|

197+ Best Zindagi Shayari In Hindi | ज़िंदगी शायरी हिंदी में

नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में Zindagi Shayari In Hindi, जिंदगी शायरी हिंदी में, 2 Line Zindagi Shayari के हमारे बेहतरीन संग्रह को पढ़ें.यहाँ हमने सुंदर image के साथ Zindagi pe Shayari, Zindagi Safar Shayari, Zindagi Shayari in Hindi 2 Line

हम आपको अपने करीबी लोगों के साथ आपकी भावनाओं को साझा करने के लिए सबसे अच्छी ज़िन्दगी सैड शायरी, परेशान जिंदगी शायरी, Shayari in Hindi Zindagi, Shayari Zindagi Sad, Zindagi 2 Line Shayari, Zindagi ka Safar Shayari साझा करने जा रहे हैं। यह जिंदगी शायरी आपको हमेशा सम्मानजनक जीवन बनाने के लिए समझने को देती है…

Zindagi Shayari In Hindi | ज़िंदगी शायरी हिंदी में

zindagi shayari in hindi
zindagi shayari in hindi

ज़िन्दगी तुहि बता कैसे तूझे प्यार करूं

तेरी हर एक सुबह मुझे अपनों से दूरी का एहसास देती है

ले दे के अपने पास फ़क़त इक नज़र तो है

क्यूँ देखें ज़िंदगी को किसी की नज़र से हम

ज़िन्दगी सैड शायरी

वो लोग आते क्यू है ज़िन्दगी में हमारे

जिसे बिछड़ना होता जिन को किसी बहाने से

ज़िंदगी एक फ़न है लम्हों को

अपने अंदाज़ से गँवाने का

छोटी सी जिंदगी है अरमान बहुत है,

 हमदर्द नहीं कोई इंसान बहुत है,

 दिल का दर्द सुनाए तो किसको,

 जो दिल के करीब है, वो अनजान बहुत है।

परेशान जिंदगी शायरी

यूँ ज़िन्दगी में ऐसा ही क्यों होता है

जिससे हम बहुत प्यार करते है ज़िन्दगी 

उसे हमसे बहुत दूर कर देती है

बहुत हसीन सही सोहबतें गुलों की मगर

वो ज़िंदगी है जो काँटों के दरमियाँ गुज़रे

लम्हों की खुली किताब है ज़िन्दगी,

ख्यालों और सांसों का हिसाब है ज़िन्दगी,

कुछ ज़रूरतें पूरी, कुछ ख्वाहिशें अधूरी,

इन्ही सवालों का जवाब है ज़िन्दगी।

ज़िंदगी शायद इसी का नाम है

दूरियाँ मजबूरियाँ तन्हाइयाँ

Shayari Zindagi Sad

साथ भी तब छोड़ा जब सब बुरे दिन कट गए,

ज़िन्दगी तूने कहाँ आकर दिया धोखा मुझे।

ज़िंदगी छीन ले बख़्शी हुई दौलत अपनी

तू ने ख़्वाबों के सिवा मुझ को दिया भी क्या है

गलत किया जो तेरे वादे पे एतबार किया

सारी जिंदगी तेरे आने का इंतज़ार किया

 2 Line Zindagi Shayari

ज़िंदगी शायरी हिंदी में
ज़िंदगी शायरी हिंदी में

कभी कभी लगता है जी लूँ जिंदगी

कभी कभी लगता है छोड़ दूँ जिंदगी

इस जिंदगी के किस्से बहुत हैं

मन करता है कागज़ पर लिख दूँ जिंदगी।

Zindagi 2 Line Shayari

मेरे बस में नहीं वरना कुदरत का लिखा हुआ काटता

तेरे हिस्से में आए बुरे दिन कोई दूसरा काटता

अगर मोहब्बत नही थी तो बता दिया होता

तेरे एक चुप ने मेरी ज़िन्दगी तबाह कर दी

खत्म होती हुई एक शाम अधूरी थी बहुत

ज़िन्दगी से ये मुलाकात ज़रूरी थी बहुत।

क्यूँ डरें ज़िन्दगी में क्या होगा

कुछ न होगा तो तजरबा होगा

Best Zindagi Shayari In Hindi

उतरे जो ज़िन्दगी तेरी गहराइयों में हम

महफ़िल में रह के भी रहे तन्हाइयों में हम

इसे दीवानगी नहीं तो और क्या कहें

प्यार ढूंढ़ते रहे परछाईयों में हम।

लुटा दी हमने अपना सब हासिल-ज़िन्दगी

सिकंदर से फ़क़ीर हुए एक यार की खातिर

हर तरफ से यहीं आती है सदा बेवफ़ा को ही आज़माती है वफ़ा

होने को तो पल भर में हो जाती है पर बाद में उम्रभर सताती है ख़ता

ग़ैरों को खुश रखने में ये ज़िन्दगी खुद अपना ही भूल जाती है पता

ज़िंदगी शायरी हिंदी में

ज़बाँ तो खोल नज़र तो मिला जवाब तो दे

मैं कितनी बार लुटा हूँ मुझे हिसाब तो दे

कीचड़ में पैर फंस जाये तो नल के पास जाना चाहिए,

मगर नल को देखकर कीचड़ में नही जाना चाहिए 

इसी प्रकार..

जिन्दगी में बुरा समय आ जाये तो पैसों का उपयोग करना चाहिए,

मगर पैसों को देखकर बुरे रास्ते पर नही जाना चाहिए

मुकाम-मोहब्बत तूने समझ ही नहीं वर्ना

जहाँ तक तेरा साथ वहां तक मेरी ज़िन्दगी थी

ज़िन्दगी सैड शायरी

“कहना और पूछना तो बहुत है तुमसे ए ज़िंदगी, 

बस बयां करने का तरीका और अलफ़ाज़ ढूंढ रहा हूँ

 2 Line Zindagi Shayari in Hindi

zindagi shayari in hindi 2 line 
zindagi shayari in hindi 2 line 

देखा है जिंदगी को कुछ इतना करीब से

जनाब अपने ही करते है बेगाने दर्द से

रह गया अधूरा एक काम करना है

ए जिंदगी तेरे साथ

एक लंबा सफर तय करना है.

परेशान जिंदगी शायरी

लाइफ के खेल बड़े ही अलबेले है

जो लोग सच्चे है उन्होने ही गम झेले है..

जिंदगी में जितने कम लोग होते है

सुकून उतना ही ज्यादा मिलता है.

जिंदगी खुशी और उम्मीद का एक मेला है

गमो की राहो में यहां हर कोई अकेला है

हर समझौते में समझदार ही क्यों झुकता है, 

कोई झांक के देखे एक बार की 

वो अंदर से कितना टूटता है 

Shayari Zindagi Sad

खुश रहने से ही जिंदगी साकार है

वरना यूं तो जिंदगी का हर पल बेकार है.

कागज लिए-लिए हाथों में सोचता ही रह जाता हूँ, 

जब तक रूह से राबता ना होती है, 

तब तक कुछ लिख नहीं पाता हूँ

जिंदगी बड़ी ही हसीन है दोस्तो

बस जीने के सिद्धांत को बदलो.

ज़िंदगी बेहतर बनाने में ज़िंदगी को ही वक्त नहीं दे रहे है। 

कल की परेशानी के चलते आज को जी नहीं पा रहे है

Zindagi 2 Line Shayari

जिंदगी रोज इंसान को जीने का नया चैलेंज देती है

इसी से इंसान की तरक्की निश्चित होती है.

आजकल लोग अपने आप से ज्यादा मोबाइल सम्भाल के रखते है, 

क्योंकि रिश्ते सारे अब इसी में कैद हो के रहने लगे है

 Jindagi ki Shayari

2 line zindagi shayari in hindi
2 line zindagi shayari in hindi

हंसते हुए जिंदगी को जीना

हमने वक्त से सीखा है

गमो में अपनो को साथ देते देखा है..

“हर ख्वाब और हर ख्वाहिशें पूरी नहीं होती, 

हर किसी के ज़िंदगी में आप जरुरी नहीं होते

Best Zindagi Shayari In Hindi

जिंदगी जीनी है तो हर हाल में चलना सीख लो

खुशी हो या गम हर माहौल में रहना सीख लो

ज़िंदगी के सही और गलत के बीच में क्या है, 

और जो सही है वो सही क्यों नहीं लगता, 

और जो गलत है वो सही क्यों लगता, 

सही और गलत का फैसला आखिर कौन करता है 

खुद पर भरोसा और उम्मीद कायम रखिए

जिंदगी में खुशी और अपनेपन से रिश्तो को बनाए रखिए.

जिंदगी की हर परिस्थिति में

जिसने लड़ना सीख लिया

उसने जिंदगी को जीना सीख लिया.

ज़िंदगी शायरी हिंदी में

अनजान राहों पर चल रहा था, 

ज़िंदगी से मुलाकात हो गई।

ज़िंदगी हर बेबसी पर मुस्कुराती है और कहती है की, 

अगर आज खुद पर भरोसा करेगा, 

तो कल सब तुझ पर भरोसा करेंगे 

आजाद नही कोई यहां सबके अपने गम है

ऐ जिंदगी होठों पर हंसी है मगर आंखें सबकी नम है.

पानी हमेशा शांत रहता था उसे लहर कर दिया

ए जिंदगी तू ने इंसान को दर्द सहना सिखा दिया.

ज़िंदगी के हर दर्द को सहता जा, 

और अपनी मंज़िल की ओर बढ़ता जा

ए जिंदगी बता तुझसे एतबार क्यो करूं

तू खुद भी गुजरने वाली तुझसे प्यार क्यो करूं..

 Life Zindagi Shayari

hindi shayari on zindagi
hindi shayari on zindagi

यूं तो जिंदगी में अच्छे रिश्ते हमने खोये बहुत

अब आरजू है कि मरने पर यह जमाना रोए बहुत

जब से वक्त बेचना छोड़ दिया, 

अपने आप ज्यादा लगने लगा हूँ।

ए जिंदगी तुझसे वादा है मेरा

तेरे दिए हर गम को गीत बना देंगे

जिंदगी की हर समस्या को प्रीत बना देंगे..

ज़िन्दगी सैड शायरी

हम सब इस धरती के मेहमान है, मालिक नहीं।

मैं नहीं पर मेरी कोशिशें, बहुत ईमानदार है।

जहां अच्छाई होती है वहां बुराई भी होती है

ऐ जिंदगी यहां हर वक्त इंसान के तजुर्बे की पढ़ाई होती है

अक्सर हम गलत वक्त में ही, 

सही सफर पर निकलते है।

क्या हुआ करता था मैं और क्या अब हो गया हूं

बच्चा भी हूं में कही में या पूरा ही खो गया हूं.

जब से अपने लिए वक्त निकालने लगा हूँ, 

औरों के लिए बचता ही नहीं।

परेशान जिंदगी शायरी

गी मैथमेटिक्स का सवाल हो गई है

साल दर साल बवाल हो गई है.

इस दुनियां में सब कुछ एक जैसा नहीं चलता, 

कुछ आपके खिलाफ तो कुछ आपके साथ चलता है।

एक तूफ़ान उठता है हर रोज मेरे भीतर

और सुकून को कही दूर उड़ा ले जाता है

जब से मैं आज में रहने लगा हूँ, 

कल की फ़िक्र नहीं रहती अब

 Sad Shayari on Zindagi

jindgi ki shayari in hindi
jindgi ki shayari in hindi

समझदारी एक कला है, 

और इस दुनिया में सब कलाकार नहीं है।

अपनी ही जिंदगी से मैं आज रूबरू करने लगी थी

जुगनू को ही तकदीर समझकर मैं बढ़ने लगी थी.

अगर कुछ कर रहे हो तो करते रहे, 

क्योंकि छोड़ देने से तो वैसे भी कुछ नहीं मिलेगा।

Shayari Zindagi Sad

ये दुनिया एक रंगमंच है, 

अपने किरदार को समझे फिर आगे की और निकलें।

क्या कीमत लगाऊं मैं खुद की

अब पेड़ से गिरी पत्तियां तो

रद्दी के भाव में भी नही बिकती

ना कहीं ठहरना है और ना किसी से मिलना है, 

दुनियां में आये है तो अपने हिसाब से घूमना है 

और चले जाना है।

कहते है क्या लेकर आये थे, क्या ले कर जाओगे। 

मैं कहता हूँ, एक दिल ले के आये, आपका दिल ले के जायेंगे।

नया कल चौखट पर है

आज उस पर एतबार कर

कब तक बीते कल में उलझेगा

चल आज एक नई शुरुआत कर

आप कितनी रफ़्तार से चल रहे है, 

उससे ज्यादा जरुरी है की आप 

सही दिशा में चल रहे है या नहीं।

रास्ते बहुत है इस दुनिया में 

मंज़िल वैसी ही मिलेगी जिस रास्ते पर चलोगे।

जिंदगी और खुद से प्यार करो तभी हम

जीवन को बेहतर तरीके से जी सकते है

Sad Shayari Zindagi

sad shayari on zindagi
sad shayari on zindagi

सफल होने का एक वक्त है, 

जिस वक्त आप काम करना शुरू करते है।

जिंदगी को अगर बेहतर बनाना है

तो दर्द को छुपाना होगा और गम में

मुस्कुराना सीखना होगा

ज़माना सदियों तक उसको याद रखता है, 

जो सिर्फ अपने लिए नहीं जीता है।

मेरी जिंदगी का हर दिन खूबसूरत हो जाए

मेरी बिछड़ी हुई मोहब्बत मुझे मिल जाए 

अब किसी और से बात करने में दिल नहीं लगता, 

जब से मैंने अपने आप से बात करना शुरू किया है।

मेरे बेजुबा इश्क को गम का तोहफा दे गई

जिंदगी बन कर आई थी और जिंदगी ही ले गई

Zindagi 2 Line Shayari

हमने अपनी बाज़ी इस कदर हारी, 

की वो जीत के भी अफ़सोस कर रहा है।

उसी मोड़ से शुरू करनी है

फिर से मुझे जिंदगी जान सारा

शहर अपना था और तुम अजनबी थे 

कुछ लोग साथ हो ये जरुरी नहीं, 

ज़िंदगी में हो ये जरुरी है।

आप भी जानते है, हम भी जानते है। 

की बांकी लोग हमारे बारे में क्या जानते है।

आओ हम चांद का किरदार

अपना ले दाग अपने पास

रख लें और रोशनी बांट दें

अब ज़िंदगी में फर्क नहीं पड़ता मुझे, 

किसी के साथ होने से या किसी के दूर चले जाने से।

 Shayari for Zindagi | ज़िन्दगी सैड शायरी

sad zindagi shayari in hindi
sad zindagi shayari in hindi

अगर जिंदगी में कुछ पाना चाहते हो

तो अपनी सोच बदलो इरादे नही

अगर इस दुनिया ने आपको बदला नहीं, 

तो आपने ज़िंदगी ठीक से जिया नहीं।

Bus Stand जैसी हो गई है ज़िंदगी, 

यहां लोग तो बहुत है, पर अपना कोई नहीं।

इस दुनिया में अगर किसी से उम्मीद रखना है 

तो सिर्फ अपने आप से रखो।

अपने बीते हुए कल को भूल कर

आज में जीना ही जिंदगी है और

समय की चाल के साथ चलना ही जिंदगी है 

ज़िंदगी को कोसना बंद करो 

और ज़िंदगी में काम करना शुरू करो, 

ज़िंदगी खुद ब खुद सही रास्ते पर आ जायेगी।

मैं सच बोल रहा था, लोगों ने तमाशा बना दिया। 

वो झूठ बोल रहा था,  लोगों ने तारीफ़ कर दी।

जिंदगी हर रोज सूर्य की पहली

किरण के साथ नई उम्मीद देती है

यही इंसान के लिए जीने की वजह देती है

ज़िंदगी का एक ही सच है,

जो अपना दिखता है सबसे ज्यादा वही पराया होता है।

समंदर न सही पर एक नदी तो होनी चाहिए

तेरे शहर में ज़िंदगी कहीं तो होनी चाहिए।

इंसान सब कुछ की नक़ल कर सकता है, 

लेकिन आपकी किस्मत आप से नहीं छीन सकता।

एक साँस सबके हिस्से से हर पल घट जाती है

कोई जी लेता है जिंदगी किसी की कट जाती है

Shayari in Hindi Zindagi – परेशान जिंदगी शायरी

shayari dard bhari zindagi hindi
shayari dard bhari zindagi hindi

उन्होंने मेरे सात गलत किया, 

अब मैं इंतज़ार उनकी बारी का कर रहा हूँ।

ज़िंदगी में किसी बुरे का चले जाना, 

ज़िंदगी में किसी अच्छे के मिलने से कई बेहतर है।

आया ही था खयाल कि आँखें छलक पड़ीं

आँसू किसी की याद के कितने करीब हैं

कुछ भी कर लो इस दुनिया में, 

बदलने वाला बदल ही जाता है।

जो लोग अच्छे लगते है, वो समझ भी लें।

 तो ज़िंदगी में मज़ा ही आ जाय।

इक टूटी सी ज़िंदगी को समेटने की चाहत थी

न खबर थी उन टुकड़ों को ही बिखेर बैठेंगे हम

ए ज़िंदगी अब कितना रुलाएगी मुझे, 

दुनिया में और भी लोग हैं।

देखा है ज़िंदगी को कुछ इतने क़रीब से

चेहरे तमाम लगने लगे हैं अजीब से।

मुझे पढ़ सको तो पढ़ना जरुर, 

गर समझ में आया तो मेरे बारे में कुछ लिखना जरुर।

मैं बीमारी में दिन रात मरता रहा, 

बाद में पता चला के वो हर बात पे मेरी कसम खाते थे।

सिर्फ सांसे चलते रहने को ही ज़िन्दगी नही कहते

आँखों में कुछ ख़वाब और दिल में उम्मीदे होना जरूरी है

फिक्र है सबको खुद को सही साबित करने की

जैसे ये ज़िंदगीए ज़िंदगी नही कोई इल्जाम है

Shayari Zindagi Sad | खूबसूरत जिंदगी शायरी

shayari for zindagi in hindi
shayari for zindagi in hindi

हर दफा जरा-जरा सी बात पर ख़फ़ा हो जाते हो, 

मेरे बाद किससे खफ़ा हुआ करोगे।

कभी-कभी बहुत रुलाती है ज़िंदगी, 

बिना बात मुझे सताती है ज़िंदगी।

मुझ से नाराज़ है तो छोड़ दे तन्हा मुझको

ऐ ज़िंदगी मुझे रोज रोज तमाशा न बनाया कर।

मैं कैसे बदल जाऊं, खुद के साथ चलना चाहा पर नहीं चल सका, 

अब वक्त मिला है तो मुझसे कहती है, 

अब थोड़ा और वक्त निकाल ले ज़िन्दगी।

मुझे ज़िन्दगी का इतना तजुर्बा तो नही

पर सुना है सादगी में लोग जीने नही देते!

मेरे मुकद्दर में वो है ही नहीं तो ज़िद्द किसकी करूं, 

वो अब है ही नहीं ख्यालों में तो ख्वाहिश किसकी करूं।

ले दे के अपने पास फ़क़त एक नजर तो है

क्यूँ देखें ज़िंदगी को किसी की नजर से हम।

सब कुछ मिल जाए अगर ज़िन्दगी में तो क्या मजा,

ज़िंदगी जीने के लिए एक कमी भी जरूरी है।

जिंदगी में ऐसी भी कई रातें आती हैं,

न नीद आती है न ख्वाब आते हैं !

ज़िंदगी हर बेबसी पर मुस्कुराती है और कहती है,

अगर आज खुद पर भरोसा करेगा,

तो कल सब तुझ पर भरोसा करेंगे !

जरूरतों की फिकर में आँखें जाग रही हैं,

बस इसी तरह हमारी जिन्दगी भाग रही है !

कल की बात क्यों करे अगर आज सुहाना है,

हसना है और हसाना है जिंदगी का यही फसाना है !

जिंदगी कितनी खूबसूरत है शायरी? – Sher o Shayari on Zindagi

सभी चेहरों पे नकाब के पहरे हैं, 

के हम हैं जो सरेआम बाज़ार में यूही घूम रहे हैं।

मायने ज़िन्दगी के बदल गये अब तो

कई अपने मेरे बदल गये अब तो

करते थे बात आँधियों में साथ देने की

हवा चली और सब मुकर गये अब तो।

ये ज़िंदगी की कहानी भी अजीब है, 

यहाँ खुद के अलावा सभी रिश्ते सुलझे हैं।

ज़िन्दगी में ऐसे लोग भी होते है

जिन्हें हम पा नही सकते सिर्फ चाह सकते है!

नफरत सी होने लगी है इस सफ़र से अब

ज़िंदगी कहीं तो पहुँचा दे खत्म होने से पहले!

ज़िन्दगी कभी आसन नही होती इसे आसान करना

पड़ता है कुछ नजर अंदाज करके कुछ को बर्दास्त करके!

ज़िंदगी जिसका बड़ा नाम सुना है हमने

एक कमजोर सी हिचकी के सिवा कुछ भी नही !

Also Read😍👇

Ajnabi Shayari in Hindi

सपने शायरी इन हिंदी

Dream Shayari in Hindi

मोटिवेशनल शायरी हिंदी में

Attitude Shayari in Hindi  

 Zindagi 2 Line Shayari | बदलती जिंदगी शायरी

यह मेरा टूटना और टूट कर बिखर जाना

कोई इत्तेफाक नहीं है

किसी ने बहुत मेहनत की है

मुझे इस हाल तक पहुंचाने के लिए

एक उम्र गुस्ताखियों के लिये भी नसीब हो

ये ज़िंदगी तो बस अदब में ही गुजर गई।

हर बात मानी है तेरी सिर झुका कर ऐ ज़िंदगी

हिसाब बराबर कर तू भी तो कुछ शर्तें मान मेरी।

बाज़ार जा के ख़ुद का कभी दाम पूछना

तुम जैसे हर दुकान में सामान हैं बहुत

आवाज़ बर्तनों की घर में दबी रहे

बाहर जो सुनने वाले हैं शैतान हैं बहुत!

अब समझ लेता हूँ मीठे लफ़्ज़ों की कड़वाहट

हो गया है ज़िंदगी का तजुर्बा थोड़ा थोड़ा।

Zindagi Emotional Shayari | जिंदगी शायरी दो लाइन

हम ही पत्थर के हो गये ये सोचके,

कि ज़िंदगी तो फूल बनेगी नहीं !

मेरी हर सांस में तू है,

मेरी हर ख़ुशी में तू है,

तेरे बिन जिन्दगी कुछ नहीं,

क्योंकि मेरी पूरी जिन्दगी ही तू है !

चल ए ज़िन्दगी एक नई शरुआत करते हैं

जो उम्मीद दूसरो से की थी,

अब वो खुद से करते हैं !

ऐ गम-ए-जिंदगी न हो नाराज,

मुझको आदत है मुस्कुराने की !

जिंदगी में खुश रहने का सबसे अच्छा तरीका,

उम्मीद रब से रखो सब से नहीं !!

सस्ते में लूट लेती है यह दुनिया अक्सर उन्हें,

जिन्हें खुद की कीमत का अंदाजा नहीं होता !

जिंदगी जीनी है तो हर,

हाल में चलना सीख लो,

खुशी हो या गम हर माहौल,

में रहना सीख लो !

कभी मचलता था ये दिल और अब बहुत सुधर गया है,

जब से जिन्दगी से बुरा वक्त गुजर गया है !

खुश रहने से ही जिंदगी साकार है,

वरना यूं तो जिंदगी का हर पल बेकार है !

इस दुनियां में सब कुछ एक जैसा नहीं चलता,

कुछ आपके खिलाफ तो कुछ आपके साथ चलता है !

मुझ से नाराज है तो छोड़ दे तन्हा मुझको,

ऐ जिंदगी मुझे रोज-रोज तमाशा न बनाया कर !

मशहूर होना पर मगरुर ना होना

कामयाबी से नशे मे चूर ना होना

मिल जाए सारी कायनात आपको अगर

इसके लिए अपनो से कभी दूर मत होना!

Zindagi ka Safar Shayari – Zindagi Shayari in Hindi 2 Line

मुझे ज़िंदगी का इतना तजुर्बा तो नही है दोस्तों

पर लोग कहते हैं यहाँ सादगी से कटती नहीं।

तुझमे छिपे हैं मेरी ज़िन्दगी के हजारों राज

तुझे वास्ता ज़िन्दगी का ज़रा खुद का ख्याल रख!

यह ज़िन्दगी बस सिर्फ पल दो पल है

जिसमें न तो आज और न ही कल है

जी लो इस ज़िंदगी का हर पल इस तरह

जैसे बस यही ज़िन्दगी का सबसे हसीं पल है !

वक्त सबको मिलता हैं जिन्दगी बदलने के लिए,

पर जिन्दगी दुबारा नही मिलती वक्त बदलने के लिए.

बाद में मुझ से ना कहना घर पलटना ठीक है

वैसे सुनने में यही आया है रस्ता ठीक है

खवाहिश ऐ ज़िन्दगी बस इतनी सी है

साथ तुम्हारा हो और ज़िन्दगी कभी ख़त्म न हो

 Zindagi par Shayari – Zindagi ki Shayari

ज़िन्दगी हसीन है , ज़िन्दगी से प्यार करो

हो रात तो सुबह का इंतज़ार करो

वो पल भी आएगा, जिस पल का इंतज़ार हैं आपको

बस रब पर भरोसा और वक़्त पे ऐतबार करो

तुम हक़ीक़त नहीं हो हसरत हो

जो मिले ख़्वाब में वो दौलत हो

वादे मोहब्बत के मुझे करने नहीं आते सनम

एक ज़िन्दगी है जब चाहे मांग लेना

जीना मुश्किल है कि आसान ज़रा देख तो लो

लोग लगते हैं परेशान ज़रा देख तो लो

मत सोच इतना ज़िन्दगी के बारे में

जिसने ज़िन्दगी दी है उसने भी कुछ तो सोचा होगा

ज़िन्दगी कभी आसन नही होती इसे आसान करना पड़ता है

कुछ नजर अंदाज करके कुछ को बर्दास्त करके

अजीब तरह से गुजर रही ज़िन्दगी अपनी

दिलों पे राज़ किया फिर भी मोहब्बत को तरस रहे है

ज़िन्दगी में ऐसे लोग भी होते है

जिन्हें हम प् नही सकते सिर्फ चाह सकते है

सितारों से आगे जहाँ और भी हैं

अभी इश्क़ के इम्तिहाँ और भी हैं

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *