|

95+ Best Bharosa Shayari in Hindi | विश्वास पर शायरी – Trust Shayari

Best Bharosa Shayari in Hindi: नमस्कार दोस्तों  किसी भी रिश्ते को मजबूत रखने के लिए विश्वास यानि Trust का होना बहुत जरुरी है । हम सभी को किसी न किसी पर Trust होता है फिर चाहे वह हमारा बेस्ट friend  फिर हमारी प्रेमी या पत्नी हो आज के इस पोस्ट में भरोसा पर कही गई कुछ बेस्ट Bharose Wali Shayari, Shayari on Bharosa, Bharosa Todna Shayari, Bharosa Tod Diya Shayari, Bharosa Shayari 2 lines, Trust Shayari Hindi दिए हैं जो आपको पसंद आयेंगे 

Best Bharosa Shayari in Hindi

Bharosa Shayari 2 Line
Bharosa Shayari 2 Line

लोगो के पास बहुत कुछ है मगर मुश्किल यही है कि

भरोसे पर शक है और अपने शक पे भरोसा है

Shayari on Bharosa

इस मतलबी दुनिया में ​किसी पर भरोसा मत

​करना इश्क और धोखे में अपना जीवन बेकार मत करना

सब पर भरोसा है पर कुछ नहीं हासिल है

जिस तरफ पीठ करो वहीं खड़ा कातिल है

जैसे भी जी रहे है अपने हाल पर

भरोसा करेगे सिर्फ अपने महबूब के प्यार पर.

रख भरोसा खुद पर क्यो ढूॅढता है

फरिश्ते पंछीओ के पास कहॉ होते है

नक्शे फिर भी ढूॅढ लेते है रास्ते

किसी पर इतना विश्वास रखो,

कि कोई उसे तोड़ ना पाए,

चाहे कोई कितनी भी कोशिश कर ले,

रिश्तों का कुछ उखाड़ ना पाए

Bharose Wali Shayari

जानकार उनको इस बात को जाना है

हमने किस कदर पलटते हैं यह

खुद को दोस्त कहने वाले

दिल की सरहद को तुम ​पार ना करना

मेरे भरोसे और विश्वास को तुम बेकार न करना

जब जब भरोसा किया है मेने

तब तब भरोसा टूटा है मेरा

अब तो किसी पर भरोसा करने का

मन ही नही करता है मेरा

Bharosa Todna Shayari

प्यार के बिना खोकला हर रिश्ता

प्यार ही तो है जिससे

कोई बेगाना भी हो जाता है अपना

 विश्वास पर शायरी – Trust Shayari

Bharosa Shayari in Hindi image
Bharosa Shayari in Hindi image

​भरोसा उस पर करो जो

आपकी इन बातो का ख्याल रख सके

​हंसी के पीछे का दुख चुप रहने की

वजह और गुस्से के पीछे का प्यार

Bharosa Shayari 2 lines

उम्मीदें तैरती रहती हैं कश्तीयां डूब जाती है

कुछ घर सलामत रहते हैं आँधियाँ जब भी आती है

बचा ले जो हर तूफां से उसे आस कहते हैं बड़ा

मज़बूत है ये धागा जिसे विश्वास कहते है।

एक मैं ही था जो तुम पर भरोसा कर बैठा

वरना बताने वालो ने सब कुछ ठीक ही बताया था

ना रुक ना झुक रख भरोसा

बस चलता जा मंज़िल ना

मिले तब तक बस बढ़ता जा

Trust Shayari Hindi

किसी पर खुद से भी ज्यादा भरोसा करना

और उस भरोसे का टूटना तो जैसे दस्तूर हो जिंदगी का

दीवारे छोटी होती थी लेकिन पर्दा होता था

ताले की ईजाद से पहले सिर्फ़ भरोसा होता था

जब तक माथा चूम के रुख़्सत करने वाली ज़िंदा थी

दरवाज़े के बाहर तक भी मुँह मे लुक़्मा होता था

हम समझदार भी इतने हैं, के उनका झूठ पकड़ लेते है

और उनके दिवाने भी इतने हैं, की फिर भी यकीन कर लेते हैं

भरोसा क्या करना गैरो पर,

जब खुद गिरके चलना है अपने ही पैरो पर

Best Bharosa Shayari in Hindi

प्यार मे कोई तो दिल तोड़ देता है

दोस्ती मे कोई तो भरोसा तोड़ देता है

ज़िंदगी जीना तो कोई ग़ुलाब से सीखे

जो खुद टूट कर दो दिलो को जोड़ देता है

भरोसा काच की तरह होता है, जो एक बार टूट जाने पर

कितना भी जोड़ लो, चेहरा अलग अलग ही दिखाई देगा

 Bharose Wali Shayari

Bharosa todna Shayari in Hindi
Bharosa todna Shayari in Hindi

भरोसा सब पर करो पर सावधानी से

क्योंकि कभी कभी खुद के दांत भी जीभ काट लेते हैं

हम समझदार भी इतने है के उनका झूठ पकड़ लेते है

और उनके दिवाने भी इतने के फिर भी यकीन कर लेते है

विश्वास पर शायरी

भरोसा कर के तुमपे जो मैने तुम्हारा हाथ थाम लिया

भरोसा भी न रहा मेरे भरोसे पे के तुमने मेरा साथ छोड़ दिया

हर इक पल सामने मेरे तुम्हारा ही

ये चेहरा हो तुम्हारी ही महक लाता हवाओ

का ये पहरा हो तुम्हारे प्यार में पागल हुआ

दिल कह रहा है अब तुम्हे मुझ पर भरोसा

और गहरा औ र गहरा हो

Trust Shayari

सिखा दिया दुनिया ने मुझे अपनो

पर भी शक करना मेरी फितरत मे

तो गैरों पर भी भरोसा करना था 

बहुत कच्चे थे तेरे विश्वास के धागे

जो हमारे रिश्ते को बुन ना सके

भरोसा किया तुम पर पर

तुम उसे निभा ना सके

दुख इसका नही कि तुम्हारा साथ छूट गया है

अफसोस इस बात का है कि हमारा भरोसा टूट गया है

Bharose Wali Shayari

मेरे दिल कि सरहद को पार न करना

नाजुक है दिल मेरा वार न करना

खुद से बढ़कर भरोसा है मुझे तुम पर

इस भरोसे को तुम बेकार न करना

जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता

जो है पास आपके उसको सम्भाल कर रखना

क्योंकि एक बार खोकर प्यार दोबारा नही मिलता

Shayari on Bharosa

दिल का दर्द एक राज बनकर रह गया

मेरा भरोसा मजाक बनकर रह गया

दिल के सोदागरो से दिल्लगी कर

बैठे शायद इसीलिए मेरा प्यार

इक अल्फाज बनकर रह गया

 Shayari on Bharosa

Bharosa Shayari in Hindi love
Bharosa Shayari in Hindi love

अजब ये दौर आया है कि जिस में

ग़लत कुछ भी नहीं सब कुछ सही है

मुकम्मल ख़ुद को जो भी मानता है

यक़ींनमाने बहुत उस में कमी है

लोगो के पास बहुत कुछ है मगर

मुश्किल यही है कि भरोसे पे शक है

और अपने शक पे भरोसा है

Bharosa Todna Shayari

वो एक तेरा वादा था की हम कभी

जुदा ना होंगे वो बात हमअपने दिल

को सुनकर अक्सर मुस्कुराते है

भरोसा लफ्जो का छोटा सा है

मगर यकीन दिलाने मे पूरी

जिंदगी निकल जाती है

नसीब से ज्यादा भरोसा तुम पर किया

फिर भी नसीब इतना नहीं बदला

जितना तुम बदल गए

जो चाहे वो पा लेता है इंसान विश्वास मे इतना दम होता है

जो इंसान को ईश्वर देता है वो कभी भी कम नही होता है

Bharosa Tod Diya Shayari

हर कदम हर पल हम आपके साथ है भले

ही आपसे दूर सही, लेकिन आपके पास है

जिंदगी में हम कभी आपके हो या न हो

लेकिन हमे आपकी कमी का हर पल एहसास है

कीमत पानी की नही प्यास की होती है

कीमत मौत की नही साँस की होती है

प्यार तो बहुत करते है दुनिया मे

कीमत प्यार की नही विश्वास की होती है

दिल की धड़कन और

​मेरी सदा हो तुम मेरे भरोसे

की आखरी वफा हो तुम

Bharosa Shayari 2 lines

आजकल न जाने कब बदल जाए इंसान

भरोसा नही कहते है जो भरोसा करो

हम पर अक्सर भरोसा तोड़ते हैं वही

 Bharosa Todna Shayari

Bharosa Shayari in Hindi text
Bharosa Shayari in Hindi text

उनका भरोसा मत करो

जिनका ख्याल वक्त के साथ बदल जाऐ

भरोसा उनका करो जिनका ख्याल तब भी

वैसा ही रहे जब आपका वक्त बदल जाऐ

हर रिश्ते मे विश्वास रहने दो

जुबान पर हर वक्त मिठास रहने दो

यही तो अंदाज है जिन्दगी जीने का

न ख़ुद रहो उदास न दूसरों को रहने दो

Trust Shayari Hindi

जिंदगी की सबसे अनमोल चीज

भरोसा जितनी आसानी से होता नही

उतनी आसानी से टूट जरूर जाता है

अगर बिछड़ना नही चाहते हो तो

खुद पर भरोसा करना सीखो

क्युकी सहारे कितने भी मज़बूत हो

कभी ना कभी साथ छोड़ जाते है

विश्वास करने वाले से ज्यादा बेवकूफ 

विश्वास तोड़ने वाला होता है क्योंकि 

वह अपने छोटे से स्वार्थ के लिए 

एक प्यारे इंसान को खो देता है

भरोसा था भरोसा कर लिया मैंने जो तुम या

मैं समझो वो इशारा कर दिया मैंने, किनारा

करने वालों से किनारा कर लिया मैंने,सिर्फ

तुम्हारा भरोसा था भरोसा कर लिया मैंने।

Best Bharosa Shayari in Hindi

कभी भी किसी का प्यार, और भरोसा मत खोना।

क्योकि प्यार हर किसी से नहीं होता,

और भरोसा हर किसी पे नहीं होता।

लोगो के पास बहुत कुछ है मगर

मुश्किल यही है कि भरोसे पे शक है

और अपने शक पे भरोसा है।

बात भरोसे की ना कर ऐ दिल तू किसी गैर से,

मौसम से ज्यादा, इन्ही लोगों को बदलते देखा है मैंने।

आजकल न जाने कब बदल जाए इंसान भरोसा नहीं,

कहते हैं जो भरोसा करो हम पर, अक्सर भरोसा तोड़ते हैं वहीं।

 Bharosa Tod Diya Shayari

bharose wali shayari
bharose wali shayari

भरोसा क्या करना गैरो पर,

जब खुद गिरना है चलना है अपने ही पैरो पर।

भरोसा”शब्द जिसका प्रतीक सिर्फ माँ,बाप से है

इस मतलब की दुनिया में भरोसा की

चाह में किसी पर भरोसा नहीं कर सकते

विश्वास पर शायरी

उस इंसान से कभी झूठ मत बोलना

जिसको आपके झूठ पर भी भरोसा है।

मित्र वह है जो आप के अतीत को समझता हो,

आप के भविष्य में भरोसा रखता हो,,

और आप जैसे है वैसे ही आप को स्वीकार करता हो।

मतलब भरी इस दुनिया में कौन किसका होता है,

अक्शर धोखा वही लोग देते है जिन पर हम भरोसा करते है।

किसी को माफ़ करके अच्छे इंसान बन जाओ,

मगर दोबारा भरोसा करके बेवक़ूफ़ मत बनो।

दिल का दर्द एक राज बनकर रह गया,

मेरा भरोसा मजाक बनकर रह गया।

दिल के सोदागरो से दिललगी कर बैठे,

शायद इसीलिए मेरा प्यार इक अल्फाज बनकर रह गया।

Trust Shayari

एक में ही था जो, तुम पर भरोसा कर बैठा।

वरना बताने वालो ने सब कुछ, ठीक ही बताया था।

मुझे यु खामोश देखकर, इतना हैरान क्यों होते हे।

कुछ नहीं हुआ मुझे बस, भरोसा करके धोखा खाया हे।

भरोसा कर के तुमपे जो मैने, तुम्हारा हाथ थाम लिया।

भरोसा भी न रहा मेरे भरोसे पे, के तुमने मेरा साथ छोड़ दिया।

 Bharosa Shayari 2 lines

भरोसा shayari in hindi
भरोसा shayari in hindi

भरोसा एक ऐसी चीज है 

जिसके टूटने पर कोई आवाज तो नहीं आती 

लेकिन उसकी गूंज जीवन भर सुनाई देती है.

प्यार और भरोसा दो ऐसे पंछी हैं,

अगर इनमें से एक उड़ जाए तो,

दूसरा अपने आप उड़ जाता है।

भरोसा क्या करना गैरो पर,

जब खुद गिरना है चलना है अपने ही पैरो पर।

Bharose Wali Shayari

वहम था मेरा जो तुम पर भरोसा किया,

लोगों ने तो सिर्फ दिल तोड़ा था,,

तुमने तो मेरा रूह निचोड़ दिया।

ज़िन्दगी बड़ी हसीन हे उसे प्यार करो,

अभी हे रात तो सुबह का इंतजार करो।

वो पल भी आएगा जिसका इंतजार हे आपको,

बस खुदा पर भरोसा रखो और वक्त पर ऐतबार करो।

भरोसा दुनिया की सबसे नाज़ुक भी,

और सबसे भी, एक भावना जो एक।

बार टूट जाए फिर चाहे जितने भी,

जतन करो नहीं जुड़ती।

मुझे किसी के बदल जाने का,

कोई भी ग़म नहीं हे।

बस कोई अपना था जिस पर,

मुझे खुद से ज्यादा भरोसा था।

Shayari on Bharosa

एक बार फ़िर शक भरोसे से सबूत मांग रहा है,

हँस रही है क़िस्मत, फ़िर एक रिश्ता दफ़न हो रहा 

भरोसा करने वाले से ज्यादा बेवकूफ

भरोसा तोड़ने वाला होता है क्योंकि

वह अपने छोटे से स्वार्थ के लिए

एक प्यारे इंसान को खो देता 

इंसान को अपनी औकाद का पता तब चलता हे,

जब उसे वहां से ठोकर मिले जहाँ

उसने सबसे ज्यादा भरोसा किया हो।

 Sad Bharosa Shayari

भरोसा तोड़ने वाली शायरी
भरोसा तोड़ने वाली शायरी

जिंदगी की सबसे अनमोल चीज भरोसा,

जितनी आसानी से होता नहीं,,

उतनी आसानी से टूट जरूर जाता है।

बड़े नादान हैं वो लोग जो इस दौर

में भी वफ़ा की उम्मीद करते हैं

यहाँ तो दुआ क़बूल ना होने पर लोग

भगवान बदल दिया करते हैं

सीखा दिया इस दुनिया ने मुझे, अपने आप पर शक करना।

वरना हमारी फितरत थी, गैरो पर भी भरोसा करना।

Bharosa Todna Shayari

जानकार उनको इस बात को जाना है,

हमने किस कदर पलटते हैं,,

यह खुद को दोस्त कहने वाले।

सच्ची मोहब्बत भी हम करते है

वफ़ा भी हम करते है,भरोसा भी

हम करते है,और आखिर में तन्हा

जीने की सजा भी हमे ही मिलती है।

भरोसे जीतने में साल लगते है, हारने में कुछ पल लगते हैं।

और दोबारा बनाने में पूरी, ज़िन्दगी लग जाती है।

जब कोई आपसे अपनी, हर बात शेयर करने लगता है।

तो समझ जाना की वो आप पर, खुद से ज़्यादा भरोसा करता है।

Best Bharosa Shayari in Hindi

उम्मीदें तैरती रहती हैं कश्तीयां डूब जाती है,

कुछ घर सलामत रहते हैं आँधियाँ जब भी आती है।

बचा ले जो हर तूफां से उसे आस कहते हैं बड़ा,

मज़बूत है ये धागा जिसे भरोसा कहते है।

छोड़ कर जाने वाले ने हमें, इतना तो सीखा ही दिया की

आने वाले पर भरोसा काफी सोच समझकर करना।

रोक लो नैनों को लकीरें  भी बह जाएंगीं वरना,

आज रोक लो हमेंकल का  भरोसा मत करना।

 Rishte Bharosa Shayari

Bharosa Shayari 2 Line
Bharosa Shayari 2 Line

मेरी हैसियत से ज्यादा, तूने मेरी थाली में परोसा हे।

तू लाख मुश्किलें दे ए ऊपर वाले, मुझे तुज पर भरोसा हे।

जब जब भरोसा किया है मेने, तब तब भरोसा टूटा है मेरा।

अब तो किसी पर भरोसा करने का, मन ही नही करता है मेरा।

कीमत पानी की नही प्यास की होती है,

कीमत मौत की नही साँस की होती है।

प्यार तो बहुत करते है दुनिया मे,

कीमत प्यार की नही भरोसा की होती है।

विश्वास पर शायरी

इंसान हसता तो सबसे सामने हे,

लेकिन रोता उसी के सामने हे।

जिन पर उसे अपने आप से भी,

ज्यादा भरोसा होता हे।

प्यार और भरोसा दो ऐसे पंछी हैं,

अगर इनमें से एक उड़ जाए तो,,

दूसरा अपने आप उड़ जाता है।

किसी पर इतना भरोसा रखो,

कि कोई उसे तोड़ ना पाए।

चाहे कोई कितनी भी कोशिश कर ले,

रिश्तों का कुछ उखाड़ ना पाए।

जब जब भरोसा किया है मेने,

तब तब भरोसा टूटा है मेरा,

अब तो किसी पर भरोसा करने का,

मन ही नही करता है मेरा।

आजकल न जाने कब,

बदल जाए इंसान भरोसा नहीं,

कहते हैं जो भरोसा करो हम पर,

अक्सर भरोसा तोड़ते हैं वहीं।

Trust Shayari

ये ना-मुमकिन है, कोई मिल जाए तुम जैसा।

पर इतना आसान ये भी नहीं, तुम ढूँढ लो हम जैसा। 

I LOVE U बोलना चाहता हूँ,

मगर कह नहीं पता हूँ।

अपने ही मन में बड़बड़ता हूँ,

ना जाने क्यों कह नहीं पता हूँ।

 Trust Shayari Hindi

Bharosa Shayari in Hindi image downlod
Bharosa Shayari in Hindi image downlod

जिससे हमें पूरी उम्मीद हो अगर,

वही हमारा दिल दुखा दे तो,,

पूरी दुनिया से हमारा भरोसा उठ जाता हे।

मेरे दिल कि सरहद को पार न करना,

नाजुक है दिल मेरा वार न करना।

खुद से बढ़कर भरोसा है मुझे तुम पर,

इस भरोसे को तुम बेकार न करना।

हम समझदार भी इतने है,

के उनका झूठ पकड़ लेते है।

और उनके दिवाने भी इतने,

के फिर भी यकीन कर लेते है।

मुश्किलों के दौर में थोड़ा संभल कर चलो,

अनुभवों से सीख लो और निखर कर चलो।

कठिनाइयाँ तो आएंगी और चली जाएंगी,

सजग होकर इसी तरह नए सफ़र पर चलो।

उनका भरोसा मत करों जिनकी भावनाएं,

वक्त के साथ बदल जाएँ।

भरोसा उनका करो जिनकी भावनाएं वैसी ही रहे,

जब आपका वक्त बदल जाएं।

हर इक पल सामने मेरे तुम्हारा ही ये चेहरा हो,

तुम्हारी ही महक लाता हवाओं का ये पहरा हो।

तुम्हारे प्यार में पागल हुआ दिल कह रहा है अब,

तुम्हें मुझ पर भरोसा और गहरा और गहरा हो।

आजकल न जाने कब, बदल जाए इंसान भरोसा नहीं,

कहते हैं जो भरोसा करो हम पर, अक्सर भरोसा तोड़ते हैं वहीं।

याद ऐसे करो की कोई हद न हो,

भरोसा इतना करो की कोई शक न हो।

इंतजार इतना करो की कोई वक्त न हो,

और प्यार ऐसा करो की कोई नफ़रत न हो।

खुश रहने के लिए कभी, खुद से भी कोशिश करनी चाहिए।

दुसरो पर भरोसा करके अक्शर, लोगो को रोते हुए ही देखा हे।

मेरे दिल कि सरहद को पार न करना,

नाजुक है दिल मेरा वार न करना,

खुद से बढ़कर भरोसा है मुझे तुम पर,

इस भरोसे को तुम बेकार न करना।

 भरोसा शायरी

जिंदगी की सबसे अनमोल चीज भरोसा,

जितनी आसानी से होता नहीं,

उतनी आसानी से टूट जरूर जाता है।

मत कर ए ज़िन्दगी किस पर भी,

यहां लोग अपनी भलाई के लिए,,

झूठी कसमें भी खा लेते हे।

बाते मोहब्बत की कभी हम भी किया करते थे,

बहुत पहले ही सही लेकिन,,

लोगो पर भरोसा हम भी किया करते थे।

भरोसा सब पर करो, पर सावधानी से करो।

क्योकि कभी – कभी खुद के, दांत भी जीभ काट लेते हे।

जब कोई आपसे अपनी,

हर बात शेयर करने लगता है,

तो समझ जाना की वो आप पर,

खुद से ज़्यादा भरोसा करता है।

हमेंशा तैयारी के साथ ही रहना साहब,

क्योकि मौसम और इंसान कब,,

बदल जाये उनका कोई भरोसा नहीं हे।

बेशक किसी की माफ़, बार – बार करो लेकिन,,

उन पर भरोसा सिर्फ एक बार ही करो।

 Dosti Bharosa Shayari

वहम था मेरा जो तुम पर भरोसा किया,

लोगों ने तो सिर्फ दिल तोड़ा था,

तुमने तो मेरा रूह निचोड़ दिया।

भरोसा होता है मां को भगवान पर,

तभी तो मां बनने के लिए वो अपनी,,

ज़िंदगी तक दांव पर लगा देती है।

लोगों के पास बहुत कुछ है, मगर मुश्किल यही है कि

भरोसे पे शक है और,,, अपने शक पे भरोसा है।

जिंदगी के ज़हर को यूँ हँस के पी रहे हैं,

तेरे प्यार बिना यूँ ही ज़िन्दगी जी रहे हैं।

अकेलेपन से तो अब डर नहीं लगता हमें,

तेरे जाने के बाद यूँ ही तन्हा जी रहे हैं।

वक्त वक्त की बात होती हे जनाब,

जिन्दगी में कौन किसका होता हे।

अक्शर हमें धोखा वही लोग देते हे,

जिन पर हम भरोसा करते हे।

दिल हमारा तोड़ दिया कोई बात नई,

गलती तुम्हारी नहीं हमारी हे।

क्योकि हमने आप पर भरोसा किया था,

आपने हम पर नहीं।

अगर आपको खुद पर भरोसा नहीं

होगा तो आपको हमेशा दूसरों के

भरोसे ही जीना पड़ेगा।

भरोसा रख मुहब्बत पर, मुहब्बत रंग लाएगी

ज़माना हार जाएगा, मुहब्बत जीत जाएगी।

 Bharosa Shayari 2 lines

अपने हाथों से यूँ चेहरे को छुपाते क्यूँ हो,

मुझसे शर्माते हो तो सामने आते क्यूँ हो।

तुम भी मेरी तरह कर लो इकरार-ए-वफ़ा अब,

प्यार करते हो तो फिर प्यार छुपाते क्यूँ हो।

ज़िन्दगी में आप जो कर रहे है,

वो काम जिसमे आप को पता है।

के ये काम आप क्यों कर रहे है ये,

अगर आपके पास हे तो आप सफल है।

दिल तोड़ना हमारी आदत नहीं,

दिल हम किसी का दुखाते नहीं।

भरोसा रखना मेरी वफ़ाओ पर,

दिल में बसा कर हम किसी को भुलाते नहीं।

जब किसी पर से भरोसा उठ जाये तो,

हमें कुछ फर्क नहीं पड़ता की,,

वो कसम खाये या ज़हर खाये।

हर रिश्तें में भरोसा रहने दो,

जुबान पर हर वक्त मिठास रहने दो।

यही तो अंदाज हैं जिन्दगी जीने का,

न ख़ुद रहो उदास, न दूसरों को रहने दो।

बर्फ जैसा है पहले पानी होने दो,

दिल मुश्किल में है आसानी होने दो।

अभी मिले हो भरोसा कर लूं कैसे,

कुछ तो पहचान पुरानी होने दो।

वहम था मेरा, जो तुम पर भरोसा किया,

लोगों ने तो सिर्फ दिल तोड़ा था,

तुमने तो मेरा रूह निचोड़ दिया।

ना रुक ना झुक, रख भरोसा बस चलता जा,

मंज़िल ना मिले तब तक बस बढ़ता जा।।

मतलब भरी इस दुनिया में, कौन किसका होता है।

अक्शर धोखा वही लोग देते है, जिन पर हम भरोसा करते है।

 Bharosa Love Shayari

भरोसा सब पर करो पर सावधानी से 

क्योंकि कभी कभी खुद के दांत भी  जीभ काट लेते हैं 

किसी को माफ़ करके, अच्छे इंसान बन जाओ।

मगर दोबारा भरोसा करके, बेवक़ूफ़ मत बनो।

जिंदगी की सबसे अनमोल चीज भरोसा,

जितनी आसानी से होता नहीं,

उतनी आसानी से टूट जरूर जाता है। 

मुंह से माफ करने में किसी को 

वक्त नही लगता पर दिल से माफ 

करने में उम्र बीत जाती है.

प्यार में कोई तो दिल तोड़ देता है,

दोस्ती में कोई तो भरोसा तोड़ देता है।

ज़िंदगी जीना तो कोई ग़ुलाब से सीखे,

जो खुद टूट कर दो दिलों को जोड़ देता है।

अब इन लहरो पर क्या भरोसा करूं,

जब वो मेरे विपरीत ही चल रही है,

मुझे तो इन हवाओं पर भरोसा है,

जो मेरे पतवार को सहारा दे रही है।

Also Read😍👇

Welcome Shayari in Hindi

Love Shayari in Hindi

Romantic Shayari In Hindi

Life Shayari In Hindi

Friendship Shayari in Hindi

 जिंदगी का क्या भरोसा स्टेटस?

बहुत ज़रूरी है ज़िन्दगी में थोड़ा,

खालीपन भी क्युकी यही वो समय,,

होता है जहाँ हमारी मुलाकात खुद से होती है।

उनका भरोसा मत करो,

जिनका ख्याल वक्त के साथ बदल जाऐ,

भरोसा उनका करो जिनका ख्याल तब भी,

वैसा ही रहे जब आपका वक्त बदल जाऐ।

अब इन लहरो पर क्या भरोसा करूं,

जब वो मेरे विपरीत ही चल रही है,

मुझे तो इन हवाओं पर भरोसा है,

जो मेरे पतवार को सहारा दे रही है।

किसी पर इतना भरोसा रखो,

कि कोई उसे तोड़ ना पाए,

चाहे कोई कितनी भी कोशिश कर ले,

रिश्तों का कुछ उखाड़ ना पाए।

हाथो की लकीरो पर ऐतबार कर लेना,

भरोसा हो तो हदो को पार कर लेना।

खोना पाना तो नसीबो का खेल हैं,

दिल जिसे अपना ले उसी से प्यार कर लेना।

पहचान तो हमारी आज भी,

सब लोगो से हे लेकिन,,

भरोसा सिर्फ खुद पर ही हे।

 Bharosa Shayari in Hindi English

बर्फ जैसा है पहले पानी होने दो

दिल मुश्किल में है आसानी होने दो

अभी मिले हो भरोसा कर लूं कैसे

कुछ तो पहचान पुरानी होने दो

भरोसा तो भर भर के किया था उसपर,

सच मे कुछ भी हासिल नही हूआ।

अगर भरोसा करता थोडा खुदपर,

कम से कम कुछ तो मिल जाता।

दुख इसका नही कि, तुम्हारा साथ छूट गया है।

अफसोस इस बात का है, कि हमारा भरोसा टूट गया है।

उनका भरोसा मत करो,

जिनका ख्याल वक्त के साथ बदल जाऐ।

भरोसा उनका करो जिनका ख्याल तब भी,

वैसा ही रहे जब आपका वक्त बदल 

फ़िक्र करते हो क्यों। फ़िक्र से क्या होता हे

रखो अपने खुदा पर भरोसा, फिर देखो होता हे क्या।

दीवारे छोटी होती थी लेकिन पर्दा होता था,

ताले की ईजाद से पहले सिर्फ़ भरोसा होता था।

जब तक माथा चूम के रुख़्सत करने वाली ज़िंदा थी,

दरवाज़े के बाहर तक भी मुँह मे लुक़्मा होता था।

जो चाहे वो पा लेता है इंसान, विश्वास में इतना दम होता है,

जो इंसान को ईश्वर देता है, वो कभी भी कम नहीं होता हैं।

 Bharosa Shayari in Hindi on Life

अब इन लहरो पर क्या भरोसा करूं,

जब वो मेरे विपरीत ही चल रही है।

मुझे तो इन हवाओं पर भरोसा है,

जो मेरे पतवार को सहारा दे रही है।

हर इक पल सामने मेरे तुम्हारा ही ये चेहरा हो,

तुम्हारी ही महक लाता हवाओं का ये पहरा हो,

तुम्हारे प्यार में पागल हुआ दिल कह रहा है अब,

तुम्हें मुझ पर भरोसा और गहरा और गहरा हो।

ज़िन्दगी में सभी लोग किसी न किसी,

पर भरोसा करके जिए हे।

हमेंशा यही कोशिश करे की जो,

आप पर भरोसा करते हे उनका भरोसा कभी न टुडे।

मैंने तुम पर भरोसा किया, पर तुमने मुझे धोखा दिया,

अब किसी और पे ना भरोसा होगा,

और ना किसी से दोबारा प्यार होगा।

मेरी धड़कन हो तुम, मेरी साँसे हो तुम,

अगर जानना चाहते हो कि तुम क्या हो।

तो सुनलो, मेरी पहली ओर आखिरी,

मोहब्बत हो तुम॥ I Love You Forever.

ये ना-मुमकिन है  कोई मिल जाए तुम जैसा,

पर इतना आसान ये भी नहीं तुम ढूँढ लो हम जैसा.

भरोसा काच की तरह होता हे,

जो एक बार टूट जाने पर कितना भी जोड़ लो,,

चहेरा अलग अलग ही दिखाई देगा।

 भरोसा तोड़ने वाली शायरी

सच्ची मोहब्बत भी हम करते है, वफ़ा भी हम करते है

भरोसा भी हम करते है, और आखिर में तन्हा जीने

की सजा भी हमे ही मिलती है,

सब पर भरोसा है, पर कुछ नहीं हासिल है

जिस तरफ पीठ करो, वहीं खड़ा कातिल है।

भरोसा तोड़ना बड़ा ही आसान है,

लेकिन भरोसा को बनाये रखना बड़ा ही कठिन है।

तोड़ने वाले अक्सर छोटी सोच के लोग होते है,

महान लोग किसी का भरोसा कभी नहीं तोड़ते है।

भरोसा खुदा पर हे तो जो होगा,

किस्मत में वो ही मिलेगा लेकिन।

भरोसा अपने आप पर हे तो,

खुदा वही लिखेगा जो आप चाहेंगे।

प्यार में कोई तो दिल तोड़ देता है,

दोस्ती में कोई तो भरोसा तोड़ देता है,

ज़िंदगी जीना तो कोई ग़ुलाब से सीखे,

जो खुद टूट कर दो दिलों को जोड़ देता है।

प्यार और भरोसा दो ऐसे पंछी हैं,

अगर इनमें से एक उड़ जाए तो,

दूसरा अपने आप उड़ जाता है।

भरोसा लफ्जो का छोटा सा है,

मगर यकीन दिलाने मे पूरी

जिंदगी निकल जाती है।

किसी को प्यार करना उन्हें, आपके दिल को तोड़ने की

शक्ति दे रहा है, लेकिन उन पर भरोसा नहीं करना।

भरोसा उस पर करो जो,

आपकी इन बातो का ख्याल रख सके।

​हंसी के पीछे का दुख चुप रहने की,

वजह और गुस्से के पीछे का प्यार।

जिंदगी का भरोसा नहीं कब तक साथ निभाएगी

पर मौत पर ऐतबार है एक दिन ज़रूर आएगी।

भरोसा रखिये अपने खुदा पर,

ये बुरा वक्त भी गुजर जायेगा।

आने वाला हर एक पल आपके लिए,

ढेर सारी ख़ुशियाँ लाएगा।

रख भरोसा खुद पर क्यो ढूॅढता है,

फरिश्ते पंछीओ के पास कहॉ होते है,,

नक्शे फिर भी ढूॅढ लेते है रास्ते।

भरोसा शब्द बोलने में सेकंड लगता हे,

सोचने में मिनिट सी लगती हे।

उसे समझने में दिन लगता हे लेकिन,

साबित करने में पूरी ज़िन्दगी लग जाती हे।

अजब ये दौर आया है कि जिस में,

ग़लत कुछ भी नहीं सब कुछ सही है।

मुकम्मल ख़ुद को जो भी मानता है,

यक़ींनमाने बहुत उस में कमी है।

हम आपके प्यार में कुछ कर न,

जायें बन के रूह बिछड़ ना जायें।

भूलना मुमकिन नहीं है आपको,

मरने से पहले कही मर ना जायें।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *