130+ Best Welcome Shayari in Hindi | स्वागत शायरी
Best Welcome Shayari in Hindi | स्वागत शायरी: दोस्तों आज के इस तेजी से बदलते युग में, लगभग सभी क्षेत्रों में नए और कई प्रकार के इवेंट्स होते हैं। जैसे- किसी कॉर्पोरेट इवेंट का आयोजन हो, स्कूल का कोई एनुअल फंक्शन हो, या फिर कोई अन्य सोशल इवेंट का आयोजन हो। in सभी इवेंट्स में एंचरिंग का एक अहम हिस्सा होता है। और हिंदी में आयोजित किए जाने वाले इवेंट्स कि एंचरिंग में शायरी का महत्व अलग होता है।
इसलिए आज के इस पोस्ट में हम welcome shayari for anchoring in hindi, Welcome Shayari for Guest in Hindi, Welcome Urdu Shayari in Hindi, स्वागत शायरी और कोट्स इन हिंदी, वेलकम शायरी इन हिंदी, अतिथि स्वागत शायरी, Guest Welcome Shayari for Manch लेकर आये हैं जिसके उपयोग आप मंच संचालन में अतिथि स्वागत के लिए कर सकते हैं
Welcome Shayari in Hindi | स्वागत शायरी
बहा ले जाती है तुम्हारी याद मुझे कहाँ से कहाँ तक
कभी तुम भी चले आओ मेरे ठिकाने तक
ईश्वर ने भी कीमती रत्न गिनती के ही बनाये है
उन रत्नों में सबसे कीमती आज हमारे बिच आये है
फूल खिले गुलशन में खूबसूरती नज़र आयी
आप आये साथ में ढेरो खुशियाँ आयी
हमारी महफ़िल में लोग बिन बुलाये आते है
क्युकी यहाँ स्वागत में फूल नहीं दिल बिछाए जाते है
Welcome Shayari in Hindi
चाँद भी आ जाएँ तो महफ़िल में वो बात न रहेगी
सिर्फ आपके आने से ही महफ़िल की रौनक बढ़ेगी
फितरत बन चुकी है दिल-ए-बेकरार की
अब तो आदत सी हो गई है आपके इंतजार की
सो चाँद भी आ जाये तो महफ़िल में वो बात न रहेगी
सिर्फ आपके आने से ही महफ़िल की रौनक बढ़ेगी
दिल को सुकून मिलता हैं मुस्कुराने से
महफ़िल में रौनक आती है दोस्तों के आने से।
ख़ुश-आमदीद वो आया हमारी चौखट पर
बहार जिस के क़दम का तवाफ़ करती है।
स्वागत शायरी
देर लगी आने में तुम को शुक्र हैं फिर भी आये तो
आस ने दिल का साथ न छोड़ा वैसे हम घबराये तो
Welcome Shayari
अनुग्रहीत हैं हम आयोजक जन जन मन उल्लास छुआ
श्रीमान जी आप पधारे उपकृत मंच समाज हुआ।
आपकी खुश्बू जग में फैले, यश उत्तंग हिम पर्वत हो
यही दुआयें श्रीमान जी, आपकी आयु शत शत हो।
हरगली अच्छीलगी, हरएक घरअच्छा लगा
वोजो आयाशहर में, तोशहर भरअच्छा लगा
दिलको सुकूनमिलता हैं मुस्कुराने से
महफ़िलमें रौनकआती है आपके आनेसे
welcome shayari for anchoring in hindi
रौनक दमक उठती हैं नूर फ़ैल जाता हैं
जब महफ़िल में आप सा कोई कदम रखता हैं
जो अच्छे और दिल के बड़े होते है
वो स्वागत के लिए खड़े होते है.
जीवन में वास्तविक स्वागत के रूप में
इतना आश्वस्त करने वाला बहुत कम है
धन्य धन्य हुए आज तो हम, मिट गये सारे अन्धियारें
आँखों को बहुत सुकून आया, जो आप हमारे द्वार पधारें
Welcome Shayari for Guest in Hindi
हसरतो ने फिर से करवट बदली है
आप आये तो बलखा के बहारें आईं
महफ़िल में चार चाँद लगाने के बावजूद
जब तक न आप आए उजाला न हो सका
Welcome Shayari for Anchoring in Hindi
सौ चाँद भी चमकेंगे तो क्या बात बनेगी
तुम आए तो इस रात की औक़ात बनेगी
दिल को सुकून मिलता हैं मुस्कुराने से
महफ़िल में रौनक आती है दोस्तों के आने से
जिन दोस्तों की वजह से मेरे चेहरे पर ख़ुशी है,
उन दोस्तों का मेरे घर पर हमेशा स्वागत है.
क्या आपको पता है कि
कौन है महफिल की शान?,
यहाँ पर आये हुए हर मेहमान.
Welcome Urdu Shayari in Hindi
सजाई महफिल में भी लगती है कुछ कमी,
आपके आने से मुक्कमल महफिल सजी
हर गली अच्छी लगी, हर एक घर अच्छा लगा,
वो जो आया शहर में, तो शहर भर अच्छा लगा
जो दिल का हो ख़ूबसूरत ख़ुदा ऐसे लोग कम बनाये हैं,
जिन्हें ऐसा बनाया है आज वो हमारी महफ़िल में आये हैं.
आप तो एक पारस हैं, जो लोहे को सोना करते हैं,
कुशल शिल्पी कहें पत्थर, सुघड़ मूरत में ढलते हैं,
आप आए मिली सोहबत, हमारे भाग्य हैं,
है अभिनन्दन यहां हम आपका वेलकम करते हैं।
आपका स्वागत करने हम सब मिलकर आये है,
चेहरे पर मुस्कान और हाथों में फूलों की माला लाये है।
देर लगी आने में तुम को शुक्र है फिर भी आए तो
आस ने दिल का साथ न छोड़ा वैसे हम घबराए तो
Welcome Shayari for Guest in Hindi
आपका स्वागत करने हम सब मिलकर आये है,
चेहरे पर मुस्कान और हाथों में फूलों की माला लाये है.
मीठी बात और चेहरे पर मुस्कान,
ऐसे लोग ही है हमारी महफ़िल के शान.
हमारी महफ़िल में लोग बिन बुलायें आते हैं,
क्योकि यहाँ स्वागत में फूल नहीं पलकें बिछाये जाते हैं।
जो दिल का हो ख़ूबसूरत, ख़ुदा ने ऐसे लोग कम बनाये हैं
जिन्हें ऐसा बनाया है खुदा ने, आज वो हमारी महफ़िल में आये हैं
स्वागत शायरी और कोट्स
जोड़ने वाले को मान मिलता है,
तोड़ने वाले को अपमान मिलता है,
और जो विद्यार्थी खुशियां बांट सके,
दुनिया में उसे स्वागत-सम्मान मिलता है।
देर लगी आने में तुम को शुक्र है फिर भी आए तो,
आस ने दिल का साथ न छोड़ा वैसे हम घबराए तो।
आसमां-सा ऊंचा कुछ नहीं, चांद-सा शीतल कुछ नहीं
महफिल में स्वागत करते हैं तुम्हारा लेकिन
दुनिया में नालायक भी तुझसा कोई नहीं
आपके आने से आज ये शाम खाश हो गई,
सारे दिन की परेशानियाँ पल भर में ख़त्म हो गई।
वेलकम शायरी इन हिंदी
आ गए हैं वो हंसी मुस्कान लेकर,
अपनी वही खुशनुमा पहचान लेकर,
स्वागत करते हैं आपका तहे दिल से,
अपने अरमानों का चिराग लेकर।
रोशन हो गई ये जगह आपके आने से,
यूं ही आते रहना किसी बहाने से,
आपका स्वागत है हमारे घर में,
हमें आपका इंतजार था जमाने से।
Welcome Urdu Shayari in Hindi
धन्य हुए आज तो हम मिट गए सारे अधियारे,
आँखो को बहुत सुकून आया जो आप हमारे घर पधारे।
सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार,
आने वाला हर पल लाये खुशियों की बहार,
इस उम्मीद के साथ भुलाके सारे गम,
इस आयोजन का आओ हम करें वेलकम…
अतिथि स्वागत शायरी
हर गली अच्छी लगी, हर एक घर अच्छा लगा,
दोस्त आया शहर में, तो शहर भी अच्छा लगा।
स्वीकार आमंत्रण किया, रखा हमारा मान,
कैसे करे कृतज्ञता, स्वागत है श्री मान।
सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार,
आने वाला हर पल लाये खुशियों की बहार,
इस उम्मीद के साथ भुलाके सारे गम,
इस आयोजन का आओ हम करें वेलकम…
अजीज के इन्तजार में ही पलके बिछाते हैं,
महफ़िलो की रौनक खास लोग ही बढ़ाते हैं।
Guest Welcome Shayari for Manch
तुम आए तो इस सभा की शान बढ़ गई,
दोस्त आने से तेरे, मेरी पहचान बढ़ गई।
बुझते हुए चराग़ फ़रोज़ाँ करेंगे हम,
तुम आओगे तो जश्न-ए-चराग़ाँ करेंगे हम।
हार को जीत की एक दुआ मिल गई
तपन मौसम में ठंडी हवा मिल गई।
आप आये श्री मान जी यू लगा,
जैसे तकलीफ को कुछ दवा मिल गई।
दिल को सुकून मिलता हे मुस्कुराने से और
महफ़िल में रौनक आती हे आप जैसे दोस्त आने से।
Welcome Shayari in Hindi
आप आये यहाँ शुक्रिया मेहरबां
क्या कहें आपको हम हुये बेजुबाँ
यह सभा हर्ष से हो गई तरबतर
नूर से भर गया है ये सारा शमाँ।
जो दिल का हो ख़ूबसूरत,
ख़ुदा ने ऐसे लोग कम बनाये हैं,
जिन्हें ऐसा बनाया है खुदा ने,
आज वो हमारी महफ़िल में आये हैं…
Best Welcome Shayari in Hindi
सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार,
आने वाला हर पल लाये खुशियों का बहार,
इस उम्मीद के साथ भुलाके सारे गम
इस आयोजन का करें वेलकम.
कौन आया की निगाहो में चमक जाग उठी
दिल के सोये हुए तरानो में खनक जाग उठी
किसीके आने की खबर ले कर हवाए आई
रूह खिलने लगी साँसो में महक जाग उठी…
सुनकर कर दे अनसुना ऐसी इनकी आवाज नहीं
मिलकर भूल जाए कोई ऐसे इनके अल्फाज नहीं
किसी महफ़िल में छुप जाए ऐसे इनके अंदाज नहीं
सूरज से दमकते हैं ये किसी परिचय के मोहताज नहीं
स्वागत शायरी
महफिल को खूबसूरत बनाने में
थोड़ी सी हमारी मदद कीजिये,
अंजान बनकर मायूस नहीं बैठना है,
खुलकर मुस्कुराइये और आनंद लीजिये.
कौन आया है कि निगाहों में चमक जाग उठी,
दिल के सोये हुए तरानों में खनक जाग उठी,
किसके आने की खबर ले कर हवाएँ आई,
रूह खिलने लगी साँसों में महक जाग उठी..
हार को जीत की एक दुआ मिल गई
तपन मौसम में ठंडी हवा मिल गई।
आप आये श्री मान जी यू लगा,
जैसे तकलीफ को कुछ दवा मिल गई।
महक उठा हे आँगन हमारा जब से आप पधारें हो
ऐसा एहसास होता हे की आप जन्मों से हमारे हो
welcome shayari for anchoring in hindi
खूबसूरत सी हवेली का पता तुम सा ही होगा
प्यार की बस्ती का हर एक रास्ता तुम सा ही होगा
फूल की हर एक पंखुड़ी होगी तुम्हारी प्रीत जैसी
प्रीत के मंदिर का हर एक देवता तुम सा ही होगा
स्वागत शायरी और कोट्स इन हिंदी
आये वो हमारी महफ़िल में कुछ इस तरह
कि हर तरफ़ चाँद-तारे झिलमिलाने लगे।
देखकर दिल उनको झूमने लगा,
सब के मन जैसे खिलखिलाने लगे।
यह जो हिज्र में दीवार-ओ-दर को देखते हैं,
कभी सबा को कभी नामबर को देखते हैं।
वो आये घर में हमारे खुदा की कुदरत है,
कभी हम उनको कभी अपने घर को देखते हैं।
Welcome Shayari for Guest in Hindi
चाँदनी रात बड़ी देर के बाद आयी,
ये मुलाक़ात बड़ी देर के बाद आयी,
आज आये हैं वो मिलने मुद्दत के बाद,
आज की रात बड़ी देर के बाद आयी
इंतजार है हमे आपके आने का
वो नज़रे मिला के नज़रे चुराने का
मत पूछ ए सनम दिल का आलम क्या है
इंतज़ार है बस तुझसे -सिमट जाने का।
महफिल को खूबसूरत बनाने में
थोड़ी सी हमारी मदद कीजिये,
अंजान बनकर मायूस नहीं बैठना है,
खुलकर मुस्कुराइये और आनंद लीजिये.
कौन आया कि निगाहों में चमक जाग उठी,
दिल के सोये हुए तरानों में खनक जाग उठी,
किसके आने की खबर ले कर हवाएँ आई
रूह खिलने लगी साँसों में महक जाग उठी.
वो खुद ही नाप लेते हें बुलंदी आसमानों की,
परिंदों को नहीं तालीम दी जाती उड़ानों की।
महकना और महकाना तो काम है खुशबु का
खुशबु नहीं मोहताज़ होती क़द्रदानों की.
उस ने वा’दा किया है आने का
रंग देखो ग़रीब ख़ाने का जोश मलीहाबादी
Welcome Urdu Shayari in Hindi
हार को जीत की एक दुआ मिल गई
तपन मौसम में ठंडी हवा मिल गई
आप आये श्री मान जी यू लगा,
जैसे तकलीफ को कुछ दवा मिल गई
आये वो हमारी महफ़िल में कुछ इस तरह,
कि हर तरफ़ चाँद-तारे झिलमिलाने लगे,
देखकर दिल उनको झूमने लगा,
सब के मन जैसे खिलखिलाने लगे
वेलकम शायरी इन हिंदी
यह जो हिज्र में दीवार-ओ-दर को देखते हैं,
कभी सबा को कभी नामबर को देखते हैं।
वो आये घर में हमारे खुदा की कुदरत है,
कभी हम उनको कभी अपने घर को देखते हैं।
हार को जीत की एक दुआ मिल गई
तपन मौसम में ठंडी हवा मिल गई।
आप आये श्री मान जी यू लगा,
जैसे तकलीफ को कुछ दवा मिल गई.
तकलीफ तो धुप की तरह आती रहती है
थोड़ी हिम्मत की भी चाह होनी चाहिए
हम हर मुसीबत में मुस्कुरा लेंगे साहिब
बस आप सा कोई पास होना चाहिए
किसी खास के लिए मैंने
कबसे दिल की महफ़िल को सजाया है,
धड़कने जिसका नाम ले रही है
वो अभी तक नहीं आया है.
आये वो हमारी महफ़िल में कुछ इस तरह
कि हर तरफ़ चाँद-तारे झिलमिलाने लगे,
देखकर दिल उनको झूमने लगा
सब के मन जैसे खिलखिलाने लगे.
वो आए घर में हमारे ख़ुदा की क़ुदरत है,
कभी हम उन को कभी अपने घर को
देखते हैं “मिर्ज़ा ग़ालिब”
हार को जीत की इक दुआ मिल गई,
तप्त मौसम में ठंडी हवा मिल गई,
आप आये मेरे सनम तो यूँ लगा,
जैसे दिल के दर्द को कुछ दवा मिल गई
कौन आया है कि निगाहों में चमक जाग उठी,
दिल के सोये हुए तरानों में खनक जाग उठी,
किसके आने की खबर ले कर हवाएँ आई
रूह खिलने लगी साँसों में महक जाग उठी
महफिल को खूबसूरत बनाने में
थोड़ी सी हमारी मदद कीजिये,
अंजान बनकर मायूस नहीं बैठना है,
खुलकर मुस्कुराइये और आनंद लीजिये.
कौन आया कि निगाहों में चमक जाग उठी,
दिल के सोये हुए तरानों में खनक जाग उठी,
किसके आने की खबर ले कर हवाएँ आई
रूह खिलने लगी साँसों में महक जाग उठी.
अतिथि स्वागत शायरी
फूल खिलते है जब आप मुस्कुराते है
जहाँ जाते है चार चांद लगाते है
उस मंच की शोभा के क्या कहने
जहाँ आप जैसे अतिथि आते है
आये वो हमारी महफ़िल में कुछ इस तरह
कि हर तरफ़ चाँद-तारे झिलमिलाने लगे,
देखकर दिल उनको झूमने लगा
सब के मन जैसे खिलखिलाने लगे.
एक बार फिर…मेरे घर में आपका स्वागत है।
स्वतंत्र रूप से आओ। सुरक्षित जाओ;
और आप जो खुशी लाते हैं उसमें से कुछ छोड़ दें
चाँदनी रात बड़ी देर के बाद आयी
ये मुलाक़ात बड़ी देर के बाद आयी,
आज आये हैं वो मिलने मुद्दत के बाद,
आज की रात बड़ी देर के बाद आयी
सपनो को साकार आपने कर दिया
मोहब्बत से दिल सरोबार कर दिया
स्वागत है दिल की गहराइयो से आपका
आपने आकर महफ़िल को रोशन ऐ जमाल कर दिया
कौन आया कि निगाहों में चमक जाग उठी
दिल के सोये हुए तरानों में खनक जाग उठी
किसके आने की खबर ले कर हवाएँ आई
रूह खिलने लगी साँसों में महक जाग उठी
हार को जीत की एक दुआ मिल गई
तपन मौसम में ठंडी हवा मिल गई।
आप आये श्री मान जी यू लगा,
जैसे तकलीफ को कुछ दवा मिल गई.
सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार,
आने वाला हर पल लाये खुशियों का बहार,
इस उम्मीद के साथ भुलाके सारे गम
इस आयोजन का करें वेलकम.
मंच रौशन हुआ जगमगाहट मिली
हर्ष आनंद की खिलखिलाहट मिली
आपके आगमन से श्रीमान जी
हर किसी को यहाँ मुस्कराहट मिली।
आयेवो हमारीमहफ़िल मेंकुछ इसतरह,
किहर तरफ़चाँद-तारेझिलमिलाने लगे,
देखकरदिल उनकोझूमने लगा,
सबके मनजैसे खिलखिलानेलगे
Guest Welcome Shayari for Manch
जो दिल काहो ख़ूबसूरत,
ख़ुदा ने ऐसे लोग कम बनाये हैं,
जिन्हें ऐसा बनाया है खुदाने,
आज वो हमारी महफ़िल में आये हैं
वो ऐसे उठे कि आसमान बन गये
सारे जहाँ के रास्ते इमाम बन गये
हम उनके साथ इंसान नही बन पाये
वो हमारे बीच रहके भगवान बन गये।
हार को जीत की एक दुआ मिल गई
तपन मौसम में ठंडी हवा मिल गई।
आप आये श्री मान जी यू लगा,
जैसे तकलीफ को कुछ दवा मिल गई।
आये वो हमारी महफ़िल में कुछ इस तरह कि हर
तरफ़ चाँद-तारे झिलमिलाने लगे।देखकर
दिल उनको झूमने लगा, सब के
मन जैसे खिलखिलाने लगे।
होते हैं बेहिसाब सितारे आसमां में
पर उनका ज़िक्र कहाँ किया जाता है
जो नूर फैलाये सुरमे से घने अंधेरे में
मेरे दोस्त उसी को चाँद कहा जाता है।
आज वो हमारी महफ़िल में कुछ इस तरह आये
की हर तरफ चाँद तारे झिलमिलाने लगे देखकर दिल
उनको झुमने लगा सब के मन जैसे खिलखिलाने लगे
हारको जीतकी इकदुआ मिलगई,
तप्तमौसम मेंठंडी हवामिल गई,
आपआये मेरेसनम तोयूँ लगा,
जैसेदिल केदर्द कोकुछ दवामिल गई
बड़ा उत्साह है सबमें, बड़ा रोमांच सबके मन
पुलक उट्ठा शमाँ सारा, खुशी से झूमता जन जन
बहुत आभार कहते हैं, बढ़ाया मान आकर के
हमारा कार्यक्रम को भव्यता दी, आपने श्रीमन।
वो खुद ही नाप लेते हैं बुलंदी आसमान की
परिंदों को नहीं तालीम दी जाति उड़ानों की महकना
और महकाना तो काम हैं खुशबु का खुशबू नहीं मोहताज
होती कद्रखानो की
वो खुद ही नाप लेते हें बुलंदी आसमानों की,
परिंदों को नहीं तालीम दी जाती उड़ानों की।
महकना और महकाना तो काम है खुशबु का
खुशबु नहीं मोहताज़ होती क़द्रदानों की
Also Read😍👇
Welcome Quotes in Hindi
आये वो हमारी महफ़िल में कुछ इस तरह
कि हर तरफ़ चाँद-तारे झिलमिलाने लगे।
देखकर दिल उनको झूमने लगा,
सब के मन जैसे खिलखिलाने लगे।
आप आये तो लगे बहार आया जैसे मेरे
ख्वाबो का सरकार आया हैं लगे इस टूटे दिल
को सुकून देने आज फिर से पहला प्यार आया हैं
दिल को था आपका बेद्ब्री से इंतजार पलके भी थी
आपकी एक झलक को बेक़रार आपके आने से आई हैं कुछ
ऐसी बहार की दिल बस मांगे आपके लिए खुशियाँ बेशुमार
कौन आया कि निगाहों में चमक जाग उठी,
दिल के सोये हुए तरानों में खनक जाग उठी।
किसके आने की खबर ले कर हवाएँ आई,
रूह खिलने लगी साँसों में महक जाग उठी।
जब से आप पधारे हैं महक उठा
ये घर आंगन ऐसा अहसास होता हैं जैसे
जन्मो से आप हमारे हैं
सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार,
आने वाला हर पल लाये खुशियों का बहार
इस उम्मीद के साथ भुलाके सारे गम,
इस आयोजन का करें वेलकम.
अगर गुमनाम हैं कोई उसे इक नाम मिल जाये
मिले आशीष जिसे इनका उसे पहचान मिल जाये भला
कैसे नहीं उसका मुकद्दर रंग बदलेगा सुदामा को अगर
जो अपसा घनश्याम मिल जाये
सरल व्यक्तित्व में हमको, ख़ुदाई नूर दिखता है
मधुर वाणी अगर सुन लें, सुकूँ भरपूर मिलता है
फरिश्ते थे कभी हमने सुना था, बात सच निकली
हमें तो आपमें भगवान का, इक दूत दिखता है।
चाँदनी रात बड़ी देर के बाद आयी,
ये मुलाक़ात बड़ी देर के बाद आयी।
आज आये हैं वो मिलने मुद्दत के बाद,
आज की रात बड़ी देर के बाद आयी।
स्वागत शायरी 2 लाइन
यह जो हिज्र में दीवार-ओ-दर को देखते हैं,
कभी सबा को कभी नामबर को देखते हैं।
वो आये घर में हमारे खुदा की कुदरत है,
कभी हम उनको कभी अपने घर को देखते हैं।
इंतजार हैं हमें आपके आने का वो नजरे मिला के
नजरे चुराने का मत पूछ ए सनम दिल का आलम क्या
हैं इंतजार हैं बस तुझमे सिमट जाने को
फूल खिलते हैं जब आप मुस्काते हैं
जहाँ जाते हैं चार चाँद लगाते हैं
उस मंच की शोभा के क्या कहने
जहाँ आप जैसे अतिथि आते हैं।
हार को जीत की एक दुआ मिल गई
तपन मौसम में ठंडी हवा मिल गई आप
आये श्रीमान जी यूँ लगा जैसे तकलीफ
को कुछ दवा मिल गई
फूल खिलते हैं ढेरों खिलते हैं
इत्र भी हवाओं में सभी लुटाते हैं
फ़िज़ाओं को मीठा तो वही बनाते हैं
जो आप जैसे गुलकंद बन जाते हैं।
बड़ा उत्साह हैं सबमे बड़ा रोमांच सबके मन
में पुलक उठा शमा सारा ख़ुशी से झूमता जन जन
बहुत आभार कहते हैं बढाया मान आकर के हमारे
कार्यक्रम को भव्यता दी आपने श्रीमान!
जब तक हृदय ना फेरे डाले वह गठबन्धन व्यर्थ रहेगा
जब तक जले न दिल का दीपक सारा पूजन व्यर्थ रहेगा
चाहे जयजयकार लगाओ मालाओं से कंठ सजाओ
जब तक हृदय ना फेरे डाले वह अभिनन्दन व्यर्थ रहेगा
वो खुद ही नाप लेते हें बुलंदी आसमानों की,
परिंदों को नहीं तालीम दी जाती उड़ानों की,
महकना और महकाना तो काम है खुशबु का,
खुशबु नहीं मोहताज़ होती क़द्रदानों की
स्वागतम शायरी
बहती रहे बीच,प्यार की गंगा स्याम जी
ढोकला खाओ-इडली खाओ लिट्टी या रसगुल्ले जी
प्यार हमारा बढ़ता ही रहेगा धरती हो या प्लानेट जी
चंदन की खुशबू चौखट पर बिछाते हैं
पवित्र भाव से खुशी के दीप जलाते हैं
मेरे अतिथि आए हैं आज भगवान बनकर
हमारे भगवान को हृदय से तिलक लगाते हैं
काश हाथ में होता तो आसमान देने को मन करता है
सिर झुक झुक कर जाता है इतना मान देने को मन करता है
आपने तो बंजर जमीन में चंदन उगा दिए
आपकी इस अदा पर दिलो जान देने का मन करता है
सुनकर कर दे अनसुना ऐसी इनकी आवाज नहीं
मिलकर भूल जाए कोई ऐसे इनके अल्फाज नहीं
किसी महफ़िल में छुप जाए ऐसे इनके अंदाज नहीं
सूरज से दमकते हैं ये किसी परिचय के मोहताज नहीं
फूल खिलते है जब आप मुस्कुराते है
जहाँ जाते है चार चांद लगाते है
उस मंच की शोभा के क्या कहने
जहाँ आप जैसे अतिथि आते है
दिल को था आपका बेसबरी से इंतजार
पलके भी थी आपकी एक झलक को बेकरार
आपके आने से आयी है कुछ ऐसी बहार
कि दिल बस मांगे आपके लिये खुशियाँ बेशुमार
अगर हमारी ज़िन्दगी में आपका आना न होता
युही अकेले गुज़ार देते ज़िन्दगी को
अगर आपको अपना दोस्त माना न होता
इंतज़ार में थकी आँखों को करार मिल गया
जैसे तपते सहरा में कोई फ़ुहार मिल गया
स्वागत है आपका, आपका ही इंतज़ार था
ऐसा लगता है जैसे कृष्ण को सुदामा का प्यार मिल गया
नफरत भरी जिंदगी में कोई अरमान नहीं होता
बिना विश्वास के खुदा से फरमान नहीं होता
गुलदस्तों,पुष्पों से करते हैं आदर अतिथियों का
मगर सच्ची भावनाओं के बिना कभी सम्मान नहीं होता
तकलीफ तो धुप की तरह आती रहती है
थोड़ी हिम्मत की भी चाह होनी चाहिए
हम हर मुसीबत में मुस्कुरा लेंगे साहिब
बस आप सा कोई पास होना चाहिए
Welcome Shayari in Hindi for Students
महफिल से उठना है तो थोड़ा सोच-समझकर उठना
आज हमारे दिल के अजीज आए हुए हैं
देनी है उन्हें कोई सौगात तो दिली तालियों से सम्मान देना
वो बेशकीमती हुनर की दौलत पाए हुए
हर कोशिश जारी मेरी तुम्हें मनाने की
रक्खी तैयारी लूट जाने की
अब देर है बस आपके आने की
हार को जीत की एक दुआ मिल गई
तप्त मौसम में एक हवा मिल गई
आप आए श्रीमान जी यूं लगा
जैसे तकलीफ को दवा मिल गई
आपसे होती मुनव्वर,मेरी कायनात है
आप हों गर साथ तो, फिर रात भी कब रात है
आपका आना हमारे वास्ते सौगात है
आज या तो ईद है,या फिर शबे-बारात है
दिल को था आपका बेसबरी से इंतजार!
पलके भी थी आपकी एक झलक को बेकरार!
आपके आने से आयी है कुछ ऐसी बहार!
कि दिल बस मांगे आपके लिये खुशियाँ बेशुमार!
सपनो को साकार आपने कर दिया
मोहब्बत से दिल सरोबार कर दिया
स्वागत है दिल की गहराइयो से आपका
आपने आकर महफ़िल को रोशन ऐ जमाल कर दिया
क्या बतायें कि क्या होता है आपके आने से
बहार भी आ जाती है आपके आने से
फूल भी खिल जाते हैं आपकी आहट से
हर सुबह होती है आपके ही मुस्कुराने से
खूबसूरत सी हवेली का पता तुम सा ही होगा
प्यार की बस्ती का हर एक रास्ता तुम सा ही होगा
फूल की हर एक पंखुड़ी होगी तुम्हारी प्रीत जैसी
प्रीत के मंदिर का हर एक देवता तुम सा ही होगा
मुहब्बत के लिए कुछ ख़ास दिल मख़सूस होते है
कि नग़में वफ़ा के हर साज़ पर गा नहीं सकते
आपका मिज़ाज़ आपके अंदाज़ इतने अज़ीज़ है हमें
ज़िंदग़ी में कभी आपको बुला नहीं सकते
Welcome Shayari 2 Line in Hindi
हमसे मिलने का कभी तो तुम इरादा रखो
मुहब्बत से मुहब्बत का मिलन सादा रखो
चले आओ वक्त से वक़्त चुराकर ज़रा सा
तुम आओगे ज़रुर… हमसे ये वादा करो।
हसरतों से हम आपकी राह सजातें है
सपनों की दौलत हम आप पर लुटातें है
ना कोई फूल है आज हमारे दामन में
आपके आने पर हम पलकें बिछातें हैं
हो कर खफा न प्यारमें,कांटे बिछाइये
पहलू में बैठ प्यार के,नगमे सुनाइये
हम मुन्तजिर हैं आपके आने के आजभी,
इस साजेदिल को छेडिये,कुछ गुनगुनाइये
हार को जीत की एक दुआ मिल गई,
तपन मौसम में ठंडी हवा मिल गई,
आप आये श्री मान जी यू लगा,
जैसे तकलीफ को कुछ दवा मिल गई
इंतज़ार है हमे आपके आने का,
वो नज़रे मिला के नज़रे चुराने का,
मत पूछ ए_सनम दिल का आलम क्या है,
इंतज़ार है बस तुझमे ~सिमट जाने का…
हर वक्त आपके आने की आस रहती है
हर पल आपसे मिलने की प्यास रहती है
सब कुछ है। बस यहाँ आप नही
इसलिए शायद ये जिंदगी उदास रहती है
आपके आने का शुक्रिया ,
कुछ पल साथ बिताने का शुक्रिया
सपने दिखाने का शुक्रिया
और उनहे तोड़ के चले जानेका भी शुक्रिया
हसरतों से आपकी राह सजा देंगे
कोई फूल नहीं आज मेरे दामन में
लेकिन आपके आने पर पलकें बिछा देंगे