Close Menu
    Facebook X (Twitter) Instagram
    SHAYARI-WORLD
    • Shayari in Hindi
      • Sad Shayari
      • Love Shayari
      • Motivational Shayari
    • Privacy Policy
    • About us
    • Contact Us
      • Disclaimer
      • Terms and Conditions
    Facebook X (Twitter) Instagram
    SHAYARI-WORLD
    Shayari in Hindi

    192+ Best Dream Shayari in Hindi | सपनों की उड़ान शायरी

    MartinBy MartinOctober 23, 2024No Comments11 Mins Read

    Best Dream Shayari in Hindi: नमस्ते दोस्तों हर किसी के जीवन में अपने कुछ सपने होते हैं जिसे रात में हम अपने नीद में देखते हैं, और जिस सपने को पूरा करने के लिए हम संकल्प बद्ध होकर उनके पीछे दिन रात लग जाते हैं वो जरुर पूरे होते हैं

    आज के पोस्ट में हम अधूरे सपने शायरी, dream shayari 2 line, dream shayari, सपनों की उड़ान शायरी, Sapna Shayari on Life, ड्रीम शायरी हिंदी में, Dream Shayari for Boyfriend/Girlfriend लेकर आये हैं जो आपको पसंद आयेंगे

    Best Dream Shayari in Hindi | सपनों की उड़ान शायरी

    Dream Shayari in Hindi
    Dream Shayari in Hindi

    देर नहीं लगती जिंदगी खूबसूरत बनने में
    जब हम अपने सपनो को साकार कर लेते हे।

    रख हिम्मत, तेरा हर सपना सच होगा
    अगर बुलंद है इरादे तेरे तो तू जो चाहे वो होगा।

    आप सोते वक्त देखते हे सपने वो सपने नहीं होते
    सपने वो होते हे जो आपको सोने नहीं देते।

    तू दिल की बात कहता जा सुनेंगे हम
    बनेंगे ख्वाब तेरे तू सपनो में बस आता जा।

    चकनाचूर एक सपना हो जाने के बाद
    दूसरा सपना देखने के हौसले का नाम ही जिंदगी हे।

    Dream Shayari in Hindi

    सपनों के झरोखे से मैंने हर बार तुम्हें देखा है शायद इसलिए
    क्योंकि तुझी से जुड़ी मेरी किस्मत की रेखा है।

    कुछ नहीं होता दोस्त केवल सपने देखने से
    उन्हें हकीकत बनाने के लिए महेनत भी जरुरी है।

    एक गाइड करने वाला व्यक्ति मिल जाये
    तो हर सपना बड़ी आसानी से पूरा हो सकता है।

    बहादुर बनो जो कुछ तुम में हो उसके लिए लड़ो
    और अपने सपनों को साकार करो।

    अपने सपनों को किसी और को
    दिखाने के लिए बहुत साहस चाहिए।

    सपने अलग हों तो अकेले चलने का हौसला रखिए
    थोड़ा सब्र कीजिए फिर सफलता का स्वाद चखिए।

    कोशिशों के बिना सपने सपने हीं रह जाते हैं
    कोशिश से हीं तो सफलता के फूल खिल पाते हैं।

    Dream Shayari 2 Line in Hindi

    Dream Shayari 2 Line in Hindi
    Dream Shayari 2 Line in Hindi

    ये तेरी लड़ाई है तू इसका किरदार है
    खुद पर भरोसा तो रख जीत सपनों के पार है।

    भविष्य उन लोगों का है
    जो अपने सपनों की सुंदरता में विश्वास करते हैं।

    चकनाचूर करने को हकीकत जिद किये बैठी हे
    मगर आँखे फिर भी सपना सुहाना ढूंढ लेती हे।

    मंजिले उन्ही को मिलती हैं जिनके सपनों में जान होती हैं
    सिर्फ पंखों से कुछ नही होता हौसलों से उड़ान होती हैं।

    मेरे सपनों की रानी मुझमें जीतने की आग पैदा करती है
    वो लड़की सुहानी मन में अनुराग पैदा करती है।

    अधूरे सपने शायरी

    सपनों को साकार करने का जज्बा होना चाहिए
    फिर मुश्किलें आपका कुछ नहीं कर सकतीं।

    सपनों की रानी अक्सर लोगों को
    नहीं मिल पाती है।

    Sapna Shayari in Hindi

    सपने देखें और अपने आप को एक ऐसी कल्पना
    करने की अनुमति दें जिसे आप चुनते है।

    में खुश थी अपने सपनो में अपनो में मगर
    ये सपने कमबख्त सोने कहां देते हैं।

    तू बढ़ आगे मंजिल अभी दूर नहीं
    सफर भले मुस्किल है आज जीत तेरी ही होगी।

    जो हर दिन कुछ ना कुछ सीखता है
    सपना बस उसी का यहाँ टिकता है।

    Dream Motivationl Shayari in Hindi

    Dream Motivationl Shayari in Hindi
    Dream Motivationl Shayari in Hindi

    सपने उस पुस्तक के चित्र हैं जो
    आपकी आत्मा आपके बारे में लिख रही है।

    असफलता के बाद भी दूसरा सपना देखने के
    हौसले को ज़िंदगी कहते है।

    गरबी का रोना छोड़ दो सपने देखो और
    उन्हें हकीकत करने में लग जाओ।

    वक्त लगेगा लेकिन एक दिन
    सपनों को हकीकत में बदलूंगा।

    अपने सपने सच होने से पहले
    आपको सपने देखने होंगे।

    Dream Shayari for Boyfriend/Girlfriend

    एक जहां होगा हां वहां होगा जहां में होंगी
    और तू होगा अपना पूरा आसमान होगा।

    हर चीज का अपना अपना वजूद है दोस्तों
    मोहब्बत अपनी जगह
    सपना अपनी जगह, हकीकत अपनी जगह।

    Dream Shayari for Girlfriend

    दिल में छिपी यादों से सावरू तुझे
    तू दिखे तो अपनी आँखों में उतारू तुझे
    तेरे नाम को मेरे लबो पर ऐसे सजाया है
    सो भी जाऊ तो ख्वाबो में पुकारू तुझे।

    सपनो में खो जाओ दुनिया में रह कर
    किसी को अपना बनालो या किसी के हो जाओ
    अगर कुछ नहीं होता तो चादर तकिया लो और सो जाओ।

    अपने सपने को कामयाब करने के लिए
    तड़प होनी चाहिए सोच तो हर कोई लेता हे।

    कुछ हार गई तकदीर कुछ टूट गये सपने
    कुछ गैरों ने किया बरबाद कुछ भूल गये अपने।

    उसकी प्यारी मुस्कान होश उड़ा देती हैं
    उसकी आँखें हमें दुनिया भुला देती हैं
    आएगी आज भी वो सपने मैं यारो
    बस यही उम्मीद हमें रोज़ सुला देती हैं।

    हम कई बार फेल होंगे और गिरेंगे भी
    मगर हमको हार नहीं मानना हे
    और अपने सपने को हर हाल में प्राप्त करना हे।

    Dream Shayari in Hindi Attitude

    Dream Shayari in Hindi Attitude
    Dream Shayari in Hindi Attitude

    कभी सांस बनके तो कभी दिल बनके
    कभी ख्वाब बनके तो कभी धड़कन बनके
    बस मुझमें रहो तुम सदा प्यार बनके।

    सपनों की दुनिया बहुत अजीब लगती हैं
    झूठी ही सही पर ख़ुश नसीब होती हैं
    हर पल आते है सपनें कुछ पल के लिए
    उन पलों में जन्नत बहुत क़रीब लगती हैं।

    मैं समझा यहाँ सब अपने थे
    जब नींद से जागा तो
    पता चला सारे सपने थे।

    दिल में जूठी उम्मीद जगाये
    सपना वो नहीं जो नींद में आये
    सपना वो होता हे जो रात को सोने न दे
    और जीवन में कभी रोने न दे।

    आसमान का चाँद तेरी बाँहों में हो
    तू जो चाहते तेरी राहों में हो
    हर वो ख्वाब हो पूरा जो तेरी आँखों में हो
    ख़ुश किस्मती की हर लकीर तेरे हाथों में हो।

    उसने कहा मत देख मेरे सपने
    मुझे पाने की तेरी औकात नही
    मेंने भी हस कर कहा पगली
    आना हो तो आजा मेरे सपनो मे
    हकीकत मे आने की तेरी औकात नही।

    होंठ कह नहीं सकते जो फ़साना दिल का
    शायद नज़र से वो बात हो जाए
    इस उम्मीद में करते हैं इन्तजार रात का
    कि शायद सपनें में मुलाकात हो जाएँ।

    घूम लो सपनो की दुनिया में मेरे संग
    रोज हम चुम्मा करते हे आज तुम हमे चुम लो।

    देखती रहूं तुम्हें यह मेरी तेरी चाहत है
    जिसमें तू दिखे वही ख्वाब खूबसूरत है।

    अपनी जरूरत बनाओ हर सपने को पूरा करना
    फिर देखो तुम्हारे सपने कैसे पुरे होते हे।

    जो सोचा ज़िन्दगी के लिए वह सारे कहां पूरे होते हैं
    कुछ ख्वाब ऐसे भी होते हैं जो जिंदगी भर अधूरे रहते हैं।

    मंजिल पास नहीं होती सपनो की
    जिंदगी हर पल उदास नहीं होती
    यकीन रखना दोस्त खुदा पे
    कभी कभी वो भी मिल जाता हे
    जिसकी आस नहीं होती।

    Dream Shayari on Life in Hindi

    Dream Shayari on Life in Hindi
    Dream Shayari on Life in Hindi

    जो सपना सुला दे वो बस एक भ्रम है
    जो ख्वाब सोने ना दे
    वो आपके जीवन की सबसे बड़ी कसम है।

    उसकी प्यारी मुस्कान होश उड़ा देती हैं
    उसकी आँखें हमें दुनिया भुला देती हैं
    आएगी आज भी वो सपने मैं यारो
    बस यही उम्मीद हमें रोज़ सुला देती हैं।

    आपके और आपके सपनो के बिच
    फोकस ऐसा रखो की
    दोनों के बिच कोई आ न सके।

    सपनों के झरोखे से मैंने हर बार तुम्हें देखा है
    शायद इसलिए क्योंकि तुझी से जुड़ी
    मेरी किस्मत की रेखा है।

    जिनके सपनो में जान होती हे मंजिल
    उन्ही को मिलती हे
    सिर्फ पंखो से कुछ नहीं होता दोस्तों
    हौसलों से उड़ान होती हे।

    कितनी अजीब बात है
    जो सपना जितना जरूरी होता है
    वही जीवन भर अधूरा होता हैं।

    अपनी फिलिंग से ज्यादा में अपने
    सपने की कदर करती हु
    माफ़ करना दोस्त में अपनी
    बुक्स से प्यार करती हु।

    तुरंत हो जाते हे सपने अपलोड
    मगर उनको डाऊनलोड करने में
    पूरी जिंदगी निकल जाती हे।

    मैंने पूरी ज़िन्दगी तुम्हारे संग
    बिताने का ख्वाब देखा है
    तुझमें, मेरे हर सवाल का जवाब देखा है
    यूं तो देखे हमने नवाब कई
    पर तुमसा कोई नहीं नवाब देखा है।

    छोड़ दी चंचलता हमने
    अब शांत रहना सीख लिया है
    ख्वाबों की दुनिया छोड़
    अब हकीकत में जीना सीख लिया है।

    मुश्किलों के बिच अड़े हे सपने अपने बड़े हे
    महेनत अपनी रंग लाएंगी
    एक दिन अपनी भी ड्रीम कार आएँगी।

    बड़े इम्तिहानो से गुजरना ही पड़ता हे
    बड़े सपने देखने वाले व्यक्ति को।

    Dream Love Shayari in Hindi

    Dream Love Shayari in Hindi
    Dream Love Shayari in Hindi

    तेरा सपना आज मैंने देखा है
    तेरे हाथों से मिलती, मेरी हाथों की रेखा है
    दिलकश मंजर में, आसमान के नीचे
    तेरे-मेरे सपनों का एक ही झरोखा है।

    अपने सपने को पूरा करने में आप बार बार
    नाकाम हो रहे हो तो
    इसका सीधा सा अर्थ हे आपके प्रयासों में
    कोई न कोई कमी जरूर हे।

    जिन्दा रखिये अपने सपनो को
    आपके सपनो की चिंगारी अगर बुज गई हे
    तो इसका मतलब ये हे की
    आपने जी ते जी आत्महत्या कर ली हे।

    तब तक बूढ़ा नहीं होता एक आदमी
    जब तक उसके सपने
    पछतावा का रूप नहीं ले लेते।

    तेरी मोहब्बत की खातिर दुनिया से लड़ जाऊंगा
    मैं तेरा हर ख्वाब बड़े प्यार से सजाऊंगा
    कसम है मोहब्बत में मोहब्बत से मैं अपना हर वादा निभाऊंगा।

    महक सी जाती हो रातों में
    जब तूम ख़्वाब बनकर समाती हो
    यादों की तस्वीर दिल में उतर जाती हैं
    जब तुम रूबरू सामने आती हो।

    जिन्दगी ये रंग दिखाती है कितने
    गैर हो जाते है, एक पल में अपने
    सपनो की दुनिया में कभी ना जाना
    दिल टूट जाता हैं, जब टूटते हैं सपने।

    तेरी जुदाई का मुझे कोई गम नहीं
    तू ख्वाबों में आ रहा है
    मेरे लिए यह भी कम नहीं।

    कुछ आँखों में टुटा हुआ नजर आया
    जब आईने में देखा
    हमने सोचा की पलके थी शायद
    मगर टुटा हुआ एक सपना नजर आया।

    सपने देखने वाले चाहिए दुनिया को
    और दुनिया को काम करने वाले भी चाहिए
    लेकिन सबसे ज्यादा दुनिया को सपने देखने
    वाले चाहिए जो काम करते हो।

    बहोत मुश्किल हे जनाब जिंदगी को समझना
    कोई सपनो के खातिर अपनों से दूर रहता हे
    और कोई अपनों के खातिर सपनो से दूर रहता हे।

    कुछ होने जा रहा हे ऐसा लग रहा हे
    कोई मीठे सपनो में खोने जा रहा हे
    ये चाँद धीमी कर दे अपनी रोशनी
    मेरा दोस्त अब सोने जा रहा हे।

    अपने आसमान से मेरी ज़मीन देख लो
    तुम ख्वाब आज कोई हसीन देख लो
    अगर आजमाना है ऐतबार को मेरे तो
    एक झूठ तुम बोलो ओर मेरा अकीन देख लो।

    अधूरे सपने नए सपनों के लिए
    खाद और पानी का काम करते हैं
    सपने देखना कभी भी बुरी बात नहीं है।

    Also Read😍👇

    Judai Shayari in Hindi

    Sad Love Shayari in Hindi

    Aansu Shayari in Hindi

    Dhokha Shayari in Hindi

    My Dream Shayari in Hindi

    My Dream Shayari in Hindi
    My Dream Shayari in Hindi

    हर एक व्यक्ति को अपनी ज़िन्दगी
    ऐसे जीनी चाहिए कि भविषया में
    कहीं ना कहीं उसके सपने
    और हकीकत मिल जायें।

    ख्वाबों में मिलती हो तुम हर रोज अकेले में
    फिर खो जाते हैं हम तुम दिल के मेले में।

    जो इस दुनिया में नहीं मिलते
    वो फिर किस दुनिया में मिलेंगे जनाब
    बस यही सोचकर रब ने एक दुनिया बनायी
    जिसे कहते हैं ख्वाब।

    गलत सपने की चाह में
    बर्बाद हो जाना सबसे बुरा होता है
    तुम हीं कहो प्रतिष्ठा में प्राण
    गंवाना किसके लिए सही होता है।

    तूझे पता हो ना हो
    अक्सर तुझे याद किया है मेने
    तेरे से जो होकर गुजरे
    हर ख्वाब को आजाद किया है मेने।

    अगर आप कड़ी मेहनत करेंगे
    तो आप अपने सपने के करीब आएंगे।

    दूर कहीं दूर तेरे सपने बोल रहे हैं
    तुमसे नहीं होगा आसानी से
    तेरे अपने बोल रहे हैं।

    ख्वाब तो वो है जिसका हकीकत मे भी दीदार हो
    कोई मिले तो इस कदर मिले
    जिसे मुझ से ही नही मेरी रूह से भी प्यार हो।

    कुछ लोग जिंदगी भर ढेर सारे सपने देखते हैं
    लेकिन करते कुछ नहीं हैं
    इसे हीं मुंगेरीलाल के हसीन सपने कहते हैं।

    लोगों को अपने सपने ना बताएँ
    इससे आप पर अनावश्यक दबाव पड़ेगा
    जब-जब आप मुश्किल में होंगे।

    यदि आप सपने देखते हैं
    तो उसे सच करने के लिए
    आपको कड़ी मेहनत करनी होगी।

    सहमी से निगाहों में ख्वाब हम जगा देंगे
    सूनी इन राहों पे फूल हम खिला देंगे
    हमारे संग मुस्कुरा के तो देखिये
    हम आपको हर ग़म भुलवा देंगे।

    ड्रीम शायरी हिंदी में – Broken Dreams Shayari

    ड्रीम शायरी हिंदी में
    ड्रीम शायरी हिंदी में

    गुलाब की महक भी फींकी से लगती हैं
    कौन-सी खुश्बू मुझमे बसा गए हो तुम
    जिन्दगी हैं क्या तेरी चाहत के सिवा
    ये कैसा खवाब आँखों को दिखा गये हो तुम।

    ज़िन्दगी एक हसीन ख़्वाब है
    जिसमें जीने की चाहत होनी चाहिये
    ग़म खुद ही ख़ुशी में बदल जायेंगे
    सिर्फ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिये।

    सपनों के बिना जिंदगी का कोई अर्थ नहीं होता
    कौन है इस दुनिया में जिसमें कोई सामर्थ्य नहीं होता।

    वो रह ना पाए एक पल मेरे बिना
    ख़ुदा उनको तू इस तरह मेरा अपना सा कर दे
    मैं थाम सकू हाथ उनका
    बाकि दुनिया के लिए उनको तू सपना सा कर दे।

    जैसे-जैसे आप आगे बढ़ते हैं
    आप अपने सपनों को साकार करने
    की कोशिश करते रहते है।

    सपनों में यह सच्चाई पता चलती है
    कि सभी अच्छे काम
    दुलार के अभाव में संपन्न होते है।

    तन्हाइयों में मुस्कुराना इश्क हैं
    एक बात को सब से छुपाना इश्क हैं
    यूँ तो नींद नहीं आती तुम्हें रात भर
    फिर भी उनका ख्वाबों में आना इश्क़ हैं।

    Sapna Shayari on Life

    क्यों न आज आजाद हो जाएं
    क्यों न सारा जहां घूम आएं
    क्यों न अपने सपनो को जीने की खातिर
    हर नामुमकिन को मुमकिन बनाएं।

    किसी अपने का साथ हो तो
    सपने हकीकत में बदल जाते हैं
    किसी बंजर जमीन पर भी
    सफलता के फूल खिल जाते हैं।

    हर सपने को अपने सांसो में रखो
    हर मंजिल को अपने बांहों में रखो हर जित आपकी हैं
    बस अपने लक्ष्य को अपनी निगाहों में रखो।

    सपने अब भी सच हो सकते हैं
    आपको प्रचुर ऊर्जा और
    दृढ़ संकल्प की आवश्यकता है
    और थोड़े से भाग्य की।

    सपने देखिये लेकिन केवल बड़े-बड़े सपने देखने से
    कुछ हाँसिल नहीं होता है केवल वे हीं सपने सच होते हैं
    जिन्हें साकार करने के लिए आप जी तोड़ मेहनत करते हैं।

    Martin
    • Website

    Related Posts

    Writing Humorous Poetry for Everyday Joy

    August 16, 2025

    How An Estate Planning Lawyer In Wilmington Can Help Protect Your Family

    August 15, 2025

    Summary Vs Special Vs General Court-Martials Explained

    August 15, 2025
    Leave A Reply Cancel Reply

    Recent post
    • Writing Humorous Poetry for Everyday Joy
    • How An Estate Planning Lawyer In Wilmington Can Help Protect Your Family
    • Summary Vs Special Vs General Court-Martials Explained
    • 7 Things To Do After A Car Accident In Phoenix
    • The Consequences Of A Domestic Violence Conviction In Texas
    Pages
    • Privacy Policy
    • About us
    • Contact Us
    • Disclaimer
    • Terms and Conditions
    Facebook X (Twitter) Instagram Pinterest
    © 2025 ThemeSphere. Designed by ThemeSphere.

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.