119+ Alone Sad Shayari in Hindi | Best अलोन शायरी हिंदी में
Alone Sad Shayari in Hindi: Loneliness Shayari, which will become your support in your loneliness and willhelp you to overcome your sorrow to some extent. Friends, loneliness comes from the going away of a special loved one, and if your partner or loved one has gone away from you, then these poetry will touch your heart and you will live in the desire to find that lost partner. Will take
Friends, in this post of Alone Sad Shayari In Hindi,अकेलापन अलोन शायरी, Alone Sad Shayari in Hindi Text, alone life sad shayari hindi, painful alone sad shayari, Alone Sad Shayari in Hindi For Giri, Alone Sad Shayari in Hindi Images, Alone Sad Shayari 2 Line which is your favorite.
Alone Sad Shayari in Hindi
तुम क्या जानो हम आपने आप में कितने अकेले है पूछो इन
रातो से जो रोज़ कहती है के खुदा के लिए आज तो सो जाओ
सच कहा था किसी ने तन्हाई में जीना सीख लो
मोहब्बत जितनी भी सच्ची हो साथ छोड़ ही जाती है
ना आंसुओ से छलकते है ना कागज़ पर उतारते हैं
दर्द कुछ होते हैं ऐसे जो बस भीतर ही भीतर पालते है
हमने वक़्त से बहुत वफ़ा की लेकिन
वक़्त हमसे बेवफाई कर गया कुछ
हमारे नसीब बुरे थे कुछ लोगों का हमसे जी भर गया
जानता पहले से था मैं लेकिन एहसास अब हो रहा है
Loneliness Shayari
अकेला तो बहुत समय से हूं मैं पर महसूस अब हो रहा है
अकेले रहने की आदत हमें भी नहीं है
साथ हम भी किसी का चाहते है
मन लिए बताने को ये बात कोई है नहीं
हमारे पास पर हम खुद की बात खुद से बताते है
जाने क्यों अकेले रहने को मज़बूर हो गए
यादों के साये भी हमसे दूर हो गए
हो गए तन्हा इस महफ़िल में
कि हमारे अपने भी हमसे दूर हो गए
दर्द मेरे दिल का किसने देखा मुझे सिर्फ खुदा ने तड़पते देखा है
हम अकेले में बैठकर रोते हैं महफ़िल में लोगों ने हमें हस्ते देख
अलोन शायरी हिंदी में
उनका वादा भी अजीब था बोले जिन्दगी भर साथ निभाएंगे पर पागल
हम थे ये पूछना भूल ही गए के मोहबत के साथ या यादो के साथ
जिन्हें पता होता हैं कि अकेलापन क्या होता हैं
ऐसे लोग दुसरो के लिए हमेशा हाज़िर रहते हैं
कोई कभी अकेला हो नहीं सकता जब वो अकेला होता है
Alone Sad Shayari In Hindi
तो अकेलापन उसके साथ होता है।
हर चीज़ की कीमत वक़्त आने पर ही पता चलती है
मुफ्त में मिलता हुआ ऑक्सीजन अस्पताल में बहुत महंगा बिकता है
उतना हसीन फिर कोई लम्हा नहीं मिला
तेरे जाने के बाद कोई भी तुझ सा नहीं मिला
सोचा करूं मैं एक दिन खुद से ही गुफ्तगुं
लेकिन कभी में खुद को तन्हा नहीं मिला
न जाने क्यों खुद को अकेला सा पाया है
हर एक रिश्ते में खुद को गवाया है
शायद कोई तो कमी है मेरे वजूद में
तभी हर किसी ने हमे यूँ ही ठुकराया है
Alone Shayari in Hindi
सब कुछ बदल जाता है वक्त के साथ
अकेलापन अलोन शायरी
पहले जिद्द करते थे अब सब्र करते है
तेरे साथ जिए लम्हे मुझे सताने लगे है
तेरे लौटने के इंतजार में
इस दिल को तड़पाने लगे है
सहारा लेना ही पड़ता है मुझको दरिया का
मैं एक कतरा हूँ तनहा तो बह नहीं सकता
अकेलापन अलोन शायरी
तन्हा रहना तो सीख लिया
पर खुश ना कभी रह पायेगे
तेरी दूरी तो सह लेता दिल मेरा
पर तेरे प्यार के बिन ना जी पायेंगे।
मुझको मेरे अकेलेपन से अब शिकायत नहीं है
मैं पत्थर हूँ मुझे खुद से भी मुहब्बत नहीं है
ज्यादा कुछ ख्वाहिशे नही है ए जिंदगी तुझसे
alone life sad shayari hindi
बस तू जरा सुकून से ही गुजर इतना काफी है
हमारी मुलाकात होती थी जिन राहों में
अब वो उन रास्तों का इस्तमाल नहीं करती
हम जुदा हो कर जिन्हे अफ़सोस नहीं करती
वो खोकर हमें एक पल मलाल नहीं करती
तेरी यादो के बवंडर में हर रोज खुद को खो दिया करते है
एक कतरा सुकून के लिए अक्सर हम टूट कर रो दिया करते है
तेरे साथ होने से जिंदगी में मेरे जीने की आस है
और तेरे ना होने से मेरी पूरी जिंदगी निराश है
Alone Sad Shayari in Hindi Text
जिंदगी देने वाले मरता छोड़ गये
अपनापन जताने वाले तन्हा छोड़ गये
जब पड़ी जरूरत हमें अपने हमसफर की
वो जो साथ चलने वाले रास्ता मोड़ गये
हमने दिल लगाया था तुमसे अपना बनाने के लिए
Alone Sad Shayari 2 Line
तुमने हमे छोड़कर गम दे दिया सहने के लिए
अकेले रहने की भी एक अदा होती है
जो सह सके दर्द उसी पर ये फिदा होती है
छोड़ दिया ना अकेला मुझे मेरे हाल पे
क्या झूठे थी वो कसमें वो वादे
असल में क्या थे तुम्हारे इरादे
वो इंसान दुनिया जीतने की हिम्मत रखता है
जो इंसान अकेले चलने की हिम्मत रखता है
तेरे साथ गुजारा हर पल मुझे याद आता है
और जब भी आता है तो मेरे आंसू बन जाता है
चलते चलते अकेले अब थक गए हम
जो मंज़िल को जाये वो डगर चाहिए
तन्हाई का बोझ अब और उठता नहीं
अब हमको भी एक हमसफ़र चाहिए
Alone Sad Shayari in Hindi For Girl
ना जाने कैसी नज़र लगी है ज़माने की
वजह ही नहीं मिल रही मुस्कुराने की
एक पल का एहसास बनकर आते हो तुम
दुसरे ही पल ख्वाब बनकर उड़ जाते हो तुम
जानते हो की लगता है डर तन्हाइयों से
फिर भी बार बार तनहा छोड़ जाते हो तुम
हम इस दर्द से किनारा करें भी तो कैसे करें
उससे बिछड़ कर जिंदा है इतना काफी नहीं
अरे अच्छा तो मैं सबको लगता हूं
पर फिर भी पता नहीं क्यों
लोग मेरा साथ क्यों नहीं देते
स्टेशन जैसी हो गयी है ज़िन्दगी
जहां लोग तो बहुत है पर अपना कोई नहीं
Alone Sad Shayari in Hindi Images
लोगों की बातें मानो हवा हो गई है
अकेलापन ही अब इस दर्द की दवा बन गई है
मुझसे नाराज है तो छोड़ दे- तन्हा मुझको
ए ज़िन्दगी मेरा रोज़ रोज़ तमशा न बनाया कर
प्यार में सब कुछ भुलाए बैठे हैं
चिराग यादों के जलाये बैठे है
हम तो मरेंगे उनकी ही बाहों में
ये मौत से शर्त लगाये बैठे हैं
हम उदास रहते हैं जिसकी यादों में
वह हंस रहे हैं आज किसी की बातों में
मेरे बेवफा सनम हम खुश है अपने गमो के साथ
नहीं चाहिए इस दिल को
अब तेरी झूठी हमदर्दी और झूठे जज्बात
Alone Sad Shayari 2 Line
मंज़िल पास है इसलिए अकेला हूँ अगर दूर जाना होता,
तो किसी को आवाज़ लगा लिया होता
बारिश की बूंदों के जैसा टपकता है मेरी आंखों से पानी
तन्हा हो जाती हूं हर पल जब आए तेरी याद पुरानी
बेबस हूँ मजबूर हूँ इसीलिए
अपने आप के साथ महफूज़ हूँ
जो भी हमारे लिए ठीक नहीं है
उसे छोड़ देना चाहिए चाहे वह शराब हो
सिगरेट हो या किसी की लत
मुझे अकेले छोड़कर कहां चले गए हो सुनने में आया है
कि किसी और का दिल तोड़ रहे हो
कुछ तो हमारी भी ज़िंदगी की कहानी
सुन लो मैं अकेला हूँ इसकी वजह तुम हो
कितनी अजीब है इस शहर की तन्हाई भी
हजारों लोग हैं मगर कोई उस जैसा नहीं है
Alone Feel Shayari Hindi
तेरी कसम तुझे इतना टूट कर चाहा था कि
अब भी किसी और को चाहने की चाहत नहीं है
दुनिया आज भी मेरी दीवानी है
और एक हम है कि
उनके इंतज़ार में तन्हा बैठे रहते है
हर वक़्त का हँसना तुझे बर्बाद न कर दे
तन्हाई के लम्हे में कभी रो भी लिया कर
एक चाहत होती है
जनाब अपनों के साथ जीने की
वरना पता तो हमें भी है कि
ऊपर अकेले ही जाना है
या तो तेरे साथ नहीं तो
अकेले ही हम ठीक है
एक हद तक दर्द सहने के बाद इंसान खामोश हो जाता है
और फिर ना किसी से शिकायत करता है
ना किसी से कोई उम्मीद रखता है
कैसे गुजरती है मेरी हर एक शाम तुम्हारे बगैर
अगर तुम देख लेते तो कभी तन्हा न छोड़ते मुझे
Alone Hindi Shayari
यह जो दर्द मेरे हिस्से में आए हैं
यह मैंने अपनों से अपनेपन में कमाए हैं
मुझको मेरे अकेलेपन से अब
शिकायत नहीं है मैं पत्थर हूँ मुझे
खुद से भी मुहब्बत नहीं है
कई बार ये सोचकर दिल मेरा रो देता है
की मुझे ऐसा क्या पाना था
जो मेने खुद को भी खो दिया
अकेला होने का सबसे बड़ा फायदा ये है कि
आपको कोई चोट नहीं पहुंचा सकता
तेरे पास मेरी यादों का मेला रहेगा
भीड़ में रहकर भी तू अकेला रहेगा
लोग हमारी क़दर उस वक़्त नहीं
करते जब हम अकेले हो बल्कि उस
वक़्त करते हैं जब वो अकेले होते हैं
तुम साथ होकर भी मेरे साथ नहीं थे
और मैं तुम्हारे पास ना होकर भी तुम्हारे ही पास हूँ
Alone Life Sad Shayari Hindi
आजकल सबसे तकरार है मैं अकेला हूं
और मुझे अकेलेपन से प्यार है
इस तन्हाई में भी न जाने क्यों तेरी याद आती है
जिसे भी देखो सिर्फ तू ही तू नजर आती है
तन्हा रहना तो सीख लिया
पर खुश ना कभी रह पायेगे
तेरी दूरी तो सह लेता दिल मेरा
पर तेरे प्यार के बिन ना जी पायेंगे
चांद जैसी फितरत है मेरी
चारो तरफ लोगो का मेला है
मैं इस जहाँ में अकेला हूँ
वो आसमां में अकेला है
बहुत शौक था दुसरो को खुश रखने का
होश तो तब आया जब खुद को अकेला पाया
मुझे अकेला रोते देख मेरी आँखों के गिरते सू ने भी
कह दिया आज भी बेमिसाल प्यार करते हो तुम उनसे
Alone Life Shayari Hindi
तुम्हारी यादों से ही सम्भलते है हम
वरना तुमने तो हमें बिल्कुल अकेला कर दिया था
बर्बादियों का हसीन एक मेला हूँ मैं
सबके रहते हुए भी बहुत अकेला हूँ मैं
पहले आईने में मेरे साथ तुम भी नज़र आते थे
अब जब देखता हूँ तो बस तन्हाई नज़र आती है
ज़िंदगी जीते जीते अपनों से मिला मैं
अपने छोड़ गए मुझे तनहा तो उस दिन खुद से भी मिला मैं
बेवफा होकर भी उनके पास महफिले है
वफादार होकर भी हम यहाँ अकेले है
Alone Sad Shayari
तसल्ली देने के लिए बुलाता हूँ तुम्हारी यादों को
मगर अफसोस सिवाय तन्हाइयो के कुछ नहीं मिलता
तन्हाई में चलते चलते अब पैर लडखडा रहे हैं
कभी साथ चलता था कोई अब अकेले चलें जा रहे हैं
अकेले रहना भी जरूरी होता है ज़िंदगी में
कुछ लोगो की अच्छाई और बुराई दोनों आंखों से दिखती है
लोग मेरे तनहा होने की वजह पूछते है
मैं अपने वफादार दिल का कुसूर बता देता हूँ
कभी किसी को इतना मत चाहो के
एक वक़्त ऐसा आये तुम उसे भूल ही ना पाओ
महफिले तो हजारों मिल जाएगी
लेकिन तुमसे न मिला तो मैं अकेला हुं
Feeling Alone Shayari in Hindi
जिंदगी से अब अपना हाथ छुड़ा रहे हैं
जिंदगी में कोई अपना रहा ही नहीं
इसलिए बची कुची जिंदगी यूं ही गुजार रहे हैं
हज़ारो बातें मिल कर एक राज़ बनता है
सात सुरों के मिलने से साज़ बनता है
आशिक़ के मरने पर कफ़न भी नहीं मिलता
और हसीनाओ के मरने पर ताज़ बनता है
मत रहो दूर हमसे इतना के अपने फैसले पर अफ़सोस हो जाये
कल को शायद ऐसी मुलाकात हो हमारी
के आप हमसे लिपटकर रोये और हम खामोश हो जाये
मेरी आवाज उसे सुनाई नहीं देती
अब तो कोई उम्मीद भी दिखाई नहीं देती
एहसास उसे और सब लोगों का है
बस मेरी ही तन्हाई उसे दिखाई नहीं देती
ख़ुदा करे कि इस दिल की आवाज़ में इतना असर हो जाए
जिसकी याद में तड़प रहे हैं हम उसे ख़बर हो जाए
क्या कहें बिन तेरे ये ज़िन्दगी है कैसी
दिल को जलती ये बेबसी है कैसी
ना कह पाते है ना सह पाते है
ना जाने तकदीर मैं लिखी ये आशिकी है कैसी
मेरी पलकों का अब नींद से कोई ताल्लुक नही रहा
मेरा कौन है ये सोचने में रात गुज़र जाती है
Loneliness Shayari
कैसे गुजरती है मेरी हर एक शाम तुम्हारे बगैर
अगर तुम देख लेते तो कभी तन्हा न छोड़ते मुझे
कोई तो इन्तहा होगी मेरे प्यार की खुदा
कब तक देगा तू इस कदर हमें सजा
निकाल ले तू इस जिस्म से जान मेरी
या मिला दे मुझ को मेरी दिलरुबा
हर शख्स मुझे ज़िन्दगी जीने का तरीका बताता है
उन्हें कैसे समझाऊँ की एक खुवाब अधुरा है मेरा
वरना जीना तो मुझे भी आता है
घर बना कर मेरे दिल में वो छोड़ गया
न खुद रहता है न किसी और को बसने देता है
ए ज़िन्दगी एक बार तू नज़दीक आ तन्हा हूँ मैं
या दूर से फिर दे कोई सदा तन्हा हूँ मैं
दुनिया की महफ़िल मैं कहीं मैं हूँ भी या नहीं
एक उम्र से इस सोच में डूबा हुआ हूँ मैं
तुम जब आओगे तो खोया हुआ पाओगे मुझे
मेरी तन्हाई में ख़्वाबों के सिवा कुछ भी नहीं
मेरे कमरे को सजाने कि तमन्ना है तुम्हें
मेरे कमरे में किताबों के सिवा कुछ भी नहीं
दिल का हाल बताना नही आता
हमे ऐसे किसी को तड़पाना नही आता
सुनना तो चाहतें हैं हम उनकी आवाज़ को
पर हमे कोई बात करने का बहाना नही आता
Painful Alone Sad Shayari in Hindi
चाहते थे जिसको हम उसके दिल बदल गए
समुंदर तो वाही था लेकिन साहिल बदल गए
क़त्ल ऐसा हुवा हर बार किस्तों में मेरा
कभी खंजर बदल गुए तो कभी कातिल बदल गए
कैसे दिन आये कि तेरा ज़िक्र फ़साना हुआ है
ऐसे लगता है तुझे देखे ज़माना हुआ है
जब इन धड़कनो को थाम लेता है कोई
ख्यालो में नाम हमारा लेता है कोई
यादे तब और भी यादगार बन जाती है
जब हमे हमसे बेहतर जान लेता है कोई
हम तो जल गए यारों की मोहब्बत में मूम की तरह
अगर फिर भी कोई हमें बेवफा कहे तो उसकी वफ़ा को सलाम अपना
तुम्हारे बगैर ये वक्त ये दिन और ये रात
गुजर तो जाते हैं मगर गुजारे नहीं जाते
वक़्त बदलता है जिंदगी के साथ
ज़िन्दगी बदलती है वक़्त के साथ
वक़्त नही बदलता अपनो के साथ
बस अपने ही बदल जाते है वक़्त के साथ
बहुत सोचा बहुत समझा
बहुत ही देर तक परखा
कि तन्हा हो के जी लेना
मोहब्बत से तो बेहतर है
Shayari on Alone in Hindi
मोहब्बत के भी कुछ अंदाज़ होते हैं
जगती आँखों के भी कुछ ख्वाब होते हैं
जरुरी नहीं के ग़म में आँसू ही निकले
मुस्कुराती आँखों में भी शैलाब होते हैं
रात की तनहाइयों में बेचैन हैं हम
महफ़िल जमी है फिर भी अकेले हैं हम
आप हमसे प्यार करें या न करें
पर आपके बिना बिलकुल अधूरे हैं हम
जिंदगी यूँ हुई बसर तन्हा काफिला साथ और सफ़र तन्हा
अपने साए से चोंक जाते हैं उम्र गुजारी है इस कदर तन्हा
तेरे बिना ज़िंदगी अधूरी है यारा
तुम मिल जाओ तो ज़िंदगी पूरी है यारा
तेरे साथ ज़िंदगी की सारी खुशिया
दुसरो के साथ हसना तो मज़बूरी है यारा
Alone Status Shayari in Hindi
मेरी तन्हाइयां करती हैं जिन्हें याद सदा
उन को भी मेरी ज़रुरत हो ज़रूरी तो नहीं
अभी ज़िंदा हूँ लेकिन सोचता रहता हूँ अकेले में
कि अब तक किस तमन्ना के सहारे जी लिया मैंने
आज फिर मुझे वो ख़याल आया
दर्द मे मैने जिसे अपने ज़ेहन में पाया
तड़प उठी पाने को फिर से तकदीर अपनी
होश आया तो फिर खुदको तुमसे जुदा पाया
ना दूर रहने से रिश्ते टूट जाते हैं
ना पास रहने से जुड़ जाते हैं
यह तो एहसास के पक्के धागे हैं
जो याद करने से और मजबूत हो जाते हैं
दिन हुआ है तो रात भी होगी
मत हो उदास उससे कभी बात भी होगी
वो प्यार है ही इतना प्यारा ज़िंदगी रही तो मुलाकात भी होगी
आज के दौर के आशिक़ भी अजीब होते हैं
पहले दिन दोस्त दूसरे दिन करीब होते हैं
मैने मोहब्बत नही की बस यही वजह है
मोहब्बत मे तो सिर्फ़ गम नसीब होते हैं
हम अपने पर कभी गुरूर नही करते
किसी को प्यार करने पर मजबूर नही करते
मगर जिसे एक बार दिल में हम बसा ले
फिर मरते दम तक उसे खुद से दूर नही करते
एक गुल अक्सर गुलशन सज़ा देता है
एक ही सितारा आसमान चमका देता है
जहाँ दुनिया भर के रिश्ते काम नही आते
वहाँ एक प्यारा सा दोस्त ज़िंदगी बना देता है
Also Read😍👇
Alone Sad Quotes in Hindi with Images
मत पूछो कैसे गुजरता है हर पल तुम्हारे बिना
कभी मिलने की हसरत कभी देखने की तमन्ना
रात को जब चाँद सितारे चमकते हैं
हम हरदम आपकी याद में तड़पते हैं
आप तो चले गए हो छोड़ के हमको
मगर हम आपसे मिलने को तरसते हैं
जहां महफ़िल सजी हो वह मेला होता है
जिसका दिल टूटा हो वो तन्हा केला होता है
कभी मेरे होने से मिलो न जाओगे
कि कितना अकेला हूँ मैं अपने आप में
किसी का कल अकेला था किसी का आज अकेला है
सुर की तलाश है सबको यहाँ हर साज़ अकेला है
कैसे गुजरती है मेरी हर एक शाम तुम्हारे बगैर
अगर तुम देख लेते तो कभी तन्हा न छोड़ते मुझे
Alone Shayari in Hindi Attitude
इतिहास गवाह है जो सच्चा होता है वह अकेला होता है
इसीलिए शायद सच्चाई का रास्ता लम्बा होता है
वक्त से उधार माँगी किस्तें चुका रहा हूँ
शायद इस लिए मै अकेला नज़र आ रहा हूँ
तुझसे दूर जाने के बाद तन्हा तो हूँ लेकिन
तसल्ली बस इतनी सी है अब कोई फरेब साथ नहीं
कहने लगी है अब तो मेरी तन्हाई भी मुझसे
मुझसे कर लो मोहब्बत मैं तो बेवफा भी नहीं
अब मैं अकेले नहीं बैठता कहीं
बहुत डराती हैं तुम्हारी यादें मुझे अकेले में
जब अकेला होता हूँ कसर तुम्हे बुलाता हूँ
जब तुम नहीं आते हो टकर यादों में खो जाता हूँ
कोई भी सुनलेगा दर्द
ये दुनियां अजनबियों का मेला है
सहानुभूति वही दिखाएगा
जो शक्स दर्द में अकेला है
Alone Sad Shayari In English
Kya kya nahi kiya teri ek muskan ke liye
fir bhi akela chod diya sirf ek anjan ke liye.
Pehli mohabbat purane mukadame ki tarah hoti hain,
Na khatm hote hai aur na baijjat bari karti hai
Kaise Gujarti Hai Meri
har Ek Shaam Tumhare Bagair
agar Tum Dekh Lete Toh
kabhi Tanha Na Chhodte Mujhe
Khamosh Muhabbat Ka Ehsaas Hai Wo
Mere Khwahish Mere Jajbat Hai Wo
Aksar Ye Khyal Kyu Aata Hai Dil Mai
Meri Pahli Khoj Or Aakhiri Talash Hai Wo
Alone Sad Shayari In English
Mohabbat Mukaddar Hai Koi Khwaab Nahi
Yeh Wo Adaa Hai Jisme Har Koi Kaamyaab Nahi
Jinhe Milti Manzil Ungliyon Pe Wo Khush Hai
Magar Jo Pagal Hue Unka Koi Hisaab Nahi
Being Lonely is like a boat stuck in the ocean
But it completely Depends How you survive on that Boat
Tanhayion se nahin hum mehfil se darte hain duniya se nahin
hum khud se darte hain yun to bahut kuchh khoya hai humne na
jaane kyun tumhe khone se darte hain
Yahan Mera Koi Apna Nahi Hai
Chalo Accha Hai Koi Khatra Nahi Hai
Chehre ki hasi se har gam chupao
Bahut kuchh bolo par kuchh na batao
Khud na rutho kabhi par sabko manao
Ye raz hai zindagi ka bas jeete jao
Also Read😍👇
Alone Shayari in Hindi English
Kash Tere Sath Mera Nasib Hota Kash Tujhe Bhi Kabhi
Meri Tadap Ka Dard Mehsoos Hota Kash Tu Bhi Mujhe Yaad Karti
Kahs Tu Bhi Mujhe Pyar Karti
Ankh bhar ayi kis se jo mulaqat hui
Khushk mausam tha magar tut ke barsaat hui
The Funny Thing Is When You are Happy Alone
Others Decide To Be with You
If You Want To Be Happy Learn To Be Alone
And Enjoy Yourself Jab Kismat Badalti Hai
Tab Gairo Se Jyada Apno Ki Jalti
Jagmagaate Shehar Ki Ranaaiyon
Mein Kya Na Tha,Dhoondne Nikla Tha
Jisko Bas Wohi Chehra Na Tha
Sometimes Its Good To Be Alone
Because You Do Not Have Anything To lose.
We Do A Lot Of Mistakes In Our Life
But Only Realise When We Are Alone
Alone Sad Shayari In English
Humse Dur Yu Chale Gaye Jaise Hume Jaante Hi Na the Ab Nazre
Yu Churate Hain Jaise Hume Kuch Maante Hi Na The
Shayar Banana Bht Aasan Hai Shayari Ke Liya Kuch Khass
Nahi Chahiye Aik Jaan Se Pyara Yaar Chahiye Aur Wo Bhi Dagabaj Chahiye
woh Josh-e-Tanhai Shab-e-Gham Woh Har Taraf Bekasi Ka Aalam,
Kati Hai Aankhon Mein Raat Saari Tadap Tadap Kar Sahar Huyi Hai
There Is Everyone In My Life Even Though
I am Alone Because Everyone Is Not My Only One
ab Yaad Tumhari Aati Hai Dil Khun Ke Aansu Rota Hai
Yeh Dard Denewala Kya Jane Dil Ka Dard Kaisa Hota Hai
as Hua Ye Ki, Usne Jara Takaluf Se Baat Ki Aur
Hum Ne Ro Ro Kar Dupatta Bhego Diya
Lonely is not something That You Are Alone
It Is The Feeling That No One Care About You
Ye Pyar Ke Riste Pata Nahi Kaise Nibhate
Hain Log Sabhi Sath Jine Ke Baat Karte hain Yaha
To Bich Raho Me Chod Jate Hain Log
Aap Pass Ho Ya Na Ho Aapki Phikr Satati Hain
Har Raat Nind Aane Se Pehle Aapki Yaad Aati Hain
Standing Alone Doesn’t Mean I’m Alone, I’m Strong
Enough To Handle Things All By Myself.
Kaise Kahe Hum Ki Dil Toda Hain Tumne Hamara Aapke
Khubsurat Chehre Par Dil To Dewana Hamara Hua Tha
Ek Tumhi The Jiske Dum Pe Chalti Thi Saanse Meri
Laut Aao Ke Zindagi Se Ab Wafa Nibhayi Nahi Jati
Contusions
आज का यह पोस्ट Alone Sad Shayari in Hindi पढ़ने के लिए सभी लोगों का धन्यवाद। मुझे उम्मीद है कि आपको यह अकेलापन अलोन शायरी, Alone Sad Shayari in Hindi Text, alone life sad shayari hindi, painful alone sad shayari, Alone Sad Shayari in Hindi For Giri पोस्ट पसंद आया होगा. तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ WhatsApp, Facebook और Instagram पर जरूर शेयर कर सकते हैं धन्यवाद |