|

127+ Best Dhokha Shayari in Hindi | प्यार में धोखा शायरी इन हिंदी

 Best Dhokha Shayari in Hindi: Friends, you must have fallen in love with someone sometime or the other, the feeling of love is very good, but when you do not get the love you want, it hurts a lot. Which is very difficult for you to forget. The memory of that person hurts our heart a lot. To forget whom we take the support of poems, then friends, in today’s post I am presenting poems related to cheating poetry in front of you.

Friends, we are with you in the post of Dhokha Shayari, Dhoka Shayari In Hindi, Pyar Mein Dhoka Shayari, Dhoka Love Shayari In Hindi, Shayari On Dhokha, Dhoka Sad Shayari Hindi, Dhoka Shayari For Girlfriend, Love Dhoka Shayari Sharing in Hindi. So friends, without wasting any time, let’s start reading this post.

Dhokha Shayari in Hindi

pyar me dhoka Shayari
pyar me dhoka Shayari

दीवानगी का सितम तो देखो कि धोखा
मिलने के बाद भी चाहते है हम उनको

मुझ पर हक तुमने उस दिन खो दिया था
जिस दिन तुमने मुझे धोखा दिया था

जो आपको धोखे से छोड़ें उसको वही रखकर तोड़े
और इस कदर फोड़ें कि वह कभी किसी को धोखे से ना छोड़ें

रिश्तों को वक़्त और हालात बदल देते है
अब तेरा ज़िक्र होने पर हम बात बदल देते है

Dhokha Shayari

उस धोकेबाज़ ने बेशक मेरा दिल तोडा
मगर दिल के उन्ही टुकडो में
आज भी वो धोकेबाज़ बसा है

जीवन जीने का मन नहीं करता सांस लेने का मन नहीं करता
तुमसे धोखा खाने के बाद कुछ खाने का मन नहीं करता।

 Dhokha Shayari

Dhokha Shayari in Hindi 2 Line
Dhokha Shayari in Hindi 2 Line

अपनों की फितरत में ही है धोखा देना
क्यूंकि गैरों से मिले धोखे का तो दर्द भी नहीं होता

हम दोनों ही धोखा खा गए हमने तुम्हे औरों
से अलग समझा और तुमने हमे औरों जैसा

अपनी पीठ से निकले खंज़रों को जब गिना मैंने
ठीक उतने ही निकले जितना तुझे गले लगाया था

धोखा देकर ऐसे चले गए जैसे कभी जानते ही नहीं थे
अब ऐसे नफरत जताते हो जैसे प्यार को मानते ही नहीं थे

Pyar Mein Dhoka Shayari

प्यार निभाने के लिए मैं हमेशा झुकता रहा
और तुम इसे मेरी औकात समझ बैठे

दर्द इतना था ज़िंदगी में कि धड़कन साथ देने से घबरा गयी
आँखे बंद थी किसी की याद में और मौत धोखा खा गयी।

हमे पता था तुम्हारी मोहब्बत में ज़हर है
लेकिन पिलाने में प्यार इतना था कि हम ठुकरा ना सके

सब कुछ खत्म कर दिया मैंने तेरा प्यार में
बस ये आंसू ही है जो खत्म होने का नाम नहीं लेते

Dhoka Love Shayari In Hindi

तुमने हमें धोखा दिया मगर तुम्हे प्यार मिले
मुझसे भी ज़्यादा दीवाना तुम्हे कोई यार मिले

प्यार के बदले मुझे धोखा मिला फिर भी नहीं तुमसे कोई गिला
बस दुआ है जिससे तुम प्यार करो वो तुम्हे कभी ना दे रुला

 Pyar me Dhokha Shayari

Dhokha attitud Shayari in Hindi
Dhokha attitud Shayari in Hindi

जिसे डर ही नहीं था मुझे खोने का
वो क्या अफ़सोस करते मेरे ना होने का

बड़ा ही फर्क था तेरी और मेरी मोहब्बत में
तूने सिर्फ आज़माया हमने सिर्फ यकीन किया।

फिर कोई धोखा मिलेगा तैयार रह ऐ दिल
कुछ लोग फिर पेश आ रहे हैं बहुत प्यार से

Shayari On Dhokha

वो शख्स बड़ा मासूम था मोहब्बत से पहले
पता नहीं क्यू दिल में बसते ही धोखेबाज़ हो गया

तुमसे प्यार तो ना मिला ये धोखा ही निशानी है
बरसों गुज़र गए पर अधूरी हमारी कहानी है

तेरे हर झूठ पे यकीन था मैंने किया
तो तूने तो बाद मे पहले मैंने ही खुद को धोखा दिया

Dhoka Sad Shayari Hindi

जितना गहरा भरोसा था उन पर
उससे भी गहरा धोखा देकर चले गए वो

मिजाज इश्क का बदलने लगा है
जिसको हमने अपना समझा
वही बेवफा बनने लगा है

 Shayari in Hindi Dhoka

Dhokha Shayari in Hindi image
Dhokha Shayari in Hindi image

तेरे बिन अब जी नहीं पाते हैं
धोखा दिया है तुमने इसलिए
खुद को मिटाना चाहते हैं

पता नहीं क्यों जिसके साथ दिल का रिश्ता जुड़ा होता है
वह खंजर से भी तेज घाव दे जाता है

धोखा देने वाले धोखा दे ही जाते हैं
चाहे मसला उलझने वाला हो या सूलझने वाला

आपके धोखे के बाद वो अब
किसी और पर ऐतबार नहीं करता
धोखा देना सीख लिया उसने भी
वो अब किसी से प्यार नहीं करता

Dhoka Shayari For Girlfriend

हम तो उन्हें बुरे ही लगेंगे उनकी जिंदगी
में अब नए-नए लोग जो आ गए हैं

औरों से क्या हम तो खुद से भी धोखा नहीं करते
हम गरीब है साहब हम जमीर का सौदा नहीं करते

वो खुदा भी रो पड़ा हमें देखकर इतने शौक से
अपनी ख्वाहिशों को आग लगाई है हमने

तेरे इश्क का मुझको तोहफा लाजवाब मिला
मोहब्बत बखूबी निभाई थी मैंने
फिर भी धोखा इनाम मिला

इश्क की चोट भी रह-रहकर सजा देती है
हम बेवफा नहीं फिर भी हमें बेवफा वो कहती है

मैं निभाता रहा अंत तक सिर्फ जख्मी बनकर
और उसने पायल खनकाई
किसी और के घर की लक्ष्मी बनकर

Love Dhoka Shayari

उसी ने धोखे से मुझे जहर पिलाया है
कोई नहीं अपना हर कोई यहां पराया है

यह मोहब्बत है या है दर्द का कोई मंजर
चुभती ऐसे जैसे हो कोई नुकीला खंजर

किसी के साथ धोखा करूं गिरा हुआ इंसान थोड़ी हूं
और बर्दाश्त कर लो धोखा किसी का अरे मैं भगवान थोड़ी हूं

वजह चाहे कुछ भी हो
धोखा धोखा ही होता है मेरे दोस्त

दिल तोड़ने का हुनर उनको ही मुबारक हो
रब करे उनका यह कारोबार इसी तरह चलता रहे

Dhokha Shayari For Bf | matlabi rishte dhoka shayari

विश्वास पर धोखा शायरी
विश्वास पर धोखा शायरी

धोखा खाकर हम पर हंसा है यह जमाना
शीशा जैसे टूटा है वैसे टूटा है दिल हमारा

Dhokha Shayari

दिल हमारा जलकर धुआं धुआं हो गया
जिसे दिल में बैठाया था वही धोखा दे गया

मुझसे लोग मेरे बर्बादी का हाल पूछते हैं
क्या बता दूं तेरा नाम या फिर कर दूं इश्क बदनाम

इस मतलबी दुनिया में इश्क सिर्फ दिखावा है
तुझे भी धोखा मिलेगा यह मेरा दावा है

प्यार की दुनिया में जिसे यकीन कहा जाता है
उसे धोखा शक और झूठ ने मिलकर मारा है

जब जब तेरी याद पास आती है मेरे
मैं तेरे दिए धोखे और बेवफ़ाई को याद कर लेता हूँ

अरे साहब हम तो इस बात का शुक्र मनाते है
धोका देने वालों मे नहीं धोका खाने वालों मे आते है

ज़ख़्म नही पर दर्द का एहसास है ऐसा लगता है
दिल का एक टुकड़ा आज भी उनके पास है

 Dhoka Shayari For Gf in Hindi – झूठ और धोखा शायरी

झूठ और धोखा शायरी
झूठ और धोखा शायरी

ना कहीं मोह है ना कहीं माया
हर तरफ बस खामोशी का साया है
जिसको मोहब्बत से अपना लिया मैंने
बस उसी ने धोखे से मुझे जहर पिलाया है

ये इश्क भी क्या चीज़ है
एक वो है जो धोखा दिए जाते हैं
और एक हम है जो मौका दिए जाते हैं

जितना मर्जी प्यार करके देख लो
एक दिन धोखे से जरूर वाकिफ हो जाओगे

गमों की बरसात समेटे बैठा हूँ
किसी बेवफा से धोखा खाया बैठा हूँ
जाने कब देगा उपरवाला मुझे मौत
खुदा के भरोसा आस लगाये बैठा हूँ

Pyar Mein Dhoka Shayari

तू निकलेगी बेवफा मुझको नहीं था यकी
क्यों धोखा दिया तुमने प्यार में थी क्या कमी

उम्मीद ना कर इस दुनिया में किसी से ‘हमदर्दी’ की
बड़े प्यार से जख्म देते है शिद्दत से चाहने वाले

जहर भी ना मार सके जिसको प्यार तेरा उसे मार गया
दिल का बादशाह भी तेरे धोखों के आगे हार गया

किसी की मजबूरी का मजाक ना बनाओ यारों
ज़िन्दगी कभी मौका देती है तो कभी धोखा भी देती है

Dhokha Shayari in Hindi 2 lines – पीठ पीछे धोखा शायरी

परिवार से धोखा शायरी
परिवार से धोखा शायरी

खुशी देने वाले भले ही हमेशा अपने नहीं होते जनाब
लेकिन धोखा देने वाले हमेशा अपने ही होते हैं

जब तक खाते नहीं धोखा बेवफा से तब तक
हर किसी को अपनी वफा पर नाज होता है

पत्थर दिल से दिल लगाया
नैनो का धोखा दिल ने चुकाया

Dhoka Love Shayari

मैंने खाया है चिरागों से इस कदर धोखा मै
जल रही हूँ सालों से मगर रौशनी नहीं होती

Dhokha Shayari

मैंने भी धोका दिया तुझे जाने के बाद
तेरे बना लिया तन्हाई को हमसफ़र अपना

एक बात हमेशा याद रखना
किसको धोखा देने के बाद अपनी
बारी का इंतज़ार ज़रूर करना

इश्क सच्चा मिले या ना मिले दर्द सच्चा मिलता है
इश्क ना करना बस धोखा मिलता है

Shayari On Dhokha

 Dhokha Shayari in Hindi For Girlfrind

विश्वास पर धोखा शायरी 2 line
विश्वास पर धोखा शायरी 2 line

हमारी हैसियत ना पूछो हम अकेले ही रहते हैं
हर किसी ने हमको दिया है हमको
इसलिए गम खुद के खुद ही सहते हैं

Dhoka Shayari For Girlfriend

दिलों जान से चाहा था उसे लेकिन उसने मेरी
मजबूरी को धोखेबाजी का नाम दे दिया

दिल के दर्द को दिखाना बड़ा मुश्किल है
धोखा खा कर बताना बड़ा मुश्किल है

तकलीफ ये नही की किस्मत ने मुझे धोखा दिया
मेरा यकीन तुम पर था किस्मत पर नही

hoka Sad Shayari

 Dhokha Shayari in Hindi For Boyfrind

pyar me dhoka Shayari
pyar me dhoka Shayari

मालूम है अब भी वो मोहब्बत करता है मुझसे
वो थोड़ा-सा ज़िद्दी है मगर धोखेबाज़ नहीं

धोखा देती है अक्सर मासूम चेहरे की चमक
हर काँच के टुकड़े को हीरा नहीं कहते

Dhoka Shayari For Girlfriend

धोखा दिया था जब तूने मुझे
जिंदगी से मैं नाराज था
सोचा कि दिल से तुझे निकाल दू 
मगर कंबख्त दिल भी तेरे ही पास था

धोका खा कर जीने से अच्छा है
अकेला जीना सिख लो इस
दुनिया में प्यार साथ नहीं निभाता
ये जान कर रख लो

Love Dhoka Shayari

 Dhokha Shayari in Hindi For love

Dhokha Shayari for Love
Dhokha Shayari for Love

जो जले थे हमारे लिऐ बुझ रहे है वो सारे दिये
कुछ अंधेरों की थी साजिशें कुछ उजालों ने धोखे दिये

चलो धोका ही था तुम्हारा इश्क सब झूठ था
तो झूठ अपनी जुबा को कहने देते
मै खुश था मुझे धोखे में ही रहने देते

Dhoka Sad Shayari

हर धोखा देने वाला धोखेबाज नहीं होता
कुछ किस्मत का भी लिखा होता है

विश्वास पर धोखा शायरी 2 line

Dhokha Shayari in Hindi 2 Lines
Dhokha Shayari in Hindi 2 Lines

धोखा खाए इंसान को टूटने के लिए नहीं
बल्कि खुद को समेटने के लिए हिम्मत चाहिए

Dhokha Shayari

तुझसे प्यार बहुत ज्यादा था
तेरी हर बात का मुझे अंदाजा था
तुने मुझे अचानक कुछ ऐसा दर्द दे दिया
धोखा का तोहफ़ा मेरे दिल को दे दिया।

साथ रहना था ही नहीं तो तुमने हमसे नाता क्यों जोड़ा
हमे धोखा देकर तुमने हमे कही का नहीं छोड़ा

तुमने प्यार ना सही पर तुम्हारे धोखे ने
मुझे बहुत हिम्मत दी है

Dhoka Shayari In Hindi

इज़हार करने से पहले अपना मुह मोड़ते
तो शायद इतना दर्द ना होता जितना अब हो रहा है

दिल के ज़ख्म भरते-भरते कब वो दिल
ज़ख़्मी कर गए पता ही नहीं चला

वो मासूम चेहरा मेरे ज़ेहन से निकलता ही नहीं
दिल को कैसे समझाऊ कि धोखेबाज़ था वो।

 धोका शायरी इन हिंदी

Dhokha Shayari in Hindi
Dhokha Shayari in Hindi

वो शख्स जो कहता था तू न मिला तो मर जाऊंगा फ़राज़
वो आज भी जिंदा है यही बात किसी और से कहने के लिए

कितने मकसदो के साथ जी रहे थे हम
उस बेवफा ने धोखा क्या दिया
मेरी जिंदगी का हर मकसद हमसे छीन लिया

Dhoka Shayari In Hindi

प्यार के उजाले में गम का अँधेरा क्यों है
जिसको हम चाहे वही रुलाता क्यों है
मेरे रब्बा अगर वो मेरा नसीब नहीं तो
ऐसे लोगो से हमें मिलाता क्यों है

Pyar Mein Dhoka Shayari

कभी कभी ये क्यों लगता है
कि तुम मेरी पूरी ज़िन्दगी हो
और मैं तुम्हारा लम्हा भी नहीं

 धोखा शायरी दो लाइन

Dhokha Shayari in Hindi
Dhokha Shayari in Hindi

धोखा देकर ऐसे चले गए जैसे कभी जानते ही नहीं थे
अब ऐसे नफरत जताते हो जैसे प्यार को मानते ही नहीं थे

Dhoka Love Shayari

दिल टुटा है आज भी पर दर्द नहीं हुआ 
क्या करे अब तो धोखा खाना एक आदत सी बन गयी है

Shayari On Dhokha

 Dhoka Shayari in Hindi For Wife

Dhokha Shayari in Hindi for girlfriend
Dhokha Shayari in Hindi for girlfriend

खूब देखे होंगे आंसू ख़ुशी के तुमने
कभी मिलो हमसे तुम्हे गम के हसी दिखाएंगे

मुझे किसी ने पुछा दर्द की कीमत क्या है
मैंने कहा मुझे नहीं पता लोग तो मुझे मुफ्त में दे जाते है

सब कुछ दिया बस अपना बताना भूल गए
इस दिल को तेरी जरूरत कितनी है ये जताना भूल गये

Dhoka Sad Shayari

वो शख्स बड़ा मासूम था मोहब्बत से पहले
पता नहीं क्यू दिल में बसते ही धोखेबाज़ हो गया

चले जाने दो उस धोखेबाज को किसी और की बाँहों में
जो इतनी चाहत के बाद मेरा ना हुआ वो किसी और का क्या होगा

इश्क कहता है मुझे इक बार करके देख
अगर मौत से न मिलवा दिया तो मेरा नाम बदल देना

धोखा खाने के बाद तुमसे हमें अब समझ आया
मैने तुमसे नहीं अपनी बर्बादी से दिल लगाया था

धोखा देकर कोई नहीं बचता इस जिंदगी में
किसी ना किसी की बद्दुआ जिंदगी तबाह कर ही देती है

Dhoka Shayari For Girlfriend

मतलब की इस दुनिया में किसे धोखा नहीं मिलता
ईमानदार तो सिर्फ वही है यहां जिसे मौका नहीं मिलता

यहाँ पर अब न कर बात तू मोहब्बत कि साहेब
हर कोई इस रास्ते से गुजरा हुआ है
कुछ ने धोखा दिया है तो कुछ ने धोखा खाया हुआ है

अर्ज़ किया है मेरी शायरी में अब भी बहुत दर्द की कमी है
शायद फिर से तेरे धोखे का इंतज़ार है मेरे इस दिल को

Love Dhoka Shayari

Also Read😍👇

Sad Love Shayari in Hindi

Shayari in the World

Motivational Shayari in Hindi

Dhoka Shayari For Husband

Hindi Dhokha Shayari
Hindi Dhokha Shayari

विश्वास करू भी तो किस पर करूं अब
हर कोई धोखा देने की आरज़ू लिए बैठा हैं

जो दिखाई देता है हमेशा सच नहीं होता
कहीं धोखे में आंखें हैं तो कहीं आंखों में धोखे हैं

Dhokha Shayari

ये मोहब्बत के हादसे अक्सर,दिलों को तोड़ देते हैं
तुम मंजिल की बात करते हो,लोग राहों में ही साथ छोड़ देते हैं

धोखा शायरी दो लाइन

कितनी ख्वाहिशों के साथ जी रहे थे हम
उस बेवफा ने धोखा ऐसा दिया प्यार में
मेरी ज़िंदगी का हर सपना हमसे छीन लिया उसने

Dhoka Shayari In Hindi

पहले इश्क फिर धोखा फिर बेवफाई
बड़ी शिद्दत से एक शख्स ने तबाह किया मुझे

बड़ी ज़ालिम है ये रीत धोकेबाज़ी की इसमें धोका देने की सजा
धोका देने वाले को नहीं धोका खाने वाले को मिलती है

दुनिया में सबसे ताकतवर इंसान वो होता है।
जो धोखा खा कर भी दूसरों की मदद करना कभी नहीं छोड़ता है

वह जाते हुए कह रही थी मजबूर हूं मै
मगर साफ लफ्जो मे नही कहा की धोखेबाज हूं मै

लम्हा लम्हा सांसे ख़तम हो रही है
जिंदगी मौत के पहलू में सो रही है
उस बेवफा से ना पूछो मेरी मौत की वजह
वो तो जमाने को दिखाने के लिए रो रही है

Pyar Mein Dhoka Shayari

मेरे हंसते चेहरे को खुशी का नाम मत दो
है दर्द इस दिल में तुम जख्म पर जख्म मत दो

मुझे रुला कर तुम खुश हो याद रखना एक दिन 
जब धोखा तुम्हे मिलेगा तो तुम्हे भी दर्द का एहसास होगा

Dhoka Love Shayari

बाते करो मोहब्बत की मगर जरा होश रखना
बड़ा मासूम चेहरा होता है इन धोखेबाजो का

Dhokha Shayari in Hindi

मोहब्बत करना हर किसी के लिए आसान नही
धड़कन मे हर लहर यहां धोखे की उठती है

Shayari On Dhokha

कहाँ जाकर ढूँढू मैं उन लोगों को जो
खोए नहीं बदल गए है

Dhoka Sad Shayari Hindi

वक्त खराब था या मेरी किस्मत
इतना प्यार देकर भी मुझे धोखा मिला

दिल टूटा तब एहसास हुआ इस फरेबी दुनिया में
जिसे दिल से चाहो वही धोखा देता है

Dhoka Shayari For Girlfriend

जहर से ज्यादा घातक होती है
मोहब्बत जो एक बार हो जाए तो
फिर मर मर के जीना पड़ता है

धोखा देना इश्क की नही इंसान की फितरत मे शुमार है
रहा ना कोई कसूर वह बेचारा दिल से बीमार है

विश्वास पर धोखा शायरी

धोखेबाज हैं यह दुनिया वाले
इस्तेमाल करना खूब जानती हैं
दिल को खुद ही तोड़ कर
हाल पूछना भी खूब जानते हैं

अपना कह के अपनों को बदलने की बात करते है
बच के रहना दोस्तों यंहा धोकेबाज़ साथ चलने की बात करते है

पहले जिंदगी छीन ली मुझसे
अब मेरी मौत का भी वो फायदा उठाती है
मेरी क़ब्र पे फूल चढ़ाने के बहाने
वो किसी और से मिलने जाती है

Love Dhoka Shayari

मतलब निकल जाने के बाद
सौगात में जो मिल जाता है
उसे धोखा कहते हैं

आंखों से आंसू नहीं रुक रहे
और एक तू है के हस के बात कर रही है
लहजे में माफी और आंखों में शरम तक नहीं
ये एक्टिंग का कोर्स तू ला जवाब कर रही है

लम्हा लम्हा सांसे ख़तम हो रही है
जिंदगी मौत के पहलू में सो रही है
उस बेवफा से ना पूछो मेरी मौत की वजह
वो तो जमाने को दिखाने के लिए रो रही है

Also Read😍👇

Alone Sad Shayari in Hindi

Khafa Shayari in Hindi

Pyar me Dhoka Shayari in Hindi 

हम क्या शिकायत करें किसी से यहां तो हर कोई बेवफा है
इश्क करो भले जी जान से धोखा यहां सबको मिलता है

Dhokha Shayari

मैंने दो तरह के लोगों से धोखा खाया है
एक जो मेरे अपने थे और दुसरे वो जो मेरे बहुत अपने थे

Dhoka Shayari In Hindi

भरोसा जितना कीमती होता है धोका उतना ही महंगा हो जाता है
ईमानदारी का दाम कोन जाने यहां हर बेइमान राजा हो जाता है

प्यार में धोखा स्टेटस और शायरी

जख्म दे गया कोई जख्म भर गय
दीवानगी का सितम तो देखो
कि धोखा मिलने के बाद भी चाहते है हम उनको

Pyar Mein Dhoka Shayari

मोहब्बत की दुनिया में आ
किसी से दिल लगा कर तो देखो
समझ जाओगे की दर्द क्या होता है
कभी इश्क में धोखा खाकर तो देखो

जबसे प्यार में धोका खाया है हर हुस्न वालों से डर लगता है 
पहले अंधेरे की आदत नहीं थी मुझे अभी उजालों से डर लगता है

Dhoka Love Shayari

Sad Dhoka Shayari 

उन्होंने हमे आजमाकर देख लिया
एक धोका हमने भी खाकर देख लिया
क्या हुआ हम हुए जो उदास
उन्होंने तो अपना दिल बहलाके देख लिया

उल्फत का अक्सर यही दस्तुर होता है
जिसे चाहो वही अपने से दूर होता है
दिल टूट कर बिखरता है इस कदर
जैसे कोई कांच का खिलौना चूर होता है

बड़ी हसीन थी जिंदगी
जब ना किसी से मोहब्बत ना किसी से नफ़रत थी
जिंदगी में एक मोड़ ऐसा आया मोहब्बत उससे हुई
और नफ़रत सारी दुनिया से हो गयी

Shayari On Dhokha

साथ जीने मरने का वादा था मर के भी साथ न छोड़ने का वादा था
सारी बातों से तू मुखर क्यूँ गयी ए सनम तू मुझे धोका दे कर चली गयी

Contusions

आज का यह पोस्ट Dhoka Shayari in Hindi पढ़ने के लिए सभी लोगों का धन्यवाद। मुझे उम्मीद है कि आपको यह प्यार में धोखा स्टेटस और शायरी, विश्वास पर धोखा शायरी, धोखा शायरी दो लाइन, विश्वास पर धोखा शायरी 2 line, पीठ पीछे धोखा शायरी, matlabi rishte dhoka shayari, Dhoka Shayari In Hindi, Pyar Mein Dhoka Shayari, Dhoka Love Shayari In Hindi पोस्ट पसंद आया होगा. तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ WhatsApp, Facebook और Instagram पर जरूर  शेयर कर सकते हैं धन्यवाद | 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *