93+ Best Judai Shayari in Hindi | दर्द भरी जुदाई शायरी हिंदी में
Judai Shayari in Hindi: नमस्कार दोस्तों जब हम किसी से अलग हो जाते हैं तो हम अपना दुख-दर्द किसी को बता नहीं पाते हैं। शायरी उस समय अपना दुख साझाका सबसे अच्छा जरियाहै जिसके द्वारा हम अपना दर्द दूसरों को बता सकते हैं। आज के इस पोस्ट में आपके लिए जुदाई पर शायरी का बेस्ट Judai Shayari in Hindi Text, दर्दे मोहब्बत दर्दे जुदाई शायरी, judai shayari 2 line, बिछड़ने पर शायरी, दोस्ती जुदाई शायरी इन हिंदी, Shayari on Separation, Judai Shayari 2 Line in Hindi सर्वोत्तम संग्रह यहाँ उपलब्ध है।
दोस्तों, जहां प्यार में मिलन होता है, वहीं बिछड़ना भी उतना ही दर्दनाक होता है। आज हमने यह शायरी उन जोड़ो के लिए लिखी है जो अपने प्यार में बिछड़ गए हैं
तो इसलिए दोस्तों आज हम आपके लिए जुदाई पर कुछ बेहतरीन शायरियां लेकर आए हैं। इसमें हमने आपके साथ दर्द भरी जुदाई पर शायरी, Judai Shayari in Hindi, Judai ki Shayari in Hindi, Love Judai Shayari in Hindi, Judai Sad Shayari in Hindi, Judai Shayari in Hindi Status साझा की है।
Judai Shayari in Hindi
अगर मुझसे मोहब्बत नहीं तो रोते क्यों हो
तन्हाई में मेरे बारे में सोचते क्यों हो
अगर मंज़िल जुदाई है तो जाने दो मुझे
लौट के कब आओगे पूछते क्यों हो
दिल तो है जो सिर्फ तुझ पे ही मरे जा रहा है
तेरी याद में तेरी तस्बीह किये जा रहा है अब
तो ये जुदाई का गम हम से सहा नहीं जा रहा है
और एक तू है जो दूर रह कर हमें तड़पाये जा रहा है
तेरी जुदाई भी हमें प्यार करती है
तेरी याद बहुत बेकरार करती है
वह दिन जो तेरे साथ गुज़ारे थे
नज़रें तलाश उनको बार-बार करती है
जब कभी मेरे दिल को वो रिहाई देगा
मेरे अंदर कोई तूफ़ान सुनाई देगा
उस से मिलते ही यह एहसास हुआ था
मुझको यही शख्स लम्बी जुदाई देगा
हर एक बात पर वक़्त का तकाजा हुआ
हर एक याद पर दिल का दर्द ताजा हुआ
सुना करते थे गजलों में जुदाई की बातें
खुद पे बीती तो हकीकत का अंदाजा हुआ
हमें मालूम है दो दिल जुदाई सह नहीं सकते
मगर रस्मे वफ़ा ये है कि ये भी कह नहीं सकते
जरा कुछ देर तुम उन साहिलों कि चीख सुन भर लो
जो लहरों में तो डूबे हैं मगर संग बह नहीं सकत
सब के होते हुए भी तन्हाई मिलती है
यादों में भी गम की परछाई मिलती है
जितनी भी दुआ करते हैं किसी को
पाने की उतनी ही ज्यादा जुदाई मिलती है
तेरे न होने से ज़िन्दगी में बस इतने से काम रहते है
मैं चाहे लाख मुस्कुराऊ इन आँखों में नम ही नम रहते हैं
आओ किसी रोज मुझे टूट के बिखरता देखो
मेरी रगों में ज़हर जुदाई का उतरता देखो
किस किस अदा से तुझे मागा है खुदा से
आओ कभी मुझे सजदो में सिसकता देख
जिसकी फ़िक्र थी कभी मेरी मुझसे भी ज्यादा
आज वही क्यों अजनबी सा बन गया है
हमने प्यार नहीं इश्क नहीं इबादत की है
रस्मों से रिवाजों से बगावत की है
माँगा था हमने जिसे अपनी दुआओं में
उसी ने मुझसे जुदा होने की चाहत की है
दर्दे मोहब्बत दर्दे जुदाई शायरी
तू क्या जाने क्या है तन्हाई
इस टूटे दिल से पूछो क्या है जुदाई
बेवफाई का इलजाम न दे ज़ालिम इस वक़्त
से पूछो किस वक़्त तेरी याद न आई
दिल को मेरे ये एहसास भी नहीं है
कि अब मेरा मेरा यार मेरे पास नहीं है
उसकी जुदाई ने वो ज़ख्म दिया हमें
जिंदा भी न रहे और लाश भी नहीं है
कल तक हमसे बात किये बिना जिसे नींद तक नहीं आती थी
आज हमसे बात करने का वक्त नहीं उसके पास
हर एक बात पर वक़्त का तकाजा हुआ
हर एक याद पर दिल का दर्द ताजा हुआ
सुना करते थे ग़ज़लों में जुदाई की बातें
खुद पे बीती तो हकीकत का अंदाजा हुआ
मजबूरी में जब कोई किसी से जुदा होता है
ये तो ज़रूरी नहीं कि वो बेवफ़ा होता है
देकर वो आपकी आँखों में जुदाई के आँसू
तन्हाई में वो आपसे भी ज्यादा रोता है
अब तो बस उनकी तस्वीरे हमारी ज़िन्दगी का सहारा है
जब जब कही नाम सुनते हैं
उनका मत पूछो कैसे वो पल हमने गुज़ारा है
तेरी हर अदा मोहब्बत सी लगती है
एक पल की जुदाई मुद्दत सी लगती है
पहले नही सोचा था अब सोचने लगे है
हम जिंदगी के हर लम्हों में तेरी ज़रूरत सी लगती है
कलम चलती है तो दिल की आवाज लिखता हूँ
गम और जुदाई के अंदाज़-ए-बयां लिखता हूँ
रुकते नहीं हैं मेरी आँखों से आंसू
मैं जब भी उसकी याद में अल्फाज़ लिखता हूँ
हो जुदाई का सबब कुछ भी मगर हम उसे अपनी खता कहते हैं
वो तो साँसों में बसी है मेरे जाने क्यों लोग मुझसे जुदा कहते हैं
कैसे मिलेंगे हमें चाहने वाले बताइये
दुनिया खड़ी है राह में दीवार की तरह
वो बेवफ़ाई करके भी शर्मिंदा ना हुए
सजाएं मिली हमें गुनहगार की तरह
कोई वादा नहीं फिर भी इंतज़ार है
जुदाई के बावजूद भी हमें तुझसे प्यार है
तेरे चेहरे की उदासी दे रही है गवाही
मुझसे बिछड़ कर तू भी बेकरार है
वफ़ा की ज़ंज़ीर से डर लगता है
कुछ अपनी तक़दीर से डर लगता है
जो मुझे तुझसे जुदा करती है
हाथ की उस लकीर से डर लगता है
Judai ki Shayari in Hindi
उनकी तस्वीर को सीने से लगा लेते है
इस तरह जुदाई का गम उठा लेते है
किसी तरह ज़िक्र हो जाए उनका तो
हंस कर भीगी पलके झुका लेते है
उनके ख्यालों ने कभी हमें खोने नहीं दिया
जुदाई के दर्द ने हमें खामोश होने नहीं दिया
आँखे तो आज भी उनके इंतज़ार में रोती हैं
मगर उनकी मुस्कुराहट ने हमें रोने नहीं दिया
अकेला महसूस करो जब तन्हाई में याद मेरी आये जब जुदाई में
मैं तुम्हारे पास हूँ हर पल जब चाहे देख लेना अपनी परछाई में
सब के होते हुए भी तन्हाई मिलती है
यादों में भी गम की परछाई मिलती है
जितनी भी दुआ करते हैं किसी को पाने की
उतनी ही ज्यादा जुदाई मिलती है
अब के हम बिछड़े तो शायद कभी ख़्वाबों में मिलें
जिस तरह सूखे हुए फूल किताबों में मिलें
New Judai Shayari 2 Line
मुदत बाद मिले तो मेरा नाम पूंछ लिया उसने जुदाई के वक़्त
जिसने कहा था की तुम याद बहुत आओगे
आपकी आहट दिल को बेकरार करती है
नज़र तलाश आपको बार-बार करती है
गिला नहीं जो हम हैं इतने दूर आपसे
हमारी तो जुदाई भी आपसे प्यार करती है
मोहब्बत भी अजीब चीज़ बनाई तूने
तेरी ही मस्ज़िद मे तेरे ही मंदिर मे
तेरे ही बंदे तेरे ही सामने रोते हे पर
तुजे नही, किसी ओर को पाने के लिए
बेवफा वक़्त था तुम थे या मुकद्दर था मेरा
बात इतनी ही है कि अंजाम जुदाई निकला
सब के होते हुए भी तन्हाई मिलती है
यादों में भी गम की परछाई मिलती है
जितनी भी दुआ करते हैं किसी को पाने की
उतनी ही ज्यादा जुदाई मिलती है
उसकी जुदाई में आज यादें तड़पाती हैं
याद में उसकी अब तो रातें गुजर जाती हैं
कभी नींद नहीं आती है आँखों में
तो कभी नींद से आँखें ही मुकर जाती हैं
जब वादा किया है तो निभाएंगे
सूरज किरण बन कर छत पर आएंगे
हम हैं तो जुदाई का ग़म कैसा
तेरी हर सुबह को फूलों से सजाएंगे
उसे हम छोड़ दे लेकिन बस एक छोटी सी उलझन है
सुना है दिल से धड़कन की जुदाई सिर्फ मौत होती है
बिछड़ने पर शायरी
जिस दिन से जुड़ा वह हमसे हुए इस दिल ने धड़कना छोड़ दया
है चाँद का मुंह भी उतरा उतरा तारो ने चमकना छोड़ दिया
जो नजर से गुजर जाया करते हैं
वो सितारे अक्सर टूट जाया करते हैं
कुछ लोग दर्द को बयां नहीं होने देते
बस चुपचाप बिखर जाया करते हैं
वो जिस्म और जान जुदा हो गए आज
वो मेहेंदी के रंग में खो गए आज
हमने चाहा जिन्हें सिद्दत से
वो उम्र भर को किसी और के हो गए आज
जिंदगी मोहताज नहीं मंज़िलों की
वक्त हर मंजिल दिखा देता है
मरता नहीं कोई किसी की जुदाई में
वक्त सबको जीना सिखा देता है
जुदा तो बहुत सारे लोग हुए हमसे लेकिन तुम्हारी
जुदाई ने हमे तन्हा महसूस करा गए
इंसान कहाँ मरता है औरों का मारा हुआ
इंसान को खुद उसकी तन्हाई मार देती है
यूँ तो जी भी सकता है यह यार की जुदाई में
मगर इसको तो यहाँ जग हँसाई मार देती है
तुझे चाहा तो बहुत इजहार न कर सके
कट गई उम्र किसी से प्यार न कर सके
तूने माँगा भी तो अपनी जुदाई माँगी
और हम थे कि तुझे इंकार न कर सके
तेरे जाने के बाद सनम सोचता हूँ की कैसे जिऊंगा मैं
तुझसे किया है इसी लिए वादा ये जुदाई का ज़हर भी पिऊंगा मैं
दोस्ती जुदाई शायरी इन हिंदी
याद में तेरी आहें भरता है कोई
हर सांस के साथ तुझे याद करता है कोई
मौत तो सच्चाई है आनी ही है एक दिन
लेकिन तेरी जुदाई में हर रोज मरता है कोई
मेरी हर बात से अब इग्नोर करने लगा है वो
जुदाई का लगता है मन बना चुका है वो
जुदाई सहने का अंदाज कोई मुझसे सीखे रोते है
मगर आँखो मे आँसूं नही होते
मुस्कुराने कि आदत भी कितनी महेगी पड़ी हमे छोड़ गया
वो ये सोच कर कि हम जुदाई मे खुश है
Love Judai Shayari in Hindi
उसकी जुदाई को लफ़्ज़ों मे कैसे बयान करे वो रहती
दिल में धडकती दर्द मे और बहती अश्क में
ज़माना बन जाए कागज़ का और समंदर हो जाए स्याही का
फिर भी कलम लिख नही सकती दर्द तेरी जुदाई का
याद में तेरी कैसे दिन गुजरते है
पूछो न हमसे आलम वो जुदाई का
कांटो की तरह चुभता रहा वो लम्हा
रो-रोकर गुजरता है रास्ता हर तन्हाई का
दिल से हमें पुकारा ना करो यूँ आँखों से इशारा ना करो
तुमसे दूर हैं मजबूरी है हमारी तन्हाई में हमें यूँ तड़पाया ना करो
टूटने का अहसास उन गुलाबों से पूछो जो खुद टूट कर दो
दिल को मिला देता है ओर खुद बिखर जाता है
जब वादा किया है तो निभाएंगे सूरज बन कर छत पर आएंगे
हम हैं तो जुदाई का ग़म कैसा तेरी हर सुबह को फूलों से सजाएंगे
Shayari on Separation for Girlfriend
किसी को मोहब्बत में जुदाई न मिले
और जो पोस्ट को शेयर ना करे
उसे कड़कड़ाती ठंड में रजाई ना मिले
उसकी जुदाई में आज यादें तड़पाती हैं
याद में उसकी अब तो रातें गुजर जाती हैं
कभी नींद नहीं आती है आंखों मे
तो कभी नींद से आंखें ही मुकर जाती हैं
बड़ी मुश्किल से बना हूं टूट जाने के बाद
मैं आज भी रो देता हूं मुस्कुराने के बाद
तुझसे मोहब्बत थी मुझे बेइंतेहा
लेकिन अक्सर ये महसूस हुआ तेरे जाने के बाद
सफर-ए-मोहब्बत अब खत्म ही समझिए साहब
उनके रवैये से अब जुदाई की महक आने लगी है
मुझ से बिछड़ के तू भी तो रोएगा उम्र भर
ये सोच ले कि मैं भी तेरी ख़्वाहिशों में हूँ
जुदाई इश्क़ का दस्तूर क्यूं है हम नहीं समझे
मोहब्बत इस क़दर मजबूर क्यूं है हम नहीं समझे
काश थोड़ा और अधिकार दिया होता तुमने मुझे
तो कबका तुम्हे अपना बना लिया होता
मुझे तन्हाई की आदत है मेरी बात छोड़ें
Judai Shayari in Hindi
ये लीजे आप का घर आ गया है हात छोड़ें
Judai Sad Shayari in Hindi
तुम क्या जानो अपने आप से कितना मैं शर्मिंदा हूँ
छूट गया है साथ तुम्हारा और अभी तक ज़िंदा हूँ
चलने का हौसला नहीं रुकना मुहाल कर दिया
इश्क़ के इस सफ़र ने तो मुझ को निढाल कर दिया
किसी के तुम हो किसी का ख़ुदा है दुनिया में
मिरे नसीब में तुम भी नहीं ख़ुदा भी नहीं
अपनी हालत का ख़ुद एहसास नहीं है मुझ को
मैं ने औरों से सुना है कि परेशान हूँ मैं
Judai shayari in hindi with image
रब किसी को किसी पर फ़िदा न करे
करे तो क़यामत तक जुदा न करे
ये माना की कोई मरता नहीं जुदाई में
लेकिन जी भी तो नहीं पाता तन्हाई में
मेरी हंसी मेरे अश्क़ो को चकमा दे देती है
हर दिन इंतज़ार की थोड़ी और घडिया ले लेती है
सोचा था कि मिटाकर सारी निशानी तेरी
चैन से सो जायेंगे बंद आँखो ने अक्स देखा तेरा
तो बेचैन दिल ने पुकारा तुझको
ना मेरी नीयत बुरी थी ना उसमें कोई बुराई थी
सब मुक़द्दर का खेल था बस किस्मत में जुदाई थी
Pyar Mein Judai Shayari
एक पे एक तोहफा मुफ्त था
जुदाईयोँ पे बेवफाई मिलेगी ये कहां मालूम था
जब कभी मेरे दिल को वो रिहाई देगा
मेरे अंदर कोई तूफ़ान सुनाई देगा
उस से मिलते ही यह एहसास हुआ था
मुझको यही शख्स लम्बी जुदाई देगा
काश यह जालिम जुदाई ना होती
ऐ खुदा तूने यह चीज़ बनायी ना होती
ना हम उनसे मिलते ना प्यार होता
अपनी जिंदगी फिर परायी ना होती
Judai Shayari in Hindi Status
कभी ग़म तो कभी तन्हाई मार गयी
कभी याद आकर उनकी जुदाई मार गयी
बहुत टूट कर चाहा जिसको हमने
आखिर में उसकी बेवफाई मार गयी
हम ने माँगा था साथ उनका वो जुदाई का गम दे गए
हम यादो के सहारे जी लेते वो भुल जाने की कसम दे गए
लम्हे जुदाई को बेकरार करते हैं
हालत मेरी मुझे लाचार करती हैं
आँखे मेरी पढ़ लो कभी हम खुद
कैसे कहे की आपसे प्यार करते हैं
हमें मालूम है दो दिल जुदाई सह नहीं सकते
मगर रस्मे-वफ़ा ये है कि ये भी कह नहीं सकते
जरा कुछ देर तुम उन साहिलों कि चीख सुन भर लो
जो लहरों में तो डूबे हैं, मगर संग बह नहीं सकते
जुदाई शायरी
इश्क मुहब्बत तो सब करते हैं गम ऐ जुदाई से सब डरते हैं
हम तो न इश्क करते हैं न मुहब्बत
हम तो बस आपकी एक मुस्कुराहट पाने के लिए तरसते हैं
जुदाई मोहब्बत मे जरुरी है तभी तो पता चलता है
की कोन किस के बिना कब तक जुदा रह पाता है
किसी को प्यार इतना देना कि हद न रहे
पर ऐतबार भी इतना रखना कि शक न रहे
वफ़ा इतनी करना कि बेवफाई न हो
और दुआ बस इतनी करना की जुदाई न हो
Dard e Judai Shayari in Hindi
आपकी जुदाई भी हमें प्यार करती हैं
आपकी याद बहुत बेकरार करती हैं
जाते जाते कहीं भी मुलाकात हो जाये आप से
तलाश आपको ये नज़र बार बार करती हैं
किसी लिबास की ख़ुशबू जब उड़ के आती है
बदन की जुदाई बहुत सताती है
तेरे बगैर मुझे चैन कैसे पड़ता है
मेरे बगैर तुझे नींद कैसे आती है
आपकी आहट दिल को बेकरार करती है
नज़र तलाश आपको बार-बार करती है
गिला नहीं जो हम हैं इतने दूर आपसे
हमारी तो जुदाई भी आपसे प्यार करती है
Judai Shayari in Hindi Text
इन दूरियों को जुदाई मत कहना
इन खामोशियों को रुसवाई मत कहना
हर मोड़ पर याद करेंगे आपको
ज़िन्दगी में साथ नहीं दिया तो बेवफाई मत कहना
आप खुद नहीं जानते आप कितने प्यारे हो
जान हो हमारी पर जान से प्यारे हो
दुरियो के होने से कोई फर्क नहीं पड़ता
आप कल भी हमारे थे आज भी हमारे हो
दिल के सागर में लहरे उठाया ना करो
ख्वाब बनकर नींद चुराया ना करो
बहुत चोट लगती हैं मेरे दिल को
तुम ख्वाबो में आकर यू तड़पाया ना करो
Also Read😍👇
Judai Shayari 2 Line in Hindi
याद तुम रोज आते हो पर जिकर मैं करता नहीं
ये प्यार हैं मेरा जो जुबा से निकलता नहीं
जो नजर से गुज़र जाया करते हैं
वो सितारे अक्सर टूट जाया करते हैं
कुछ लोग दर्द को बया नहीं होने देते
बस चुप चाप बिखर जाया करते हैं
सपनो में आने के लिए तेरा शुक्रिया
दिल को धड़काने वाली तेरा शुक्रिया
कोन करता है आज जहाँ मे इतनी मुहब्बत
हमे अपनी ज़िन्दगी में सामिल करने वाली तेरा शुक्रिया
कभी आँसू तो कभी मुस्कान आ जाती हैं
जब तेरी याद मेरे दिल के मकान आ जाती हैं
ये इश्क़ हैं तेरा या दिल कि नादानी
हर लम्हा तेरी याद आ जाती हैं
तु याद करे या ना करे मेरी खुशी
हम तो तुम्हें याद करते रहते हैं
तुझे देखने को दिल तरसता हैं
हम तो इंतजार करते रहते हैं
ना वो सपना देखो जो टुट जाये
ना वो हाथ थामो जो छुट जाए
मत आने दो किसी को करीब इतना
कि उसके दुर जाने से इंसान खुद से रुठ जाए
इश्क़ और दोस्ती मेरे दो जहान हैं
इश्क़-मेरी रूह तो दोस्ती मेरी ईमान हैं
इश्क़ पर तो फिदा करदु अपनी पुरी ज़िन्दगी
पर दोस्ती पर मेरा इश्क़ भी कुर्बान हैं
अपने दिल की सुन अफवाहो में काम ना ले
मुझे याद रख बेशक नाम ना ले
तेरा वहम हैं कि हम भूल गये तुझे
मेरी ऐसी कोई सांस नहीं जो तेरा नाम ना ले
जो मेरा था वो मेरा हो नहीं पाया
आँखो में आँसू भरे थे पर मै रो नहीं पाया
एक दिन उन्होने कहाँ कि हम मिलेगे ख्वाबो में
पर मेरी बदकिस्मती तो देखिए उस रात मैं
खुशी के मारे सो नहीं पाया
यादो कि किमत वो क्या जाने जो
खुद खादो को मिटा दिया करते हैं
यादो का मतलब उनसे पुछो जो
सिर्फ यादो के सहारे ही जिया करते हैं
किसी ना किसी पे किसी को एतवार हो जाता हैं
अजनबी कोई शख्स यार हो जाता हैं खुबियो से नहीं होती
मुहब्बत सदा कमियो से भी अक्सर प्यार हो जाता हैं
हम उम्मीदो कि दुनिया बसाते रहे
वो भी पल पल हमे अजमाते रहे
जब मुहब्बत में मरने का वक्त आया
हम मर गए और वो मुस्कराते रहे
अंदाज ऐ प्यार तुम्हारी एक अदा
दुर हो हमसे तुम्हारी खता हैं
दिल में बसी हैं एक प्यारी सी तस्वीर तुम्हारी
जिसके नीचे जुदाई दर्द लिखा हैं
Contusions
आज का यह पोस्ट Judai Shayari in Hindi, दर्दे मोहब्बत दर्दे जुदाई शायरी, judai shayari 2 line पढ़ने के लिए सभी लोगों का धन्यवाद। मुझे उम्मीद है कि आपको यह Judai Shayari in Hindi पोस्ट पसंद आया होगा. तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ WhatsApp, Facebook और Instagram पर जरूर शेयर कर सकते हैं धन्यवाद |