155+ Best Life Shayari In Hindi | लाइफ शायरी हिंदी में
Best Life Shayari In Hindi: नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है एक और नई पोस्ट में जिसमें हमने sad shayari in hindi for life, 1 line shayari in hindi on life, 2 line life shayari, Heart Touching Life Shayari In Hindi शायरी लेकर है और उम्मीद करता हूं कि ये शायरी आपको अच्छी लगेगी
दोस्तो हम सभी कि जिंदगी में कभी ना कभी बुरा वक्त आता है जिसे निकल हमें बहुत मुश्किल लगता है, इसीलिए हम लेकर आए हैं life line shayari, life par shayari, लाइफ शायरी हिंदी 2 लाइन, लाइफ शायरी इन हिंदी जो आपको मुश्किल समय में आपको हिम्मत देगी और बाहर निकलने में मदद करेगी
पोस्ट में हमने Life Motivationl Shayari In Hindi, Life Shayari 2 Lines In Hindi, Sad Life Shayari In Hindi, Heart Touching Life Shayari In Hindi, Life Shayari for Instagram post फोटो के साथ पोस्ट कर राखी है, पोस्ट यदि आपको अच्छी लगे तो कमेंट करके हमें जरूर बताएं
Best Life Shayari In Hindi | लाइफ शायरी हिंदी में
ए जिंदगी तुझसे वादा है मेरा
तेरे दिए हर गम को गीत बना देंगे
जिंदगी की हर समस्या को प्रीत बना देंगे
मत सोच इतना ज़िन्दगी के बारे में
जिसने ज़िन्दगी दी है, उसने भी कुछ तो सोचा होगा
ये जिंदगी के फलसफे बड़े ही अजीब है
जो दिल के सच्चे है उनके ही हिस्से में गम है
देती तो बहुत कुछ है जनाब जिंदगी पर
ख्वाहिश हमेशा उसकी रहती है जो हमें मिलता नही है
जिंदगी जीनी है तो हर हाल में चलना सीख लो
खुशी हो या गम हर माहौल में रहना सीख लो
Best Life Shayari In Hindi
समंदर न सही पर एक नदी तो होनी चाहिए
तेरे शहर में ज़िंदगी कहीं तो होनी चाहिए।
जहां अच्छाई होती है वहां बुराई भी होती है
ऐ जिंदगी यहां हर वक्त इंसान के तजुर्बे की पढ़ाई होती है
ज़िंदगी हर बेबसी पर मुस्कुराती है और कहती है,
अगर आज खुद पर भरोसा करेगा,
तो कल सब तुझ पर भरोसा करेंगे
मेरी हर सांस में तू है, मेरी हर ख़ुशी में तू है
तेरे बिन जिन्दगी कुछ नहीं
क्योंकि मेरी पूरी जिन्दगी ही तू है
ए जिंदगी बता तुझसे एतबार क्यो करूं
तू खुद भी गुजरने वाली तुझसे प्यार क्यो करूं
Life Motivationl Shayari In Hindi
जिंदगी हर रोज नए सितम दिखाती है
यही इंसान को सही मायने में जीना सिखाती है
हंसते हुए जिंदगी को जीना
हमने वक्त से सीखा है
गमो में अपनो को साथ देते देखा है
क्या हुआ करता था मैं और क्या अब हो गया हूं
बच्चा भी हूं में कही में या पूरा ही खो गया हूं
लाइफ शायरी हिंदी में
नया कल चौखट पर है आज उस पर एतबार कर
कब तक बीते कल में उलझेगा चल आज एक नई शुरुआत कर
चल ए ज़िन्दगी एक नई शरुआत करते हैं
जो उम्मीद दूसरो से की थी, अब वो खुद से करते हैं
जीते जी हंसकर जीने नही देते लोग
ये फरेबी जमाना तो मरने के बाद ही हमदर्दी दिखाता है
क्या कीमत लगाऊं मैं खुद की
अब पेड़ से गिरी पत्तियां तो
रद्दी के भाव में भी नही बिकती
आजाद नही कोई यहां सबके अपने गम है
ऐ जिंदगी होठों पर हंसी है मगर आंखें सबकी नम है
जिंदगी जीनी है तो हर, हाल में चलना सीख लो
खुशी हो या गम हर माहौल, में रहना सीख लो
life par shayari
रह गया अधूरा एक काम करना है
ए जिंदगी तेरे साथ एक लंबा सफर तय करना है
Life Shayari 2 Lines In Hindi
वक्त के साथ-साथ लोगो की राय भी बदलती रहती है
कभी अपनो को लेकर तो कभी लाइफ को लेकर
एक तूफ़ान उठता है हर रोज मेरे भीतर
और सुकून को कही दूर उड़ा ले जाता है
इस जमाने में खुद की मर्जी से जीने के लिए भी
ना जाने कितने लोगो को अर्जी देनी पड़ती है
पानी हमेशा शांत रहता था उसे लहर कर दिया
ए जिंदगी तू ने इंसान को दर्द सहना सिखा दिया
जिंदगी रोज इंसान को जीने का नया चैलेंज देती है
इसी से इंसान की तरक्की निश्चित होती है
लाइफ शायरी हिंदी 2 लाइन
जिंदगी की हर परिस्थिति में
जिसने लड़ना सीख लिया
उसने जिंदगी को जीना सीख लिया
अपनी ही जिंदगी से मैं आज रूबरू करने लगी थी
जुगनू को ही तकदीर समझकर मैं बढ़ने लगी थी
बड़े ही अजीब हैं ये ज़िन्दगी के रास्ते,
अनजाने मोड़ पर कुछ लोग अपने बन जाते हैं,
मिलने की खुशी दें या न दें,
मगर बिछड़ने का गम ज़रूर दे जाते हैं।
ज़िन्दगी सिर्फ मोहब्बत नहीं कुछ और भी है,
ज़ुल्फ़-ओ-रुखसार की जन्नत नहीं कुछ और भी है,
भूख और प्यास की मारी हुई इस दुनिया में,
इश्क ही इक हकीकत नहीं कुछ और भी है।
लाइफ शायरी इन हिंदी
अब तो अपनी तबियत भी जुदा लगती है,
सांस लेता हूँ तो ज़ख्मों को हवा लगती है,
कभी राजी तो कभी मुझसे खफा लगती है,
जिंदगी तू ही बता तू मेरी क्या लगती है।
Sad Life Shayari In Hindi
क्रोध में बोला हुआ एक कठोर
शब्द इतना जहरीला हो सकता है कि,
आपकी हज़ार प्यारी बातों को एक
मिनट में नष्ट कर सकता है।
जुगनुओं की रोशनी से तीरगी हटती नहीं,
आइने की सादगी से झूठ की पटती नहीं,
ज़िन्दगी में गम नहीं फिर इसमें क्या मजा,
सिर्फ खुशियों के सहारे ज़िन्दगी कटती नहीं।
अब तो अपनी तबियत भी जुदा लगती है,
साँस लेता हूँ तो ज़ख्मों को हवा लगती है,
कभी राजी तो कभी मुझसे खफा लगती है,
ज़िन्दगी तू ही बता तू मेरी क्या लगती है।
थोड़ी मस्ती थोड़ा सा ईमान बचा पाया हूँ,
ये क्या कम है अपनी पहचान बचा पाया हूँ,
कुछ उम्मीदें, कुछ सपने, कुछ महकती यादें,
जीने का मैं इतना ही सामान बचा पाया हूँ।
हद-ए-शहर से निकली तो गाँव गाँव चली,
कुछ यादें मेरे संग पाँव पाँव चली,
सफ़र जो धूप का किया तो तजुर्बा हुआ,
वो जिंदगी ही क्या जो छाँव छाँव चली।
रिश्ते तोड़ने तो नही चाहिए,
लेकिन जहां कदर न हो
वहां निभाने भी नही चाहिए।।
कितना और बदलूं खुद को ज़िन्दगी जीने के लिए,
ऐ ज़िन्दगी, मुझको थोड़ा सा मुझमें बाकी रहने दे।
कामयाब होने के लिए अकेले ही आगे बढ़ना पड़ता है
लोग तो पीछे तब आते हैं जब आप कामयाब होने लगते हैं!
