116+ Best Motivational Shayari in Hindi | हिम्मत देने वाली मोटिवेशनल शायरी हिंदी में
Best Motivational Shayari in Hindi: नमस्ते मित्रों किसी काम में सफल होने के लिए हमें मोटिवेशन कि जरुरत होती है इसलिए आज के पोस्ट में हम आपके लिए कुछ चुनिन्दा और Motivational Shayari on Success in Hindi, हिम्मत देने वाली मोटिवेशनल शायरी हिंदी में, Motivational Shayari on Life in Hindi, Motivational Shayari 2 Line in Hindi, Motivational Shayari for Student in Hindi लेकर आये हैं जो आपको लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्रेरणा देंगे
Motivational Shayari in Hindi
कमज़ोर तब रुकते है जब वो थक जाते है
और विजेता तब रुकते है जब वो जीत जाते है।
चाहे आप कितने भी बड़े ज्ञानी क्यों न हों
तजुर्बा आपको बेवक़ूफ़ बनने के बाद ही मिलता है।
किसी काम को करने या उसे पाने की
कोई उम्र नही होती
यह आप कभी भी कर सकते है।
मुसाफ़िर कल भी था मुसाफ़िर आज भी हूँ
कल अपनों की तलाश में था आज अपनी तलाश में हूँ।
अपनी कल्पना को साकार और
सपनों को पूरा करने के लिए
हिम्मत के साथ आगे बढ़ें।
मेहनत से सफलता मिलती है और आलस्य से हार
कड़वे से कष्ट मिले और मीठे से संसार।
जिस व्यक्ति के साथ रहने से आपके
विचार शुद्ध होने लगें तो याद रखना
वो व्यक्ति कोई आम व्यक्ति नहीं है।
मुश्किलें तुम्हारे साथ साथ तब तक चलती रहती हैं
जब तक आप बैठ कर उनका निपटारा नहीं कर देते।
इंसान अगर ठान ले तो असंभव कुछ भी नहीं
असंभव शब्द का इस्तेमाल कायर करते हैं।
जीवन में कभी भी किसी दूसरे
से अपनी तुलना मत कीजिए
आप जैसे भी है Perfect है।
सम्भव की सीमा जानने
का केवल एक ही तरीका है
असम्भव से भी आगे निकल जाना।
जो काम सबसे
ज्यादा महत्पूर्ण और कठिन है
सबसे पहले उसको करो।
हिम्मत देने वाली मोटिवेशनल शायरी हिंदी में
परेशानी में जो अनुभव और सीख मिलती है
वो सीख दुनिया का कोई भी स्कूल नही दे सकता।
दोस्तों जब तक आप जो कर रहे है
उसे पसंद नहीं करते तब तक आप
जिंदगी में कभी सफलता नहीं पा सकते।
सुबह का मतलब केवल सूर्योदय नहीं होता
यह सृष्टि के खूबसूरत घटना है
जहाँ अंधकार को मिटाकर
सूरज नई उम्मीदों का उजाला फैलाता है।
बढाते रहे कदम किनारा जरुर मिलेगा
अंधेरे से लड़ता रह सवेरा जरुर खिलेगा
जब ठान लिया है मंजिल को पाना
रास्ता जरूर मिलेगा थक मत ऐ राही
एक दिन तेरा वक्त जरूर बदलेगा।
जब तक आप अपनी समस्याओं एंव
कठिनाइयों की वजह दूसरों को मानते है
तब तक आप अपनी समस्याओं एंव
कठिनाइयों को मिटा नहीं सकते।
किस्मत का तो मुझे पता नही
लेकिन मेहनत से सब कुछ मिलता है
रूबरू होना पड़ता है तकलीफों से
यूँही कोई काबिल-ए-तारीफ नही होता।
जिंदगी में सब कुछ छोड़ देना
मगर मुस्कुराना और उम्मीद कभी मत छोड़ना।
सेवा सबकी कीजिए मगर
आशा किसी से मत रखिए
क्योंकि सेवा का सही मूल्य
भगवान ही दे सकता है इंसान नहीं।
आपकी असली पहचान आपकी
काबिलियत से होती है
आपकी शक्ल सूरत से नही।
अपने जीवन को इतना रोशन करो कि
कोई आपका परिचय देते हुए गर्व महसूस करें।
वक्त से लड़कर जो नसीब बदल दे
इंसान वही जो अपनी तकदीर बदल दे
कल क्या होगा कभी ना सोचे क्या पता
कल वक्त खुद अपनी तस्वीर ही बदल दे।
पतझड़ हुए बिना पेड़ों पर नए पत्ते नहीं आते
उसी तरह कठिनाई और संघर्ष सहे बिना अच्छे दिन नहीं आते।
Motivational Shayari 2 Line in Hindi
पसीने की स्याही से लिखे पन्ने कभी कोरे नहीं होते
जो करते हैं मेहनत दर मेहनत उनके सपने कभी अधूरे नहीं होते।
जिंदगी तुम्हारी है चाहे तो बना लो
चाहे तो मिटा लो अगर सच में
चाहते हो कुछ करना तो अभी भी
वक्त है अपनी जान लगा दो।
खोजेंगे अगर तभी तो रास्ते मिलेंगे
मंजिलो की तो फितरत होती हैं
खुद चलकर आती नही
हमें ही अपनी मंजिल की तरफ़
कदम बढ़ाना पड़ता हैं।
अभी तो असली मंज़िल पाना बाक़ी है
अभी तो इरादों का Exam बाक़ी है
अभी तो तोली है मुट्ठी भर ज़मीन
अभी तो तोलना आसमान बाक़ी है।
जीवन में सुखी रहने के लिए दो शक्तियों का होना जरूरी है
पहले सहन शक्ति और दूसरी समझ शक्ति।
हर उस चीज के लिए रिस्क लो
जो आपके सपने सच करने में मदद करें।
गुरुर मत करो जो आज आपके पास है
वह कल दूर भी हो सकता है
और जिसको आप पत्थर समझते हैं
वह कोहिनूर में हो सकता है।
राह संघर्ष की जो चलता है
वो ही संसार को बदलता है
जिसने रातों से जंग जीती
सूर्य बनकर वहीं निकलता है।
सीढीयों कि जरूरत उन्हें है जिन्हें छत तक जाना है
मेरी मंजील तो आसमान है रास्ता भी खुद ही बनाना है
97% लोग जिंदगी में जल्दी हार मान लेते है
और उसी 3% लोगो के लिए काम करते है
जो कभी हार नहीं मानते है।
वादा है खुद से जब तक किस्मत मुझे जीतने
नहीं देगी तब तक मैं हार नहीं मानूंगी
ज्यादा बात करने वाले
कुछ नहीं कर पाते और
कुछ कर दिखानेवाले ज्यादा बात
करने में यकिन नहीं रखते।
Motivational Shayari for Student in Hindi
टूट जाओ रो लो बिखर भी जाओ
लेकिन हिम्मत मत हारो फिर देखो
आप दुनिया में कितने ऊपर उठते हो।
पतझड़ हुए बिना पेड़ों पर
नए पत्ते नहीं आते
उसी तरह कठिनाई और संघर्ष सहे
बिना अच्छे दिन नहीं आते।
Talent तो ज्यादातर लोगों में होता है
लेकिन हिम्मत बहुत कम लोगों में होती है
और जीवन में वो ही आगे बढ़ पाते हैं
जिनमें हिम्मत होती है।
सफल होने के लिए साहस और
विश्वास दोनों जरूरी है लेकिन
जीवन में खुश रहने के लिए
अपनों के साथ रहना भी जरूरी है।
मंज़िल पर पहुंचने के लिए
कांटो से घबराना नहीं चाहिए
काँटे ही एक ऐसा साधन है
जो आपकी रफ्तार तेज करते है।
मंजिल इंसान के हौसले आज़माती है
सपनों के पर्दे आँखों से हटाती है
किसी भी बात से हिम्मत ना हारना
ठोकर ही इंसान को चलना सिखाती है।
इस दुनिया में असंभव कुछ भी नहीं
हम वो सब कर सकते है जो हम सोच
सकते है और हम वो सब सोच सकते है
जो आज तक हमने नहीं सोचा।
अपने लक्ष्य के लिए जोशीले और जुनूनी बनिए
विश्वास रखिए परिश्रम का फल सफलता हि है।
सपना एक देखो, मुश्किलें हजार आएगी
लेकिन वह मंजर बड़ा खूबसूरत होगा
जब कामयाबी शोर मचाएगी।
असफलताएं इंसान को तोड़ देती है
जीवन की राहों को नया मोड़ देती है
जो करते है जी जान से प्रयास पूरा
असफलताएं उनका पीछा छोड़ देती है।
मनुष्य खुद ईश्वर तक नहीं पहुँचता है
बल्कि जब वह तैयार होता है
तो ईश्वर खुद उसके पास आ जाते हैं।
नाकामयाब लोग दुनिया के ड़र से
अपने फैसले बदल लेते है, और कामयाब
लोग अपने फैसले से दुनिया बदल देते है।
Motivational Shayari on Success in Hindi
अपने आप में मस्त रहो और काम में व्यस्त रहो
जिंदगी में क्या पता कौन कब बदल जाए।
कल से सीखे आज के लिए कल के लिए उम्मीद करें
क्योंकि आज है जो वही सच है कल जो होगा वह उम्मीद होगी।
कठिन परिश्रम और लगन के बल पर आप जिंदगी के किसी भी मोड़ पर
और हर तरह की परीक्षा में एक हीरो की तरह सफल हो सकते हैं।
मतलब ना हो तो लोग बोलना तो दूर देखना भी छोड़ देते है
इसलिए अपेक्षा सिर्फ खुद से रखिये
जीवन न तो भविष्य में है न अतीत में जीवन तो इस क्षण में है।
कठिन परिस्थितियों में संघर्ष करने पर एक बहुमूल्य
संपति विकसित होती है जिसका नाम है आत्मबल।
इच्छा पूरी नहीं होती तो क्रोध बढ़ता है
और इच्छा पूरी होती है तो लोभ बढ़ता है
इसलिए जीवन की हर स्थिति में
धैर्य बनाए रखना ही श्रेष्ठता है।
दुनिया में सबसे अमीर शख्स वो है
जो अपनी एक मुस्कान भर से ही
दूसरों का दिल जीत लेता है।
अगर मार्गदर्शन सही हो
तो एक नन्हा सा दीपक भी
किसी सूरज से कम नहीं।
श्रेष्ठ आदमी वही होता है जो विनम्र होता है
आप चाहे किसी भी पद पर क्यों न हों
अगर विनम्र नहीं तो आप श्रेष्ठ नहीं।
इंसान अपने चेहरे से कम अपनी वाणी
विचारों और कार्यों से ज्यादा पहचाना जाता है।
गुस्सा और अहंकार, दोनों क्रेडिट कार्ड
की तरह ही हैं अभी इनका इस्तेमाल करोगे
और बाद में इनका भुगतान करोगे।
किसी नामुमकिन काम की हद जानना चाहते
हो तो आगे बढ़कर उस काम को पूरा करो।
Best Motivational Shayari
ज़िंदा वही है जिसके
हौशलों के तरकस में
कोशिशों की तीर बची है।
परिस्थिति कुछ भी हो डट कर
खड़े रहना चाहिए सही समय
आने पर खट्टी कैरी भी
बदलकर मीठा आम बन जाती है।
रास्ते कभी खत्म नहीं होते बस लोग
हिम्मत हार जाते है
तैरना सीखना है तो पानी में उतरना पड़ेगा
यूं किनारे पर बैठकर कोई गोताखोर नहीं बनता।
दीपक तो अंधेरे में जला करते है
फुल तो कांटो में भी खिला करते है
थक कर न बैठ ए मंजिल के मुसाफिर
हीरे अक्सर कोयले में ही मिला करते है।
पेड़ चाहे कितना भी ऊंचा क्यों न हो
उसमें फल तभी लगता है
जब वो मिट्टी से जुड़ा होता है।
सबसे बड़ी समस्या हमारा दिमाग ही होता है
उन बातों को भी पकड़ कर रखता है जो बेवजह होती हैं।
सच्चाई से बड़ा कोई फल नहीं होता
और झूठ कितना भी बोल लो उसका कभी कल नहीं होता।
जब काम के प्रति आपका जुनून
सुबह आपको उठा दे तब आपको
किसी अलार्म की जरूरत नहीं पड़ती।
जब आप खुद को तराशते है
तब दुनिया आपको तलाशती है।
तीन चीजों को बदलो बहानों को कोशिश में
आलस को निश्चय में और समस्याओं को मौक़ों में
इत्र से कपड़ों को महकाना कोई बड़ी बात नहीं हैं
मजा तो तब हैं जब आपके किरदार से ख़ुशबू आए।
हालात चाहे कितने भी
खराब हो हर मानने के बजाय
उसको बदलने का प्रयास करे।
अगर आपका आज मुश्किलों से भरा हुआ है
तो समझ लो भगवान तुम्हारे आने वाले
कल को मजबूत बनाना चाहता है।
Heart Touching Motivational Shayari in Hindi
सिर्फ वक्त के भरोसे मत बैठे रहना किस्मत वालो के हाथ
खाली रह सकते है मेहनत करने वालो के नही।
किस्मत आप साथ लेकर आते हो
और कर्म आप साथ लेकर जाते हो यही जिंदगी है।
जो बड़ी नाकामी झेलने की हिम्मत रखते हैं
वही बड़ी कामयाबी हासिल कर सकते हैं।
अगर आप खुद ही खुद पर
भरोशा नहीं करोगे तो
कोई और क्यों करेगा।
तकदीर भी बदलेगी तस्वीर भी बदलेगी
हिम्मत ना हार हाथों की लकीर भी बदलेगी।
अगर ईश्वर ने आपको नई शुरुआत करने का मौका दिया है
तो पुरानी गलतियों को फिर से मत दोहराइये।
अगर आप सच में कुछ न कुछ करना
चाहते हो तो यकीनन आपको कोई
न कोई रास्ता जरूर मिलेगा।
लाइफ में जो भी होता है वो किसी वजह से होता है
या तो वो आपको कुछ बना कर जाता है या फिर सीखा कर।
डर आपको हमेशा एक कैदी बनाकर रखेगा लेकिन
खुले विचार आपको हमेशा बादशाह बनाकर रखेगा।
तु गिरकर भी उठते रहना
कुछ भी हो बस चलते रहना
ठोकरें कब तक रास्ता रोक पाएगी
अगर कोशिशों में जान है
तो किस्मत भी पलट जाएगी।
जिस व्यक्ति को कुछ नया सिखने की आदत लग जाती हैं
समझो उसे सफलता की आदत लग जाती हैं।
अगर आ गए इस दुनिया में तो जरूर कुछ करके जाना है
क्योंकि लोग बाते नही कारनामे याद रखते है।
Also Read😍👇
Inspirational Motivational Shayari in Hindi
बीते हुए को नहीं बदला जा सकता है
लेकिन भविष्य आपके हाथ में है।
अगर कोई आपकी कीमत न समझे
तो निराश मत होना क्योंकि
कबाड़ के व्यापारी को हीरे की परख नहीं होती।
अगर हारने के बाद भी आप में कुछ कर
गुजरने की हिम्मत है तो समझ लीजिए आप हारे नहीं हैं।
आप अपने विचारों को बदलें
निश्चित रूप से यह विचार
आपके जीवन को बदल देंगे।
दूसरों की गलतियों पर अपने गुनाहों को याद कर लेना
ये आदत हमें इंसान बनाए रखती है।
इंसान की पहचान उसके कर्मों से होती है
और इंसानियत की पहचान उसके व्यवहार से।
क्रोध में कभी वो सब कुछ मत गवाइए
जो आपने शांत रहकर कमाया है।
फल की इच्छा किए बिना कर्म करते रहिए
क्योंकि जो फूल बेचते हैं उनके हाथों
में अक्सर महक रह जाती है।
अपने सपनों को जिन्दा रखिए
अगर आपके सपनों की चिंगारी बुझ
गई है तो इसका मतलब यह है कि
आपने जीते जी आत्महत्या कर ली है।
जो अपनी गलतियों से सीखता है
और दुसरे तरीकें अपनाता है वह सफल होता है।
भाग्य बदल जाता है जब इरादे मजबूत हो
वरना जीवन बीत जाता है, किस्मत को दोष देने में।
हम नींद में सपने देखते हैं
लेकिन ईश्वर हमें हर दिन नींद से
जगाकर उन सपनों को
पूरा करने का एक मौका देते हैं।
जीवन के संधर्ष कमज़ोर नहीं
मजबूत बनने की क्रिया है जो यह समझता है
वो हर परिस्थिति में ख़ुश रहता है।
इच्छा पूरी नहीं होती तो क्रोध बढ़ता है
और इच्छा पूरी होती है तो लोभ बढ़ता है
इसलिए जीवन की हर स्थिति में
धैर्य बनाए रखना ही श्रेष्ठता है।
कर्म करो तो फल मिलता है आज नहीं तो कल मिलता है
जितना गहरा अधिक हो कुआँ उतना मीठा जल मिलता है।
Motivational Shayari on Life in Hindi
एक समय में एक काम करो और ऐसा करते समय
अपनी पूरी आत्मा उसमे डाल दो और बाकी सब कुछ भूल जाओ।
विचारों को पढ़कर बदलाव नही आता है
परन्तु विचारों पर चलकर बदलाव जरूर आता है।
वो हौसला ही क्या जो खुद से ये नहीं कहता है
की अब इतना भी क्या डरना ये सब तो चलता रहता है।
कहते हैं कि एक ग़लतफहमी
अच्छे से अच्छे मित्रों को भी तोड़ देती है
लेकिन वह रिश्ता अच्छा कैसे हुआ
जो एक गलतफहमी से टूट जाता है।
धर्म से कर्म इसलिए महत्वपूर्ण है क्यों की
धर्म करके भगवान से मांगना पडता है
जबकि कर्म करने से भगवान को
खुद ही देना पडता है।
थोड़ा डुबूंगा मगर मैं फिर तैर
आऊंगा ऐ ज़िंदगी
तू देख मैं फिर जीत जाऊंगा।
एक सफल व्यक्ति हमेशा कुछ
अच्छा हासिल करने के लिए
प्रेरित होता है ना कि किसी को
पराजित करने के लिए।
मुश्किलों से लड़ने वाला सफलता को पाता है
और बैठकर बहाने बनाने वाला
वही का वही रह जाता है।
अकेले ही तय करने होते हैं कुछ सफर
ज़िंदगी के हर सफर में हमसफ़र नहीं मिला करते।
आज हज़ारों में हैं कल लाखो में जुड़ेंगे
तुम दूरबीन लगाकर देखना जब हम आसमान में उड़ेंगें।
अपनी खराब आदतों पर विजय हासिल करना
सफलता की ओर बढ़ाया गया सबसे बड़ा कदम होता है।
जब गलत पासवर्ड से एक छोटा सा मोबाइल नहीं खुलता
तो गलत कर्मों से जन्नत के दरवाजे कैसे खुलेंगे।
क्रोध हमारी सहनशीलता को जला देता है
और सहनशीलता न होने से हम सही राह भूल जाते हैं।
अपनी उर्जा को चिंता करने में
खत्म करने से बेहतर है, इसका
उपयोग समाधान ढूंढने में किया जाए।
आपके पास दो विकल्प है,या तो
आप फालतू के काम करके
अपना वक्त बर्बाद कर लीजिए
या फिर अच्छे कामों में वक्त लगा कर
जिंदगी बना लीजिए।
Also Read😍👇
Motivational Attitude Shayari in Hindi
दुनिया की ज्यादातर महत्वपूर्ण चीजें
उन लोगों द्वारा प्राप्त की गई हैं
जो कोई उम्मीद न होने के बावजूद
अपने प्रयास में लगे रहे।
विफलताओं जीवन का हिस्सा हैं
यदि आप असफल नहीं होते हैं
तो आप नहीं सीखते हैं यदि आप नहीं सीखते हैं
तो आप कभी भी बदले नहीं होंगे।
आप अपना फ्यूचर नहीं बदल सकते
Motivational Shayari in Hindi
लेकिन आप अपनी आदते बदल सकते है
और यही आदते आपका फ्यूचर बदल देंगी।
साहस और ज़िद के मिलने से एक ऐसा जादुई ताबीज बनता है
जिसके सामने सारी बाधाएं स्वत: ही दूर हो जाती है।
जीवन कुछ नियमों से बंधा होना चाहिए
जिसके जीवन में कोई नियम नहीं है
वह पशु से भी गया गुजारा है।
जब व्यक्ति के पास में पैसा होता है
तो वह भूल जाता है कि वह कौन है
लेकिन जब उसके पास पैसा नहीं होता
तो दुनिया भूल जाती है कि वह कौन है।
बुद्धि, उच्च कुल, इंद्रियों पर काबू,
मोटिवेशनल शायरी हिंदी में
शास्त्रज्ञान, पराक्रम, कम बोलना
यथाशक्ति दान देना तथा कृतज्ञता
ये आठ गुण मनुष्य की ख्याति बढ़ाते हैं।
प्रसन्नता बाहरी परिस्थितियों पर निर्भर नहीं करती
यह हमारे मानसिक रवैये से संचालित होती है।
जिस समय आप ये सोचना शुरू कर देते है
कि अगर आप लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर पाए
तो क्या करेंगे उसी पल आप हार जाते है।
अपने डर पर विजय पाने का यही सबसे पक्का
और तेज तरीका है जो आज तक खोजा गया है।
हमेशा ध्यान रखें कि सफल होने के लिए
आपका खुद का संकल्प किसी और
चीज़ से ज्यादा महत्वपूर्ण है।
सबसे अधिक जरूरत हमें समय की होती है
Motivational Shayari on Success in Hindi
और सबसे ज्यादा दुरुपयोग भी हम उसी का करते हैं।
एक पत्थर सिर्फ एक बार मंदिर जाता है
और भगवान बन जाता है, इंसान हर रोज
मंदिर जाता है फिर भी पत्थर ही रह जाता है।
हर एक कठिनाई जिससे आप मुंह मोड़ लेते हैं
Motivational Shayari on Life in Hindi
एक भूत बन कर आपकी नीद में बाधा डालेगी।
पहले वो आप पर ध्यान नहीं देंगे फिर वो आप पर हँसेंगे
फिर वो आप से लड़ेंगे और तब आप जीत जायेंगे।