|

287+ Best Breakup Shayari in Hindi | ब्रेकअप शायरी हिंदी में

Best Breakup Shayari in Hindi: Love is a very beautiful relationship, but when you love someone very much and that person breaks your heart, then what does your heart feel like. No one can know this better than the person whose heart is broken, that is why we have brought Breakup Shayari in Hindi for you today, with the help of which you can express your heart’s solution to others.

ब्रेकअप शायरी 2 लाइन  हिंदी में , breakup shayari, 2 line breakup shayari, after breakup shayari, attitude breakup shayari, break up sad shayari, breakup attitude shayari

New Breakup Shayari in Hindi

Breakup Sad Shayari in Hindi
Breakup Sad Shayari in Hindi

वफ़ा का दरिया कभी रुकता नही मोहब्बत में प्रेमी कभी झुकता नही

किसी की खुशियों के खातिर चुप है पर तू ये न समझना की मुझे दुःखता नही

तोडना होता तो रिश्ता हम ना बनाते

उम्मीद ना होती तो हम सपने नहीं सजाते

इतबार है हमें आपके प्यार पे

भरोसा ना होता तो प्यार के लिए हाथ आगे ना बढ़ाते

 

तुझसे क्यों अपनापन इतना ज्यादा है तुझसे

कभी ये मत सोचना भूल जायेंगे 

हर पल साथ देने का वादा करते हैं

तुझे हम हर पल साथ निभाने का वादा है तुझसे

दिल का तमाशा देखा नहीं जाता टुटा हुआ सितारा देखा नहीं जाता

अपनी हीसे की सारी ख़ुशी आपको दे दूँ 

मुझसे आपका ये उदास चेहरा देखा नहीं जाता

यारो जो कभी हमारी आंखों में एक आंसू भी नही देखा करता था

अफसोस आज वही हमारी बहते आंसुओं की बजह है।

जिंदगी में वो लोग बहुत खुशनसीब होते है

जिन्हें प्यार के बदले प्यार मिलता है

पर मैं तो दुनिया में सबसे ज्यादा बदनसीब हूँ

जिसे प्यार करके भी कभी न प्यार मिला और न ही यार

जब वो लड़की मुझे पहली बार देख कर मुस्कुराई थी

हम तो तभी समझ गये थे ये लड़की हमे उम्र भर रुलायेगी

दर्द को दर्द अब होने लगा है दर्द अपने गम पे खुद रोने लगा है

अब हमें दर्द से दर्द नही लगेगा क्योंकि दर्द हमको छू कर खुद सोने लगा है

अगर बिछड़ने से मुस्कुराहट लौट आये तुम्हारी

तो तुम्हे हक है की मुझसे दूरियां बना लो

सपनो में आने वाली तेरा शुक्रिया

दिल को धड़काने वाली तेरा शुक्रिया

कौन करता है आज जहाँ में किसी से इतनी महोबत

हमें अपनी ज़िंदगी में शामिल करने वाली तेरा शुक्रिया

Best Breakup Shayari in Hindi

Breakup Shayari Love in Hindi
Breakup Shayari Love in Hindi

सोचा था तड़पायेंगे हम उन्हें

किसी और का नाम लेके जलायेगें उन्हें

फिर सोचा मैंने उन्हें तड़पाके दर्द मुझको ही होगा

तो फिर भला किस तरह सताए हम उन्हें

प्यार में मौत से डरता कोन है प्यार हो जाता है करता कोन है

आप जैसे यार पर हम तो क्या सारी दुनियां फिदा है

लेकिन हमारी तरह आप पर मरता कौन है

काश एक दिन ऐसा भी आए

वक़्त का पल पल थम जाए

सामने बस तुम ही रहो और उमर गुज़र जाए

दिन हुआ है तो रात भी होगी

मत हो उदास उससे कभी बात भी होगी

वो प्यार है ही इतना प्यार

ज़िंदगी रही तो मुलाकात भी होगी

वो बिछड़ के हमसे ये दूरियां कर गई

न जाने क्यों ये मोहब्बत अधूरी कर गई

अब हमे तन्हाइयां चुभती है तो क्या हुआ

कम से कम उसकी सारी तमन्नाएं तो पूरी हो गई

दिल मे आरज़ू के दिये जलते रहेगे आँखों से मोती निकलते रहेगे

तुम शमा बन कर दिल में रोशनी करो हम मोम की तरह पिघलते रहेंगे

आती है तेरी याद अंधेरे की तरह उदास करती है मुझे गम की तरह

मुझे तो अब बस उस दिन का इंतजार है जब तू आएगी मेरी ज़िन्दगी में सवेरे की तरह

तरसते थे वो हमसे मिलने को कभी आज वो मेरी परछाई से कतराते हैं

हम भी वहीँ हैं, दिल भी वहीँ हैं जाने कैसे यूँ लोग बदल जाते हैं

दिल के समुन्दर में एक गहराई है

उसी गहराई से तुम्हारी याद आई है

जिस दिन हम भूल जाये आपको

समझ लेना हमारी मौत आई है

दुख का समा मुझे घेर लेता है

जब तेरी याद में ये पल भर के लिए होता है

ना जाने कब वो दिन आएगा

जब हर पल इस ज़िन्दगी का तेरे साथ गुजर जाएगा

 Breakup Attitude Shayari in Hindi

Breakup Shayari for Gf in Hindi
Breakup Shayari for Gf in Hindi

मोहब्बत भी बड़ी अजीब चीज़ है

कही कोई अपने प्यार से बोहत खुश है

तो कही कोई अपने प्यार को कोस्ता है

विश्वास करो यारो प्यार बड़ी दिलचस्प चीज़ है

हज़ारो बातें मिल कर एक राज़ बनता है सात सुरों के मिलने से साज़ बनता है

आशिक़ के मरने पर कफ़न भी नहीं मिलता और हसीनाओ के मरने पर ताज़ बनता है

प्यार के रास्ते बेवफा हो नहीं सकते

हम आपसे खफा हो नहीं सकते आप बेशक 

हमें भूल कर सो जाओ मगर हम आपको याद किये बिना सो नहीं सकते।

किसी की चाहत पे ज़िंदा रहने वाले हम ना थे

किसी पर मर मिटने वाले हम ना थे

आदत सी पड़ गयी, तुम्हे याद करने की

वरना किसी को याद करने वाले हम ना थे

हम गए उनकी गली में तो वो फूल बरसाने लगे

जब देखा उनकी मम्मी ने तो साथ में गुलाब भी आने लगे

मोहब्बत मुकद्दर है कोई ख़्वाब नही ये वो अदा है जिसमें हर कोई कामयाब नही

जिन्हें मिलती मंज़िल उंगलियों पे वो खुश है मगर जो पागल हुए उनका कोई हिसाब नही

हर पल यही सोचता रहा के कहा कमी रह गयी थी मेरी चाहत में

उसने इतनी शिदत्त से मेरा दिल तोड़ाके आज तक नहीं संभल पाए

जख़्म इतना गहरा हैं इज़हार क्या करें हम ख़ुद निशां बन गये ओरो का क्या करें

मर गए हम मगर खुली रही आँखे हमरी क्योंकि हमारी आँखों को उनका इंतेज़ार हैं

सामने मंजिल तो रास्ते ना मोड़ना जो मन मे हो वो ख़्वाब ना तोड़ना

हर कदम पर मिलेगी सफ़लता बस आसमान छूने के लिए जमीन ना छोड़ना

जान से ज्यादा प्यार उन्हें किया करते थे

याद उन्हें दिन रात किया करते थे

अब उन राहों से गुज़रा नहीं जाता

जहाँ बैठकर उनका इंतजार किया करते थे

माना कि तू नहीं है मेरे सामने पर तू मेरे दिल में बसता हैं

मेरे हर दुख में मेरे साथ होता है और हर सुख में मेरे साथ हसता है

Breakup Sad Shayari in Hindi

Breakup Shayari in Hindi Text
Breakup Shayari in Hindi Text

चाहा ना उसने मुझे बस देखता रहा

मेरी ज़िंदगी से वो इस तरह खेलता रहा

ना उतरा कभी मेरी ज़िंदगी की झील में

बस किनारे पर बैठा पत्थर फेंकता रहा

चेहरे पर हँसी छा जाती है आँखों में सुरूर आ जाता है

जब तुम मुझे अपना कहते हो अपने आप पर ग़ुरूर आ जाता है

दुख भरी मेरी ज़िन्दगी को उसने खुशियों से भरी जन्नत बना दिया

खुदा ने सुनी मेरी ऐसी पुकार मेरे दोस्त को मेरी मांगी हुई मन्नत बना दिया।

पत्ते गिर सकते है पर पेड़ नहीं

सूरज दुब सकता है पर आसमान नहीं

धरती सुख सकती है पर सागर नहीं

तुम्हे दुनिया भूल सकती है पर हम नहीं

सांसो का पिंजरा किसी दिन टूट जायेगा

ये मुसाफिर किसी राह में छूट जायेगा

अभी जिन्दा हु तो बात कर लिया करो

क्याब पता कब हम से खुदा रूठ जायेगा

उदास नज़रो में ख़्वाब मिलेंगे कभी काटे तो कभी गुलाब मिलेंगे

मेरे दिल की किताब को मेरी नज़रो से पढ़ कर 

तो देखो कही आपकी यादे तो कही आप मिलेंगे

जानने की कोशिश की थी तुमको तुमने कभी मुझ पर ध्यान ना दिया

गैरों पर तुम्हे गहरा विश्वास था जिसने अपना समझा उस पर विश्वास ना किया

प्यार की आंच से तो पत्थर भी पिघल जाता है

सच्चे दिल से साथ दे तो नसीब भी बदल जाता है

हमारे बिन अधूरे तुम रहोगे कभी चाहा किसी ने खुद तुम कहोगे

हम ना होंगे तो ये आलम ना होगा मिलेंगे बहुत से पर हम सा कोई पागल ना होगा

कुछ मजबूरियाँ हैं वरना कहाँ

रहा जाता है तेरे बिन 

Breakup Shayari Love in Hindi

Breakup Shayari in Hindi For Boyfriend
Breakup Shayari in Hindi For Boyfriend

हाथो की लकीरे देख कर ही रो देता है अब तो ये दिल

इसमें सब कुछ तो है पर एक तेरा नाम ही नही

ना समझो कि हम आपको भुला सकेंगे

आप नही जानते की दिल मे छुपा कर रखेंगे

देख ना ले आपको कोई हमारी आँखों मे दूर से

इसलिए हम पलके झुका के रहेंगे

कभी रूठ ना जाना मुझे मनाना नहीं आता

कभी दूर ना जाना मुझे पास बुलाना नहीं आता

अगर तुम भूल जाओ तो वो तुम्हारी मर्जी

हमें तो भूल जाना भी नहीं आता

पाया तुम्हे तो सपने सच लगने लगे तुम अज़नबी आज अपने लगने लगे

होता नहीं यकीं खुद की किस्मत पर तुम मेरी धड़कन मे बसने लगे

जो नजर से गुजर जाते है

वो सितारे अक्सर टूट जाते है

बनके अजनबी मिले है ज़िंदगी के सफर में

इन यादों को हम मिटायेंगे नहीं

अगर याद करना फितरत है आपकी

तो वादा है हम भी आपको भुलायेंगे नहीं

दर्द बन कर दिल में छुपा कौन है

रह रह कर इसमें चुभता कौन है

एक तरफ दिल है और एक तरफ आइना

देखते है इस बार पहले टूटता कौन है

पाने से खोने का मज़ा कुछ और है

बंद आँखों से सोने का मज़ा कुछ और है

आँसू बने लफ़ज़ और लफ़ज़ बनी जुबा

इस ग़ज़ल में किसी के होने का मज़ा कुछ और है

तेरे बिना ज़िंदगी अधूरी है यारा

तुम मिल जाओ तो ज़िंदगी पूरी है यारा

तेरे साथ ज़िंदगी की सारी खुशिया

दुसरो के साथ हसना तो मज़बूरी है यारा

हँसते हैं तो आँखों से निकल आते हैं आँसू

ये उस शख्स से दिल लगाने# की सज़ा है

Breakup Shayari for Gf in Hindi

Emotional Breakup Shayari in Hindi
Emotional Breakup Shayari in Hindi

कितने शौक से छोड़ दिया तुमने

बात करना जैसे सदियों से तेरे

ऊपर कोई बोझ थे हम.

मसला ये नहीं की गम कितना है

मुद्दा ये है की परवाह किसको है

कभी आपको फुर्सत मिले तो ये

जरूर सोचना की एक लापरवाह

लड़का तेरी इतनी परवा क्यू करता था

टूटे हुए खिलौने को भी हम संभाल

के रखते हैं तो इस टूटे हुए दिल को

हम भला किसी को क्या देंगे

आखिर तुमने वही किया जो तुम्हे अच्छा लगा 

पर मुझ पर क्या बीतेगी कभी ये नहीं सोचा तुमने

नींद भी नीलाम हो जाती है बाज़ार

ए इश्क में किसी को भूल कर सो

जाना आसान नहीं होता.

जाने वालों को बस एक ही

बहाने की तलाश होती है

वो जुदाई के कुछ एक पल थे उसके

बाद तकलीफ दे रहे हर एक पल थे

झूटी मोहब्बत वफ़ा के वादे साथ निभाने की कसमे

कितना कुछ करते है लोग सिर्फ वक्त गुजारने के लिए

समेट कर ले जाओ अपने झूठे वादों के अधूरे क़िस्से अगली 

मोहब्बत में तुम्हें फिर इनकी ज़रूरत पड़ेगी

Breakup Shayari in Hindi Text

ब्रेकअप शायरी 2 लाइन  हिंदी में
ब्रेकअप शायरी 2 लाइन हिंदी में

तुम थे तो थी खुशियां ज़िन्दगी में

तुम्हारे बाद तो बस आसुंओं से दोस्ती है

अगर पता होता कि इतना तड़पाती है

मोहब्बत तो दिल जोड़ने से पहले हाथ जोड़ लेते

काश तुम समझ सकते चुप

रहने वालों को भी दर्द होता है

कसूर उनका नहीं हमारा ही है

हमारी चाहत  इतनी थी कि

उनको गुरूर आ गयाही

कोई ऐसा चाहिए जो हाथ थाम कर

कहे वक़्त ही तोह है आज बुरा है तो

कल बेहतरीन होगा

भले ही तूने मुझे भुला दिया है किसी और के खातिर 

पर आज भी तुम ही मेरे दिल में रहते हो

आज मै हूँ तो मेरी कदर नहीं है मगर याद रखना 

जिस दिन खोदोंगे मुझे उस दिन हँसते हुए भी रोदोंगे

अच्छा हुआ कि तुमने हमें तोड़ कर रख

दिया, घमण्ड भी हमें बहुत था तेरे होने का

ऐसी भी क्या मजबूरी थी

चलता इश्क़ छोड़ गए तुम.

ना चाँद अपना था और ना तू अपना था

काश दिल भी मान लेता की सब सपना था

Breakup Shayari in Hindi For Boyfriend

2 Line Breakup Shayari
2 Line Breakup Shayari

मुझे भी पता है कि तुम मेरी नहीं हो 

इस बात का बार बार एहसास मत दिलाया करो.

भरोसा तोडा है तुमने कैसे सोच

लिया कि रिश्ता बच जाएगा

बताओ क्या मिला तुमको भला हमसे

खफा हो के, सुना है तुम भी तनहा होअब हमसे जुदा हो के.

तेरी यादें हर रोज़ आ जाती है मेरे पास

लगता है तुमने बेवफ़ाई नही सिखाई इनको

कड़वा है लेकिन सच है इंसान सबसे ज्यादा जलील

अपने पसंद के लोगो से होता है

वो मेरा बहम था की वो मेरे साथ है

वो चलता तो मेरे साथ था मगर किसी

और की तलाश में

क्या खेल खेला है मेरी किस्मत ने ज़िन्दगी भर

जो हो न सका मेरा उसे चाहा है सारी उम्र भर

जहा दूसरे को समझाना मुश्किल हो जाये

बहा खुद को समझा लेना बहतर होता है

ज़िन्दगी में मंज़िले तो मिल ही जाती हैं

लेकिन वो लोग नहीं मिलते जिन्हें दिलसे चाहा हो.

गजब का प्यार था उसकी उदास आँखों में 

महसूस तक ना होने दिया की वो बिछड़ने वाला है.

Emotional Breakup Shayari in Hindi

After Breakup Shayari

अनजान सी दुनिया में भरोसा किस

पर किया जाए, डरते हैं सब कहीं दिल टूट ना जाए

आँखों मे आँसू आए ना होते जो पीछे मुडकर मुस्कुराए ना होते

उनके जाने के बाद ये गम होता है काश वो जिंदगी मे कभी आए ना होते

बोझ बन गया था शायद तभी वो

छोड़ गयी कितने वादे किये थे

साथ एक एक वादा तोड़ गयी

दुनिया का यही दस्तूर है साथ

वह तक मतलब जहा तक

मैं तुम पर अपनी जान भी लुटा दूँ

तुम मुझ से मुझ जैसी मोहब्बत तो करो

मुझसे सीख कर मोहब्बत का हुनर

जाने किस किसको आशिक़ बनाओगे

अगर ख़ुशी मिलती है उसे हम से जुदा

होकर,तो दुआ है ख़ुदा से कि उसे कभी हम ना मिलें

तुझसे दूर जाने का कोई इरादा ना था

पर रुकते भी कैसे तू ही हमारा ना था

मोहब्बत भी उधार की तरह है लोग

ले तो लेते है मगर देना भूल जाते हैं.

मैं उसकी दुआ से डर गया हुं साहब

वो कह रही थी कि तुमको मुझसे भीअच्छी मिल जायेगी

ब्रेकअप शायरी 2 लाइन  हिंदी में

Attitude Breakup Shayari
Attitude Breakup Shayari

तेरी जुदाई का शिकवा करूँ भी तो किससे करूँ 

यहाँ तो हर कोई अब भी मुझे तेरा समझता हैं.

बडी हिम्मत दी है उनकी जुदाई ने 

ना ही किसी को खोने का डर है 

ना ही किसी को पाने की चाह.

अगर रिश्तों को बचाने की जरूरत पड़े तो

समझ लो की वो रिश्ता कब का टूट चूका है

दुनिया में संभलना हम भी जानते थे

पर ठोकर तो उस पत्थर से लगी जिसे हम अपना मानते थे

एक बात याद रखना जैसे तुम आज

सबसे ज्यादा वक्त दे रहे हो उसी के

पास एक दिन तुम्हारे लिए वक्त नहीं होगा

किसी को क्या बुरा समझना बुरे तो हम हैं 

जो हर किसी को अच्छा समझ बैठते हैं

काश तुम्हे मेरी ज़रूरत हो मेरी तरह और

में तुम्हे नज़र अंदाज करूँ तुम्हारी तरह

आंखों में आंसू तभी आते हैं

जब आप सच्चे हो 

और आपकोसमझने वाला कोई ना हो

टूटता हुआ तारा सबकी दुआ पूरी करता है

क्योंकि उसे टूटने का दर्द मालूम होता है.

जिनको साथ नहीं देना होता

वो अक्सर रूठ जाया करते हैं.

2 Line Breakup Shayari

Break up Sad Shayari
Break up Sad Shayari

खुद ही सीख जाओगे तो बहुत अच्छा

होगा अगर जिंदगी ने सिखाया तो बहुत रोना होगा

आवाज नहीं होती दिल टूटने की

लेकिन तकलीफ बहुत होती है

अक्सर उन लोगों के दिल टूटे होते है

जो सबका दिल,रखने की कोशिश करते है

वो जो कल रात चैन से सोया हैं उसको खबर भी नहीं 

कोई उसके लिए कितने रोया हैं

किस्सा बना दिया एक झटके में उसने

मुझे जो कल तक मुझे अपना हिस्सा बताता था

किसी के आने या जाने से जिंदगी

नहीं बदलती बस जीने का अंदाज बदल जाता है

तुम्हारा तो झूठ भी इतना सच्चा होता है की

हम हर बार आंख बंद करके यकीं कर लेते हैं

रात को रो कर सोना और सुबह उठकर

किसी को महसूस न होने देना 

ज़िन्दगी ये हुनर भी सीखा देती है

दर्द की भी अपनी आदत है वह

बस सहने वालों पर फिदा है

हमें रोता देखकर वो ये कह के चल दिए कि

रोता तो हर कोई है क्या हम सब के हो जाएँ

After Breakup Shayari

Breakup Attitude Shayari
Breakup Attitude Shayari

मूड ठीक करने कोई नहीं आता

खराब करने के लिए लोगों का मेला लग जाता है

कोई भी रिश्ता अधूरा नहीं होता बस

निभाने की चाहत दोनों तरफ होनी चाहिए

बिछड़ने का तो वो पहले से ही मन बना

चुकी थी अब तो बस उसे मेरी तरफ से बहाना चाहिए था.

कोई ऐसा पसंद करो जिसे तुम्हारे

अलावा कोई और पसंद ना हो

खामोश हूं मैं कि कोई तमाशा ना हो

और तुम्हें लगता है कि मुझे तुमसे कोई शिकायत नहीं

हम तो बेजान चीजो से भी वफा कर

बैठते है तुमने तो फिर भी मेरी जान बसी थी

जो लोग दिल के बहुत करीब होते हैं

अक्सर उनके शहर बहुत दूर होते हैं

जब रिश्तों में ग़लतफहमी आ जाये

तो सच्चा प्यार भी झूठा लगने लगता है

सुनने वाली बहुत मिलेगी

कोई समझाने वाली चाहिए

 

तेरी मोहब्बत में एक बात सीखी है

तेरे साथ के बिना ये दुनिया फीकी है

Attitude Breakup Shayari

Breakup Shayari in Hindi 2 Line3
Breakup Shayari in Hindi 2 Line

हंसते हुए जो रोया होगा यकीं मनो

बहुत कुछ उसने खोया होगा

दिल डरता है अब शिकायतें करने से

लोग गलती सुधारने की

जगह छोड़ना ज्यादा बेहतर समझते हैं

फर्क नहीं पड़ता की कोन आपको पाने के लिए 

तड़पता है मायने तो ये रखता है 

की आपको कौन खोने से डरता है

मोहब्बत खो गयी मेरी, बेवफ़ाई के दलदल में,मगर इन 

पागल आँखो को आज भी तेरी तलाश रहती है

कोई मुझे कितना भी हाट कर दें लास्ट में यही सोच कर 

चुप हो जाता हूं कि मेरी किस्मत ही खराब है

बात मोहब्बत की है वरना हम

को भी हमारी इज़्ज़त प्यारी है

नजरअंदाज उन्हें कर सकूं जो नजर के

सामने आओ उनको क्या करूं जो दिल में छुपे बैठे हैं

मुझे पता है तुम खुश हो मेरी जुदाई से

अब बस ख्याल रखना तुम्हे मेरे जैसा नहीं मिलेगा

दो शब्दों में सिमटी है मेरी मुहब्बत की

दास्तान उसे टूट कर चाहा और चाहा

और चाह कर टूट गए

प्यार नहीं रुलाता रुलाती तो वो आदतें है

जो लोग लगा कर छोड़ जाते हैं

किसी को मनाने से पहले यह जरूर

जान लेना कि वह तुमसे नाराज है या परेशान

Break up Sad Shayari

Hindi Shayari BreakupV.+/
Hindi Shayari Breakup

बचपन में कहानी सुन कर सोते थे

आज अपनी ही कहानी पर रो कर सोते हैं

अजीब सी आदत है और गजब की फितरत है

नफरत हो या मोहब्बत बड़ी फितरत से करते हैं

लड़कों को ना चाहते हुए भी छोड़ना पड़ता है

अपनों को जब कुछ जिम्मेदारी और 

मजबूरियां सिर पर आती हैं 

तुझे खोने के दर से तुझे पाया ही नहीं

ज़िन्दगी भर तड़पते रहे और तुझे बताया भी नहीं

खुद को माफ़ नहीं कर पाओगे जिस

दिन जिंदगी में हमारी कमी पाओगे

जिंदगी तेरे भी बहुत नखरे हैं एक

दिन हंसा कर महीना रुलाती है

जब कोई इंसान नज़र अंदाज़ करना शुरू

करदे तोह समझ लेना उसकी ज़रूरतें पूरी हो गई है

जब हालात और किस्मत खराब हो

तो बहुत कुछ सुनना और सहना पड़ता है

अच्छे लगते है मुझे प्रेम में पड़े हुए लड़के

जिनका ईमान और धर्म एक ही लड़की से होता है

कभी  कभी सब कुछ पता होकर भी हम खामोश रहते है 

क्युकी अगर कुछ बोल देंगे तो रिश्ते खत्म हो जायेंगे।

Breakup Attitude Shayari

Love Break Shayari
Love Break Shayari

सोचा था तड़पायेंगे हम उन्हें किसी और का नाम लेके जलायेगें उन्हें

फिर सोचा मैंने उन्हें तड़पाके दर्द मुझको ही होगा तो फिर भला किस तरह सताए हम उन्हें

कितना दर्द है इस दिल में लेकिन हमे एहसास नही है

कोई था बहुत खास पर वो पास नही है हमे उनके इश्क ने बर्बाद कर दिया

और वो कहते है की ये कोई प्यार नही है

वो बिछड़ के हमसे ये दुरिया कर गई

ना जाने क्यों ये मोहब्बत अधूरी कर गई

अब हमें तन्हाईया चुभती है तो क्या हुआ

कम से कम उसकी सारी तमन्ना तो पूरी हो गई

कभी किसी को इतना सताया न करो

अपने लिए कभी किसी को तड़पाया न करो

जिनकी साँसे ही वो आपके लव्ज़ हो

उन लफ़्ज़ों के लिए कभी किसी को तरसाया ना करो

हम अगर खो गये तो कभी न पा सकोगे

हम वहाँ चले जायेंगे जहाँ कभी नही आ सकोगे

जिस दिन मेरी मोहब्बत का एहसास हो गया तुम्हे

पछताओगे बहुत क्योंकि हम वहाँ चले जायेंगे जहाँ से फिर न बुला सकोगे

 तेरा यूँ मेरे सपनो में आना ये तेरा कसूर था

और तुझ से दिल लगाना ये मेरा कसूर था

कोई आया था पल दो पल को जिंदगी में

और सर अपना समझ लेना वो मेरा कसूर था

जब तक दर्द न हो किसी के आंसू आया नही करते

बिना वजह किसी का दिल दुखाया नही करते

ये बात सुन लो कान खोल कर

किसी के सपने तोड़ कर अपने सपने सजाया नही करते

चिंगारी का ख़ौफ़ न दिया करो हमे हम अपने दिल में दरिया बहाय बैठे है

अरे हम तो कब का जल गये होते इस आग में लेकिन हमतो खुद को आंसुओ में भिगोये बैठे है

जो पल बीत गये वो बापस आ नही सकते

सूखे फूलो को बापस खिला नही सकते

कभी ऐसा लगता है वो हमे भूल गये होंगे

पर ये दिल कहता है वो हमे कभी भुला नही सकते

दिन हुआ है तो रात भी होगी मत हो उदास कभी तो उससे बात होगी

वो प्यार है ही इतना प्यारा ज़िंदगी रही तो फिर मुलाकात होगी

Breakup Shayari in Hindi 2 Line

Sad Breakup Shayari
Sad Breakup Shayari

जब कोई ख्याल इस दिल से टकराता है

तो दिल न चाहते हुए भी खामोश हो जाता है

कोई सब कुछ कह कर भी कुछ नही कह पाता है

और कोई बिना कुछ कह भी सब कुछ कह जाता है

वो करते है मोहब्बत की बात लेकिन मोहब्बत के दर्द का उन्हें एहसास नही

मोहब्बत तो वो चाँद है जो दिखता तो है 

सबको लेकिन उसको पाना सबके बस की बात नही

मुझे जिसने जिंदगी दी वो मरता छोड़ गये

जिससे मोहब्बत की वो मुझे तन्हा छोड़ गये

थी हमे भी एक हमसफ़र साथ चलने को जरूरत

जो साथ चलने बाले थे वही रास्ता मोड़ गये

इश्क की हमारे बस इतनी सी कहानी है

तुम बिछड गए हम बिख़र गए

तुम मिले नहीं और हम किसी और के हुए नही

वो नही आती पर अपनी निशानी भेज देती है

ख्वाबो में दास्ताँ पुरानी भेज देती है

उसकी यादों के पल कितने भी मीठे हैं

मगर कभी कभी आँखों में पानी भेज देती है

हमारी चाहत ने उस वेबफा को ख़ुशी देदी

और उस वेबफा ने बदले में ख़ामोशी दे दी

मांगी तो उस रब से दुआ मरने की थी

लेकिन उसने भी हमे तड़पने के लिए जिंदगी दे दी

उजड़ जाते हैं सर से पाँव तक वो लोग जो

किसी बेपरवाह से बे-पनाह मोहब्बत करते हैं

हम जानते है आप जीते हो जमाने के लिए

एक बार तो जीके देखो सिर्फ हमारे लिए

इस नाचीज़ की दिल क्या चीज़ है

हम तो जान भी देदेंगे आप को पाने के लिए

बिन बात के ही रूठने की आदत है

किसी अपने का साथ पाने की चाहत है

आप खुश रहें, मेरा क्या है मैं तो आईना हूँ

मुझे तो टूटने की आदत है

मोहब्बत उससे करो जो आपसे प्यार करे

अपने आप से भी ज्यादा आप पर एतवार करे

आप उससे एक बार दो पल के लिए रुकने को तो कहो

और उन दो पलो के लिए सारी जिंदगी इंतज़ार करे

Hindi Shayari Breakup

Best Sad Shayari Breakup in Hindi
Best Sad Shayari Breakup in Hindi

गम कितना है हम आपको दिखा नही सकते ज़ख्म कितने गहरे है ये आपको दिखा नही सकते

जरा हमारे इन आंसुओ को तो देख लो ये आंसू गिरे है कितने ये हम आपको गिना नही सकते

इन आँखों में कभी हमारे आंसू आये न होते

अगर वो पीछे मुड़ कर मुस्कुराये न होते

उनके जाने के बाद यही गम रहेगा

के काश वो हमारी जिंदगी में आये न होते

जरूरी नही जीने के लिए सहारा हो

जरूरी नही जिसे हम अपना माने वो हमारा हो

कई कस्तियां बीच भबर में डूब जाया करती

जरूरी नही हर कस्ती को किनारा हो।

अब तेरे बिना जिंदगी गुजारना मुमकिन नही ह

अब और किसी को इस दिल में बसाना आसान नही है

हम तो तेरे पास कब के चले आये होते सब कुछ छोड़ कर

लेकिन तूने कभी हमे दिल से पुकारा ही नही है

अब मोहब्बत नही रही इस जमाने में

क्योंकि लोग अब मोहब्बत नही 

मज़ाक किया करते है इस जमाने में

हम तो ख्वाबो की दुनिया में बस खोते गये होश तो था फिर भी मदहोश होते गये

उस अजनबी चेहरे में क्या जादू था न जाने क्यों हम उसके होते गये

ये वक्त बदला और बदली ये कहानी है अब तो बस मेरे पास उनकी यादें पुरानी है

न लगाओ मेरे ज़ख्मो पे मरहम क्योंकि मेरे पास बस उनकी यही बची हुई निशानी है

हम आँखों से रोये और होठो से मुस्कुरा बैठे

हमतो बस यूँ ही उनसे इश्क-ए-वफ़ा निभा बैठे

वो हमे अपनी मोहब्बत का एक लम्हा भी न दे सके

और हम उन पर यूही हर लम्हा लूट बैठे

हर बात में आँसू बहाया नही करते

हर बात दिल की हर किसी से कहा नही करते

ये नमक का शहर है

इसलिए ज़ख्म यहाँ हर किसी को दिखाया नहीं करते

वफ़ा का दरिया कभी रुकता नही मोहब्बत में प्रेमी कभी झुकता नही

किसी की खुशियों के खातिर चुप है पर तू ये न समझना की मुझे दुःखता नही

Love Break Shayari

Shayari Breakup
Shayari Breakup

हम दुआएं करेंगे उनपर एतवार रखना न कोई हमसे कभी सवाल रखना

अगर दिल में चाहत हो हमे खुश देखने की बस हमेशा मुश्कुराना और अपना ख्याल रखना

अब तो हम दर्द से खेलना सीख गये

अब तो हम वेबफाई के साथ जीना सीख गये

क्या बताये यारो की कितना दिल टूटा है हमारा

अब तो हम मौत से पहले कफ़न ओढ़ कर सोना सीख गये

प्यार हर किसी को जीना सिखा देता है वफ़ा के नाम पर मरना सिखा देता है

प्यार नही किया तो करके देखो ये हर दर्द सहना सिखा देता है

अक्सर मोहब्बत में ऐसा होता है एक बात करने के लिए तड़पता है

और दुसरा सुकून की नींद सोता है

एक खूबसूरत सा रिश्ता कुछ यूँ ख़त्म हो गया

वो नजरअंदाज करते रहे और हम दूर होते गए

Breakup Shayari in Hindi 

एक बार भूल से ही कहा होता हम किसी और के भी हैं

रब की कसम तेरी परछाई से भी दुर रहते

कितने शौक से छोड़ दिया तुमने बात करना

जैसे सदियों से तेरे ऊपर कोई बोझ थे हम

ज़िन्दगी बहुत छोटी है इसलिए उस इंसान के साथ ज्यादा वक़्त बिताओ

जो आपको हर वक़्त ख़ुशी और प्यार देना चाहता हो 

Breakup Shayari in Hindi 

पास आकर सभी दूर चले जाते है हम अकेले थे अकेले ही रह जाते है

दिल का दर्द किसे दिखाए मरहम लगाने वाले ही जख्म दे जाते है

दिल भी एक जिद पर अड़ा है किसी बच्चे की तरह

या तो सब कुछ ही चाहिए या कुछ भी नही

Sad Breakup Shayari

ब्रेकअप शायरी
ब्रेकअप शायरी

आखिर तुमने वही किया जो तुम्हे अच्छा लगा

पर मुजपर क्या बीतेगी कभी ये नहीं सोचा

Breakup Shayari in Hindi 

बड़े अजीब से इस दुनिया के मेले हैं

यूँ तो दिखती भीड़ है पर फिर भी सब अकेले हैं.

ये बात तो सच है जब किसी की लाइफ में

नए लोग आजाते हैं तो पुराने लोगो 

की वैलयू कम हो जाती है

समझे बिना किसी को पसंद ना करो

और समझे बिना किसी को खो भी मत देना

क्योंकि फिक्र दिल में होती है शब्दों में नहीं

और गुस्सा शब्दों में होता है दिल में नहीं

रुलाने वाले वही है जो कहते थे

हँसते हुए बहुत अच्छे लगते हो

Breakup Shayari in Hindi 

एक दिन, मेरी आँखों ने भी  थक कर मुझसे कहदिया

ख्वाब वो देखा करो जो पूरे हो

रोज-रोज हमसे भी रोया नही जाता.

अगर पता होता कि इतना तड़पाती है मोहब्बत तो

दिल जोड़ने से पहले हाथ जोड़ लेते 

जिस सच को सही वक़्त  पर बताया नहीं जाए 

वह झूठ बन जाता है.

उसका और मेरा रिश्ता बड़ा अजीब है

पास रह नहीं सकते और दूर रहा नहीं जाता

मैं अपनी चाहतों का हिसाब करने जो बैठ जाऊ

तो तुम तो सिर्फ मेरा याद करना भी लौटा नहीं पाओगे

Also Read😍👇

Sad Shayari in Hindi

Miss You Shayari In Hindi

Broken Heart Shayari in Hindi

Alvida Shayari In Hindi

Best Sad Shayari Breakup in Hindi

Breakup Shayari in Hindi 2 Line sad
Breakup Shayari in Hindi 2 Line sad

ना मेरा दिल बुरा था ना उसमें कोई बुराई थी सब

नसीब का खेल है बस किस्मत में ही जुदाई थी

Breakup Shayari in Hindi 

इतना दर्द तो मौत भी नही देती

जितनी दर्द तेरी ख़ामोशी दे रही है

सच्चा प्यार सिर्फ वो लोग कर सकते हैं

जो किसी का प्यार पाने के लिए तरस चुके हो

ज़िन्दगी बहुत छोटी है इसलिए  उस इंसान के साथ ज्यादा वक़्त बिताओ

जो आपको हर वक़्त ख़ुशी औरप्यार देना चाहता हो

जब मिलोगे किसी और से तो जान जाओगे

अगर अच्छे नहीं थे तो बुरे भी नहीं थे हम

अरे जनाब यहां कोई किसी का खास नहीं होता

लोग तभी बात करते है जब टाइमपास नहीं होता

तुमने पहचाना ही कहा

मै बदल नहीं रहा था

खत्म हो रहा था धीरे धीरे

Breakup Shayari in Hindi 

अक्सर वो लोग टूट कर बिखर जाते है

जो किसीको अपनी जिंदगी से भी ज्यादा प्यार करते है

झुठ बोलकर तो मैं भी दरिया पार कर जाता

मगर डूबो दिया मुझे सच बोलने की आदत ने

कुछ लोग आए थे मेरा दुख बाँटने

मैं जब खुश हुआ तो खफा होकर चल दिये

Shayari Breakup

Best Breakup Shayari in Hindi
Best Breakup Shayari in Hindi

मोहब्बत भी उधार की तरह है

लोग ले तो लेते है मगर देना भूल जाते हैं

मुझे भी सिखा दो भूल जाने का हुनर मैं थक गया हूँ 

हर लम्हा हर साँस तुझे याद करते करते

बहुत दूर मगर बहुत पास रहते हो

आँखों से दूर मगर दिल के पास रहते हो

मुझे बस इतना बता दो ए जान क्या तुम भी मेरे बिन उदास रहते हो

Breakup Shayari in Hindi 

किसी को हद से ज्यादा प्यार करोगे

तो धोखा ही मिलेगा

क्योंकि ज्यादा पानी डालने से फूल भी मुर्जा जाते है

आज मै हूँ तो मेरी कदर नहीं है मगर याद रखना

जिस दिन खोदोंगे मुझे उस दिन हँसते हुए भी रोदोंगे

हमारा अंदाज कुछ ऐसा है जब हम बोलते है बरास्ते है

और जब खामोश होते है तो लोग तरसते है

यकीन था कि तुम भूल जाओगे मुझको

ख़ुशी है की हम उम्मीद पर खरे उतरे

यकीन नहीं होता आप बेवफ़ा हो

शायद मुझसे ही कोई भूल हुई होगी

देखा पलट के फिर आँसू गिरा दिया

कोई मजबूरी ही होगी जो कह गई भूला दिया

मत पूछना कभी की कैसे है हम 

सुन लो बर्बाद हो चुके है हम 

हमेशा के लिए तुम्हारे प्यार में

मुद्दतों जिसको तलाशा आज वो मेरे करीब है

अपना प्यार पाना भी कहाँ सबको नसीब है

Breakup Shayari in Hindi 

तेरे बाद ख़ुदसे यही पूछता हूँ कहीं फिर मिलें 

अगर तो क्या बात होगी

अदा है ख्वाब है तकसीम है तमाशा है

मेरी इन आँखों में एक शख्स बेतहाशा है

हमारी छोटी छोटी नोक-झोंक पर

लोगों ने हमें क्यूट कपल कह दिया

पर उन्हीं नोक-झोंक ने हमारा ब्रेक अप करवा दिया

कितनी आसानी से कह दिया तुमने की बस अब तुम मुझे भूल जाओ

साफ साफ लफ्जो मे कह दिया होता की बहुत जी लिये अब तुम मर जाओ

राज़ खोल देते हैं नाजुक से इशारे अक्सर

कितनी खामोश मोहब्बत की जुबान होती है

तेरे जाने का दुःख नही मना रहा हूँ

बस जो मोका तुझे दिया वो अब किसी और को नहीं दे रहा हूँ

साँसों से साँसे मिलाकर जाने कितने वादे कर गए

फिर ऐसी बेवफ़ाई की हम उन्हीं पलों में मर गए

Breakup Shayari in Hindi 

कोई रिश्ता जो न होता, तो वो खफा क्यों होता

ये बेरुखी उसकी मोहब्बत का पता देती है

चलो वापस चलते है उस मोड़ पर जहाँ हम

तुम्हारे और तुम हमारे कुछ ना लगते थे

अक्सर मोहब्बत में ऐसा होता है

एक बात करने के लिए तड़पता है

और दुसरा सुकून की नींद सोता है

तुमने मुझे मुझसे ब्रेकअप कर लिया  चलो कोई बात नहीं

जिसके लिए मुझसे ब्रेकअप किया है उसे कभी मत छोड़ना

एहसास मिटा तलाश मिति मिट गई उम्मेदे भी

सब मिट गया पर जो न मिला वो है यादें तेरी

Breakup Shayari in Hindi 

बेहद दर्द वो देकर मुझको अब मेरे हाल है पूंछ रहा

ज़ालिम अब मासूम सा बनकर ज़ख्मो को मेरे कुरेद रहा

अनदेखे धागो से यूँ बांध गया कोई

वो साथ भी नहीऔर हम आजाद भी नही।

उसके पास बैठे बैठे

आँख रखते हो तो उस आँख की तहरीर पढ़ो

मुँह से इकरार न करना तो है आदत उसकी

ब्रेकअप शायरी

Breakup Attitude Shayari in Hindi
Breakup Attitude Shayari in Hindi

एक उम्मीद ही तो है जिसके सहारे हम जीते है

वरना साथ छोड़े तो कई दिन हो गए

Breakup Shayari in Hindi 

ये प्यारी निगाहॆं याद रहॆंगी

मिलकर ना मिलने की अदा याद रहॆंगी

मुमकि नहीं की मॆं तुम्हॆ भुला दुं

और उमर भर तुम्हॆ भी मेरी याद रहॆगी 

चाहत वो नहीं जो जान देती है

चाहत वो नहीं जो मुस्कान देती है

ऐ दोस्त चाहत तो वो है

जो पानी में गिरा आँसू पहचान लेती है

Breakup Shayari in Hindi 

हर धड़कन में एक राज़ होता है

बात को बताने का भी एक अंदाज़ होता है

जब तक ना लगे ठोकर बेवाफ़ाई की

हर किसी को अपने प्यार पर नाज़ होता है

उदास नज़रो में ख़्वाब मिलेंगे कभी काटे तो कभी गुलाब मिलेंगे

मेरे दिल की किताब को मेरी नज़रो से पढ़ कर तो देखो

कही आपकी यादे तो कही आप मिलेंगे

हज़ारो बातें मिल कर एक राज़ बनता है

सात सुरों के मिलने से साज़ बनता है

आशिक़ के मरने पर कफ़न भी नहीं मिलता

और हसीनाओ के मरने पर ताज़ बनता है

दिल मे आरज़ू के दिये जलते रहेगे

आँखों से मोती निकलते रहेगे

तुम शमा बन कर दिल में रोशनी करो

हम मोम की तरह पिघलते रहेंगे

Breakup Shayari in Hindi 

जोड़कर रिश्ता मोहब्बत का किसी से उसे तन्हा अकेले छोड़ा नहीं जाता

कांच से होते है यह दिल के रिश्ते इन दिल के रिश्तों को यु ही तोड़ा नहीं जाता

मैंने कुछ इस तरह से खुद को संभाला है

तुझे भुलाने को दुनिया का भरम पाला है

अब किसी से मुहब्बत मैं नहीं कर पाता

इसी सांचे में एक बेवफा ने मुझे ढाला है

तरसते थे वो हमसे मिलने को कभी आज वो मेरी परछाई से कतराते हैं

हम भी वहीँ हैं, दिल भी वहीँ हैं जाने कैसे यूँ लोग बदल जाते हैं

Breakup Shayari in Hindi 

सामने मंजिल तो रास्ते ना मोड़ना

जो मन मे हो वो ख़्वाब ना तोड़ना

हर कदम पर मिलेगी सफ़लता

बस आसमान छूने के लिए जमीन ना छोड़ना

Conclusion

आज का यह पोस्ट New Breakup Shayari in Hindi  पढ़ने के लिए सभी लोगों का धन्यवाद। मुझे उम्मीद है कि आपको यह Breakup Attitude Shayari in Hindi, Breakup Sad Shayari in Hindi, Breakup Shayari Love in Hindi, Breakup Shayari Gf in Hindi, Breakup Shayari in Hindi Text, Breakup Shayari in Hindi For Boyfriend  पोस्ट पसंद आया होगा. तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ WhatsApp, Facebook और Instagram पर जरूर  शेयर कर सकते हैं धन्यवाद |  

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *