढ़ते हैं याद का एहसास शायरी, एहसास शायरी 2 लाइन, दर्द का एहसास शायरी, Pyar Ka Ehsaas Shayari In Hindi, Galti Ka Ehsaas Shayari

Ehsaas Shayari in Hindi | एहसास शायरी हिंदी में

Ehsaas Shayari 
Ehsaas Shayari 

इतनी चाहत के बाद भी तुझे एहसास ना हुआ

जरा देख तो ले दिल की जगह पत्थर तो नहीं।

एहसास-ए-मुहब्बत के

लिए बस इतना ही काफी है

तेरे बगैर भी हम, तेरे ही रहते हैं

हम दिल के सच्चे कुछ एहसास लिखते है,

मामूली शब्दों में ही सही कुछ खास लिखते हैं।

जागना भी कबूल है तेरी यादों में रात भर,

तेरे एहसासों में जो सुकून है वो नींद में कहाँ.

आज अचानक कोई मुझसे लिपट कर बहुत रोया

कुछ देर बाद एहसास हुआ ये तो मेरा ही साया है।

जब लगा था ‘तीर’ तब इतना दर्द ना हुआ था

जख्म का एहसास तब हुआ जब कमान देखी अपनो के हाथ।

Ehsaas Shayari in Hindi

ये मत पूछ के एहसास की शिद्दत क्या थी,

धूप ऐसी थी के साए को भी जलते देखा.

कितना प्यार है तुमसे वो लफ़्ज़ों के सहारे कैसे बताऊँ

महसूस कर मेरे एहसास को गवाही कहाँ से लाऊं

आँसू निकल पडे ख्वाब मे उसको दूर जाते देखकर

आँख खुली तो एहसास हुआ इश्क सोते हुए भी रुलाता है

याद तो सब की आती है मगर

तुम्हारी याद का एहसास ही, कुछ खास होता है.

 Ehsaas-E-Mohabat shayari in hindi

galti ka Ehsaas Shayari in Hindi

एक दिन तुम्हे एहसास होगा

कि क्या था मैं तुम्हारे लिए .

पर तब तक मैं तुम्हारी

जिंदगी से बहुत दूर जा चुका हूँगा .

मेरे दिल की उम्मीदों का हौसला तो देखो,

इंतज़ार उसका है जिसे मेरा अहसास तक नहीं.

तकलीफ़ मिट गई मगर एहसास रह गया,

ख़ुश हूँ कि कुछ न कुछ तो मेरे पास रह गया।

Ehsaas-E-Mohabat shayari in hindi

एहसास अल्फाजों के मोहताज नहीं होते,

फिर क्यों तेरे हर लफ्ज़ का बेसब्री से इंतजार रहता है।

एक गुदगुदी सी होती है इस दिल में मीठी मीठी,

जब कभी उसका कोई एहसास हमें महसूस होता है।

एक एहसास तेरा, मुकम्मल जिंदगी मेरी

एक खुशी तेरी, सौ दुआ-ए-रूह मेरी.

मेरे सीने से लिपटे रहते हैं, तेरी यादें और एहसास तेरे

जैसे लिखावट कोई लिपटी हो, किताबी पन्नों से।

छुपे छुपे से रहते हैं सरे आम नहीं हुआ करते

कुछ रिश्ते बस एहसास होते हैं उनके नाम नहीं हुआ करते

बस एक एहसास की कमी है उसमें

वरना चाहत में बेमिसाल है वो

वजूद शीशे का हो तो पत्थरों से मोहब्बत नहीं करते,

एहसास-ए-चाहत ना मिले तो हस्ती बिखर जाती है.

Doori Ka Ehsaas shayari

ek aas ek Ehsaas Shayari in Hindi
ek aas ek Ehsaas Shayari in Hindi

एक एहसास तेरा, मुकम्मल जिंदगी मेरी

एक खुशी तेरी, सौ दुआ-ए-रूह मेरी

सब भूल जाता हूँ आप के सिवा यह क्या मुझे हुआ है

क्या इसी एहसास को दुनिया ने इश्क़ का नाम दिया है.

