|

189+ Best Sad Love Shayari in Hindi | सैड लव शायरी हिंदी में

Emotional Sad Love Shayari in Hindi: Friends, love is the union of two hearts. When we consider someone as good beyond limits and want to get them. So this is called love. But sometimes two hearts break even after joining. And then such people search for Dard Wali Shayari online to reduce their sorrow.

So if you too have come in search of such Sad Love Shayari. Then you have come to exactly the right site. In today’s post, you will find sad and loving Shayari like Sad Love Shayari in Hindi, Heart Touching Shayari Sad Love in Hindi, Sad Love Shayari Boy in Hindi, Sad Love Shayari Girlfriend, Sad Love Shayari Status in Hindi, Sad Love Shayari in Hindi For Life, Sad Love Broken Heart Shayari in Hindi, Sad Love Shayari Good Morning, Sad Love Shayari Good Night, Sad Love Shayar in Hindi 2 Line, You will get the best collection of Sorry Shayari For Gf, You will feel very good after reading it.

Sad Love Shayari in Hindi

Sad Love Shayari in Hindi
Sad Love Shayari in Hindi

आँसू आ जाते है रोने से पहले ख्वाब टूट जाते है सोने से पहले
लोग कहते है मोहब्बत गुनाह है काश कोई रोक लेते गुनाह होने से पहले

एक वो हैं जो अपनी मर्ज़ी से बात करते हैं और
एक हम हैं जो उनकी मर्ज़ी का इंतज़ार करता हैं

अब न करेंगे तुमसे कोई सवाल
काफी हक़ जताने लगे थे तुमपर माफ करना यार

आदत बना ली मैंने खुद को तकलीफ देने की ताकि जब
कोई अपना तकलीफ दे तो ज्यादा तकलीफ न हो

सोचा था तड़पायेंगे हम उन्हें
किसी और का नाम लेके जलायेगें उन्हें
फिर सोचा मैंने उन्हें तड़पाके दर्द मुझको ही होगा
तो फिर भला किस तरह सताए हम उन्हें

Sad Love Shayari in Hindi

प्यार हो या परिंदा दोनों को आज़ाद छोड़ दो अगर लौट आया
तो तुम्हारा और अगर न लौटा तो वह तुम्हारा था ही नहीं कभी

अकेले रोना भी क्या खूब कारीगरी है
सवाल भी खुद के होते है और जवाब भी खुद के

एक चाहत हैं मेरी की एक ऐसा चाहने वाला हो
मेरा जो चाहने में बिल्कुल भी मेरे जैसा हो

अच्छे होते हैं वो लोग जो आकर चले जाते हैं
थोड़ा ठहर कर जाने वाले बहुत रुलाते हैं

मैं शिकायत नहीं करूंगा कि तू मुझसे बात कर
बस वक़्त के साथ मैं भी बात करना छोड़ दूंगा

Heart Touching Sad Love Shayari in Hindi

Heart Touching Sad Love Shayari in Hindi
Heart Touching Sad Love Shayari in Hindi

कभी कभी अपनो से ऐसा दर्द मिलता हैं
आँशु तो पास होते हैं मगर रोया नहीं जाता हैं

अजीब हैं मेरा अकेलापन न तो खुश हूँ
न ही उदास हूँ बस खाली हूँ और खामोश हूँ

न अपने साथ हूँ ना तेरे पास हूँ
बस कुछ दिनों से बस युही उदास हूँ

हमने सोचा था बताएंगे दिल का दर्द तुझको
पर तुमने तो इतना भी न पूछा खामोश क्यों हो तुम

आँखें थक गई है आसमान को देखते देखते
पर वो तारा नहीं टूटता जिसे देखकर तुम्हें मांग लूँ

छोड़ दिया हमने लोगों का पीछा करना जिससे जितनी
मोहब्बत की उसने उतना ही गिरा हुआ समझा

Sad Love Shayari Boy in Hindi

टूटे हुए काँच की तरह चकनाचूर हो गए
किसी को लग ना जाये इसलिए सबसे दूर हो गए

तू तो मेरी जान थी पर क्यों
तेरी यादे मेरी जान ले रही हैं

तुम चाहती हो की तुमसे बिछड़कर भी खुश रहू
इसका मतलब रूह भी निकले पर जान भी न जाए

बात वफ़ा की होती तो कभी ना हारते
बात नसीब की थी कुछ कर ना सके

जिंदगी तो कट ही जाती है बस यही एक
जिंदगी भर गम रहेगा की हम उसे ना पा सके

Emotional Sad Love Shayari in Hindi

Emotional Sad Love Shayari in Hindi
Emotional Sad Love Shayari in Hindi

मौत का पता नहीं इसलिए बात कर लिया करो
क्या पता आप याद करो और हम न रहे

कुछ लोग मुझे अपना कहा करते थे साहब
सच में वो लोग सिर्फ कहा ही करते थे

बेशक जो जितना खामोश रहता है
वो अपनी इज़्ज़त उतनी ही महफूज़ रखता है

मैं चाहता हूँ कि एक ऐसा हादसा हो मेरे साथ
जिसमें भूल जाऊ वो ज़िंदगी जो गुज़ारी हैं तेरे साथ

एक उम्र बीत चली हैं तुझे चाहते हुए
तू आज भी बेखबर हैं कल की तरह

रहना चाहते थे साथ तुम्हारे पर इस जमाने ने रहने न दिया
कभी वक़्त की खामोशी में खामोश रहे
तो कभी उनकी खामोशी ने कुछ कहना न दिया

मुस्कुराकर दर्द को सहना क्या सीख लिया
सब ने समझा तकलीफ होती ही नहीं हैं मुझकों

Sad Love Shayar in Hindi 2 Line

किसी ने खूब कहा हैं मोहब्बत नहीं
जनाब यादे रुलाती हैं

लोग कहते हैं दुख बुरा होता हैं जब कभी भी आता हैं
रुलाकर चला जाता हैं हम कहते हैं दुख अच्छा होता हैं
जब कभी भी आता हैंअपनो का पता चल जाता हैं

तेरी एक झलक पाने के लिए तरश जाता हैं मेरा दिल
खुश किस्मत हैं वो लोग जो तुझे रोज देखते हैं

आज परेशान हूँ तो कल आराम भी आएगा
खुदा तो मेरा भी हैं आखिर कब तक मुझकों रुलाएगा

कुछ रिश्ते आजकल उस रास्ते पर जा रहे हैं
न साथ छोड़ रहे हैं और न ही साथ निभा पा रहे हैं

Sad Love Shayari in Hindi 2 Line

Sad Love Shayari in Hindi 2 Line
Sad Love Shayari in Hindi 2 Line

वो दिन नही वो रात नहीं वो पहले जैसे जज्बात नहीं
होने को तो हो जाती हैं बात उनसे मगर बातों में भी पहले जैसे बात नहीं

एक वो था बदल गया एक मै था
बिखर गया एक वक़्त था गुज़र गया

मोहब्बत का दर्द दिल में छुपाया बहुत है
सच कहुँ उसकी मोहब्बत ने रुलाया बहुत है

जब भी उदास हो जाओ तो रो दिया करो
चेहरे पढ़ना अब भूल गए हैं लोग

Sad Love Shayari Good Night

बुरा नहीं हूँ मैं अपनी कुछ कहानी हैं
टूट चुका हूँ मैं अपनो की ही मेहरबानी हैं

कुछ जख़्म सदियों के बाद भी ताज़ा रहते है
फ़राज़ वक़्त के पास भी हर मर्ज़ की दवा नहीं होती

ज़िंदगी में गुलाब के तरह खिलना हैं
तो काटो से तालमेल बढ़ाना ही पड़ेगा

जिसने भी कहा हैं सच ही कहा हैं
सुकून तो मरने के बाद ही आता हैं

बेहतर हैं उन रिश्तों का टूट जाना
जिस रिश्ते की वजह से आप टूट रहे हैं

सैड लव शायरी हिंदी में 

सैड लव शायरी हिंदी में
सैड लव शायरी हिंदी में 

हम दोनों धोखा खा गए हैं
मैंने तुम्हें औरों से अलग समझा
और तुमने मुझें औरों जैसा समझा

शिकायत नहीं ज़िंदगी से की तेरे साथ नहीं
बस तू खुश रहना यार अपनी तो कोई बात नहीं

दिल से हमे पुकारा न करो यू आँखों से इशारा न किया करो
तुमसे दूर हैं मजबूरी हैं हमारी तन्हाई में युही तड़पाया न करो मुझें

आज उसने एक और दर्द दिया हैं तो मुझे याद आया
मैंने ही तो दुवाओ में उसके सारे गम मांगे थे

अजीब हैं इस दुनिया के लोग मेरे खुदा
जितना ही मोहब्बत करों
उतना ही गिरा हुआ समझ लेते हैं

सबकुछ समझ जाता हूँ मैं चुप रहकर भी
सिर्फ तेरी खुशि के लिए नादान बना फिरता हूँ

Sad Love Shayari in Hindi For Life

कभी पीठ पीछे कोई बात चले तो डरना मत
क्योंकि बात तो उनकी ही होती हैं जिनमें कोई बात होती हैं

जिसे हद से ज्यादा प्यार किया था मैंने
जिसे अपनी ज़िंदगी का हिस्सा समझा लिया था मैंने
उसने छोड़ दिया साथ ही मेरा
जिसे सबसे ज्यादा भरोसा किया था मैंने

युही रुलाया न कर ऐ मेरी ज़िंदगी जरूरी नहीं
सबकी किस्मत में चुप कराने वाला मौजूद हो

कौन हूँ मैं ऐ ज़िंदगी मुझे तू ये बता
थक गया हूँ अपना पता ढूंढते ढूंढते

Broken Sad Love Shayari in Hindi

Sad Love Broken Heart Shayari in Hindi
Sad Love Broken Heart Shayari in Hindi

पहला प्यार हुआ तो ऐसे इंसान से हुआ
जिसे भूलना बस में नहीं और पाना किस्मत में नहीं

थक चुका हूँ अपने आपकों साबित करते करते
अच्छा हैं तुमनें पराया समझ लिया

बहुत सारी तस्वीर तो नही तुम्हारे साथ
लेकिन हर ख्वाब में मैंने तुम्हें ही देखा हैं

इंसान इन जगहों पर जरूर हार जाता हैं
एक अपने प्यार से और दूसरा अपने परिवार से

Sad Love Shayari in Hindi

मुझे किसी के बदल जाने का कोई दुख नहीं
बस कोई ऐसा था जिससे ऐसी उम्मीद न थी

इस छोटी सी ज़िंदगी ने बड़ा सबक सिखाया
रिश्ता सबने रखा लेकिन उम्मीद किसी ने न निभाया

है परेशानियाँ यू तो इस जीवन में बहुत
लेकिन कम्बख्त तेरी मोहब्बत से ज्यादा
किसी ने परेशान नहीं किया

किसी के आने और जाने से
जीवन नही बदलता
बस जीने का अंदाज़ बदल जाता हैं

Sad Love Shayari Boy in Hindi

Sad Love Shayari Boy in Hindi
Sad Love Shayari Boy in Hindi

कौन कहता हैं कि दिल को सिर्फ लफ़्ज़ों से तोड़ा जाता हैं
तेरी खामोशी भी कभी कभी आँखे नम कर देती हैं

पत्थर की एक कमी हैं की वो पिघलता नहीं
लेकिन उसकी एक खूबी हैं जो कभी बदलता नहीं हैं

बहुत दर्द देती हैं उनकी यादें
सो जाऊ तो जगा देती यादें
और जग जाऊ तो रुला देती यादें

Sad Love Shayari Boy in Hindi

अब थोड़ा भी फ़र्क़ नहीं पड़ता आपकी बेरुखी से
अब तो दिल को आदत सी हो गई हैं खामोश रहने की

बुरा वक्त भी कमाल का हैं
जी कहने वाले भी तू कहने लगते जाते हैं

हम कहाँ औरों में अपनी खुशी तलाश करते हैं
हम तुम्हें देखकर सारे दर्द नजर अंदाज करते हैं

कभी मिले फुरसत तो हमें जरूर बताना
वो कौन सी मोहब्बत थी जिसे हम तुम्हे दे ना सके

मेरे हालातों को देखकर ही सही
मगर आप हमेशा हस्ते रहा कीजिए

क्या मालूम था की दिल यूँही बिखर जाएगा
टूट जाएगा आईना और दिल बिखर जाएगा

कौन बोलता हैं की मैं चाहत नहीं किसी का
मुसीबतों से पूछों की वो मुझें कितना चाहते हैं

जब भी तुम्हारा हौसला आसमान की ऊँचाई तक पहुँच जाएगा
कोई न कोई तुम्हारे पंख काटने जरूर आएगा

क्रोध भी क्या करू तुमसे
आज भी हस्ते हुए अच्छी लगती हो

Ishq Sad Shayari in Hindi


Ishq Sad Shayari in Hindibd268
Ishq Sad Shayari in Hindibd268

एक ही इंसान पर लूटा दे जो जिंदगी अपनी
ऐसे लोग अब किताबों में ही मिला करते हैं

आँखे थक जाती हैं आसमान देखते देखते
पर वो तारा नही टूटता जिसे देख तुझे मांग लूं

मतकर इतना यकीन मुझपर
मैं तो खुदको भी धोखे में रखता हूँ

Sad Love Shayari Girlfriend

दर्द की शाम हो या दुख भरा सवेरा हो
सबकुछ कबूल हैं मुझें अगर जीवनभर साथ तेरा हो

जिंदगी ने मुझे तोड़ा होता तो मैं फिर उठ खड़ा होता
लेकिन इस जिंदगी ने मेरे हौसले ही तोड़ दिए
अब उठना मेरे लिए नमुमकिन सा हैं

सजा तो बहुत मिली मुझें इस ज़िंदगी में
पर कसूर क्या था मेरा ये ना बताया कभी मुझें

दुखों ने भी मेरा दामन इस कदर पकड़ा है
जैसे उनका भी मेरे सिवा कोई और नहीं

कहाँ पूरी होती है दिल की सारी ख्वाइशें कि बारिश भी हो
यार भी हो और पास भी हो

न कर ज़िद ए मेरे दिल अपनी हद में रह ए मेरे दिल
वो बड़े लोग हैं अपनी मर्ज़ी से याद करते हैं

यादों का क़ीमत वो क्या जाने
जो खुद ही यादों को मिटाकर बैठे हैं
यादों की कीमत तो उनसे पूछो
जो यादों के सहारे ज़िंदगी बिता दिया करते हैं

Sad Shayari in Hindi for Love

Sad Shayari in Hindi for Love
Sad Shayari in Hindi for Love

हर साँस में उनकी याद होती है
मेरी आंखों को उनकी तलाश होती है
कितनी खूबसूरत है चीज ये मोहब्बत
कि दिल धड़कने में भी उनकी आवाज होती है

वक़्त भी बहुत बेईमान है ख़ुशी में एक पल का
और दुखों में ख़तम ही नहीं होता

कौन कहता है नेचर और सिग्नेचर कभी नही बदलतें हैं
अगर हाथ पर चोट लगे तो सिग्नेचर बदल जाता है
और चोट अगर दिल पर हो तो नेचर बदल जाता है

मरने के नाम से जो रखते थे मुँह पे उँगलियाँ
अफ़सोस वही लोग मेरे दिल के क़ातिल निकले

ना छेड़ो ग़मों की राख को इसमें भी अंगारे होते हैं
हर दिल में एक समुन्दर होता है तभी आंसू खारे होते हैं

बड़ी हिम्मत दी उसकी जुदाई ने
ना अब किसी को खोने का दुःख
ना किसी को पाने की चाहत.

मै फिर याद आऊंगा उस दिन जब तेरे ही बच्चे कहेंगे
मम्मी आपने कभी किसी से प्यार किया

तमन्ना हो मिलने की तो बंद आँखों मे भी नज़र आएँगे
महसूस करने की कोशिश तो कीजिए दूर होते हुए भी पास नज़र आएँगे

कभी कभी हम गलत नहीं होते
लेकिन हमारे पास वो शब्द नहीं होते
जो हमें सही साबित कर सकें

आईना देखोगे तो मेरी याद आएगी
साथ गुज़री वो मुलाकात याद आएगी
पल भर क लिए वक़्त ठहर जाएगा
जब आपको मेरी कोई बात याद आएगी

वो बनाते गए और हम बनते गए
कभी मजाक तो कभी तमाशा

Sad Love Shayari for Boy in Hindi

Sad Love Shayari for Boy in Hindi
Sad Love Shayari for Boy in Hindi

यूँ ना खींच मुझे अपनी तरफ बेबस कर के
ऐसा ना हो के खुद से भी बिछड़ जाऊं और तू भी ना मिले

जिंदगी कब और कैसे बदल रही है सब समझ आ रहा है
पर न कुछ कर पा रहा हु और न ही कुछ कह पा रहा हु

हर भूल तेरी माफ़ की हर खता को तेरी भुला दिया
गम है कि, मेरे प्यार का तूने बेवफा बनके सिला दिया

जिन से मिलना मुमकिन नहीं होता
याद भी सबसे ज्यादा वही आते हैं

टूट चुका है दिल और बिखर गए हैं अरमान
मरने से पहले आप सभी को मेरा आखरी सलाम

हमने तो वो खोया जो कभी हमारा था ही नही
लेकिन तूने वो खोया जो कभी सिर्फ तेरा था

कोई था हमारी जिंदगी में जिसे हमारे चुप रहने से भी कभी फर्क पड़ता था
फिर न जाने अचानक क्या हुआ आज रोने से भी फर्क नही पड़ता

कुछ अजीब सा रिश्ता है
उसके और मेरे दरमियां
ना नफरत की वजह मिल रही है
ना मोहब्बत का सिला

 Sad Love Shayari for Girlfriend

Sad Love Shayari for Girlfriend
Sad Love Shayari for Girlfriend

सारे सबक़ किताबों में नहीं मिलते
कुछ सबक़ ज़िंदगी भी सिखाती है

दिल से मिले दिल तो सजा देते है लोग
प्यार के जज्बातों को डुबा देते है लोग
दो इँसानो को मिलते कैसे देख सकते है
जब साथ बैठे दो परिन्दो को भी उठा देते है लोग

कभी इरादा हो हमे छोड़ के जाने का तो पहले बता देना
क्योंकि, अचानक के हादसे बेमौत मार देते हैं

किस्मत का भी कोई कसूर नहीं
कई बार हम मांग भी वो लेते हैं
जो किसी औ-र का होता है।

ऐ इश्क़ तेरा वकील बन के बुरा किया मैनें
यहाँ हर शायर तेरे खिलाफ सबूत लिए बैठा है

एक बात हमेशा याद रखना दुनिया में तुम्हे मेरे जैसे बहुत मिलेंगे
लेकिन उनमे तुम्हे हम नही मिलेंगे

मेरी मोहब्बत का असर तो देखो सनम
लोग आजकल मिलते तो मुझसे हैं
पर बाते तेरी होती हैं

 

इश्क लिखना चाहा तो कलम भी टूट गयी
ये कहकर अगर लिखने से इश्क मिलता तो
आज इश्क से जुदा होकर कोई टूटता नही

दर्द हमेशा अपने ही देते हैं
वरना गैरों को क्या पता
आपको तकलीफ किस बात से होती हैं

कभी सुकून मिलता था तेरी बातों से
तेरा ज़िक्र होने पर अब हम बात बदल देते हैं

मोहब्बत पाने की कोई राह नहीं ये तो
उसे मिलती है जिसे इसकी कदर नहीं होती

Sad Love Shayari Status in Hindi

Sad Love Shayari Status in Hindi
Sad Love Shayari Status in Hindi

रिस्ते तोड़ देने से महोब्ब्त खत्म नही होती कहना उससे
लोग याद तो उन्हें भी करते है जो दुनिया छोड़ जाते है

ज़ख़्म जब मेरे सीने के भर जाएँगे
आँसू भी मोती बनकर बिखर जाएँगे 
ये मत पूछना किस किस ने धोखा दिया
वरना कुछ अपनो के चेहरे उतर जाएँगे

मिल सके आसानी से उसकी ख्वाहिश किसे है
ज़िद तो उसकी है जो मुकद्दर में लिखा ही नहीं

जिंदगी में दो चीज़ें हमेशा टूटने के लिए ही होती हैं
सांस और साथ सांस टूटने से तो इंसान एक ही बार मरता है
पर किसी का साथ टूटने से इंसान पल पल मरता है

तू हजार बार रुठेगी फिर भी तुझे मना लूँगा
तुझसे प्यार किया है कोई गुनाह नही
जो तुझसे दूर होकर खुद को सजा दूँगा

ना मेरा दिल बुरा था ना उसमें कोई बुराई थी
सब नसीब का खेल है बस किस्मत में जुदाई थी

मे तोड़ लेता अगर तू गुलाब होती
मे जवाब बनता अगर तू सबाल होती
सब जानते है मैं नशा नही करता
मगर में भी पी लेता अगर तू शराब होती

झूठा अपनापन तो हर कोई जताता है
यकीन मत करना हर किसी पर क्योंकि करीब है 
कितना कोई यह तो वक्त ही बताता है

जितना प्यार तेरी बातों में था
काश तेरे दिल में भी होता

तेरे साथ बिताया समय जब भी याद आता है
सोच में पड़ जाता हूँ और दिल को बहुत रुलाता है

Sad Love Shayari in Hindi For Life

Sad Love Shayari in Hindi For Life
Sad Love Shayari in Hindi For Life

अबकी बार सुलह करले मुझसे ए दिल वादा करता हूँ 
की फिर नहीं दूँगा तुझे किसी ज़ालिम के हाथों मै

आज हम उनको बेवफा बताकर आए है
उनके खतो को पानी में बहाकर आए है
कोई निकाल न ले उन्हें पानी से
इस लिए पानी में भी आग लगा कर आए है

उन्होंने बस महबूब ही तो बदला है इसका गिला क्या करना
लोग दुआ कुबूल न हो तो खुदा तक बदल देते हैं

लोग मोहब्बत को खुदा कहते है अगर कोई करे तो उसे इल्ज़ाम देते है
कहते है की पत्थर दिल रोया नही करते फिर क्यूँ पहाड़ोसे झरने गिरा करते है

बड़ी भयानक होती हैं इश्क की सजाए
इंसान पल-पल मरता है पर मौत नहीं आती है

आज कल वो हमसे डिजिटल नफरत करते हैं
हमें ऑनलाइन देखते ही ऑफलाइन हो जाते हैं

हमने अपने दिल के अरमानों को दिल के अंदर ही सुला दिया
न कोई मैसेज और न कोई फ़ोन लगता है उन्होंने हमें भुला दिया

वो मेरे दिल पर सिर रखकर सोई थी बेखबर
हमने धड़कन ही रोक ली कि कहीं उसकी नींद ना टूट जाए

प्यार का तोफा हर किसी को नहीँ मिलता
ये वो फूल है जो हर बाग मे नही खिलता
इस फुल को कभी तुटने मत देना
क्योकि तुटा हुआँ फुल वापीस नहीँ खिलता

मेरे लफ़्ज़ों से न कर मेरे क़िरदार का फ़ैसला
तेरा वज़ूद मिट जायेगा मेरी हकीक़त ढूंढ़ते ढूंढ़ते

चाहत से ज्यादा चाहने की चाहत
मुझे भी थी उसे लेकिन क्या फायदा ऐसी चाहत
का जो चाहकर भी ना बन सके मेरी चाहत

Sad Love Broken Heart Shayari

Sad Love Broken Heart Shayari
Sad Love Broken Heart Shayari

कीमत दोनों की चुकानी पड़ती है
बोलने की भी और चुप रहने की भी

बिखरा वज़ूद टूटे ख़्वाब सुलगती तन्हाईयाँ
कितने हसींन तोहफे दे जाती है ये अधूरी मोहब्बत

मैंने कुछ दिन खामोश रहकर देखा
मेरा नाम तक भूल गए हैं मेरे साथ चलने बाले

सपना है आँखों में मगर नींद नहीं है
दिल तो है जिस्म में मगर धड़कन नहीं है
कैसे बयाँ करें हम अपना हाल ए दिल
जी तो रहें हैं मगर ये ज़िंदगी नहीं है

अपनी तक़दीर में कुछ ऐसे ही सिलसिले लिखे हैं
किसी ने वक्त गुज़ारने के लिए अपना बनाया
तो किसी ने अपना बनाकर वक्त गुजार लिया

ऐसी बेरुखी भी देखी है हमने के लोग आप से तुम तक
तुम से जान तक फिर जान से अनजान तक हो जाते है

सिगरेट जलाई थी तेरी याद भुलाने को
मगर कम्बख्त धुंए ने तेरी तस्वीर बना डाली

Also Read😍👇

Motivational Shayari in Hindi

Dhokha Shayari in Hindi

Best Sad Love Shayari

Best Sad Love Shayari

अभी जरा वक़्त हैं उसको मुझे अजमाने दो
वो रो-रोकर पुकारेगी मुझे बस मेरा वक़्त तो आने दो

मत बनाओ मुझे फुर्सत के लम्हों का खिलौना
मैं भी इंसान हूँ मुझे भी दर्द होता है

उन्हें लगता है मुझे दर्द नही होता
खैर बात को क्या बढ़ाना नहीं होता तो नहीं होता

आपकी यादो को लेकर दुनिया से चले जायेंगे
आसमा में रह कर आपको न भूल पाएंगे
करोगे याद जो एक पल भी हमे तो
बन के बारिश आपके कदमो में बिखर जायेंगे

बड़ी अजीब सी मोहब्बत थी तुम्हारी
पहले पागल किय फिर पागल कहा
फिर पागल समझ कर छोड़ दिया

बड़ा गजब किरदार है मोहब्बत का
अधूरी हो सकती है मगर खत्म नहीं

खुद से मिलने की भी फुरसत नहीं है अब मुझे
और वो औरो से मिलने का इलज़ाम लगा रहे है

कहाँ तलाश करोगी तुम मुझ जैसा शक्स 
जो तुम्हारे सितम भी सहे और तुम से मोहब्बत भी करे

ना आवाज हुई, ना तामाशा हुआ
बड़ी खामोशी से टूट गया
एक भरोसा जो तुझ पर था

Love Sad Shayari Hindi Me

Love Sad Shayari Hindi Me
Love Sad Shayari Hindi Me

जिंदगी में कभी ऐसा वक्त भी आएगा
आपका चाहनेवाला ही आपको रुलाएगा
फिर भी आप उसी से प्यार करना
क्योंकि वो अकेले में आपसे भी ज्यादा आँसू बहायेगा

तुम मेरा आज मेरा कल ख़राब कर रहे हो
हाँ मेरी वफ़ा का हिसाब कर रहे हो
एक दिन आएगा जब रो रो कर मरोगे
अभी तो जानी तुम कमाल कर रहे हो

खामोश तुम्हारी नजरों ने एक काम गजब का कर डाला
पहले थे हम दिल से तन्हा अब खुद से ही तनहा कर डाला

कभी खफा मत होना हमसे पता नहीं जिंदगी कब तक साथ निभाएगी
अगर आपभी हमसे रूठ जाओगे तो मौत जिंदगी से पहले आ जाएगी

एक वो हैं जिन्हें रोज़ नई मोहब्बत चाहिए
एक हम हैं जो अब तक उन्हीं में उलझे हैं

चल आ तुझे दिखाऊं मैं अपने शहर की वीरान गलियां
शायद के तुझे एहसास हो मेरी तन्हाइयों का

ऐसा कौन आ गया है तेरी जिंदगी में
जो तुझे मेरी याद आनेका मौक़ा ही नहीं देता

ऐसी भी बेरुखी देखी है हमने के लोग
आप से तुम तुम से जान और जान से अनजान बन जाते हैं

इन बारिशों से कह दो के कहीं और जा के बरसे
इतनी रिमझिम तो मेरी आँखों में रोज़ होती है

प्यार करूँगा तो धोखा मिलेगा दोस्ती करूँगा तो ग़द्दारी
अब मुझे अकेले जीना का शौक़ है भाड़ में जाए ये दुनियां सारी

बहुत महंगी है मोहब्बत साहब शौक मत रखिये
जिंदगी देके भी नहीं चुकता है कर्ज दिल का

Also Read😍👇

खफा शायरी हिंदी में

Shayari in the World

Alone Sad Shayari in Hindi

Sad Love Shayari in Hindi 2 Line

Sad Love Shayari 2 Line
Sad Love Shayari 2 Line

मेरे सारे खाब तोड़ना चाहते हो
अब किसकी कलाई मोड़ना चाहते हो
हम जो तुम पर अब बोझ हो गए
छोड़ दो मुझे अगर छोड़ना चाहते हो

शायद उम्मीदें ही होती है गम की वजह
वरना ख्वाहिशें रखना कोई गुनाह तो नहीं

ये ज़रूरी तो नहीं मोहब्बत में ज़िस्म ही मिले
किसी को बस महसूस करना भी तो इश्क़ है

शायरों का नाम ख़राब करते हो जख्मों से तुम भर जाओ
सुकून मिलेगा कितनों की रूहों को दुआ है अगर तुम मर जाओ

जिसके लफ़्ज़ों में हमे अपना अक्स मिलता है
बड़े नसीबों से ऐसा कोई शख्स मिलता है

मैंने मेरा नसीब तेरे नाम कर रखा है
मेरी मोहब्बत ने मुझे बदनाम कर रखा है
छू कर मुझे मेर ख्वाबों में सनम
तूने मुझपर एक एहसान कर रखा है

ये इश्क़ मोहब्बत ख़ूबसूरत होंगे किसी और दुनियाँ में
यहाँ तो जो हम पर गुज़री है हम ही जानते हैं

बड़ी ख़ामोशी से गुजर जाते है हम एक दूसरे के करीब से
फिर भी कमबख्त दिलों का शोर सुनाई दे ही जाता है

इल्जाम लगाने का अंदाजा इतना बेहतरीन था उनका
की हमने खुद के खिलाफ ही गवाही दे दी

तनहा कर गया वो शख्स मुझे सिर्फ इतना कह कर
सूना है मोहब्बत बढ़ती है बिछड़ जाने के बाद

किसी को नहीं दिखते मेरे दिल के छाले
मेरी मुस्कराहट मेरे ज़ख्मों को छुपा लेती है

कहने को तो चाहने वाले मेरे भी थे बहुत मगर
हर एक ने मुझको उतना चाहा जितनी उनको ज़रुरत थी

बदलते रहते हैं नीयत वक़्त वक़्त पे
कुछ लोगों में गिरगिट सी फितरत होती है

नदिया रुक नहीं सकती पहाड़ चल नहीं सकते
आप भूल सकते है मगर हम भुल नहीं सकते

क्या खूब ही होता अगर दुःख रेत के होते
मुट्ठी-से गिरा देते पैरों से उड़ा देते

उनसे कहना कि किस्मत पे इतना नाज़ ना करे
हमने बारिश में भी जलते हुए मकान देखे है

यूँ आप सॉरी कह कर, हमें शर्मिंदा न या कीजिये
हम तो बस आपके हैं में यूँ गैर न करार कीजिये

सॉरी कहने का मतलब है कि आपके लिए दिल में प्यार है
अब जल्दी से हमे माफ़ कर दो ऐ सनम,सुना है
आप बहुत समझदार हैं

चलो हम गलत थे ये मान लेते है ऎ जिंदगी
पर एक बात बता क्या वो शख्स सही था
जो बदल गया इतना करीब आने के बाद

हमारी गलती को माफ़ कर देना
अनजाने में भी हमें छोड़ मत देना
नहीं तो हम रह नहीं पायेंगे आपके
बिन आप हमारे बिन ही रह लेना

Sad Love Shayari in Hindi 

दिल से तेरी याद को जुदा तो नहीं किया
रखा जो तुझे याद कुछ बुरा तो नहीं किया
हम से तू नाराज़ हैं किस लिये बता जरा
हमने कभी तुझे खफा तो नहीं किया

वफ़ा के नाम से मेरे सनम अनजान थे
किसी की बेवफाई से शायद परेशान थे
हमने वफ़ा देनी चाही तो पता चला
हम खुद बेवफा के नाम से बदनाम थे

हम रूठे भी तो किसके भरोसे रूठें
कौन है जो आयेगा हमें मनाने के लिए
हो सकता है तरस आ भी जाये आपको
पर दिल कहाँ से लायें आपसे रूठ जाने के लिये

हर रात मेरा नाम बोल कर सोया करो
खिड़की खोल तकिया मोड़ के सोया करो
हम भी आएंगे तुम्हारे ख्यालों में इसलिये
थोड़ी सी जगह छोड़ के सोया करो

अहंकार दिखाके किसी रिश्ते को तोड़ने से अच्छा है
कि माफ़ी मांगकर वो रिश्ता निभाया जाये

माना हो गई गलती,पर अब माफ़ भी कर दो यार
देख भी लो पलटकर मुझे तेरे कदमों में झुका है तेरा प्यार

कभी तुमने भी मुझे याद किया होगा
मैंने उन लम्हात से मोहब्बत की है
तुमसे मिलना तो एक ख़्याव सा लगता है
मैन तुम्हारे इंतजार से मोहब्बत की है

वो गुस्से में दूर से ही निहारा करते है
क्या बात है जाने क्यों इतने खफा लगते हैं
हो गयी हो अगर कोई गलती हमसे
माफ़ कर दो ना अपनी वफ़ा समझ के

ना पूछ मेरे सब्र की इंतेहा कहाँ तक है
तू सितम कर ले तेरी हसरत जहाँ तक है
वफ़ा की उम्मीद जिन्हें होगी उन्हें होगी
हमें तो देखना है तू बेवफ़ा कहाँ तक है

सुबह ही रात हो गयी जाने क्या बात
हो गयी क्यों रूठ गए अचानक मुझसे
क्या फिर किसी से मुलाकात हो गयी

दर्द ही सही मेरे इश्क का इनाम तो आया
खाली ही सही हाथों में जाम तो आया
मैं हूँ बेवफ़ा सबको बताया उसने यूँ ही
सही, उसके लबों पे मेरा नाम तो आया

Contusions

आज का यह पोस्ट Best Sad Love Shayari in Hindi पढ़ने के लिए सभी लोगों का धन्यवाद। मुझे उम्मीद है कि आपको यह ishq sad shayari, sad love shayari in hindi for girls, Sad Love Shayari Boy in Hindi, Sad Love Shayari Girlfriend, Sad Love Shayari Status पोस्ट पसंद आया होगा. तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ WhatsApp, Facebook और Instagram पर जरूर  शेयर कर सकते हैं धन्यवाद |   

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *