137+ Sad Aansu Shayari in Hindi | दर्द आंसू शायरी
Sad Aansu Shayari in Hindi: नमस्कार दोस्तों अगर आप जिसको चाहते है वो आपके दिल को दुखा दे या फिर आपसे दूर चला जाये तो आपकी आंखों से आंसु आ जाते हैं और अगर वो ये जानबूझकर करता है तो आपको और भी अधिक दुःख होता है इस दर्द की कोई हद नहीं होती है
आज के लेख में हम Ashq Shayari Hindi, Aansu Shayari in Hindi, आँसू शायरी, Shayari On Aansu, Crying Shayari, Aansu Shayari In Hindi With Images दिए हैं जो आपको पसंद आएगा
तो चलिए Sad Aansu Shayari in Hindi for Lovers, Aansu Shayari in Hindi for Boyfriend/Girlfriend, Aansu Ki Shayari in Hindi, Aansu Par Shayari in Hindi, Rona Shayari को रीड करना स्टार्ट करते हैं
Sad Aansu Shayari in Hindi | दर्द आंसू शायरीy
बहाए होंगे सितारों ने रात भर आँसू
ये सुब्ह इसलिए कुछ शबनमी सी लगती है
तुमसे है मोहब्बत इतनी ये मेरे नैन कहते है
याद तुम्हारी आने के बाद आंसू मेरे बहते है
पिता की आँखे कुछ अलग ही हुआ करती है
Sad Aansu Shayari in Hindi
अश्क भी नहीं बहाती फिर भी दर्द कहा करती है
तुम्हारी याद में आंसू बहाना यूँ भी जरूरी है
रुके दरिया के पानी को तो प्यासा भी नहीं छूता
आयेंगे तुझसे मिलने सितारों की रोशनी मे
ऐ पत्थर-ए-सनम एक आँसू अपनी बेवफ़ाई पर बहा देना
मज़बूरी में जब कोई जुदा होता है ज़रूरी नहीं कि वो बेवफ़ा होता है
देकर वो आपकी आँखों में आँसू अकेले में आपसे ज्यादा रोता है।
बहुत रोया हूँ मैं जब से ये मैंने ख्वाब देखा है
दर्द आंसू शायरी
कि आप आँसू बहाते समय सामने दुश्मन के बैठे है
दिले नादान को समझाए कैसे मोहब्बत में ये तो होना ही था
Ashq Shayari Hindi
तूने दिल लगाया अमीरों से आंखो को तो गीला होना ही था।
अभी से क्यों छलक आये तुम्हारी आँख में आँसू
अभी छेड़ी कहाँ है दास्तान-ए-ज़िंदगी मैंने
रोकने की कोशिश तो बहुत की पलकों ने
पर इश्क में पागल आँसू, खुदखुशी करते रहे।
Ashq Shayari Hindi
नींद मे भी बहने लगते है हमारे आँख़ों से आंसू
जब कभी तुम ख़्वाबों मे मेरा हाथ छोंड़ देते हो
कभी बरसात का मज़ा चाहो तो इन आँखों में आ बैठो
वो बरसों में कभी-कभी बरसती है ये बरसों से बरसती हैं।
सुना हैं आज समुन्दर को बड़ा गुमान आया है
Ashq Shayari Hindi
उधर ही ले चलो कश्ती जहाँ तूफान आया हैं।
अगर आंसुओं के मोती की कुछ क़ीमत होती सनम
तो कल रात भीगा तकिया लाखों में बिकता
आँखो में मेरे इस कदर छाए रहे आँसू
कि आईने में मेरे अपनी ही सुरत नहीं मिली
पलकें भीगी हुई मन उदास था
Aansu Shayari in Hindi
उस दिन सिर्फ तन्हाई का मंज़र मेरे पास था।
आंसू बता कर बहते नहीं वरना कोई
पूछने पर भी ना जान पाता गम को हमारे।
वो अक्स बनके मेरी आँखों में रहता है
Crying Shayari
अजीब शख़्स है वो पानी के घर में रहता है
बस आपकी चाहत रखते है बस आपसे मोहब्बत करते है
हम क्या सबूत दे आपको, कि हम आपके बिना कैसे जीते है।
Aansu Shayari in Hindi | आँसू शायरी
फिर यूँ हुआ कि जब भी जरुरत पड़ी
मुझे,हर शख्स इत्तफाक से मजबूर हो गया।
एक आँसू ने डुबोया मुझे उनकी बज़्म में
Aansu Shayari In Hindi With Images
बूँद भर पानी से सारी आबरू पानी हुई।
एक आँसू भी हुकूमत के लिए ख़तरा है
तुमने देखा नहीं आँखों का समुंदर होना।
शबनम के आँसू फूल पर ये तो वही क़िस्सा हुआ
आँखें मेरी भीगी हुई और चहरा तेरा उतरा हुआ।
मैं रोना चाहता हूँ खूब रोना चाहता हूँ मै
Sad Aansu Shayari in Hindi for Lovers
फिर उसके बाद मै गहरी नींद सोना चाहता हूँ मै।
ऐ ख़त के पढ़ने वाले, ज़रा दिल लगाके पढ़ना
आंसू न निकल आये, ज़रा मुस्कुरा के पढ़ना
काश बनाने वाले ने हमको आँसू बनाया होता,
और मेहबूब की आँखों में बसाया होता,
जब गिरते उनकी आँखों से उनकी ही गोद में,
तो मरने का मज़ा कुछ अलग ही आया होता
पानी न हो तो नदियाँ किस काम की,
आंसू न हो तो अँखिया किस काम की
दिल न हो तो धड़कन किस काम की,
और आप न हो तो ज़िन्दगी किस काम की
अश्क बन कर आँखों से बहते हैं
बहती आँखों से उनका दीदार करते हैं
माना की ज़िंदगी मे उन्हे पा नही सकते
फिर भी हम उनसे बहुत प्यार करते हैं
Shayari On Aansu
आंसुओसे पलके भिगा लेता हूँ याद तेरी आती है तो रो लेता हूँ
सोचा की भुलादु तुझे मगर हर बार फ़ैसला बदल देता हूँ
आँखों में आंसुओ को उभरने ना दिया,
मिट्टी के मोतियों को बिखरने ना दिया,
जिन राहों पर पड़े थे तेरे कदमो के निशान,
उन राहों से किसी को गुजरने ना दिया।
रस्म-ए-दुनिया को निभाएं तो निभायें केसे
हर तरफ आग है दमन को बचायें कैसे
इक ग़मो का बोझ होता तो उठा भी लेते
ज़िन्दगी बोझ बनी हो तो उठायें कैसे
दिल है वही तड़प भी वही गम है वही,
इज़हार की वजह न सही
आंसू थे तो रो लेते थे, रोते तो
अब भी हे पर आंसू ना सही
मोहब्बत के सपने वो दिखाते बहुत हैं,
रातों में वो हमको जगाते बहुत हैं,
मैं आँखों में काजल लगाऊ तो कैसे,
इन आँखों को सब रुलाते बहुत हैं।
कुछ अंदाज़ मोहब्बत के भी होते हैं,
जागती आँखों के भी कुछ ख्वाब होते हैं,
गम में ही आँसू निकलें जरुरी नहीं,
सैलाब मुस्कुराती आँखों में भी होते हैं।
टपक पड़ते हैं आँसू जब तुम्हारी याद आती है,
ये वो बरसात है जिसका कोई मौसम नहीं होता
आँसू आ जाते हैं आँखों में,
पर लबों पे हसी लानी पड़ती है,
यह मोहब्बत भी क्या चीज़ है यारो,
जिससे करते है उसी से छुपानी पड़ती है।
मेरी आँखों में आसूं तुझसे हमदम क्या कहूं क्या है,
ठहर जाये तो अंगारा है, बह जाये तो दरिया है
Aansu Shayari in Hindi for Girlfriend
अच्छा हुआ ये आँसू बेरंग है वरना
हर सुबह मेरे तकिये का बदला हुआ रंग
मेरी तन्हाई की हकीकत ब्यान कर देता
मेरी आंखों के आंसू कह रहे हैं मुझसे,
अब दर्द इतना है कि सहा नहीं जाता,
मत रोक पलको से खुल कर छलकने दे,
अब इन आँखों में थम कर रहा नहीं जाता।
मुझे न जाने उस पर इतना यकीन क्यों है,
उसका ख्याल भी इतना हसीन क्यों है,
सुना है प्यार का दर्द मीठा होता है,
तो आँख से निकला आँसू नमकीन क्यों है।
कदम थक गए है दूर निकलना छोड़ दिया है,
पर ऐसा नहीं है के मैंने चलना छोड़ दिया है
आज भी अकेले हैं दुनिया की भीड़ मैं,
पर ऐसा नहीं कि मैंने दुनिया छोड़ दिया है
न जाने कितने आँसू बहाते हैं हम तेरे इश्क में हर रोज
इतने आँसू पीकर भी ये इश्क प्यासा क्यों है ए खुदा।
भर आयी मेरी आँखे जब उसका नाम आया,
इश्क नाकाम सही फिर भी बहुत काम आया,
हमने मोहब्बत में ऐसी भी गुजारी कई रातें,
जब तक आँसू न बहे दिल को आराम न आया।
होंठो ने मुस्कुराने से मना कर दिया
आंसुओं ने बह जाने से मना कर दिया
एक बार जो दिल टूटा प्यार में.
फिर इस दिल ने दिल लगाने से मना कर दिया
वो नदियाँ नहीं आँसू थे मेरे,
जिस पर वो कश्ती चलाते रहे,
मंजिल मिले उन्हें ये चाहत थी मेरी,
इसलिए हम आँसू बहाते रहे
रख सको तो एक निशानी हैं हम,
भूल जाओ तो एक कहानी हैं हम,
खुशी की धूप हो या गम के बादल,
दोनो में जो बरसे वो पानी हैं हम।
चाहत वो नहीं जो जान देती है,
चाहत वो नहीं जो मुस्कान देती है,
ऐ दोस्त चाहत तो वो है,
जो पानी में गिरा आँसू पहचान लेती है।
Sad Aansu Shayari in Hindi for Lovers
बाद मरने के मेरे तुम जो कहानी लिखना
कैसे बर्बाद हुई मेरी जवानी लिखना
यह भी लिखना के मेरे होंट हंसी को तरसे
उमर भर आंख से बहता रहा पानी लिखना
काश वो नगमे हमे सुनाए ना होते,
आज उनको सुनकर ये आंसू न आये होते
अगर इस तरह भूल जाना ही था,
तो इतनी गहराई से दिल में समाए ना होते
क्या लिखूं हकीकत-ए-दिल आरज़ू बेहोस है,
खत पर आँसू बह रहे हैं कलम खामोश है।
आखिर गिरते हुए आँसू ने पूछ ही लिया,
मुझसे गिरा दिया न, मुझे उसके लिए?
जिसके लिए तू कुछ भी नही।
आती नही वो पर निसानी भेज देती हैं,
दास्तां पुरानी ख्वाबो में भेज देती हैं,
उनके यादो के मंजर कितने मिठे है,
आखो में कभी-कभी पानी भेज देती हैं।
आप से खफा होकर हम जाएंगे कहाँ,
आप सा साथी हम पाएंगे कहाँ
दिल को तो कैसे भी समझा लेंगे हम,
लेकिन आँखों के आँसू छुपायेंगे कहाँ
हमारे आंसू पोछ कर वो मुस्कुराते हैं,
ऐसी अदा से वो दिल को चुराते हैं
हाथ उनका छू जाये हमारे चेहरे को,
इसी उम्मीद में हम खुद को रुलाते हैं
हमें आँसुओं से ज़ख्मों को धोना नहीं आता
मिलती है ख़ुशी तो उसे खोना नहीं आता
सह लेते हैं हर ग़म को जब हँसकर हम,
तो लोग कहते है कि हमें रोना नहीं आता
वो कह के चले इतनी मुलाकात बहुत है,
मैंने कहा रुक जाओ अभी रात बहुत है,
आँसू मेरे थम जाये तो फिर शौक से जाना,
ऐसे में कहाँ जाओगे बरसात बहुत है।
एक दिन करोगे याद प्यार के ज़माने को,
जब हम चले जाएँगे ना वापिस आने को,
जब महफ़िल मे चलेगा ज़िक्र हमारा तो,
तन्हाई ढूँढोगे तुम भी आँसू बहाने को।
Aansu Shayari in Hindi for Boyfriend
ठहर गया था कोई वक़्त की निशानी बन के,
वह भी बह गया आज आँखों का पानी बन के
एक उम्र से संभाला था हमने जो दरिया,
बहा ले गया वह उसे एक रात तूफ़ानी बन के
जिन्हें सलीका है ग़म समझने का
उन्हींके रोने में आँसू नज़र नहीं आते
ख़ुशी की आँख में आँसू की भी जगह
रखना बुरे ज़माने कभी पूछकर नहीं आते
वक़्त की रफ़्तार पे झंजाला कर रो पड़े,
कभी उसे खो कर तो कभी उसे पाकर रो पड़े
खुशियां हमारे नसीब में कब रास आये हैं,
बाहर कभी हँसें तो घर आ कर रो पड़े
मत पूछो मेरे दिल का हाल.आपके दिल भी बिखर जाएँगे
इस लिए नही सुनाते अपने दिल का दर्द किसी को
ये सुनके तो तन्हाई के भी आँसू निकलेंगे
बहुत चाहा उसको जिसे हम पा न सके,
ख्यालों में किसी और को ला न सके,
उसको देख के आँसू तो पोंछ लिए,
लेकिन किसी और को देख के मुस्कुरा न सके
रोते रहे सारी रात तकिये में मुँह छिपाए,
गम को हल्का करते है आँसुओं को आँखों से बहाये
क्या पता था मेरा रोना किसी को इतना भायेगा,
मुझे रुलाने की लिए वो हर पल याद आएगा
एक रात वो मिले ख्वाब में
हमने पुछा क्योंठुकराया आपने
जब देखा उनकी आँखों में भी आंसू थे
फिर कैसे पूछते- क्यों रुलाया आपने
मेरी दोस्ती हमेशा याद आएगी कभी
चेहरे पे हँसी,कभी आँखो मे आँसू लाएगी
भूलना भी चाहोगे तो कैसे भुलोगे मेरी
कोई तो बात होगी जो हमेशा याद आएगी
Aansu Ki Shayari in Hindi
आंसू जो गई गुजरी उलफत की निशानी हे,
मेरे लिए मोती है उनके लिए पानी है
जिस तरह से हँस रहा हु मै पी के अश्क़
ए ग़म, यु दूसरा हसे तो कलेजा निकल पड़े
ऐसा साथी चाहिए जो हमे अपना मान सके
हमारे हर दुःख को जान सके
चल रहे हो हम तेज़ बारिश में, फिर भी
पानी में से आंसुओं को पहचान सके
मोहब्बत एक खुशबू है हमेशा साथ रहती है
कोई इंसान तन्हाई में भी कभी तन्हा नहीं रहता।
हमारा ज़िक्र भी अब जुर्म हो गया है वहाँ,
दिनों की बात है महफ़िल की आबरू हम थे,
ख़याल था कि ये पथराव रोक दें चल कर,
जो होश आया तो देखा लहू लहू हम थे।
एक नजर भी देखना गंवारा नहीं उसे,
जरा सा भी एहसास हमारा नहीं उसे.
वो साहिल से देखते रहे डूबना हमारा,
हम भी खुद्दार थे पुकारा नहीं उसे।
Aansu Par Shayari in Hindi
दिल की उदासियों को मिटाया न जा सका,
एक तेरी याद थी कि भुलाया न जा सका,
हम ने की लाख कोशिश, हजारो किये जतन,
पलकों पे आँसुओं को बिठाया न जा सका।
तुम नहीं हो पास मगर तन्हाँ रात वही है
वही है चाहत यादों की बरसात वही है
हर खुशी भी दूर है मेरे आशियाने से
खामोश लम्हों में दर्द-ए-हालात वही है.
मुझको मेरी तन्हाई से अब शिकायत नहीं है
मैं पत्थर हूँ मुझे खुद से भी मोहब्बत नहीं है
तुझे चाहा, तुझे बताया,पर हक कभी ना जताया
कभी तुझसे दूर होकर खुद रोये बहुत,पर तुझको कभी न सताया
जिस दिन इंसान खुद में खुदा हो जाएगा
कहने वाले ने कहा था कि सब फना हो जाएगा
ये मुहब्बत है, ये मरने से भी जाती नहीं
तू कोई कैदी नहीं है जो रिहा ही जाएगा
चल मेरे हमनशीं अब कहीं और चल,
इस चमन में अब अपना गुजारा नहीं,
बात होती गुलों तक तो सह लेते हम,
अब काँटों पे भी हक हमारा नहीं।
जा के कोई कह दे, शोलों से चिंगारी से
फूल इस बार खिले हैं बड़ी तैयारी से
बादशाहों से भी फेके हुए सिक्के ना लिए
हमने खैरात भी मांगी है तो खुद्दारी से.
सर झुकाने की आदत नहीं है,
आँसू बहाने की आदत नहीं है,
हम खो गए तो पछताओगे बहुत,
क्युकी हमारी लौट के आने की आदत नहीं है.
Rona Shayari – खून के आंसू शायरी
आँखों में आँसुओं की लकीर बन गयी,
जैसी चाही थी वैसी ही तकदीर बन गयी,
हमने तो चलाई थीं रेत में उँगलियाँ,
गौर से देखा तो आपकी तस्वीर बन गयी.
क्यूँ करते हो वफ़ा का सौदा,
अपनी मजबूरिओं के नाम पर
मैं तो अब भी वो ही हूँ,जो तेरे
लिए जमाने से लड़ा था
नशे में भी तेरा नाम लब पर आता है
Aansu Shayari in Hindi
चलते हुए मेरे पाँव लड़खड़ाते हैं दर्द
सा दिल में उठता है मेरे हसीं चेहरे
पर भी दाग नजर आता है
उम्र गुजर गयी,होंठो पर आज भी मुस्कान है
खुली जुल्फें देखकर उसकी,
दिल मेरा हो जाता बेईमान है
लाठी पकड़ कर चलते है पर इश्क़
हाँ इश्क़ तो मेरा आज भी जवान है
अपने हाथों से यूँ चेहरे को छुपाते क्यूँ हो,
मुझसे शर्माते हो तो सामने आते क्यूँ हो,
तुम भी मेरी तरह कर लो इकरार-ए-वफ़ा अब,
प्यार करते हो तो फिर प्यार छुपाते क्यूँ हो
होंठो की जुबान यह आँसू कहते है
Crying Shayari
जो चुप रहते है फिर भी बहते है
और इन आँसू की किस्मत तो देखिये
यह उनके लिए बहते है जो इन आँखों में रहते है
अब ना मैं हूँ, ना बाकी हैं ज़माने मेरे
फिर भी मशहूर हैं शहरों में फ़साने मेरे
ज़िन्दगी है तो नए ज़ख्म भी लग जाएंगे
अब भी बाकी हैं कई दोस्त पुराने मेरे।
दूरियाँ जिनसे बनाना चाहते थे उनसे दूर हो गए
जिनसे नजदीकियाँ के सपने देखे थे हमारे तो वो भी चूर हो गए.
वो तो अपनी एक आदत भी नहीं बदल सके
ना जाने क्यू उनके लिए हमने अपनी ज़िन्दगी बदल दी
Dard Bhari Aansu Shayari
कानो में तेरे सबसे पहले मेरा सुबह का पैगाम आये
Shayari On Aansu
तेरी आँखे खुले और होंठों पर मेरा नाम आये
तुम्हे आये हिचकी मेरी याद के साथ
और तुम मेरा नाम लो और वो थम जाए
सदियों बाद उस अजनबी से मुलाक़ात हुई
आँखों ही आँखों में चाहत की हर बात हुई
जाते हुए उसने देखा मुझे चाहत भरी निगाहों से
मेरी भी आँखों से आंसुओं की बरसात हुई।
रिश्ते किसी से कुछ यूँ निभा लो
की उसके दिल के सारे गम चुरा लो
इतना असर छोड़ दो किसी पे अपना की
हर कोई तुमसे कहे हमें भी अपना बना लो
मिल भी जाते हैं तो कतरा के निकल जाते हैं
Aansu Shayari in Hindi
हैं मौसम की तरह लोग बदल जाते हैं
हम अभी तक हैं गिरफ्तार-ए-मोहब्बत यारों
ठोकरें खा के सुना था कि संभल जाते हैं।
मेरी आंखों के आंसू कह रहे हैं मुझसे
अब दर्द इतना है कि सहा नहीं जाता
मत रोक पलको से खुल कर छलकने दे
अब इन आँखों में थम कर रहा नहीं जाता।
इन आँखों को उनसे ना जाने कैसी हमदर्दी लग गई
मेरे अश्को से भीगते-भीगते मेरे तक़ियों को सर्दी लग गई
Crying Shayari
कुछ इस तरह से वो मुस्कुराते हैं
Ashq Shayari Hindi
कि परेशान लोग उन्हें देख कर खुश हो जाते हैं
उनकी बातों का अजी क्या कहिये
अल्फ़ाज़ फूल बनकर होंठों से निकल आते हैं।
क्या गिला करें तेरी मजबूरियों का
हम,तू भी इंसान है कोई खुदा तो नहीं,
मेरा वक़्त जो होता मेरे मुनासिब,मजबूरिओं
को बेच कर तेरा दिल खरीद लेता।
मैंने मौत को देखा तो नहीं पर शायद
वो बहुत खूबसूरत होगी कमबख्त जो
भी उससे मिलता हैं जीना ही छोड़ देता हैं
आशिक के नाम से सभी जानते हैं
आंसू शायरी
इतना बदनाम हो गए हम मयखाने में
जब भी तेरी याद आती है बेदर्द मुझे
तोह पीते हैं हम दर्द पैमाने में
Aansu Shayari In Hindi With Images
दिल से टूटे हुए लोग अक्सर दिल के अच्छे ही होते हैं
मुस्कुराहटें झूठी हो सकती है जनाब आंसू हमेशा सच्चे ही होते है।
ज़िन्दगी नहीं हमें दोस्तों से प्यारी
दोस्तों के लिए हाजिर है जान हमारी
आँखों में हमारी आँसू है तो क्या
खुदा से भी प्यारी हैं मुस्कान तुम्हारी
अब तो सिर्फ यादें हैँ और,
Aansu Shayari in Hindi for Boyfriend
कुछ लम्हे जो तुम संग गुज़ारे थे
बीत रहे दिन और रात तेरी जुदाई में
काश इस कदर तुमने हमें
गुमराह ना किया होता
ज़िंदगी जब भी आपको रुलाने लगे,
आप इतना मुस्कुराओ कि दर्द भी शर्माने लगे,
निकले ना आँसू आँखों से आपके कभी,
किस्मत भी मज़बूर होकर आपको हँसाने लगे।
ना जाने कब कोई तारा टूट जाए।
ना जाने कब कोई आँसू आँख छूट जाए ।
कुछ पल हमारे साथ भी हँस लो।
ना जाने कब तुम्हारे दांत टूट जाए
Aansoo Shayari in Hindi for Newly Brekups
जानता नहीं था गहराई इस दिल की
जानता नहीं था इतने दुःख इसके अंदर है
जानता नहीं था ये बस आँखें नहीं
मेरी इनके अंदर भी एक समंदर है।
खुलते भी भला कैसे आँसू मेरे ओरो पर।
हँस हँस के जो मै अपनी हालात बताता हूँ।
मिलते रहे दुनियां में जो जख़्म मेरे दिल को।
उनको भी समझ कर मै सोगात बातता हूँ।
एक अजीब सा मंजर नज़र आता है।
हर एक आँसू समंदर नज़र आता हैं।
कहाँ रखु मैं शीशे सा दिल अपना।
हर किसी के हाथ में पत्थर नज़र आता हैं।
हर बात में आँसू बहाया नहीं करते।
Sad Aansu Shayari in Hindi for Lovers
हर बात दिल की हर किसी से काँहा नहीं करते।
ये नमक का शहर हैं।
इसलिए ज़ख्म यहाँ हर किसी को दिखाया नहीं करते।
किसी को बताने से मेरे अश्क़ रुक ना पायेंगे,
मिट जायेगी जिंदगी मगर ग़म धुल न पायेंगे।
Aansu Shayari in Hindi Text
क्या वजूद होगा जो हम उनको भूल जायें।
Aansu Shayari in Hindi for Girlfriend
फिर कभी तन्हाई में हम खुद को हि तड़पाये।
रोये हम बेहिसाब कोई आँसू पूछने ना आये।
खुद को यूही कोसते रहे और बस पछताये।
बस देर लगी किसी की जुबां से तेरा नाम कहने के लिए
बहाना मिल गया इन आंसुओं को बहने के लिए।
आवाज़ तेरी यादों की कानों में गूँज रही है,
मैं तेरी यादों से छुपता फिर रहा हूँ
और वो हर पल मुझे ढूंढ रही है।
जैसे इंसान नाम खुदा का लेकर निकलते हैं
आंसू शायरी
घर से, ये आंसू आँख से तेरा नाम लेकर निकलते हैं।
कदर करलो उसकी जो बिना मतलब के तुम्हें चाहते है,
दुनिया में ख्याल रखने वाले कम और,
तकलीफ देने वाले ज्यादा होते हैं,
शायद तू कभी प्यासा फिर मेरी तरफ लौट आये,
आँखों में लिए फिरता हूँ दरिया तेरी खातिर।
फिसलने लगी पन्नों पर कलम जिधर गई,
आंसुओं से मेरे पन्नों पर लिखी सारी शायरियां बिखर गई।
मेरी आँखों से गिरे हैं यह जो चंद कतरे,
जो समझ सको तो आँसू न समझो तो पानी।
दर्द आंसू शायरी
खुलते भी भला कैसे आँसू मेरे ओरो पर।
Ashq Shayari Hindi
हँस हँस के जो मै अपनी हालात बताता हूँ।
मिलते रहे दुनियां में जो जख़्म मेरे दिल को।
उनको भी समझ कर मै सोगात बातता हूँ।
पूछते हैं सब मिलकर तुझसे क्या मिलता है मुझे,
Aansu Shayari in Hindi Urdu
जानते ही नहीं तू दिल की हक़ीम है और मर्ज़ दिल का है
जिन्हें सलीका है ग़म समझने का उन्हींके
रोने में आँसू नज़र नहीं आते ख़ुशी की
आँख में आँसू की भी जगह रखना
बुरे ज़माने कभी पूछकर नहीं आते
Also Read😍👇
Aansu Shayari in Hindi Urdu
लबो पे तरन्नुम के आँखों में आँसू,
Ashq Shayari Hindi
के हम रो दिए मुस्कुराने से पहले,
बरसती रहीं मुश्तकिल मेरी आँखे,
बहुत याद आए तुम आने से पहले।
मैं आज ढूंढ रही हूँ वजूद मेरा तुझसे थी
लिपटी जैसे बनकर तेरी परछाई रुसवाई का
इल्जाम भी है तेरा कभी दिए आँसू तो कभी विरासत में तन्हाई
प्यार कर के कोई जताए ये ज़रूरी तो नहीं,
Aansu Shayari in Hindi
याद कर के कोई बताये ये ज़रूरी तो नहीं,
रोने वाले तो दिल में ही रो लेते हैं अपने,
कभी आँख में आसूं आये ये ज़रूरी तो नहीं।
आंसू Quotes
आँसू बहे तो एहसास होता है,
दोस्तो के बिना जीवन कितना उदास होता है,
ज़िंदगी आपकी रहे सितारो जितनी लंबी,
ऐसा दोस्त तो कहा किसी के पास होता है.
आया ही था खयाल कि आँखें छलक पड़ीं,
आँसू किसी की याद के कितने करीब हैं।
सदियों बाद उस अजनबी से मुलाक़ात हुई
आँखों ही आँखों में चाहत की हर बात हुई
जाते हुए उसने देखा मुझे चाहत भरी निगाहों से
मेरी भी आँखों से आंसुओं की बरसात हुई।
जिस तरह हँस रहा हूँ मैं पी पी के गर्म अश्क.
आँसू शायरी
यूँ दूसरा हँसे तो कलेजा निकल पड़े।
मेरे दिल में तेरे लिए, प्यार सच्चा लगता है.
और हमें आपके लिए, आंसू बहाना अच्छा लगता है।
उसकी पलकों से आँसू को चुरा रहे थे हम
उसके ग़मो को हंसीं से सजा रहे थे
हम जलाया उसी दिये ने मेरा हाथ
जिसकी लो को हवा से बचा रहे थे हम
जो तेरी याद में मोती बन कर बह गए
वो आँसू जो चुपचाप सबकुछ कह गए
कोई दुःख बसा है उनकी आँखों में शायद,
या मुझे खुद ही वहम सा हुआ है शायद,
जब पूछा क्या भूल गए हो हमे तुम,
पोंछ कर आँसू अपनी आँख से उसने भी कहा शायद।
आँखों से आंसु यू ही बह जाते है,
Crying Shayari
मुझसे तेरी दासता कह जाते है .
आंसुओं के थमने का नाम नहीं होता,
जब तेरी याद का आना है होता
मैने खुदा के फरिश्ते से पुछा,
कीमत क्या है इस दुनिया में प्यार की।
फरिशता हस के बोला,आँसू भरी
आँखे और एक पूरी उमर इंतेज़ार की
दर्द होता नहीँ दुनिया को बताने के लिए
Sad Aansu Shayari in Hindi for Lovers
हर कोई रोता नहीँ आँसू बहाने के लिए
रुठने का मजा तो तब है जब कोई
अपना हो मनाने के लिए
आँसू ना होते तो आँख इतनी खूबसूरत ना होती
दर्द ना होता तो खुशियों की कीमत ना होती पुरी
करता रब यूँ ही सब मुरादें तो इबादत की जरुरत ही ना होती
काश वो पल संग बिताए न होते जिनको
याद कर के ये आँसू आये ना होते खुदा को
अगर इस तरह दूर ले जाना ही था तो
इतनी गहराई से दिल मिलाए ना होते
दिल की बात होंठो पर लाकर अब तक हम दुःख सहते हैं,
हम ने सुना था इस ज़माने में दिल वाले भी रहते हैं,
बीत गया सावन का महीना मौसम ने नज़रें बदलीं,
लेकिन इन प्यासी आँखों से अब तक आँसू बहते हैं।
रात होगी तो चाँद दुहाई देगा
Aansu Shayari in Hindi for Boyfriend
ख्वाबो में आपको वोह चेहरा दिखाई देगा
ये मोहब्बत है ज़रा सोच के करना
एक आँसू भी गिरा तो सुनाई देगा
Contusions
दोस्तों आई होप कि आप सब लोगों को आज का ये लेख Ashq Shayari Hindi, Aansu Shayari in Hindi, आँसू शायरी, Shayari On Aansu, Crying Shayari, Aansu Shayari In Hindi With Images बहुत पसंद आई होगी तो कृपया करके हमें अपने विचार जरुर बताएं, धन्यवाद