सौ सौ एहसास छुपे हैं, मेरे एक एक लफ्ज़ में

ख़ुदा जाने तुम कितना समझ पाते हो

Doori Ka Ehsaas shayari

भरोसे के एहसास पर जिंदा रहती है मोहब्बत

सांसो से तो सिर्फ़ जिस्म चला करते हैं।

मौत का नही खौफ मगर एक दुआ है रब से

कि जब भी मरु तेरे होने का एहसास मेरे साथ मर जाये।

अपने एहसास से छू कर मुझे चन्दन कर दो

में सदियों से अधूरा हूँ मुझे मुकम्मल कर दो

मोहब्ब्बत के एहसास ने हम दोनों को छुआ था

फर्क सिर्फ इतना था की उसने किया था, और मुझे हुआ था.

जब बिखरेगा तेरे रूखसार पर तेरी आँखों का पानी

तुझे एहसास तब होगा मोहब्बत किस को कहते हैं।

तुम लाख छुपाओ चेहरे से एहसास हमारी चाहत का

दिल जब भी तुम्हारा धड़का है आवाज़ यहां तक आयी है

Ehsaas Shayari in Hindi With Image

दोस्ती में ना कोई वार, ना कोई दिन होता हैं

ये तो वो एहसास है जिसमे बस यार होता हैं

 Ehsaas Shayari in Hindi With Image

Dosti ka Ehsaas Shayari in Hindi
Dosti ka Ehsaas Shayari in Hindi

नजर ना लग जाए तेरे रिश्ते को ज़माने की

पड़ ना जाए कभी एक-दूजे को मनाने की

छोड़ना न कभी तुम साथ हमारा 

तमन्ना हमने भी की है मौत तक निभाने की

मुसीबत में काम आएं जो, वो रिश्ते सच्चे होते हैं

जो देखें तोल कर रिश्ते, अक्ल के कच्चे होते हैं

जो पैसे पास हों अपने, तो रिश्ते खास हो जाएं

प्रेम की बात मत पूछो, ये धागे कच्चे होते हैं

रिश्तों की ही दुनिया में अक्सर ऐसा होता हैं,

दिल से इन्हें निभाने वाला ही रोता हैं,

झुकना पड़े तो झुक जाना अपनों के लिए,

क्योकि हर रिश्ता एक नाजुक समझौता होता हैं।

रिश्ते बनाना इतना आसान है,

जैसे मिट्टी पर मिट्टी से मिट्टी लिखना,

लेकिन रिश्ते निभाना उतना ही मुश्किल है,

जैसे पानी पर पानी से पानी लिखना।

कोई टूटे तो उसे सजाना सीखो,

कोई रूठे तो उसे मनाना सीखो,

रिश्ते तो मिलते हैं मुकद्दर से,

बस उन्हें ख़ूबसूरती से निभाना सीखो।

कुछ रिश्ते ऊपर वाला बनाता है, 

कुछ रिश्ते लोग बनाते हैं,

वो लोग बहुत ही खास होते हैं,

जो बिना रिश्ते के रिश्ता निभाते हैं।

कुछ रिश्ते इस दुनिया में ख़ास होते हैं,

हवा के रुख से जिनका अहसास होते हैं,

ये दिल की साजिस नहीं तो और क्या है,

दूर रह कर भी वो दिल के कितने पास होते हैं।

कोशिश कर रहा हूँ कि कोई मुझसे न रूठे,

जिन्दगी में अपनों का साथ न छूटे,

रिश्ते कोई भी हो उसे ऐसे निभाउ,

कि उस रिश्ते की डोर जिन्दगी भर ना टूटे।

तू देख कि तेरी जफा के बाद, रिश्तों का क्या हाल हुआ,

मोहब्बत गयी ऐतबार गया, यूं हर रिश्ता हमारा हार गया।

करीब रहो इतना कि रिश्तों में प्यार रहे,

दूर भी रहो इतना कि आने का इतज़ार रहे,

रखो उम्मीद रिश्तों के दरमिया इतनी,

कि टूट जाये उम्मीद मगर रिश्ते बरकरार रहें।

Love Ehsaas Shayari in Hindi

Ehsaas e mohabbat Shayari in Hindi
Ehsaas e mohabbat Shayari in Hindi

रिश्तों को प्यार से संभालना होता है,

विश्वास और चाहत में ढालना होता है,

खुद-ब-खुद रिश्ते बड़े नहीं हो जाते,

इनका ख्याल रखकर इन्हे पालना होता है।

कोई टूटे तो उसे बनाना सीखो,

कोई रूठे तो उसे मानना सीखो,

रिश्ते तो मिलते है मुकद्दर से,

बस उसे खूबसूरती से निभाना सीखो।

कुछ गहरे रिश्ते थोड़े अजीब होते हैं,

सब अपने-अपने हिस्से वाले नसीब होते हैं,

वो अक्सर निगाहो से दूर होते हैं

वही है जो दिल के करीब होते हैं।

रिश्तों की मासूमियत को समझना अनोखी कला है,

उस को न समझ पाने वाले के लिए रिश्ता एक बला है,

जिसने इस मासूमियत को समझ-बूझ लिया,

वह हर पल प्रेम के पलने में पला है।

रिश्तों की डोर बहुत नाज़ुक होती है,

ज़रा-सी असावधानी से बहक जाती है,

रिश्तों की डोर बहुत मज़बूत भी होती है,

एक पल की सावधानी से चहक जाती है।

अश्क उनकी आँखों के करीब होते हैं,

रिश्ते दर्द के जिसको होते हैं,

दौलत अपने दिल की लुटा दी है जिसने,

कोई कहते हैं कि वो गरीब होते हैं।

रिश्ते खुशबूदार एहसास होते हैं,

लोगो का काम है इन्हे महसूस करना,

अगर पहचान जाए तो अजनबी भी अपने,

अगर न महसूस करे तो अपने भी अजनबी होते है।

ज्यादा खोखले रिश्तो से अच्छे,

तो कुछ नायाब रिश्ते बेहतर है,

उन रिश्तों को उखाड़ देना चाहिए ,

जो मतलब की खातिर है।

कुछ बाते हमारे हाथ से छूट जाती हैं,

कुछ रिश्ते टूट कर बिखर जाते हैं,

कुछ अपने बेगाने बनकर रूठ जाते हैं,

ये जिंदगी बड़ी सख्त हैं जनाब,रुला के ही मानती हैं।

रिश्ते कभी भी कुदरती मौत नही मरते,

इनका हमेशा इंसान ही कत्ल करता हैं,

नफ़रत से नजरअंदाजी से,

तो कभी गलतफ़हमी से।

 प्यार का एहसास शायरी

Ehsaas Shayari in Hindi

बड़े अनमोल है ये खून के रिश्ते,

इनको तू बेकार न कर,

मेरा हिस्सा भी तू लेले मेरे भाई,

घर के आंगन में दीवार न कर।

कभी तो मेरा हिस्सा लेकर भी दीवार नहीं बच पाती है,

बड़े अनमोल खून के रिश्तों को बेकार कर जाती है,

कभी तो दूर के सरल-विरल रिश्ते भी अनमोल हो जाते हैं,

उनके बीच की दरकी दीवार भी बेहद मज़बूत हो जाती है।

हाथ में मोबाइल फोन लेकर,

कितने भी रिश्ते बना लिजीये,

लेकिन जब तक कोई हाथ न पकड़े,

रिश्तो की गर्माहट का अहसास नहीं होता।

आशाएं ऐसी हों जो मंज़िल तक ले जाएं,

मंज़िल ऐसी हो जो जीवन जीना सिखा दे,

जीवन ऐसा हो जो रिश्तों की कदर करे,

और रिश्ते ऐसे हों जो याद करने को मज़बूर कर दें।

नहीं कोई बात होती फिर भी बात होती हैं।

कुछ रिश्तो कि ऐसे भी सुरुआत होती हैं।

रिश्ता सिर्फ वो नहीं जो गम या खुशी मे साथ दे।

रिश्ता तो वो है जो अपनेपन का एहसास दे।

रिश्तों की दुनिया में अक्सर ऐसा होता है,

इन्हें निभाने वाला ही रोता है,

झुकना पड़े तो झुक जाना रिश्तों के लिए,

हर रिश्ता एक नाजुक समझौता होता है।

मुसीबत में काम आएं जो, वो रिश्ते सच्चे होते हैं,

जो देखें तोल कर रिश्ते, अक्ल के कच्चे होते हैं।

जो पैसे पास हों अपने, तो रिश्ते खास हो जाएं,

प्रेम की बात मत पूछो, ये धागे कच्चे होते हैं।

रिश्तों की डोर बहुत कमजोर होती है,

ज़रा-सी असावधानी से तोड़ मरोड़ जाती है,

रिश्तों की डोर बहुत मज़बूत भी होती है,

एक पल की सावधानी से चहक जाती है।

दिल से बने जो रिश्ते उनका नाम नहीं होता,

इनका कभी भी निरथंक अंजाम नहीं होता,

अगर निभाने का जज़्बा दोनो तरफ हो,

तो ये पाक रिश्ता कभी बदनाम नहीं होता

करीब इतना रहिये की रिश्तों में प्यार रहे,

दूर होने पे भी आने का इंतज़ार रहे,

रखो उम्मीद रिश्तों के बिच इतनी,

उम्मीद टूट जाएँ पर मगर रिश्ते बरक़रार रहें।

Rishton ka Ehsamca39s Shayari

Rishton ka Ehsaas Shayari
Rishton ka Ehsaas Shayari

कुछ रिश्ते ज़िन्दगी में सैलाब लाते है,

कुछ रिश्ते ज़िन्दगी में बदलाव लाते है,

पर कुछ रिश्ते ज़िन्दगी में, एक ठहराव लाते है।

अक्सर बेफिज़ूल उम्मीदें रिश्तों की उम्र कम करती,

रिश्तों को खोखला मनो में भ्रम पैदा करती।

अगर चाहते हो अपने रिश्तों को लम्बा टिकाना,

तो किसी से बेबुनियाद उम्मीदें मत लगाना।

मुस्कराहट का कोई मोल नहीं होता,

कुछ रिश्तो का कोई तोल नहीं होता,

वैसे लोग तो मिल जाते है हर मोड़ पर,

पर कोई आप की तरह अनमोल नहीं होता।

दूर हो जाने से रिश्ते नहीं जाते,

न ही सिर्फ पास रहने से दिल जुड़ जाते,

दिलों के मसले हैं यही वजह है,

हम तुम्हें बस यु ही नहीं भूल पाते।

रिश्तों कि ही दुनिया में अक्सर ऐसा होता हैं,

दिल से इन्हें निभाने वाला ही रोता हैं,

झुकना परे तो झुक जाना अपनो के लिए,

क्योंकि हर रिश्ता एक नाजुक समझोता होता हैं।

रूबरू होने की तो छोड़िए, लोग गूफ्तगू से भी कतराने लगे हैं,

गुरूर में हैं रिश्ते, अपनी हैसियत पर इतराने लगे हैं।

कुछ रिश्ते इस जहां में ख़ास होते हैं,

हवा के रुख से जिनके अहसास होते हैं,

ये दिल की कशिश नहीं तो और क्या है,

दूर रह कर भी वो दिल के कितने पास होते हैं।

कुछ रिश्ते वह बनाता है, कुछ रिश्ते हम बनाते हैं,

वो लोग बहुत खास होते हैं,

जो बिना मतलब के रिश्ता निभाते हैं।

जिंदगी में आपकी एहमियत हम आपको बता नहीं सकते,

दिल में आपकी जगह हम आपको दिखा नहीं सकते,

कुछ रिश्ते बेहद अनमोल होते हैं,

इससे ज्यादा हम आपको समझा नहीं सकते।

रिश्ता वो नहीं होता जो दुनिया को दिखाया जाता है,

रिश्ता वह होता है,जिसे दिल से निभाया जाता है,

अपना कहने से कोई अपना नहीं होता अपना,

वो होता है जिसे दिल से अपनाया जाता है।

 Pyar Ka Ehsaas Shayari In Hindi

Pyar Ka Ehsaas Shayari In Hindi
Pyar Ka Ehsaas Shayari In Hindi

तू देख कि तेरी जफा के बाद,

रिश्तों का क्या हाल हुआ,

मोहब्बत गयी ऐतबार गया,

यूं हर रिश्ता हमारा हार गया।

दिल से बने जो रिश्ते उनका नाम नही होता,

इनका कभी भी बेकार अंजाम नही होता।

अगर निभाने का जज्बा दोनों तरफ से हो,

तो कभी कोई पाक रिश्ता कभी बदनाम नही होता।

कुछ इस तरह, खूबसूरत रिश्ते टूट जाया करते हैं,

जब दिल भर जाता है तो, लोग अक्सर रूठ जाया करते हैं।

कई रिश्तो को अजमाया है हमने,

कुछ पाया है पर बहुत गवाया है हमने,

हर उस शख्स ने रुलाया है,

जिसे भी इस दिल ने बसाया है हमने

रिश्ते तितली जैसे होते हैं,

जोर से दबाने से मर जाते हैं,

हल्का छोड़ दो तो कहाँ नजर आते है

प्यार से पकड़ो तो रंग छोड़ जाते हैं।

रिश्तों में सदा तेरे इश्क़ की मिठास रहे,

कभी न जाने वाला एक एहसास रहे,

छोटी सी है यह जिंदगी,

दुआ है कि सदा आपका साथ रहे।

किसने कहा रिश्ते मुफ्त मिलते हैं,

मुफ्त तो हवा भी नहीं मिलती,

एक साँस भी तब आती है,

जब एक साँस छोड़ी जाती 

दिल के रिश्तों का नाम नहीं होता,

कभी भी बेमतलब अंजाम नहीं होता,

निभाने का हो जज्बा दोनों तरफ,

पाक रिश्ता कभी बदनाम नहीं होता।

इतनी बेचैनी से तुझको किसकी तलाश है,

वो कौन है जो तेरी आँखों की प्यास है,

जबसे मिला हूँ तुमसे यही सोचता हूँ मैं,

क्यों मेरे दिल को हो रहा तेरा एहसास है।

 Galti Ka Ehsaas Shayaribd268

एहसास शायरी हिंदी में

रास्तें अलग करने से एहसास नही मिटते

हम तब भी महकेंगे जब पतझड़ का मौसम होगा।

हो सकता है हमने आपको कभी रुला दिया,

आपने दुनिया के कहने पे हमें भुला दिया,

हम तो बैसे भी अकेले थे इस दुनिया में,

क्या हुआ अगर आपने एहसास दिला दिया।

महज किसी का मिलना, या बिछड़ना प्यार नही.

एक एहसास जो आख़िरी-सांस तक साथ रहे वही प्रेम है.

मोहब्बत एक दम ग़म का एहसास होने नही देती,

ये तितली बैठती है ज़ख़्म पर आहिस्ता-आहिस्ता।

याद करने से किसी का दीदार नहीं होता,

युही किसी को याद करना प्यार नहीं होता.

मैं उस के सामने से गुज़रता हूँ इस लिए,

तर्क-ए-तअल्लुक़ात का एहसास मर न जाए.

उनका हाल भी कुछ आप जैसा ही होगा,

आपका हाले दिल उन्हें भी महसूस होगा,

बेकरारी की आग में जो जल रहे हैं आप,

आपसे ज्यादा उन्हें इस जलन का एहसास होगा।

भरी महफ़िल में भी रहूँ,

पर तुम्हारी ही

कमी का एहसास होता है.

एहसास हूं एहसास से ही कर मुझे हासिल,

छूकर मुझे देखोेगे तो कुछ भी ना मिलेगा।

जब हमें उनसे मोहब्बत थी

उन्हें हमारे मोहब्बत पे शक था,

जब उन्हें एहसास हुआ मेरी

मोहब्बत का तब मुझ पर किसी और का हक था।

 याद का एहसास शायरी

गलती का एहसास शायरी
गलती का एहसास शायरी

उतर के देख मेरी चाहत की गहराई में,

सोचना मेरे बारे में रात की तन्हाई में,

अगर हो जाए मेरी चाहत का एहसास तुम्हें,

मिलेगा मेरा अक्स तुम्हे अपनी ही परछाई में।

यादों में किसी की हम भी तड़पते है,

बस उन्हें हमारे दर्द का एहसास नहीं होता.

मेरे नज़दीक आ के देख मेरे एहसास का आलम,

मेरा दिल धक्क से रह जाता है तेरे नाम के साथ।

तू ही बता दिल तुझे समझाऊं कैसे,

जिसे चहता है तू उसे नजदीक लाऊं कैसे,

यूँ तो हर तमन्ना हर एहसास है वो मेरा,

मगर उसको ये एहसास दिलाऊं कैसे।

एहसास के दामन मे कभी आँसू गिरा के देखो,

इश्क़ कितना सच्चा हे कभी आज़माँ कर देखो.

कैसे बयान करे आलम दिल की बेबसी का

वो क्या समझे दर्द आंखों की नमी का.

तेरा ज़िक्र तेरी फ़िक्र तेरा एहसास तेरा ख्याल,

तू खुदा तो नहीं फिर हर जगह क्यों है।

एहसास थोड़े कम लिखने होंगे अब से,

दिल को शिकायत है कि हम चुगली करने लगे हैं।

जब लगा था ‘तीर’ तब इतना दर्द ना हुआ था,

जख्म का एहसास तब हुआ,

जब कमान देखी अपनो के हाथ।

एहसास शायरी 2 लाइन

उन को देखा तो कुछ खोने का एहसास हमे हुआ,

हाथ सीने पे जो गया तो दिल मौजूद न था।

ये जब एहसास हो जाए, कि दूरी अब दिलों में है

मरासिम लाख गहरे हो, पर रिश्ते टूट जाते हैं।

अपनी हालत का ख़ुद एहसास नहीं है मुझ को,

मैं ने औरों से सुना है कि परेशान हूँ मैं. आसी उल्दनी

हमारी हर ख़ुशी का एहसास तुम्हारा हो,

तुम्हारे हर ग़म का दर्द हमारा हो.

किसी ने हमें रुलाया तो क्या बुरा किया,

​​दिल को दुखाया तो क्या बुरा किया​,

​​हम तो पहले से ही ​तन्हा थे​,

​किसी ने एहसास दिलाया तो क्या बुरा किया।

मोहब्बत को भूल कर क्या होगी दिल की हालत,

कभी कोई आईने को ज़मीन पर गिरा कर देखो.

हर पल देखते हैं रास्ता उसी का

ना इंतज़ार करना पड़े, मुझे ऐसी नींद सुला दे.

जब देखा तुझे पहली बार, सब कुछ गुलाबी लगने लगा,

शायद हमें भी प्यार हो गया होगा, ऐसा एहसास होने लगा।

मुझे मालूम नहीं मेरी आखों को तलाश किसकी है,

तुझे देखता हूँ तो मंजिल का एहसास होता है।

 दर्द का एहसास शायरी

दूर उन्हें जाना था ये एहसास तो था लेकिन,

बिछड़ना इस कदर होगा ये एहसास ना था।

क्या बताएं किस कदर बेवफ़ा है यह दुनिया,

यहाँ लोग भूल जाते ही किसी को दफनाने के बाद.

आगही कर्ब वफ़ा सब्र तमन्ना एहसास,

मेरे ही सीने में उतरे हैं ये ख़ंजर सारे बशीर फ़ारूक़ी

उन्हे एहसास हुआ है इश्क़ का हमे रुलाने के बाद,

अब हम पर प्यार आया है दूर चले जाने के बाद.

यह ज़रूरी नही की हर रिश्ते का कोई नाम हो,

पर प्यार का एहसास कभी दिल से कम न करना.

टूट कर चाहने वाले आज भी तुझे उतना ही चाहते है,

लेकिन यह और बात है तुझे इसका एहसास न कल था और ना आज है।

अब उदास होना भी अच्छा लगता है,

किसी का पास न होना भी अच्छा लगता है,

मैं दूर रहकर भी किसी की यादों में हूँ,

यह एहसास होना भी अच्छा लगता है।

देख कर तुमको अक्सर हमें ये एहसास होता है,

कभी कभी गम देने वाला भी कितना ख़ास होता है।

अपने ग़म से कहो हर वक़्त मेरे साथ रहे,

एक एहसान करो उस को मुसलसल कर दो,

Also Read😍👇

Ajnabi Shayari in Hindi

Sapne Shayari In Hindi 

Masoom Shayari in Hindi

Attitude Shayari in Hindi

Yaadein Shayari in Hindi

 अपनेपन का एहसास शायरी

एहसास बदल जाते हैं बस और कुछ नहीं,

वरना एक ही दिल से होती हैं मोहब्बत और नफरत।

इतना भी नाराज मत होना कि,

उसे आपके बिना जीने की आदत पड़ जाए.

अल्फाज़ की शक्ल में एहसास लिखा जाता है,

यहाँ पर पानी को प्यास लिखा जाता है,

मेरे जज़्बात वाकिफ से है मेरी कलम भी,

प्यार लिखूं तो तेरा नाम लिखा जाता है।

तुम्हें देखते हैं तो दिल में ऐसी दस्तक होती है,

जैसे सागर में लहरों की हलचल होती है,

सोचा था कभी तुम्हें बता ना पाएंगे,इन

आँखों में तुम्हारी सूरत हर पल होती है।

किया इश्क़ ने मेरा हाल कुछ ऐसा

ना अपनी है खबर ना दिल का पता है

कसूरवार था मेरा ये दौर-ऐ-जवानी

मैं समझता रहा मेरे सनम की खता है.

मोहब्बत की हद्द है सितारों से आगे,

प्यार का जहाँ है बहारों से आगे,

वो दीवानों की कश्ती जब बहने लगी,

तो बहते बह गयी किनारों से आगे।

कितना प्यार है तुमसे वो लफ़्ज़ों के सहारे

कैसे बताऊँ, महसूस कर मेरे एहसास को गवाही कहाँ से लाऊं।

तेरा ज़िक्र तेरी फ़िक्र.तेरा एहसास

तेरा ख्याल, तू खुदा नही,फिर हर जगह मौजूद क्यूँ है.

मेरे होठो पे तुम्हारा ही नाम है

दिल के इस झरोखे में तुम्हारा ही काम है

दुनिया बदहवास हो चुकी है तुझे ढूंढने में

मेरे दिल के कोने में तेरा ही मकान है.

एहसास के दामन में आंसू गिराकर तो

देखो,प्यार कितना है आजमा के तो देखो

तुम्हें भूलकर क्या होगी दिल की हालत

किसी आईने पे पत्थर गिरा कर देखो..

 Love Ehsaas Shayari in Hindi in Urdu

तेरा इंतजार मुझे हर पल रहता है

हर लम्हा मुझे तेरा अहसास रहता है

तुझ बिन धड़कने रुक जाती है क्युकी तू

मेरे दिल म धड़क बनकर रहता है.

रिश्तों की डोर बहुत नाज़ुक होती है,

ज़रा-सी असावधानी से बहक जाती है,

रिश्तों की डोर बहुत मज़बूत भी होती है,

एक पल की सावधानी से चहक जाती है।

हर पल हर लम्हा हम होते बेक़रार है,

तुझसे दूर होते है तो लगता है लाचार है,

बस एक बार देखो आँखों में मेरी,मेरे इस

दिल में तेरे लिए कितना प्यार है.

छुपे-छुपे से रेहते हैं सरेआम नही होते

कुछ रिशते सिर्फ अहसास हैं, उनके नाम नही होते.

कुछ ख़ास जानना है तो प्यार कर के देखो,

अपनी आँखों में किसी को उतार कर के देखो,

चोट उनको लगेगी आँसू तुम्हें आ जायेंगे,

ये एहसास जानना है तो दिल हार कर के देखो।.

तुझे देखे बिना तेरी तस्वीर बना दूँ,

तुझे मिले बिना तेरा हाल बता दूँ,

मेरी मोहब्बत में इतना दम है कि,

तेरी आँखों के आँसू अपनी आँखों से गिरा दूँ।

मेरे दिल ने जब भी कोई दुआ मांगी है

उस हर दुआ मे बस तेरी ही वफ़ा मांगी है

जिस प्यार को देख कर, जलते हैं ये दुनियां

वाले,तेरे से मुहब्बत करने की, बस वो एक अदा मांगी है

ताजमहल किसी के लिए एक अजूबा है,

तो किसी के लिए प्यार का एहसास है,

हमारे तुम्हारे लिए तो बकवास.

किसने कहा रिश्ते मुफ्त मिलते हैं, मुफ्त तो हवा भी नहीं मिलती,

एक साँस भी तब आती है, जब एक साँस छोड़ी जाती है।

मोहब्बत की इन्तिहां न पूछिये, इस प्यार की वजह न पूछिये,

हर सांस मे समाये रहते हो. कहां बसे हो तुम जगह न पूछिये।

तुम दूर हो मगर ये एहसास होता है,

कोई है जो हर पल मेरे पास होता है,

यूँ तो याद हर किसी की आती है मगर,

तुम्हारी याद का एहसास बहुत ख़ास होता है.

महज किसी का मिलना,या बिछड़ना प्यार नही.

एक एहसास जो आख़िरी-सांस तक साथ रहे वही प्रेम है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *