176+ Miss You Shayari In Hindi | मिस यू शायरी हिंदी में
Best Miss You Shayari In Hindi: Missing someone friends, you too must be missing someone or the other. When someone is close to our heart and he suddenly goes away from you, or breaks your heart, then you miss that person a lot. Then you search Miss You Shayari in Google.
If you are also looking for Miss You Shayari in Hindi then you have come to the right post, we have brought for you Miss You Shayari,Miss You Shayari in Hindi, Miss You Heart Touching Shayari in Hindi, Miss You Sad Shayari in Hindi, Miss You Shayari Gf in Hindi, Miss U Shayari in Hindi For Love, Miss You Jaan Shayari in Hindi, मिस यू शायरी हिंदी में, Miss You Shayari 2 Line in Hindi etc. which you will like very much, if you like it then friends must share.
Miss You Shayari in Hindi
सोच कर उसके बारे में मुस्कुराते है हम खुद को ही रोज़ नयी कहानी सुनते है हम
जब भी याद करते है उसको सारी दुनिया को उस वक़्त भूल जाते है हम
अगर ये यादे बिका करती तो मुझसे
अमीर हस्ती दुनिया में कोई ना होती
जाने उस शख्स को कैसा ये हुनर आता है
रात होते ही आँखों में उतर जाता है
मैं उसकी याद से निकलू तो कहाँ जाऊँ
वो मेरी सोच की हर दहलीज पे नजर आता है
मेरी हर सांस में तुम हो
मेरी हर खुशी में तुम हो
तेरे बिन जिन्दगी कुछ नहीं
क्योकि मेरीपूरी जिन्दगी ही तुम हो
जो पुकारता था हर घड़ी जो जुड़ा था मुझसे लड़ी लड़ी
वो शख्स अगर कभी मुझे भूल जाये तो क्या करें
ना दिन में चैन मिलता है रात भी बहुत तडपाती है
अब कैसे बताऊँ तेरी याद ही मुझे इतनी आती है
हम चाहे तो भी तुझे भुला नहीं सकते
तेरी यादों से दामन चुरा नहीं सकते
तेरे बिना जीना एक पल भी मुमकिन नहीं
तुम्हें चाहते हैं इतना कि बता नहीं सकते
याद आ रही है दिन और रात करते थे जब हम आपकी बात
खुश हो लेते थे गम बांटकर अच्छा लगता था तब तेरा साथ
याद करते है तुम्हे तनहाई में
दिल डूबा है गमो की गहराई में
हमें मत ढूंढना दुनिया की भीड़ में
हम मिलेंगे तुम्हे तुम्हारी परछाई में
दूर रह कर करीब रहने की आदत है
याद बन के आँखों से बहने की आदत है
करीब न होते हुए भी करीब पाओगे
मुझे एहसास बनकर रहने की आदत है
मिस यू शायरी हिंदी में
अकेलेपन का इलाज़ होती हैं यादें
बहुत ही हसीन सी होती हैं यादें
यूँ तो बोलने को कुछ भी नहीं हैं
पर मानने को किसी का साया हैं यादें
मेरी हर सांस में तू है मेरी हर खुशी में तू है
तेरे बिन ज़िन्दगी कुछ नहीं
क्योकि मेरी पूरी जिन्दगी ही तू है
कुछ लोग यादों को दिल की तस्वीर बनाते हैं
दोस्तों की यादों में महफिल सजते हैं
हम थोड़े अलग किस्म के इंसान है
जो किसी को याद आने से पहले उन्हें अपनी याद दिलाते हैं
दिल में आप हो और कोई खास कैसे होगा
यादों में आपके सिवा कोई पास कैसे होगा
हिचकियॉं कहती हैं आप याद करते हो
पर बोलोगे नहीं तो मुझे एहसास कैसे होगा
पास होते हो तो तुम सताते हो
दूर होते हो तो सताती हैं यादें तुम्हारी
हर कोई समझ जाता है कहाँ खोये हैं हम
जब महफिलो मैं नहीं थमती हिचकियां हमारी
मेरी साँसों में तुम हो मेरे दिल में तुम हो
कैसे भुला दूँ तुम को जब पूरी जिन्दगी ही तुम हो
याद तुम रोज आते हो
पर जिकर मैं करता नहीं
ये प्यार हैं मेरा जो जुबा से निकलता नहीं
यूं रूठ जाना तो हुस्न की अलामत है
दिल तो शीशा है उसे टूट जाने की आदत है
दिलाऊं रोज सुबह शाम अपनी याद उनको
वो क्या करें उन्हें भूल जाने की आदत है
तु बिलकुल चांद की तरह ही ए सनम नूर भी उतना ही
गुरुर भी उतना ही और दूर भी उतना ही
वो दिन दिन नहीं वो रात-रात नहीं
वो पल पल नहीं जिस पल आपकी बात नहीं
आपकी यादों से मौत हमें अलग कर सके
मौत की भी इतनी औकात नही
Miss You Heart Touching Shayari in Hindi
दिल के सागर में लहरें उठाया ना करो
ख्वाब बनकरनींद चुराया ना करो
बहुत चोट लगती है मेरे दिल को
तुम ख्वाबो में आकर युँ तडपाया ना करो
मुझे कुछ नहीं कहना तुमसे
इतनी सी गुजारिश है बस
उतनी बार मिल जाओ जितना
याद आते हो तुम
दिल में आप हो और कोई खास कैसे होगा
यादों में आपके सिवा कोई पास कैसे होगा
हिचकियॉं कहती हैं आप याद करते हो
पर बोलोगे नहीं तो मुझे एहसास कैसे होगा
दिल के सागर में लहरें उठाया ना करो
ख्वाब बनकर नींद चुराया ना करो
बहुत याद करता है मेरा दिल तुम्हें
ख्वाबों में आके यूँ तड़पाया ना करो
वफाओं में इतना असर तो आए
जिन्हें ढूंढती है निगाहें वो नजर तो आए
हम पहुँच जाएंगे पलक झपकने से पहले
आपने याद किया है ये खबर तो आए
वो वक़्त वो लम्हे कुछ अजीब होंगे
दुनिया में हम सबसे खुशनसीब होंगे
दूर से जब इतना याद करते हैं आपको
क्या होगा जब आप हमारे करीब होंगे
हम आप को कभी खोने नहीं देंगे
जुदा होना चाहा तो होने नहीं देंगे
चाँदनी रातों में आएगी मेरी याद
तो मेरी याद के वो पल आप को सोने नहीं देंगे
सोचा था कि मिटाकर सारी निशानियाँ चैन से सो जायेंगे
बंद आँखो ने अक्स देखा तेरा तो बेचैन दिल ने पुकारा तुझको। मिसिंग यू
हम चाहे तो भी तुझे भुला नहीं सकते
तेरी यादों से दामन चुरा नहीं सकते
तेरे बिना जीना एक पल भी मुमकिन नहीं
तुम्हें चाहते हैं इतना कि बता नहीं सकते
हर रात रो रो के उसे भुलाने लगे
आँसुओं में उसके प्यार को बहाने लगे
ये दिल भी कितना अजीब है कि
रोये हम तो वो और भी याद आने लगे
दर्द भरा मिस यू एसएमएस
हर शाम से तेरा इजहार किया करते है हर ख्वाब मे तेरा ही दीदार किया करते है
दीवाने ही तो है हम तेरे जो हर वक्त तेरे मिलने का इंतजार किया करते है
इस तरह दिल में समाओगे सोचा न था
दिल को इतना तड़पाओगे सोचा न था
मालूम था कि दूर हो तो याद तो आओगे
मगर इस कदर याद आओगे सोचा न था
शाम से आज साँस भरी है
बेकरारी ही बेकरारी है
आपके बाद हर घड़ी हमने
आपकी याद के साथ गुजारी है
तेरे हिस्से का वक्त मैंने आज भी किसी को नहीं दिया
आज भी तेरी याद में गुजार देता हूँ पूरा दिन
हम आपकी याद में उदास है
बस आपसे मिलने की आस है
चाहे दोस्त कितने भी क्यूं ना हो
अपने लिए तो बस आप ही खास है
आपसे दूर जाने का इरादा तो नहीं था
साथ-साथ रहने का भी वादा तो नहीं था
तुम याद आओगे ये जानते थे हम
पर इतना याद आओगे अंदाज़ा नहीं था
बदली सावन की कोई जब भी बरसती होगी
दिल ही दिल में वह मुझे याद तो करती होगी
ठीक से सो न सकी होगी कभी ख्यालों से मेरे
करवटें रात भर बिस्तर पे बदलती होगी
तड़पते हैं न रोते हैं न हम फ़रियाद करते हैं
सनम की याद में हरदम खुदा को याद करते हैं
उन्हीं के इश्क़ में हम दर्द की फरियाद करते हैं
इलाही देखिये किस दिन हमें वो याद करते हैं
तेरी आरजू में दीवाना हो गए
तुझे अपना बनाते-बनते बेगाना हो गए
कर ले एक बार याद दिल से मुझे
तेरे दिल की आवाज सुने जमाने हो गए
उसे जब याद आएगा वो पहली बार का मिलना
तो पल-पल याद रखेगा या सबकुछ भूल जायेगा
उसे जब याद आएगा गुजरे मौसम का हर लम्हा
तो खुद ही रो पड़ेगा या खुद ही मुस्कुराएगा
Miss You Sad Shayari in Hindi
यह माना के हम से वो खफा रहे होंगे
हो सकता है वो हमें आजमा रहे होंगे
हम उतनी ही शिद्दत से याद करेंगे उन्हें
जितनी शिद्दत से वो हमें भुला रहे होंगे
कहीं ये अपनी मोहब्बत की इन्तेहाँ तो नहीं
बहुत दिनों से तेरी याद भी नहीं आई
अक्सर जब हम उनको याद करते हैं अपने रब से यही फरयाद करते हैं
उम्र हमारी भी लग जाये उनको क्योंकी हम उनको खुद से ज्यादा प्यार करते हैं
दिल के सागर में लहरें उठाया ना करो
ख्वाब बनकर नींद चुराया ना करो
बहुत चोट लगती है मेरे दिल को
तुम ख्वाबो में आकर युँ तडपाया ना करो
रात यूँ दिल में तेरी खोई हुई याद आई
जैसे वीराने में चुपके से बहार आई
हर रात रो-रो के उसे भुलाने लगे
आँसुओं में उसके प्यार को बहाने लगे
ये दिल भी कितना अजीब है कि
रोये हम तो वो और भी याद आने लगे
जब से तेरी चाहत अपनी ज़िन्दगी बना ली है
हम ने उदास रहने की आदत बना ली है
हर दिन हर रात गुजरती है तेरी याद में
तेरी याद हमने अपनी इबादत बना ली है
याद करते है तुम्हें तनहाई में दिल डूबा है गमो की गहराई में
हमें मत ढूंढना दुनिया की भीड़ में हम मिलेंगे तुम्हे तुम्हारी परछाई में
तू तोड़ दे वो कसम जो तूने खाई है
कभी कभी तुम ही बताओ याद
करने में क्या बुराई है
जब बीते हुए लम्हो से मुलाक़ात हुई कुछ टूटे हुए सपनो से बात हुई
याद जो करने बैठे उन तमाम लम्हो को तो आपकी यादो से शुरुआत हुई
Miss You Shayari Gf in Hindi
उसकी धड़कन में मेरी याद अभी बाकी है
ये हकीकत मेरे जीने के लिए काफी है
याद करेंगे तो दिन से रात हो जायेगी
आईने को देखिये हमसे बात हो जायेगी
शिकवा न करिए हमसे मिलने का
आँखें बंद कीजिये मुलाकात हो जायेगी
सोच कर उसके बारे में मुस्कुराते है हम
खुद को ही रोज़ नयी कहानी सुनते है हम
जब भी याद करते है उसको
सारी दुनिया को उस वक़्त भूल जाते है हम
नया कुछ भी नहीं हमदम
वही आलम पुराना है
तुम्हें भुलाने की कोशिश है
तुम्हीं को याद आना है
ढूढ़ोगे उजड़े रिश्तों में वफ़ा के खजाने
तुम मेरे बाद मेरी मोहब्बत को याद करोगे
इंतज़ार नहीं है मुझे तुम्हारे आने का फिर भी
तेरी याद नाम नहीं लेती जाने का
मजबूरियाँ सारी हम दिल में छिपा लेते हैं
हम कहाँ रोते हैं हमारे हालात रुला देते हैं
हम तो हर पल याद करते हैं सिर्फ आपको
और आप भुला देने का इल्जाम लगा देते हैं
भूल जाना उसे मुश्किल तो नहीं है
लेकिन काम आसान भी हमसे कहाँ होते हैं
भीगते हैं जिस तरह से तेरी यादों में डूब कर
इस बारिश में कहाँ वो कशिश तेरे खयालों जैसी
ऐसा नही हैं कि दिन नहीं ढलता या रात नही होती
सब अधूरा सा लगता हैं जब तुमसे बात नही होती
Miss U Shayari in Hindi For Love
ऐ ज़िन्दगी तू सच में बहुत खूबसूरत है
फिर भी तू उसके बिना अच्छी नहीं लगती
बेताब से रहते हैं तेरी याद में अक्सर
रात भर नहीं सोते हैं तेरी याद में अक्सर
जिस्म में दर्द का बहाना सा बना कर
हम टूट कर रोते हैं तेरी याद में अक्सर
दूर रह कर करीब रहने की आदत है
याद बन के आँखों से बहने की आदत है
करीब न होते हुए भी करीब पाओगे
मुझे एहसास बनकर रहने की आदत है
वो वक़्त वो लम्हे कुछ अजीब होंगे
दुनिया में हम सबसे खुशनसीब होंगे
दूर से जब इतना याद करते हैं आपको
क्या होगा जब आप हमारे करीब होंगे
फिर उसी की याद में दिल बेक़रार हुआ है
बिछड़ के जिस से हुई शहर शहररुसवाई
मत सोच कि मैं तुझे भुला नहीं सकता
तेरी यादों के पन्ने मैं जला नहीं सकता
कश्मकश ये है कि खुद को मारना होगा
और अपने खातिर तुझे रुला नहीं सकता
जरूरी तो नहीं है कि तुझें आँखों से ही देखें
तेरी याद का आना भी तेरे दीदार से कम नहीं
पास होते हो तो तुम सताते हो
दूर होते हो तो सताती हैं यादें तुम्हारी
हर कोई समझ जाता है कहाँ खोये हैं हम
जब महफिलो में नहीं थमती हिचकिया हमारी
तपिश से बच कर घटाओं में बैठ जाते हैं
गए हुए की सदाओं में बैठ जाते हैं
हम इर्द-गिर्द के मौसम से जब भी घबराये
तेरे ख्याल की छाँव में बैठ जाते हैं
आपसे दूर जाने का इरादा तो नहीं था
साथ-साथ रहने का भी वादा तो नहीं था
तुम याद आओगे ये जानते थे हम
पर इतना याद आओगे अंदाज़ा नहीं था
Miss You Jaan Shayari in Hindi
ज़िंदगी को सालों से नहीं मैं लम्हों से जीता हूँ
तुम्हारे बगैर भी मैं तुम्हारे लिए ही जीता हूँ
अब उदास होना भी अच्छा लगता है
किसी का पास न होना भी अच्छा लगता है
मैं दूर रह कर भी किसी की यादों में हूँ
ये एहसास होना भी अच्छा लगता है
दिल में आप हो और कोई खास कैसे होगा
यादों में आपके सिवा कोई पास कैसे होगा
हिचकियॉं कहती हैं आप याद करते हो
पर बोलोगे नहीं तो मुझे एहसास कैसे होगा
उन लम्हो की याद है जरा संभाल के रखना
जो हमने साथ बिताए थे क्योंकि हम याद
तो आयेंगे मगर लौट कर नहीं
प्यास बुझती नहीं बरसात गुजर जाती है
कितनी जल्दी ये मुलाकात गुजर जाती है
अपनी यादों से कह दो यूँ न सताया करें
नींद आती नहीं और रात गुजर जाती है
काश तू भी बन जाए तेरी यादों की तरह
न वक़्त देखे न बहाना बस चली आये
तेरे बिना तन्हा हम रहने लगे हैं
दर्द के तूफानों को सहने लगे हैं
बदल गयी है इस कदर मेरी जिन्दगी
अश्क बनकर पलकों से बहने लगे हैं
मिटाओगे कहाँ तक तुम मेरी यादें मेरी बातें
मैं हर मोड़ पर अपनी निशानी छोड़ जाऊंगा
हम चाहे तो भी तुझे भुला नहीं सकते
तेरी यादों से दामन चुरा नहीं सकते
तेरे बिना जीना एक पल भी मुमकिन नहीं
तुम्हें चाहते हैं इतना कि बता नहीं सकते
आपकी याद सताए तो दिल क्या करे
याद दिल से ना जाए तो दिल क्या करे
सोचा था सपनो में मुलाक़ात होगी
पर नींद ही ना आये तो हम क्या करे
Miss You Shayari 2 Line in Hindi
अब ये भी नहीं ठीक कि हर दर्द मिटा दें कुछ दर्द तो कलेजे से लगाने के लिए हैं
यह इल्म का सौदा ये रिसाले ये किताबें इक शख्स की यादों को भुलाने के लिए है
मुझे नींद की इजाजत भी उनकी यादों से लेनी पड़ती है
जो खुद आराम से सोये हैं मुझे करबटो में छोड़ कर
बहुत उदास है कोई शख़्स तेरे जाने से हो सके तो लौट आ किसी बहाने से
तू लाख खफ़ा सही मगर इक बार तो देख कोई टूट गया है तेरे दूर जाने से
गमों में भी मुस्कुराना चाहता हूँ मैं
तुम्हें भूलकर नयी दुनिया बसाना चाहता हूँ मैं
मगर ना जाने क्यूँ निकाल आते है आँसू
जब भी तुम्हें भुलाना चाहता हूँ मैं
आज यह कैसी उदासी छाई है तन्हाई के बादल से भीगी जुदाई है
टूट के रोया है फिर मेरा दिल जाने आज किसकी याद आई है
याद करेंगे तो दिन से रात हो जायेगी
आईने को देखिये हमसे बात हो जायेगी
शिकवा न करिए हमसे मिलने का
आँखे बंद कीजिये मुलाकात हो जायेगी
जाने उस शख्स को कैसे ये हुनर आता है
रात होते ही आँखों में उतर जाता है
मैं उसकी याद से निकलू तो कहाँ जाऊँ
वो मेरी सोच की हर दहलीज़ पे नज़र आता है
गुजरी थी जो कल शाम सामने से मेरे
उसी की याद में मैंने सारी रात गुजार दी
आज हँसी देकर कल रुला न देना
इतना याद करके फिर भुला न देना
अपने इस प्यारे रिश्ते को याद रखना
इन्हें गैरों की तरह भुला न देना
अब उदास होना भी अच्छा लगता है
किसी का पास न होना भी अच्छा लगता है
मैं दूर रह कर भी किसी की यादों में हूँ
ये एहसास होना भी अच्छा लगता है
Miss You Shayari
कुछ तस्वीर बाकी हैं अभी तक तेरी यादों की
ये दिल खाली नहीं किसी और के लिए
चाहा तो बहुत मिटा दूँ इन तस्वीरों को
पर मुमकिन नहीं ये इस इन्सान के लिए
बहुत मुश्किल से करते हैं तेरी यादों का कारोबार
मुनाफा कम ही सही मगर गुजारा हो ही जाता है
सारी उम्र आँखों में एक सपना याद रहा
सदियाँ बीत गयी पर वो लम्हा याद रहा
ना जाने क्या बात थी उनमे और हम में
सारी महफ़िल भूल गए बस वो चेहरा याद रहा
मौसम है बारिश का और याद तुम्हारी आती है
बारिश के हर क़तरे से आवाज़ तुम्हारीं आती है
बादल जब गरजते है दिल की धड़कन बढ़ जाती है
दिल की हर एक धड़कन से आवाज़ तुम्हारी आती है
जब तेज़ हवाएँ चलती है तो जान हमारी जाती है
मौसम है बारिश का और याद तुम्हारी आती है
दिल लगता नहीं है अब तुम्हारे बिना
खामोश से रहने लगे है तुम्हारे बिना
जल्दी लौट के आओ अब यही चाह है
वरना जी ना पाएँगे तुम्हारे बिना
यह माना के हम से वो खफा रहे होंगे हो सकता है वो हमें आजमा रहे होंगे
हम उतनी ही शिद्दत से याद करेंगे उन्हें जितनी शिद्दत से वो हमें भुला रहे होंगे
बेताब से रहते हैं तेरी याद में अक्सर
रात भर नहीं सोते हैं तेरी याद में अक्सर
जिस्म में दर्द का बहाना सा बना कर
हम टूट कर रोते हैं तेरी याद में अक्सर
मिला हूँ ख़ाक में ऊँची मगर औकात रखी है
तुम्हारी बात थी आखिर तुम्हारी बात रखी है
भले ही पेट की खातिर कहीं दिन बेच आया हूँ
तुम्हारी याद की खातिर भी पूरी रात रखी है
चले आते हो बिना वजह ख्यालों मे
एक वजह तो बताते दूर होने की
ख़्वाब आँखों से चुराना मेरी आदत नहीं
किसी अपने को भुलाना मेरी आदत नहीं
पलकें भिगो लेता हूँ अपनों की याद में
मगर किसी को रूलाना मेरी आदत नहीं
याद की शायरी हिन्दी में
प्यार की दास्तां जब भी वक्त दोहरायेगा
हमें भी एक शख्स बहुत याद आयेगा
जब उसके साथ बिताये लम्हें याद आयेंग
आँखें नम हो जाएँगी दिल आंसू बहायेगा
आज हम हैं कल हमारी यादें होंगी
जब हम ना होंगे तब हमारी बातें होंगी
कभी पलटोगे ज़िन्दगी के यह पन्ने
तब शायद आपकी आँखों से भी बरसातें होंगी
जिससे चाहा था बिखरने से बचा ले मुझको
कर गया तेज हवाओं के हवाले मुझ को
मैं वो बुत हूँ कि तेरी याद मुझे पूजती है
फिर भी डर है ये कहीं तोड़ न डाले मुझको
रात गुमसुम हैं और चाँद खामोश है
तेरी यादों ने कर दिया मुझे मदहोश है
कैसे कह दूँ आज मैं होश में हूँ
जब हाथ में जाम है और पीने का होश नहीं
अब उदास होना भी अच्छा लगता है
किसी का पास न होना भी अच्छा लगता है
मैं दूर रह कर भी किसी की यादों में हूँ
ये एहसास होना भी अच्छा लगता है
ये आरज़ू नहीं कि किसी को भुलाये हम तमन्ना नहीं है कि किसी को रुलाये हम
बस जिसको जितना याद करते है उसे भी उतना ही याद आये हम
कोई पुरानी कहानी याद आ रही है
किसी की याद आज फिर सता रही है
अब ऐसी सूरत में ना जाने वो कैसे आएगी
नहीं शायद आज फिर नींद नहीं आएगी
वो नहीं आती पर निशानी भेज देती है
ख्वाबो में दास्ताँ पुरानी भेज देती है
कितने मीठे हैं उसकी यादो के मंज़र
मेरी आँखों में नमकीन पानी भेज देती है
बहुत अजब होती हैं यादें यह मोहब्बत की
रोये थे जिन पलों मेंयाद कर उन्हें हँसी आती है
और हँसे थे जिन पलों में अब याद कर उन्हें रोना आता है
सुलग रही है अगरबत्तियां सी मुझ में
तुम्हारी याद ने महका भी दिया जला भी दिया
Best Missing Shayari
यादों की कीमत वो क्या जाने
जो किसी को यूँ ही भुला देते हैं
यादों का मतलब तो उनसे पूछो जो
यादों के सहारे जिया करते हैं
फूलो की तरह हंसती रहो कलियोँ की तरह मुस्कुराती रहो
खुदा से सिर्फ इतना मांगता हूँ कि तुम मुझे हमेशा याद आती रहो
दुनिया के ज़ोर प्यार के दिन याद आ गये
दो बाज़ुओ की हार के दिन याद आ गये
गुज़रे वो जिस तरफ से फिजायें महक उठी
सबको भरी बहार के दिन याद आ गये
Miss You Shayari In Hindi
खुशबू की तरह आया वो तेज हवाओं में
माँगा था जिसे हमने दिन रात दुआओं में
तुम छत पे नहीं आये मैं घर से नहीं निकला
ये चाँद बहुत भटका सावन की घटाओं में
उसकी यादों को किसी कोने में छुपा नहीं सकता
उसके चेहरे की मुस्कान कभी भुला नहीं सकता
मेरा बस चलता तो उसकी हर याद को भूल जाता
लेकिन इस टूटे दिल को मैं समझा नहीं सकता
याद आयेगी हमारी तो बीते कल की किताब पलट लेना
यूँ ही किसी पन्ने पर मुस्कराते हुए हम मिल जायेंगे
अपनी यादों की खुशबू भी हम से छीन लोगे क्या
किताब ए दिल में अब ये सूखा गुलाब तो रहने दो
Miss You Shayari In Hindi
यूँ तो मुद्दतें गुजार दी है हमने तेरे बगैर मगर
आज भी तेरी यादों का एक झोंका मुझे टुकड़ो में बिखेर देता है
वो दिन दिन नहीं वो रात रात नहीं
वो पल पल नहीं जिस पल आपकी बात नहीं
आपकी यादों से मौत हमें अलग कर सके
मौत की भी इतनी औकात नहीं
मेरी चाहत में कोई कमी तो नहीं है
फिर क्यों वो बार-बार आज़माए मुझे
दिल उसकी याद से एक पल भी नहीं जुदा
फिर कैसे मुमकिन है वो भूल जाए मुझे
Gf ko Miss Karne Wali Shayari in Hindi
वो सिलसिले वो शौक वो ग़ुरबत न रही
फिर यूँ हुआ के दर्द में शिद्दत न रही
अपनी जिंदगी में हो गए मसरूफ वो इतना
कि हम को याद करने की फुर्सत न रही
हमें चाहत सिखा कर अब वो शख्स मुकर रहा है
हम इंतजार कर रहे है उसका और वो किसी और से इश्क लड़ा रहा है
मेरी उदासियो में
तुम नजर आने लगे हो
तुम ही मेरे ख्वाबो और
खयालो में मुस्कुराने लगे हो
Miss You Shayari In Hindi
दिल का हाल बताना नही आता
किसी को ऐसे तडपाना नही आता
सुन ना चाहते है एक बार आवाज आपकी
मगर बात करने का बहाना नही आता
दिल जल के राख हुआ सजाया था जो ख्वाब कभी हमने
तेरे साथ जीने का तेरे दूर जाने से वो खाक हुआ
तेरे इश्क का सुरूर इस दिल पर छाने लगा है
तेरी कातिल अदाओ पर ये दीवाना घायल होने लगा है
अहसास मिटा तलाश मिटी मिटग
उम्मीदे भी सब मिट गया पर
जो न मिट सका वो है यादे तेरी
करनी है खुदा से दुआ की तेरी मोहब्बत के सिवा कुछ ना मिले
जिंदगी मे तू मिले सिर्फ तू या फिर जिंदगी ना मिले
Missing Shayari
आंखें बंद करूं तो नजर तुम आती हो
और खुली रखूं तो तेरी याद मुझे तड़पा जाती है
हजारो चाहने वाले है
यहां मगर याद तुम ही आते हो
हम क्या करे जनाब जब इस
दिल को तुम ही भाते हो
GF Missing Shayari
मेरा दिल तेरी धड़कन से मिल रहा है
तेरे इश्क का जुनून मेरे अल्फाजो में बोल रहा है
कैसे करूँ मैं साबित कि तुम याद बहुत आते हो
एहसास तुम समझते नहीं और अदाएं हमे आती नहीं
किसे पता था कि वक्त कुछ यूं गुजर जाएगा
जो हुआ करता था दिल के पास वो मुझसे इतना दूर चला जाएगा
मुझे कुछ भी नही कहना इतनी सी गुजारिश है
बस उतनी बार मिल जाओ जितना याद आते हो
जिंदगी कभी रूकती नहीं किसी के बिना
पर फिर भी वो चलती नहीं अपने किसी खास के बिना
इस दुनिया मे वफ़ा करने वालो की कमी नही है
वफ़ा उसी से हो जाती है जिसे अपने की क़दर नही
इस टूटे दिल में तेरी याद और आंखों में नमी है
मेरी जिंदगी में बस तेरी की कमी है
उसने हर नशा सामने ला कर रख दिया और कहा
सबसे बुरी लत कौन सी है मैने कहा तेरे प्यार की
माना कि तुझसे दूरियां कुछ ज्यादा ही बढ़ गई हैं
पर तेरे हिस्से का वक़्त आज भी तन्हा गुजरता है
Miss You Shayari In Hindi
प्यार का सारा दर्द
अपने दिल में रखता हूं
तेरी मोहब्बत की
यादो को रूह में रखता हूं
Hindi Missing Shayari
कब तक बहाना बनाता रहूँ
आँख में कचरा चले जाने का
लो आज सरेआम कहता हूँ के
मैं तुझे याद करके रोता हूँ
तुम्हे ना देख कर
कब तक सबर करूँ
आँखे तो बँद कर लूँ
पर इस दिल का क्या करूँ
उन लम्हो की याद है जरा संभाल के रखना जो हमने साथ बिताए थे
क्योकि हम याद तो आएंगे मगर लौट कर नही
हसीन पलो को फिर से आबाद कर रहे थे
चाँद से आपकी बाते कर रहे थे
दिल को बड़ा सुकून मिला जानकार
की आप भी हमे ही याद कर रहे थे
रात को जब चाँद सितारे चमकते हैं
हम हरदम फिर तेरी याद में तड़पते हैं
आप तो चले गए हो छोड़कर हम को
मगर हम मिलने को तरसते है
जिसने मेरा दिल चुराया है
वो मेरे लिए खास है
लेकिन वो मेरे पास नही है
वो क्या जाने, यादों की कीमत
जो ख़ुद यादों को मिटा दिया करते हैं
यादो का मतलब तो उनसे पूछो जो
यादों के सहारे जिया करते हैं
ख्वाबो मे चाहा था तुम्हे कभी
आज तुम हक़ीक़त बन गए हो
मेरे दिल मे बसाया था तुम्हे कभी
आज तुम ज़िन्दगी बन गए हो
याद करते है आपको तन्हाई मे
दिल डूबा है गमो की गहराई मे
मत ढूंढो दुनिया की भीड़ मे हम
मिलेगे तुम्हे तुम्हारी परछाई मे
ज़िन्दगी जब भी किसी साये की तलब करती है
मेरे होठो पर तेरा नाम मचल जाता है
Miss You Shayari In Hindi
I Miss u Shayari
वफ़ाओ में इतना असर तो आए
जिन्हें ढूंढती है निगाहें वो नज़र तो आए
हम पहुँच जाएंगे पलक झपकने से
पहले आपने याद किया है ये खबर तो आए
ये इश्क इतना बेदर्द क्यो हुआ
मेरा सुकून उसका मर्ज क्यो हुआ
जो कहते थे तुम दिलबर हो मेरे
वो इंसान इतना खुदगर्ज क्यो हुआ
काश हमें भी सिखा देते तुम भूल जाने का हुनर
हम थक गये है हर लम्हा हर सांस तुम्हें याद करते करते
तुम्हे ना देख कर कबतक सब्र करूँ
आँखे तो बँद कर लूँ पर इस दिल का क्या करूँ
रात हुई जब शाम के बाद
याद आई तेरी हर बात के बाद
खामोश रहकर भी देखा हमने
आवाज तेरी ही आई हर शाम के बाद
सांसो मे तेरी खुशबू है दिल मे तू धड़कती है
कैसे बताऊं तुझको मै तू कितना याद आती है
गम ने हंसने न दिया जमाने ने रोने न दिया
इस उलझन ने चैन से जीने न दिया!
थक के जब सितारों से पनाह ली
नींद आई तो तेरी याद ने सोने न दिया
दिन भी ठीक से नही गुजरता
और रात भी बड़ी तड़पाती है
क्या करूं तेरी याद इतनी आती है
गुस्सा बहुत भरा पड़ा है दिल में दर्द बहुत दिए है
एक बेवफा ने मोहब्बत में
सच है,कोई मरता नहीं किसी के बिना
पर यह भी सच है
कोई जीता है मर मर के किसी के बिना
Miss You Shayari In Hindi | मिस यू शायरी हिंदी में
अक्सर जब हम उनको याद करते है
अपने रब से यही फरयाद करते है
उम्र हमारी भी लग जाये उनको
जिनको हम खुद से ज्यादा प्यार करते है
Miss You Shayari In Hindi
Love Miss Shayari in Hindi
डरते है आग से कहीं जल न जाये
डरते है ख्वाब से कहीं टूट न जाये
लेकिन सबसे ज़्यादा डरते है आपसे
कहीं आप हमे भूल न जाये
पल पल ने कहा एक पल से पल भर के लिए तुम मेरे साथ रहो
पल भर का साथ कुछ ऐसा हो कि हर पल तुम ही तुम याद रहो
छुपती नहीं महोब्बत छुपाने से
जो दिल में छिपे हों वो यादों से कभी नहीं जाते
क्यों तुम मेरे ख्यालों में आकर चली जाती हो
अपनी जुल्फों को बिखराकर चली जाती हो
रग रग में उमड़ आता हैतूफान हुस्न का
तुम जो फूल सा मुस्कुराकर चली जाती हो
दिन भी ठीक से नहीं गुजरता और रात भी बडी तड़पाती है
क्या करू यार तेरी याद ही जो इतनी आती है
क्यों तुम मेरे ख्यालों में आकर चली जाती हो
अपनी जुल्फों को बिखराकर चली जाती हो
रग रग में उमड़ आता है तूफान हुस्न का
तुम जो फूल सा मुस्कुराकर चली जाती हो
दूर ही सही किनारा तो है टिमटिमाता ही सही सितारा तो है
होजती है तुम्हारी याद से ही तसल्ली तिनका ही सही सहारा तो है
तरस गये आपको देखने के लिए दिल
फिर भी आपके लिए दुआ करता है हम से
तो अचछा आपके धर का आयना है आपको
देख तो लिया करता है मिस यू
पता है तुम्हें, मैं बहुत बातें करता हूँ
तुम्हारी चाँद से अक्सर रातों में सच्ची ये
और बात है,कि मैं बताता नहीं हूँ तुम्हें
Miss You Shayari In Hindi
गम ने हसने न दिया ज़माने ने रोने न दिया
इस उलझन ने चैन से जीने न दिया
थक के जब सितारों से पनाह ली
तो तेरी याद ने सोने न दिया
Miss u Hindi Shayari
इंतज़ार रहता है हर शाम तेरा राते कटती है लेकर नाम तेरा
मुद्दत से बैठा हूँ पलके ये आस कभी तो आएगा कोई पैग़ाम तेरा
ऐ चाँद चमकना छोड़ दे
तेरी चाँदनी हमको सताती है
तेरे जैसा ही उसका चेहरा है
तुझे देख के वो याद आती है
हर दूरी मिटानी पड़ती है
हर बात बतानी पड़ती है
लगता है दोस्तों के पास वक़्त ही नहीं है
आज कल खुद अपनी याद दिलानी पड़ती है
किसी की यादों को रोक पाना मुश्किल है
रोते हुए दिल को मनाना मुश्किल है
ये दिल अपनों को कितना याद करता है
ये कुछ लफ़्ज़ों में बयां कर पाना मुश्किल है
जब भी तेरी याद आती है
तब हम अपने दिल पे हाथ रख लेते है
क्युकी हमें पता है वो कही नहीं मिले तो
यहा जरुर मिलेंगे
पल पल ने कहा एक पल से
पल भर के लिए तुम मेरे साथ रहो
पल भर का साथ कुछ ऐसा हो
तू तोड़ दे वो कसम जो तूने खाई है कभी कभी
तुम ही बताओ याद करने में क्या बुराई है
Miss You Shayari In Hindi
तुम्हे ना देख कर कबतक सबर करूँ
आँखे तो बँद कर लूँ पर इस दिल का क्या करूँ.
हम चाहे तो भी तुझे भुला नहीं सकते
तेरी यादों से दामन चुरा नहीं सकते
तेरे बिना जीना एक पल भी मुमकिन नहीं
तुम्हें चाहते हैं इतना कि बता नहीं सकते
मिसिंग यू.
कोई वादा नहीं फिर भी तेरे इंतज़ार में है
जुदाई के बाद भी तुझसे प्यार है
तेरे चहेरे की उदासी दे रही है
गवाही मुझसे मिलने को तू अब भी बेकरार है
Miss u Shayari for Love
तेरे बिना कैसे गुजरेगी ये रातें
तन्हाई का गम कैसे सहेंगी ये रातें
बहुत लंबी है घड़ियां इंतजार की
करवट बदल बदल कर कटेंगी ये रातें
कि हर पल तुम ही तुम याद रहो
ऐसा नही हैं कि दिन नहीं ढलता या रात नही होती
सब अधूरा सा लगता हैं जब तुमसे बात नही होती.
अक्सर जब हम उनको याद करते हैं
अपने रब से यही फरयाद करते हैं
उम्र हमारी भी लग जाये उनको क्योंकी हम
उनको खुद से ज्यादा प्यार करते हैं
दो चार बातें कर ली होती. तनहा़ रात के
कह़र ढानें से पहले, हम यूं ना भीगोंते
तकीये के खिलाफ सुबह हो जाने से पहले
मिस यू
Miss You Shayari In Hindi
अक्सर जब हम उनको याद करते हैं
अपने रब से यही फरयाद करते हैं
उम्र हमारी भी लग जाये उनको
क्योंकी हम उनको खुद से ज्यादा प्यार करते हैं
अगर रुक जाये मेरी धड़कन तो
इसे मौत न समझना ऐसा हुआ है
अक्सर तुझे याद करते करते
अहसास मिटा तलाश मिटी, मिट गई
उम्मीदें भी सब मिट गया पर जो न मिट
सका वो है यादें तेरी
मुझे नींद की इजाजत भी उनकी यादों से लेनी पड़ती है
जो खुद आराम से सोये हैं मुझे करबटो में छोड़ कर
जब दूर हो जाते हो तो रुला देती है ये दिल
याद आती है तुझे पूरी दुनिया से ज्यादा
कितना दर्द है कोई बता नहीं सकता
तू ही है जिसके बिना जीना नहीं हो सकता
मोहब्बत का सारा क़ुसूर अपने सर पर रखता हूं
तू मेरी जिन्दगी में रहे न रहे तेरे खत
तेरी यादें हमेशा सलामत रखता हूं
Miss You 2 Line Shayari
बहुत मुश्किल से करते हैं तेरी यादों
का कारोबार,मुनाफा कम ही सही
मगर गुजारा हो ही जाता है
यादें आती हैं यादें जाती हैं कभी
खुशियाँ कभी गम लाती हैं शिकवा ना
करो जिंदगी से, आज जो जिंदगी है
वही आने वाले कल की याद कहलाती है
Miss You Shayari In Hindi
मेरी ज़िंदगी तो है पर उसका मतलब कुछ नही
पूरा हो कर भी अधूरा है सब संग मेरे तू जो नही
कोई कितना भी दुर चला जाए यादो से दूर हटता ही नहीं
ये जीवन का वो दर्द हैं जो कभी रुकता ही नहीं
यकीन करो मेरा लाख कोशिशें कर चुका हूँ
मैं ना सीने की धड़कन रुकती है ना तुम्हारी याद
याद करेंगे तो दिन से रात हो जायेगी
आईने को देखिये हमसे बात हो जायेगी
शिकवा न करिए हमसे मिलने का
आँखे बंद कीजिये मुलाकात हो जायेगी
जो तूने दिया उसे हम याद करेंगे
हर पल तेरे मिलने की फ़रियाद करेंगे
चले आना जब कभी ख्याल आये मेरा
हम रोज़ खुदा से पहले तुझे याद करेंगे
वो क्या जाने यादों की कीमत
जो ख़ुद यादों को मिटा दिया करते हैं
यादो का मतलब तो उनसे पूछो जो
यादों के सहारे जिया करते हैं
आधी रात को सपना आ जाता है
फिर सोना मुश्किल हो जाता है
खुदा की कसम यारो मैंने प्यार
नहीं किया ये प्यार तो अपने आप ही हो जाता है
मेरे जाने का तू अब कोई ग़म न करना
अपनी खूबसूरत आँखों को नम न करना
मेरे अरमान तो मेरे दिल में ही जल गये
मेरी यादों को दिल से कम न करना
Also Read😍👇
Miss You Shayari Hindi
जब भी तेरी याद आती है
तब मै अपने दिल पे हाथ रखता हूं
क्योंकि मुझे पता है
तू कही मिले न मिले लेकिन यहा जरुर मिलेगी
Miss You Shayari In Hindi
वो जिंदगी ही क्या जिसमे मोहब्बत नहीं
वह मोहब्बत ही क्या जिसमे यादें नहीं
वह यादें ही क्या जिसमे तुम नहीं
दिल की हालत किसी से कही नहीं जाती हमसे उनकी चाहत छुपाई नहीं जाती
बस एक याद बची है उनके चले जाने के बाद वो याद भी दिल से मिटायी नहीं जाती
अब उदास होना भी अच्छा लगता है
किसी का पास न होना भी अच्छा लगता है
मैं दूर रह कर भी किसी की यादों में हूँ
ये एहसास होना भी अच्छा लगता है
ज़ख्म देने की आदत नहीं हमको
हम तो आज भी वो एह्सास रखते हैं
बदले-बदले तो आप हैं जनाब
हमारे आलावा सबको याद रखते हैं
हम तो आगे जाने की कोशिश में थोड़े कामयाब भी हुए
मगर मन वही अक्सर रुकता ह जहाँ तेरी बिखरी यादें महकती अभी तलक
तेरे बगैर मेरा ख़्वाब भी अब मेरा नहीं तेरे सिवा भी अब मेरा कोई नहीं
जो बातें रह गई अधूरी चलो कोई नहीं यादों की वो आह रह जाने दो यादों में मुझे याद रह जाने दो
लड़ना-झगड़ना तो जिंदगी का हिस्सा है
भाई-बहन का तो यही किस्सा है
बड़ा ही पावन यह रिश्ता है
तेरा बड़ा भाई तुझे बहुत मिस करता है
जब रो रहे थे हम अपने हालात पर
सब मुस्कुरा रहे थे जाने किस बात पर
हम जिन्दगी की आग में यूँ झुलस गये
कि यकीं नहीं होता अब बरसात पर
याद आ रहे है दिन और रात करते थे जब हम आपकी बात
खुश हो लेते थे गम बाँटकर अच्छा लगता था तब तेरा साथ
Miss You Jaan Shayari
ये तो ज़मीन की फितरत है की वो हर चीज़ को मिटा देती हे वरना
तेरी याद में गिरने वाले आंसुओं का अलग समंदर होता
भले ही हम अलग हो गए हों
हम बिछड़ गए तो भी
तेरी यादें आज भी मेरे साथ हैं
Miss You Shayari In Hindi
मेरा इल्ज़ाम है तुझ पर कि तू बेवफा था
दोष तो तेरा था मगर तू हमेशा ही खफा था
ज़िन्दगी की इस किताब में बयान है तेरी मेरी कहानी
यादों से सराबोर उसका एक एक सफा था
इंतज़ार रहता है हर शाम तेरा रातें कटती है लेके नाम तेरा
मुदत से बैठा हु ये आस पाले कल आएगा कोई पैग़ाम तेरा
Miss You Shayari
शिकायत करूँ तो किससे करूँ ये तो क़िस्मत की बात है
तेरी सोच में भी मैं नहीं मुझे लफ्ज लफ्ज तू याद है
दिल के दरिया में धड़कन की कश्ती है
ख़्वाबों की दुनिया में यादों की बस्ती है
मोहब्बत के बाजार में चाहत का सौदा है
वफ़ा की कीमत से तो बेवफाई सस्ती है
याद तुम रोज आते हो
पर जिकर मैं करता नहीं
ये प्यार हैं मेरा जो जुबा से निकलता नहीं
हिचकियाँ दिलाकर उलझन बढ़ा रहे हो
आँखें बंद हैं फिर भी नज़र आ रहे हो
इतना बता दो हमें याद कर रहे हो
या सिर्फ अपनी याद दिला रहे हो
Miss You Shayari in Hindi
अनजान थे हम अनजान ही रहने दो
किसी की यादों में हमें पल पल यूँ ही मरने दो
क्यों करते हो बदनाम लेकर नाम हमारा
अब तो इस नाम को गुमनाम रहने दो
Miss You Shayari In Hindi
बहुत उदास है कोई शख्स तेरे जाने से
हो सके तो लौट के आजा किसी बहाने से
तू लाख खफा हो पर एक बार तो देख ले
कोई बिखर गया है तेरे रूठ जाने से.
Also Read😍👇
Miss You Love Shayari
प्यार करो तो मुस्कुरा के
किसी को धोखा न देना अपना बना के
कर लो याद जब तक हम जिंदा हैं
वर्ना ये मत कहना
छोड़ गये दिल में यादे बसा के
बहन मैं हूं दूसरे शहर
बहन तू है दूसरे शहर
बहन तेरे बिना मैं हूं अकेला
तुझे मैं याद करता हूं हर पहर
Miss You Sad Shayari in Hindi
तेरे बिना तन्हा हम रहने लगे हैं
दर्द के तूफानों को सहने लगे है
बदल गयी है इस कदर मेरी जिन्दगी
अश्क बनकर पलकों से बहने लगे हैं
Miss You Shayari In Hindi
जो कुछ भी मिला है उसी में खुश हूँ
मैं तेरे लिए खुदा से तकरार नहीं करता
पर कुछ तो बात है तेरी फितरत में ज़ालिम
वरना तुझे चाहने की खता बार-बार ना करता
Miss You Shayari Gf in Hindi
वो क्या जाने, यादों की कीमत
जो ख़ुद यादों को मिटा दिया करते हैं
यादो का मतलब तो उनसे पूछो जो
यादों के सहारे जिया करते हैं
सोचता हूँ कि अपने सारे अरमान भेज दूँ
दुआओं में अपनी तुम्हारा नाम भेज दूँ
दिन खिला और दिल को तुम याद आये
तो सोचा कि प्यारा सा सलाम भेज दूँ
अपना एक भी नंबर डिलीट करें तेरा एक भी नंबर मेरे द्वारा
डिलीट नहीं किया जा सकता मैं आपको कैसे भूल सकता हूँ
Miss U Shayari in Hindi For Love
तन्हाई ना पाए कोई साथ के बाद
जुदाई ना पाए कोई मुलाकात के बाद
ना पड़े किसी को किसी की आदात इतन
कि हर सांस भी आए उसकी याद के बाद
Miss You Shayari In Hindi
कुछ तस्वीर बाकी हैं अभी तक तेरी यादों की
ये दिल खाली नहीं किसी और के लिए
चाहा तो बहुत मिटा दूँ इन तस्वीरों को
पर मुमकिन नहीं ये इस आदमी के लिए
उम्र की राह में रास्ते बदल जाते हैं
वक़्त की आंधी में इंसान बदल जाते हैं
सोचते हैं तुम्हें इतना याद ना करें लेकिन
आँख बंद करते ही इरादे बदल जाते हैं
Miss you Shayari 2 Line Hindi
अपने दिल की सुनें, अफवाहों से काम न ले मुझे याद रख, बेशक नाम न ले
तेरा वहम है की हम भूल गए तुझे मेरी कोई ऐसी साँस नहीं जो तेरा नाम न ले
संभाले नहीं संभलता है दिल मोहब्बत की तपिश से न जला
इश्क तलबगार है तेरा चला आ अब ज़माने का बहाना न बना
Miss You Jaan Shayari
तेरे बिना कैसे गुजरेगी ये रातें
तन्हाई का गम कैसे सहेंगी ये रातें
बहुत लंबी है घड़ियां इंतजार की
करवट बदल-बदल कर कटेंगी ये रातें
Miss You Shayari In Hindi
मुझको तुम्हारी याद कहाँ से कहाँ ले आई हर तरफ़ सिर्फ़
तन्हाई ही तन्हाई मेरी साँसो में सिर्फ़ तुम ही तुम हो Plz wapis आओ
Miss You Sad Shayari in Hindi
यादों को तेरी हमने खोने ना दिया गमों ने भी चुप होने ना दिया
आँखें तो आज भी भर आई तेरी याद में पर तेरी दी हुई कसम ने हमें रोने ना दिया
मिस यू शायरी हिंदी में
याद करेंगे तो दिन से रात हो जायेगी
आईने को देखिये हमसे बात हो जायेगी
शिकवा न करिए हमसे मिलने का
आँखे बंद कीजिये मुलाकात हो जायेगी
अल्फाज़ की शक्ल में एहसास लिखा जाता है
यहाँ पर पानी को प्यास लिखा जाता है
मेरे जज़्बात वाकिफ से है मेरी कलम भी
प्यार लिखूं तो तेरा नाम लिखा जाता है
Miss You Shayari in Hindi
तू ससुराल क्या गई बहना सूना हो गया घर
ये भाई तेरी राह तके तुझे याद करे हर पहर
जब भी तेरी याद आती है तब मै अपने दिल पे हाथ रखता हूं
क्युकी मुझे पता है तू कही नही मिले तो यहा जरुर मिलेगी
Miss You Shayari 2 Line in Hindi
कभी अभिमान तो कभी स्वाभिमान है पिता
कभी धरती तो कभी आसमान है पिता
जन्म दिया है अगर माँ ने
जानेगा जिससे जग वो पहचान है पिता
Shayari Yaad in Hindi
मेरी हर सांस में तू है मेरी हर खुशी में तू है
तेरे बिन ज़िन्दगी कुछ नही क्योकि मेरी पूरी जिन्दगी ही तू है
Miss You Shayari In Hindi
इंतज़ार रहता है हर शाम तेरा
राते कटती है लेकर नाम तेरा
मुद्दत से बैठा हूँ पलके ये आस
कभी तो आएगा कोई पैग़ाम तेरा
Miss You Shayari
जब भी तेरी याद आती है तब मै अपने दिल पे हाथ रखता हूं
क्युकी मुझे पता है तू कही नही मिले तो यहा जरुर मिलेगी
सुनो कुछ सोचूँ तो ख्वाब बन जाती हो
कुछ पूछूँ तो सवाल बन जाती हो
कुछ लिखूँ तो शब्द बन जाती हो
तेरे बारे में क्या कहूँ तुम मेरे हर सवाल का जवाब बन जाती हो
वो अक्सर मुझे देख कर मुस्कुरा देते है
ख़ुदा की कसम दिल का चैन चुरा लेते है
जब कभी भी मौका मिला उनसे मिलने का
पास आके भी वो नजरें चुरा लेते है
Miss You Shayari in Hindi
एक उम्र के बाद उस उम्र की बातें
उम्र भर याद आती है पर वह उम्र फिर उम्र भर नही आती
कोई वादा नहीं फिर भी तेरे इंतज़ार में है
जुदाई के बाद भी तुझसे प्यार है
तेरे चहेरे की उदासी दे रही है
गवाही मुझसे मिलने को तू अब भी बेकरार है
हर रोज़ कोई ख्वाब टूट जाता है
हर रोज़ कोई अपना रूठ जाता है
ना जानी मेरी क़िस्मत मैं क्या है
जिसे मैं याद करू वोही मुझे भूल जाता है
मिस यू शायरी हिंदी में
काश कोई ऐसा चमत्कार हो जाये
जिससे तू मेरी जिंदगी में फिर से वापस लौट आये
Miss You Sad Shayari in Hindi
दिन भी ठीक से नहीं गुजरता और रात भी बडी तड़पाती है
क्या करू यार तेरी याद ही जो इतनी आती है
Shayari for Missing Someone
जब भी तुम्हारी याद आती है
आँखे आँसुओं से भर आती है
बहुत खुशनसीब होते है वे भाई
जिनके साथ उनकी बहन होती है
कभी बादल सा बरसना कभी चाँद सा छुप जाना
उफ़्फ़् बहुत खलता हैतेरा यूँ चुपके से चले जाना
Miss You Shayari In Hindi
आंशु छूपाके मुसकुराना आसान हे क्या
जब चांद नहीं हो आसमान में तो तेरा दीदार कर लेता हू
जब भी तलब पड़ती है तेरी मैं मैखाने की तरफ चल देता हूं
Miss You Shayari
भले ही तुझसे आज दूर हूँ पगली
लेकिन तेरी फिक्र करना
मुझे आज भी अच्छा लगता है
बहुत ख़ुशनसीब है वो
जिनके नसीब में बहन का साथ होता है
दुनिया की हर ख़ुशी पास होती
जब भाई बहन का साथ होता है
Miss You Shayari for Gf in Hindi
तेरी याद भी ठंडी है तेरी याद सर्द सी है
जैसे-जैसे रात होती है वैसे वैसे और आती जाती है
ना जीने को जी करता है न पीने को जी करता है
तेरी याद मै उफ़ करु ना अहा करता
फिरभी तेरी याद में रोने को जी करता है
Miss You Shayari In Hindi
कहा खो गये है आप या सो गये है आप बेवफा
तो लगते नही थे पहले क्या अब हो गये है आप
काश तू सुन पाता खामोश सिसकियां मेरी
आवाज़ करके रोना तो मुझे आज भी नहीं आता
Miss U Shayari in Hindi For Love
जब मुझे तुम्हारी बहुत याद आती है
जब मुझे तुम्हारी बहुत याद आती है
तो मैं केवल तुम्हें गले लगाना और रोना चाहता हूं
Miss You Shayari 2 Line in Hindi
घुटन सी होने लगी है इश्क़ जताते हुए
मैं खुद से रूठ गया हूँ तुम्हें मनाते हुए
चाँद को गुरूर है
क्योंकि उसके पास नूर है
मैं किस पर गुरूर करूँ
मेरा चाँद ही मुझसे दूर है
दूर ही सही किनारा तो है टिमटिमाता ही सही सितारा तो है
हो जती है तुम्हारी YAAD से ही तसल्ली तिनका ही सही सहारा तो है
प्यारे पापा के प्यार भरे सीने से जो लग जाते हैं
सच्च कहती हूँ विश्वास करो जीवन में सदा सुख पाते हैं
Miss You Jaan Shayari in Hindi
तेरे बिना मेरी जिंदगी अधूरी सी हो गयी हैं
तेरी यादों के सहारे जीना ही मेरी मज़बूरी हो गयी हैं
Miss You Shayari
बहन तुझे सताना याद है
बहन तुझे मनाना याद है
बचपन के वो प्यारे पल याद हैं
तेरी सारी शैतानियां-नादानियां याद हैं मिस यू
Miss You Shayari In Hindi
खुद को समेट केखुद में सिमट जाते हैं हम
जब याद तेरी आती है फिर से बिखर जाते हैं हम
मिस यू शायरी हिंदी में
तुम होम वर्क करवाती तुम हर वक्त साथ निभाती
तुम दुनिया से बचाती बहन तुम्हारी याद बहुत आती
कभी हंसी और खुशी का मेला है पिता
कभी कितना तन्हा और अकेला है पिता
माँ तो कह देती है अपने दिल की बात
सब कुछ समेट के आसमान सा फैला है पिता
Miss You Shayari 2 Line in Hindi
तेरे हिस्से का वक्त मैंने आज भी किसी को नहीं दिया
आज भी तेरी याद में गुजार देता हूँ पूरा दिन
Conclusion
आज का यह पोस्ट Miss You Shayari In Hindi पढ़ने के लिए सभी लोगों का धन्यवाद। मुझे उम्मीद है कि आपको यह miss you shayari, best missing shayari, gf ko miss karne wali shayari in hindi, gf missing shayari, hindi missing shayari, i miss u shayari पोस्ट पसंद आया होगा. तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ WhatsApp, Facebook और Instagram पर जरूर शेयर कर सकते हैं धन्यवाद |