हासिल-ए-ज़िन्दगी हसरतों के सिवा और कुछ भी नहीं,
ये किया नहीं, वो हुआ नहीं, ये मिला नहीं, वो रहा नहीं।
कभी सुनी सुनाई बात पर यकीन मत कीजिए
क्योंकि एक बात के तीन पहलू होते हैं
आपका, उनका और सच का
Heart Touching Life Shayari In Hindi
ज़िन्दगी वो जो ख्वाबों-ख्यालों में है,
वो तो शायद मयस्सर न होगी कभी,
ये जो लिखी हुई इन लकीरों में है,
अब इसी ज़िन्दगानी के हो जाएँ क्या।
हो के मायूस न यूं शाम से ढलते रहिये,
ज़िन्दगी भोर है सूरज सा निकलते रहिये,
एक ही पाँव पे ठहरोगे तो थक जाओगे,
धीरे-धीरे ही सही राह पे चलते रहिये।
ज़िन्दगी हर पल ढलती है, जैसे रेत मुट्ठी से फिसलती है,
शिकवे कितने भी हो किसी से, फिर भी मुस्कराते रहना,
क्योंकि ये ज़िन्दगी जैसी भी है, बस एक ही बार मिलती है।
भरोसा कांच की तरह होता है,
एक बार टूट जाए तो कितना भी जोड़ लो
चेहरा अलग अलग ही दिखाई देगा।
कभी पीठ पीछे आपकी बात चले तो
घबराना मत क्योंकि बात तो उन्ही की
होती है “जिनमें कोई बात होती है।
है अजीब शहर की ज़िंदगी न सफर रहा न क़याम है
कहीं कारोबार सी दोपहर कहीं बदमिजाज़ सी शाम है।
पढ़ने वालों की कमी हो गयी है आज इस ज़माने में,
वरना मेरी ज़िन्दगी का हर पन्ना मुकम्मल किताब है।
हद-ए-शहर से निकली तो गाँव गाँव चली,
कुछ यादें मेरे संग पाँव पाँव चली,
सफ़र जो धूप का किया तो तजुर्बा हुआ,
वो ज़िन्दगी ही क्या जो छाँव-छाँव चली।
थक गया हूँ तेरी नौकरी से ऐ जिन्दगी,
मुनासिब होगा मेरा हिसाब कर दे।
शतरंज खेल रही है मेरी जिंदगी कुछ इस तरह,
कभी तेरी मोहब्बत मात देती है कभी मेरी किस्मत।
Life Shayari for Instagram post
ज़िन्दगी एक हसीन ख़्वाब है,
जिसमें जीने की चाहत होनी चाहिये,
ग़म खुद ही ख़ुशी में बदल जायेंगे,
सिर्फ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिये।
पढ़ने वालों की कमी हो गयी है आज इस ज़माने में.
वरना मेरी ज़िन्दगी का हर पन्ना, पूरी किताब है।
खुशी में भी आँख आँसू बहाती रही,
जरा सी बात हमें देर तलक रुलाती रही,
कोई खो के मिल गया तो कोई मिल के खो गया,
ज़िन्दगी हम को बस ऐसे ही आज़माती रही।
हँसकर जीना ही दस्तूर है ज़िंदगी का,
एक यही किस्सा मशहूर है ज़िंदगी का,
बीते हुए पल कभी लौट कर नहीं आते,
यही सबसे बड़ा कसूर है ज़िंदगी का।
थोड़ी मस्ती थोड़ा सा ईमान बचा पाया हूँ,
ये क्या कम है मैं अपनी पहचान बचा पाया हूँ,
कुछ उम्मीदें, कुछ सपने, कुछ महकती यादें,
जीने का मैं इतना ही सामान बचा पाया हूँ।
ज़िन्दगी से पूछिये ये क्या चाहती है,
बस एक आपकी वफ़ा चाहती है,
कितनी मासूम और नादान है ये,
खुद बेवफा है और वफ़ा चाहती है।
वही रंजिशें वही हसरतें, न ही दर्द-ए-दिल में कमी हुई,
है अजीब सी मेरी ज़िन्दगी, न गुज़र सकी न खत्म हुई।
छोटी सी जिंदगी है अरमान बहुत है,
हमदर्द नहीं कोई इंसान बहुत है,
दिल का दर्द सुनाए तो किसको,
जो दिल के करीब है, वो अनजान बहुत है।
ज़िन्दगी में फूल नहीं काटें मिलते है,
ज़िन्दगी में चाहते नहीं नफरते मिलती है,
हम करे तो क्या करें ज़िन्दगी,
मंजिल आसान नहीं उसमे मुश्किलात भी मिलते है।
वही रंजिशें वही हसरतें, न ही दर्द ए दिल में कमी हुई,
है अजीब सी मेरी ज़िन्दगी, न गुज़र सकी न खत्म हुई।
Life Shayari In Hindi One Line
वो जिसकी याद मे हमने खर्च कर दी जिन्दगी अपनी,
वो शख्श आज मुझको गरीब कह के चला गया।
ऐ ज़िन्दगी इतने भी दर्द न दे कि मैं बिखर जाऊं,
ऐ ज़िन्दगी इतने भी ग़म न दे कि ख़ुशी भूल जाऊं,
ऐ ज़िन्दगी इतने भी आँसू न दे कि मैं हँसना भूल जाऊं,
इतने भी इम्तिहान न ले कि मैं हार के जीना भूल जाऊं।
ज़िन्दगी तुझसे हर एक साँस पे समझौता करूँ,
शौक़ जीने का है मुझको मगर इतना तो नहीं,
रूह को दर्द मिला, दर्द को आँखें न मिली,
तुझको महसूस किया है तुझे देखा तो नहीं।
जिंदगी से अपना हर दर्द छुपा लेना,
ख़ुशी ना मिले तो ग़म गले लगा लेना,
कोई अगर कहे मोहब्बत आसान होती है,
तो उसे मेरा टूटा हुआ दिल दिखा देना।
कुछ तो है जो बदल गया जिन्दगी में मेरी,
अब आइने में चेहरा मेरा हँसता हुआ नज़र नहीं आता।
वो हर बार अगर चेहरा बदल कर न आया होता,
तो धोखा उस शख्स से मैं यूँ न खाया होता,
रहता अगर याद कर मुझे लौट के आती नहीं,
ज़िन्दगी फिर मैंने तुझे यूं न गंवाया होता।
अपनी ज़िंदगी में भी लिखे है कुछ ऐसे किस्से,
किसी ने अपना बना कर वक़्त गुज़ार लिया,
किसी ने वक़्त गुज़ारने के लिए अपना बना लिया।
कुछ हक़ीक़त कुछ सपने दिखाए,
कुछ पराये कुछ अपने दिखाए,
मुझे नफ़रत है इन सब से,
ए ज़िन्दगी बता क्या ये सब मेरे रब ने दिखाए।
यूं तो जिंदगी में आवाज़ देने वाले, ढेरों मिल जाते है,
लेकिन हम ठहरते वहीं है, जहाँ अपनेपन का एहसास होता है।
तंग आ चुके हैं कशमकश ए ज़िंदगी से हम,
ठुकरा न दें जहाँ को कहीं बे दिली से हम,
लो आज हमने छोड़ दिया रिश्ता ए उमीद,
लो अब कभी किसी से गिला ना करेगे हम।
Life Shayari in Hindi Attitude
दुनिया में सैकड़ों दर्दमंद मिलते है,
पर काम के लोग चंद मिलते है,
जब मुसीबत का वक़्त आता है,
सब के दरवाजे बंद मिलते है।
ज़िंदगी में सारा झगड़ा ही ख्वाहिशों का है,
ना तो किसी को गम चाहिए,
और ना ही किसी को कम चाहिए।
आँखों को अश्क का पता न चलता,
दिल को दर्द का एहसास न होता,
कितना हसीन होता जिंदगी का सफ़र,
अगर मिलकर कभी बिछड़ना न होता।
ज़िन्दगी में ख़ुशी नहीं गम पड़ गए,
आँखों से निकले आंसूं भी नम पड़ गए,
वक़्त ही कुछ ऐसा पड़ा यारों कि,
बयां करने के लिए लफ्ज़ ही कम पड़ गए।
जितने दिन तक जी गई बस उतनी ही है जिन्दगी,
मिट्टी के गुल्लकों की कोई उम्र नहीं होती।
हमारा कोई अपना बन जाता,
बंद आँखों का सपना बन जाता,
ज़िन्दगी के लिए हम अँधेरे बन गए कि,
कहीं अँधेरा ही मेरी ज़िन्दगी का गुनाह न बन जाता।
कभी आंसू तो कभी ख़ुशी देखी,
हमने अक्सर मजबूरी और बेकसी देखी,
उनकी नाराज़गी को हम क्या समझे,
हमने तो खुद अपनी तकदीर की बेबसी देखी।
हौसले जिंदगी के देखते है, चलिए कुछ रोज जी के देखते है,
नींद पिछली सदी की जख्मी है, ख़्वाब अगली सदी के देखते है।
डरते है आग से कही जल न जाये, डरते है ख्वाब से कहीं टूट न जाये,
लेकिन सबसे ज़्यादा डरते है आपसे, कहीं आप हमें भूल न जाये।
बदल जाती है ज़िन्दगी की सच्चाई उस वक़्त,
जब कोई तुम्हारा तुम्हारे सामने तुम्हारा नही होता।
Life Shayari for Facebook | 2 Line Hindi Shayari on Life
अब तो अपनी तबियत भी जुदा लगती है
सांस लेता हूँ तो ज़ख्मों को हवा लगती है
कभी राजी तो कभी मुझसे खफा लगती है
जिंदगी तू ही बता तू मेरी क्या लगती है।
शुक्रिया ज़िन्दगी जीने का हुनर सिखा दिया,
कैसे बदलते हैं लोग चंद कागज़ के टुकड़ो ने बता दिया,
अपने परायों की पहचान को आसान बना दिया,
शुक्रिया ऐ ज़िन्दगी जीने का हुनर सिखा दिया।
आहिस्ता चल ऐ ज़िंदगी कुछ क़र्ज़ चुकाने बाकी है,
कुछ दर्द मिटाने बाकी है कुछ फ़र्ज़ निभाने बाकी है।
न जाने जिंदगी का ये कैसा दौर है
इंसान खामोश है, और ऑनलाइन कितना शोर है।
ज़िन्दगी से अपना हर दर्द छुपा लेना,
ख़ुशी ना मिले तो ग़म गले लगा लेना,
कोई अगर कहे मोहब्बत आसान होती है,
तो उसे मेरा टूटा हुआ दिल दिखा देना।
न जाने कौन से दरबार का दिया समझ बैठे हैं लोग हमें,
जिसका दिल चाहता है जलाकर चला जाता है.
तुम क्या जानो कैसे जी रहे है हम,
अंदर से रोते है और बहार से हँस रहे है हम,
ऐसे लगता है की जीते जी मर गए है हम.
कभी कभी हम किसी के लिए,
उतने जरुरी भी नहीं होते,
जितना हम सोच लेते है.
इतनी शिदत से भी प्यार ना करना, कभी किसी से जनाब
बहुत गहराई में जाने वाले अक्सर डुब जाते है.
आदते तुम से शुरू हुई थी, अब खत्म होने की और है,
कोशिशें तुम को मिटाने, की अब यहां पर जोर है.
लाइफ शायरी हिंदी 2 लाइन
अधूरी सी है जिंदगी, कुछ अधूरा ख़्वाब है
ख़ुशियाँ थोड़ी है पर दर्द बेहिसाब है
कोई ज़ख्म देता है तो कोई ज़ख़्मों को हवा देता है
जो भी मिलता है दर्द को मेरे और भी बढ़ा देता है
सभी कहते हैं रोने से इंसान कमजोर बनता है,
गलत कहते हैं वो, उन्हें क्या पता रो रो कर
टूटा हुआ इंसान ही सबसे मजबूत बनता है ।
शक्ल, सूरत और दौलत से,
परखने वाले लगता है जरा,
सी मोहब्बत ही नही है उनमे.
मेरे ज़रूरत और हालात की परवाह नहीं
किसी को सब मुझे गलत ठहराने पर तुले हुए हैं ।
अगर कुछ कहूं तो भी गलत, कुछ ना कहूं तो भी गलत
पता नहीं कब खत्म होगी ये जिंदगी,
दुख इतना है जीवन में, कि सच में
अब जीने का मन नहीं करता
ए खुदा सीने से, दिल निकाल दो मेरे,
जब तक जिऊंगी तब तक, कोई खता नहीं करूंगी.
कभी समझौता किया तो कभी हंसकर
ख्वाइशों को मार गए, रिश्तों को
बचाते – बचाते हम खुद से ही हार गए
सही कहा है किसी ने, अजनबी रहना ही ठीक हैं
इस दुनिया में , बहुत तकलीफ देता हैं
हर कोई अक्सर अपना बनाकर ।
ज़िन्दगी बहुत उदासी से भरी है,
दिल में अजीब सी हलचल मची है,
ये मेरा कूसूर है या ज़िन्दगी इम्तेहान ले रही है.
Heart Touching रियल लाइफ शायरी इन हिंदी
आज मौसम भी थोडा सर्द है,
ये केवल आज कि हि बात नहीं,
मेरा तो सदियों पुराना दर्द है.
चुभता तो मेरे दिल में भी है बहुत कुछ तीर की तरह
पर फिर भी खामोस हूँ मैं अपनी तकदीर की तरह
कहानी हमारी हम ही को पता हैं,
बर्बाद जवानी हमीं को पता हैं ।
सबको पता है कि हम ज़िंदा हैं ,
मगर कैसे हैं ज़िंदा हम ही को पता हैं ।
मेरे दिल का दर्द किसने देखा है,
मुझे बस खुदा ने तड़पते देखा है,
हम तन्हाई में अकेले बैठे रोते हैं
पर लोगों ने हमें महफ़िल में हँसते देखा है ।
जिंदगी में कुछ पल ऐसे आते हैं ,
जब इंसान अंदर से पूरी तरह टूट जाता है ।
उसपल ना तो दर्द सहा जाता है ओर
ना ही किसी से कहा जाता है ।
किसी को कोई फर्क नही पड़ता कि
आप किन हालातो में जी रहे है आपको
खुद ही अपने हालात बदलने होंगे ।
हमको किसी पे एतबार बहुत था
इस दिल में किसी के लिए प्यार बेहिसाब था ।
करता था में हर पर जिसकी वफा की
बातें वो सक्स गद्दार बहुत था ।
सबको खुश रखने की एक छोटी सी
गलती ने जिंदगी जीना सिखा दिया हमें
कौन अपना कौन पराया एक पल में बता गया मुझे
लाइफ शायरी हिंदी 2 लाइन
जिंदगी के उस मोड़ पर खड़े हैं, जहाँ यह समझ नहीं आ रहा है,
हम जिंदगी के मजे ले रहे हैं, या जिंदगी हमारे मजे ले रही है
जिसने चुनौतियों को अपना दोस्त बना लिया
उसने ही लाइफ को आसान बना लिया
यहाँ सब कुछ बिकता है दोस्तों, रहना जरा संभाल के,
बेचने वाले हवा भी बेच देते है, गुब्बारों में डाल के
जरा सी ज़िंदगी है अरमान बहुत हैं,
हमदर्द नहीं कोई इंसान बहुत हैं,
दिल के दर्द सुनाएं तो किसको,
जो दिल के करीब है वो अनजान बहुत हैं
क्यूं बर्बाद कर रहा हूं सोचने में समय हैरान हुं,
बेवजह ही छोटी-छोटी बातों से परेशान हुं,
अगर मुसीबतें समंदर सी विशाल हैं तो,
मैं भी कभी ना खत्म होने वाला आसमान हूं।
दरिया हो या पहाड़ हो, टकराना चाहिए
जिंदगी मिली है तो, इसे जीने का हुनर आना चाहिए।
Life Line Shayari – Sad Shayari in Hindi for Life
जिंदगी देने वाले, मरता छोड़ गये,
अपनापन जताने वाले तन्हा छोड़ गये,
जब पड़ी जरूरत हमें अपने हमसफर की,
वो जो साथ चलने वाले रास्ता मोड़ गये।
कागज़ की कश्ती से पार जाने की ना सोच,
चलते हुए तुफानो को हाथ में लाने की ना सोच,
दुनिया बड़ी बेदर्द है, इस से खिलवाड़ ना कर,
जहाँ तक मुनासिब हो, दिल बचाने की सोच।
मुस्कुराने की वजह न ढूंढो,
वरना जिंदगी यूं ही कट जायेगी,
कभी बेवजह भी मुस्कुराकर देखो,
आप के साथ-साथ जिंदगी भी मुस्कुराएगी।
हर शाम कह जाती है एक कहानी,
हर सुबह ले आती है एक नई कहानी,
रास्ते तो बदलते है हर दिन लेकिन,
मंजिल रह जाती है वही पुरानी..
लोग डूबते हैं तो समंदर को दोष देते हैं,
मंजिल न मिले तो मुकद्दर को दोष देते हैं,
खुद तो संभल कर चल नहीं सकते,
जब ठेस लगती है तो पत्थर को दोष देते हैं।
शम्मा परवाने को जलना सिखाती है,
शाम सूरज को ढलना सिखाती है,
क्यों कोसते हो पत्थरों को जबकि…
ठोकरें ही इंसान को चलना सिखाती हैं।
Life Par Shayari | Hindi Shayari on Life in Hindi
अपनी तो ज़िन्दगी है अजीब कहानी है,
जिस चीज़ की चाह है वो ही बेगानी है,
हँसते भी है तो दुनिया को हँसाने के लिए,
वरना दुनिया डूब जाये इन आखों में इतना पानी है।
कभी मतलब के लिए तो कभी बस दिल्लगी के लिए,
हर कोई मोहब्बत ढूंढ रहा है यहां अपनी जिन्दगी के लिए
राह संघर्ष की जो चलता है, वो ही संसार को बदलता है।
जिसने रातों से जंग जीती है, सूर्य बनकर वही निकलता है।
ख्वाबों का रंगीन होना गुनाह है,
इंसान का जहीन होना गुनाह है…
कायरता समझते हैं लोग मधुरता को,
जुबान का शालीन होना गुनाह है।
शायद यही ज़िंदगी का इम्तिहान होता है,
हर एक शख्स किसी का गुलाम होता है,
कोई ढूढ़ता है ज़िंदगी भर मंज़िलों को,
कोई पाकर मंज़िलों को भी बेमुकाम होता है।
आँखों में पानी रखो, होंठो पे चिंगारी रखो,
जिंदा रहना है तो तरकीबें बहुत सारी रखो,
राह के पत्थर से बढ के, कुछ नहीं हैं मंजिलें,
रास्ते आवाज़ देते हैं, सफ़र जारी रखो..
Also Read😍👇
Life Emotional Sad Shayari
हर शाम कह जाती है एक कहानी,
हर सुबह ले आती है एक नई कहानी,
रास्ते तो बदलते है हर दिन लेकिन,
मंजिल रह जाती है वही पुरानी..
जुगनुओं की रोशनी से तीरगी हटती नहीं,
आइने की सादगी से झूठ की पटती नहीं,
ज़िन्दगी में गम नहीं फिर इसमें क्या मजा,
सिर्फ खुशियों के सहारे ज़िन्दगी कटती नहीं।
ना जाने क्यों आज वक्त ने हालात बदल डाले….
ना शक्ल बदली और ना मेरा किरदार बदला…
पर लोगों ने अपने ख्यालात बदल डाले।
वो गुजारा पल न जाने अफसानों में क्या कह गया,
एक सपना तुझको पाने का सपना ही रह गया।
कल की बात क्यों करे, अगर आज सुहाना है,
हसना है और हसाना है, जिंदगी का यही फसाना है।
दुनिया में सैकड़ों दर्दमंद मिलते हैं,
पर काम के लोग चंद मिलते हैं,
जब मुसीबत का वक़्त आता है,
सब के दरवाजे बंद मिलते हैं।
Inspirational Shayari on Life
जिंदगी में जीत और हार है किसके लिए,
एक दूसरे में इतनी तकरार है किसके लिए,
जो आया है इस दुनिया मे एक दिन वो जाएगा,
ए इंसा तो तुझे इतना गुमान है किसके लिए।
वक्त के साथ खुद को मजबूत बना रहा हूं,
जिंदगी में अकेले कैसे खुश रहना है
ये खुद को सिखा रहा हूं।।
जरुरी तो नहीं जीने के लिए सहारा हो,
जरुरी तो नहीं हम जिनके हैं वो हमारा हो,
कुछ कश्तियाँ डूब भी जाया करती हैं,
जरुरी तो नहीं हर कश्ती का किनारा हो..
इश्क में हर लम्हा खुशी का एहसास बन जाता है,
दीदार-ए-यार भी खुदा का दीदार बन जाता है,
जब होता है नशा मोहब्बत का
तो अक्सर आइना भी ख्वाब बन जाता है।
ज़िन्दगी सिर्फ मोहब्बत नहीं कुछ और भी है,
ज़ुल्फ़-ओ-रुखसार की जन्नत नहीं कुछ और भी है,
भूख और प्यास की मारी हुई इस दुनिया में,
इश्क ही इक हकीकत नहीं कुछ और भी है।
मसलें बहुत हैं जिंदगी में फिर भी मुस्कुरा लेता हैं,
वक्त है गुजर जाएगा यही खुद को समझा लेता हूं।
इतना आसान नही है जीवन का हर किरदार निभा पाना,
इंसान को बिखरना पड़ता है रिश्तों को समेटने के लिए।
खुशी में भी आँख आँसू बहाती रही,
जरा सी बात हमें देर तलक रुलाती रही,
कोई खो के मिल गया तो कोई मिल के खो गया,
ज़िन्दगी हम को बस ऐसे ही आज़माती रही।
कभी ख़िरद कभी दीवानगी ने लूट लिया,
तरह तरह से हमें ज़िंदगी ने लूट लिया।
हसरतें कुछ और हैं वक्त का इंतजार कुछ और है
कौन जी सका है जिंदगी अपने मुताबिक
दिल चाहता कुछ और है और होता कुछ और है
कहने वालों का कुछ नहीं जाता, सहने वाले कमाल करते हैं,
कौन ढूंढें जवाब दर्दों के, लोग तो बस सवाल करते हैं.