Close Menu
    Facebook X (Twitter) Instagram
    SHAYARI-WORLD
    • Shayari in Hindi
      • Sad Shayari
      • Love Shayari
      • Motivational Shayari
    • Privacy Policy
    • About us
    • Contact Us
      • Disclaimer
      • Terms and Conditions
    Facebook X (Twitter) Instagram
    SHAYARI-WORLD
    Shayari in Hindi

    123 + Best Khafa Shayari in Hindi | खफा शायरी हिंदी में

    MartinBy MartinOctober 22, 2024No Comments15 Mins Read

    Best Khafa Shayari in Hindi: दोस्तों हम जिससे प्यार करते हैं अगर वह हमसे खफा हो जाए तो कुछ भी अच्छा नहीं लगता। ऐसे में प्रेमी को न तो चांद अच्छी लगती है और न ही दिन की रोशनी। इस दुनिया में हर इंसान किसी न किसी से प्यार करता है और प्यार में रूठना मनाना लगा रहता है। अगर आप किसी से बहुत प्यार करते हैं और वह किसी वजह से खफा हो जाए तो बहुत दुख होता है इसे लिए खफा शायरी में पेश किया है.

    दोस्तों आज की पोस्ट में हम आपके लिए लेकर आए हैं। खफा पर बेहतरीन शायरी, जिन्हें हम इस Khafa Shayari in Hindi, Khafa Par Shayari in Hindi, Naraz Shayari In Hindi, Dost Khafa Shayari in Hindi, खफा शायरी हिंदी में, मोहब्बत से खफा शायरी हिंदी में, Khafa Shayari 2 Line in Hindi में आपके साथ साझा कर रहे हैं।

    Best Khafa Shayari in Hindi

    khafa shayari
    khafa shayari

    वो आए थे मेरा दुख दर्द बाँटने के लिए
    मुझे खुश देखा तो खफा होकर चल दिये

    हम जिंदगी में आपसे खफा हो नहीं सकते
    मोहब्बत के रिश्ते बेवफा हो नहीं सकते
    आप भले ही याद किये बिना सो जाओ
    हम याद किये बिना सो नहीं सकते

    तुम खफा हो गए तो कोई खुशी ना रहेगी
    तुम्हारे बिना चिरागों में रौशनी ना रहेगी
    क्या कहें क्या गुजरेगी दिल पर जिंदा तो रहेंगी पर जिंदगी ना रहेगी

    हर बार इल्जाम हम पर ही लगाना ठीक नहीं
    वफ़ा खुद से नहीं होती खफा हम पर होते हो

    आग दिल में लगी जब वो खफा हुए
    महसूस हुआ तब, जब वो जुदा हुए
    कर के वफ़ा कुछ दे ना सके वो
    पर बहुत कुछ दे गये जब वो बेवफा हुए

    ना मैं हूं बेवफा ना वो है बेवफा कुछ
    तकदीर खफा तो कुछ हालात है खफा

    लोग कहते हैं कि तू अब भी ख़फ़ा है मुझसे
    तेरी आँखों ने तो कुछ और कहा है मुझसे

    तुझसे नराज़ नहीं ज़िन्दगी बस खुद से खफा हैं
    जी रहे हैं बिन तमन्ना शायद ये ही दर्द ए दिल की दवा हैं

    सब कुछ है मेरे पास पर दिल की दवा नहीं
    दूर वो मुझसे हैं पर मैं खफा नहीं
    मालूम है अब भी वो प्यार करते हैं मुझसे
    थोड़ा सा जिद्दी है मगर बेवफा नहीं।

    बहुत उदास है कोई तेरे जाने से हो
    सके तो लौट आ किसी बहाने से
    तू लाख खफा सही, मगर एक बार तो
    देख कोई टूट गया है तेरे रूठ जाने से

    मोहब्बत ने इस मोड़ पर लाकर खड़ा कर दिया है की
    आगे बढ़े तो सब खफा और पीछे हटे तो बेवफा

    खफा शायरी हिंदी में

    Hindi khafa shayari
    Hindi khafa shayari

    दिल से तेरी याद को जुदा तो नहीं किया 
    रखा जो तुझे याद कुछ बुरा तो नहीं किया
    हमसे तू नाराज है किस लिए बता जरा 
    हमने कभी तुझे खफा तो नहीं किया

    कुछ इस तरह खूबसूरत रिश्ते टूट जाया करते हैं
    दिल भर जाता है तो लोग खफा हो जाया करते हैं

    कुछ इसलिए भी लोग अकसर खफा रहते है मुझसे
    क्योंकि मेरे लब वही कहते है जो मेरे दिल में होता है

    रूठ जाना तो मोहब्बत की अलामत है मगर
    क्या खबर थी वो इतना खफा हो जाएगा

    तारें नज़र ना आये हमें चांद भी तो छिप गया था रात भर
    ये असर मौसम का था या खफ़ा थे आप हम पर

    दौड़ती भागती ज़िन्दगी में बस यही तोहफा है
    खूब लुटाते रहे अपनापन फिर भी खफा है

    बिख़र जाने दो अब यह जज़्बात सुधर जाने दो कुछ तो हालात
    कब तक यूँ खफ़ा रहेंगे हम दोनों अब तो हो जाने दो कोई हसीन बात

    तुम खफा हो गए तो कोई खुशी न रहेगी
    तुम्हारे बिना चिरागों में रौशनी न रहेगी
    क्या कहें क्या गुजरेगी दिल पर जिंदा तो रहेंगी पर ज़िन्दगी न रहेगी

    खफा होने से पहले खता बता देना
    रुलाने से पहले हँसना सिखा देना
    अगर जाना हो कभी हम से दूर आप को 
    तो पहले बिना सांस लिए जीना सिखा देना

    Khafa Par Shayari in Hindi

    Breakup khafa shayari in hindi
    Breakup khafa shayari in hindi

    तुम हसते हो मुझे हँसाने के लिए तुम रोते हो मुझे रुलाने के लिए
    तुम एक बार खफा होकर तो देखो मर जायेंगे तुम्हें मानाने के लिए

    रुठने का हक हैं तुझे पर वजह बताया कर
    खफा होना गलत नहीं तू खता बताया कर

    बिछड़ के तुमसे ज़िन्दगी सज़ा लगती है
    ये सांस भी जैसे मुझसे ख़फ़ा लगती है 
    अगर उम्मीद-ए-वफ़ा करूँ तो किससे करूँ
    मुझको तो मेरी ज़िंदगी भी बेवफा लगती है

    यह रात भी मुझसे खफा हो गई तुम बदल चुके हो
    यह कहकर मुझसे दूर हो गई

    जाने क्या कमी है हम में या खुदा
    जाने क्यों सब हमसे खफा रहते हैं
    हमने तो चाहा बनाना सबको अपना
    जाने क्यों सब हमसे जुदा रहते हैं

    जो भी मिला वो हम से खफा मिला देखो
    हमे मोहब्बत का क्या सिला मिला
    उम्र भर रही फ़क़त वफ़ा की तलाश हमे
    पर हर शख्स मुझ को ही क्यों बेवफा मिला

    काश कोई मिले इस तरह कि फिर जुदा ना हो
    वो समझे मेरे मिज़ाज़ को और कभी खफा ना हो

    दिल से तेरी याद को जुदा तो नहीं किया
    रखा जो तुझे याद कुछ बुरा तो नहीं किया
    हमसे तू नाराज है किस लिए बता जरा
    हमने कभी तुझे खफा तो नहीं किया

    खफा भी रहते हो और वफ़ा भी करते हो
    पाना भी नहीं चाहते हो खोने से भी डरते हो

    Dost Khafa Shayari in Hindi

    khafa Love shayari in hindi
    khafa Love shayari in hindi

    थोड़ी थोड़ी ही सही मगर बातें तो किया करो
    चुपचाप रहती हो तो खफा खफा सी लगती हो

    हमारी किसी बात से खफा मत होना
    नादानी से हमारी नाराज़ मत होना
    पहली बार चाहा है हमने किसी को इतना 
    चाह कर भी कभी हमसे दूर मत होना

    हमने आपको रब माना यूं समझो जो था सब माना
    मगर वो बेवजह खफा होते रहे यूं हमने वफा का चुकाया जुर्माना

    इस अजनबी दुनिया में अकेला ख्वाब हूँ
    मैं सवालो से खफा छोटा सा जवाब हूँ मैं 
    आँख से देखोगे तो खुश पाओगे दिल
    से पूछोगे तो दर्द का सैलाब हूँ मैं

    ना चाहना तुम कभी किसी को टूटकर
    वो एक दिन चला ही जाएगा तुमको लूट कर

    लब तो खामोश रहेंगे ये वादा है मेरा तुमसे 
    अगर कह बैठें कुछ निगाहें तो खफा मत होना

    दिल से तेरी याद को जुदा तो नहीं किया
    रखा जो तुझे याद कुछ बुरा तो नहीं किया
    हमसे तू नाराज है किस लिए बता जरा
    हमने कभी तुझे खफा तो नहीं किया

    तेरी दोस्ती एक नशा है तभी तो
    सारी दुनियां हमसे खफा है
    ना करो हमसे इतनी दोस्ती कि
    दिल हमसे पूछे तेरी धड़कन कहाँ है

    दौड़ती भागती ज़िन्दगी में बस यही तोहफा है
    खूब लुटाते रहे अपनापन फिर भी लोग खफा है

    मैंने गुजारनी है ज़िन्दगी तेरी बन्दिगी में
    भले ही मुझसे मेरा खुदा खफा क्यों न हो

    मोहब्बत से खफा शायरी हिंदी में

    khafa True love Shayari in Hindi
    khafa True love Shayari in Hindi

    तू जो मेरे साथ नहीं तो दिल की खुशियां टूट गयी है
    खफ़ा हो शायद नसीब से मेरे इसीलिए तो मंज़िल रूठ गयी है

    या वो थे ख़फ़ा हम से या हम हैं ख़फ़ा उन से
    कल उन का ज़माना था आज अपना ज़माना है

    खफा नहीं हूँ तुझसे ए जिंदगी बस जरा
    दिल लगा बैठा हूँ इन उदासियों से

    तेरी दोस्ती हम इस तरह निभाएँगे
    तुम रोज़ खफा होना हम रोज़ मनाएँगे
    पर मान जाना मनाने से वरना यह
    भीगी पलकें ले के हम कहा जाएँगे

    ढूंढ़ रही है वो मुझसे ख़फ़ा होने का तरीका सोचता हूँ
    थप्पड़ मारकर उसकी मुश्क़िल आसान कर दूँ

    कुछ इसलिए भी लोग अकसर खफा रहते है मुझसे
    क्योंकि मेरे लब वही कहते है जो मेरे दिल में होता है

    अंदाज-ऐ-खफा भी तेरी एक अदा है
    तुमसे दूर होना भी हमारी एक सजा

    तारें नज़र ना आये हमें चांद भी तो छिप गया था रात भर
    ये असर मौसम का था या खफ़ा थे आप हम पर

    रूठ जाना तो मोहब्बत की अलामत है मगर
    क्या खबर थी मुझ से वो इतना खफा हो जाएगा

    मुझे न सताओ इतना कि मैं खफा हो जाऊं तुमसे
    मुझे अच्छा नहीं लगता अपनी सासों से जुदा होना

    खफा शायरी हिंदी में

    khafa friendship shayari in hindi
    khafa friendship shayari in hindi

    एक हसरत है उन्हे मानने की वो इतने
    अच्छे हैं कि कभी खफा ही नही होते

    खफा हो जाती जिंदगी अगर साथ छोड़ देती
    खफा हो जाती मेरी मोहब्बत अगर प्यार छोड़ देती

    ये लाजमी था की तू मुझसे खफा हो जाए
    पर मेरी नासमझी पर तू यूं अश्कों को ना बहाए

    नज़र में ज़ख्मे तबस्सुम छुपा छुपा के मिला
    खफा तो था वो मगर मुझ से मुस्कुरा के मिला

    ख़फ़ा हैं फिर भी आ कर छेड़ जाते हैं तसव्वुर में
    हमारे हाल पर कुछ मेहरबानी अब भी होती है

    उसके होंठों पे कभी बददुआ नहीं होती
    बस इक माँ है जो मुझसे कभी खफा नहीं होती
    जो भी मिला वो हम से खफा मिला
    देखो हमे मोहब्बत का क्या सिला मिला

    उम्र भर रही फ़क़त वफ़ा की तलाश हमे
    पर हर शख्स मुझ को ही क्यों बेवफा मिला

    मैं जितनी खफा होती हूं तो उतना ही प्यार जताएं
    ए मेरे हमराही तुझे मेरी उम्र लग जाए

    चलो एक रस्म हम भी निभा लें आज से
    जो खफा है हमसे उनको भी दुआ दे दें

    परवाह नहीं अगर ये जमाना खफा रहे
    बस इतनी सी दुआ है की आप मेहरबां रहे

    कमाल का शख्स था जिसने ज़िंदगी तबाह कर दी
    राज़ की बात है दिल उससे खफा अब भी नहीं

    लगता है आज जिंदगी कुछ खफा है
    चलिए छोड़िये कौन सी पहली दफा है

    इतना तो बता जाओ खफा होने से पहले
    वो क्या करें जो तुम से खफा हो नहीं सकते

     Khafa Shayari 2 Line in Hindi

    alone khafa shayari in hindi
    alone khafa shayari in hindi

    जिन्दगी कुछ गुमशुदा-सी हैं लकीरें कुछ खफा-सी हैं
    तलाश न जाने कब मुक्कमल होगी यूं ये चंद सांसें बेवजह-सी हैं

    काश कोई मिले इस तरह के फिर जुद़ा ना हो
    वो समझे मेरे मिज़ाज़ को औऱ कभी खफ़ा ना हो

    वो खफा है हम से की हम हर किसी को देख कर मुस्कुराते है
    पर उस को कौन समझाए की हमे हर किसी मे वो ही नज़र आती है

    प्यार चाहत फ़िक्र मोहब्बत दोस्ती और वफ़ा
    सब मैं ही सीखूं और तुम बस करती रहो बहाना ए खफा

    बहाना कोई ना बनाओ तुम मुझसे खफा होने का
    तुम्हें चाहने के अलावा कोई गुनाह नहीं है मेरा

    छोड़ देते है उनको तंग करना जब वो खफा खफा से हो
    लेकिन जिसे अपना समझ लेते है तो दुर हम जाने नही देते

    चाँद का क्या कसूर अगर रात बेवफा निकली
    कुछ पल ठहरी और फिर चल निकली
    उन से क्या कहे वो तो सच्चे थे
    शायद हमारी तकदीर ही हमसे खफा निकली

    Khafa Shayari in Hindi for Love

    Breakup khafa shayari in hindi
    Breakup khafa shayari in hindi

    वादा करो तुम कभी ना होगी मुझ पर खफा
    दुआ करता हूं मैं हरदम प्यार में हो हमारे इजाफा

    वो खफा है मुझसे कोई जाये माना के लाये
    और मुझसे लाखो दुआए पाए

    तू जो मेरे साथ नहीं तो  दिल की खुशियां टूट गयी है
    खफ़ा हो शायद नसीब से मेरे इसीलिए तो मंज़िल रूठ गयी है

    मुह मोड़ लिया उन्होने हमे देख कर
    लगता है खफा हैं अब मान भी जाओ
    तुम दूर हो हमसे, इससे बड़ी क्या सजा है

    ओ दिलबरा क्यों समझती प्यार मेरा एक तरफा
    किसी दूसरे से नहीं बस तुमसे करता हूं मैं वफा

    प्यार में शक की कोई जगह नहीं होती
    और मेरे खफा होने के बाद सुलह नहीं होती

    Khafa Shayari for Girlfriend

    नाराजगी शायरी
    नाराजगी शायरी

    खफा हूं मैं तुमसे बहुत ज्यादा क्यों इतनी कड़वी बातें सुनाई
    गलती हुई थी तो प्यार से कहते मेरी इतनी पिटाई क्यों करवाई

    तुम्हारी यादों में मैं ना सोता, ना जागता
    जो तुम होती खफा तो मेरा दिल नहीं लगता

    यू रोज रोज खफा खफा रहोगी तो प्यार कब करोगी
    जो हम रूठ जायेंगे तो हाथ मलोगी

    खफा होकर मुझ पर सितम तो ना करो तुम
    भले मेरी सांसो से आज मुझे जुदा करो तुम

    बेचैनी है दिल मे जब से खफा हुई तुम हमसे
    मुस्किल हो रहा जीना अब मान भी जाओ ना हम मना रहे कब से

    होती हो जब भी तुम खफा, मुझ पर
    टूटता है जैसे पहाड़ दर्द का दिल पर

    जैसे रूह जुदा हो गयी ज़िन्दगी खफा हो गयी
    जो साथ थे कभी वो जान अब सज़ा हो गयी

    Naraz Shayari In Hind

    khafa shayari in hindi for boy
    khafa shayari in hindi for boy

    मत होना मेरी जान तुम मुझ पर खफा
    मैं जरूर लाऊंगा तुम्हारे लिए तोहफा

    छोटी छोटी बातों से मेरा यार खफा होता है
    कितनी भी कोशिश करूं ऐसा हर दफा होता

    तबीयत कुछ नासाज सी है इन दिनों
    बस दवाइयों से अपना पेट भर रहे है
    अगर वक्त ना दे पाऊं खफा न होना
    हम खुद को भी वक्त कम दे रहे हैं

    हमने आपको रब माना
    यूं समझो जो था सब माना
    मगर वो बेवजह खफा होते रहे
    यूं हमने वफा का चुकाया जुर्माना

    आज फिर खफा हूं मैं तुमसे बिना बोले तुम चले जो गए
    अब मनाने मत आना तुम मुझे क्योंकि दिन बहुत सारे बीत गए

    अब उनकी तारीफ़ें नहीं आती
    शायद वो हमें पढ़ने नहीं आती
    क्यों ख़फ़ा-ख़फ़ा सी है क़िस्मत
    रूह रूह को मिलने नहीं आती

    इस अजनबी दुनिया में अकेला ख्वाब हूँ मैं
    सवालो से खफा छोटा सा जवाब हूँ मै
    आँख से देखोगे तो खुश पाओगे
    दिल से पूछोगे तो दर्द का सैलाब हूँ मै

    khafa Quotes, Status, Shayari In Hindi

    khafa shayari in hindi for whatsapp
    khafa shayari in hindi for whatsapp

    मेरा प्यार तुझसे खफा ही रहेगा
    जब तक तू मेरा दिल दुखाता रहेगा

    बता दो मेरा दिल तोड़ देने की वजह क्या है
    तुम्हारे खफा होने की आखिर वजह क्या है

    इन्तज़ार मैं करूंगी तुम बस एक सिला दो
    खफा अगर मैं हो जाऊं तो न तुम्हें कोई गिला हो
    हमारे बीच जीवन भर जो चलें ऐसा सिलसिला हो
    दुआ है मेरी कि किस्मत में तुम्हें मुझ जैसा- न कोई मिला हो
    Khafa Shayari in Hindi

    कभी हमसे खफा न हो जाना
    जानेमन बेवफा न हो जाना जो
    याद आए मगर मिल न सके तू भी
    कोई खुदा न हो जाना

    खफा हो गई है ये ज़िन्दगी तुझसे जुदा होकर
    थोड़ी और मोहल्लत मिल जाये तो मना लेंगे ज़िन्दगी को

    उसकी खफा होने की बात मुझ पे इतना असर कर गई
    मैं रात भर रोई लेकिन बेखबर को नींद आ गई

    करके मुस्तक़िल दोस्ती फिर वो खफ़ा हो गए
    हौले से आये जिन्दगी में
    और फिर अचानक दफा हो गऐ

    बिख़र जाने दो अब यह जज़्बात सुधर जाने दो कुछ तो हालात
    कब तक यूँ खफ़ा रहेंगे हम दोनों अब तो हो जाने दो कोई हसीन बात

    Pyar me Khafa Shayari

    khafa true love shayari in hindi
    khafa true love shayari in hindi

    मुझे लोगों से कोई ख़ास वफ़ा नहीं
    जो था ही नहीं मेरा उसके जाने से मै खफा नहीं
    Khafa Shayari in Hindi

    ख्याल तेरे अल्फाज़ मेरे दिल तेरा है पास मेरे पडा़ है
    धड़कन तेरी साँसें मेरी तकदीर तेरी पर मुझसे जुड़ी
    फिर क्यूँ तू अबतक खफा खड़ा है

    खफ़ा होने की बात पर मैं उसे मनाऊं
    दिल की प्यार भरी बाते उसे सुनाऊं

    रूठा है मुझसे यार मेरा अब क्या होगा अंजाम
    दिल मेरा उतर गया है सुनकर उसका पैग़ाम

    Girlfriend Naraz Shayari

    अब कभी ना होने दूंगा खफा तुम्हें जानम
    तुम्हारे सामने खाता हूं मैं प्यार की कसम

    तू जाने क्यों रूठी है मेरा क्या कसूर
    तू मांगे तो जान भी देदु खफा होने में क्या रखा है

    कुछ देर वो है खफा तो कोई बात नहीं
    मगर नाराज़ उम्र भर रहे ये जायज नहीं

    ना हूँ मैं बेवफ़ा ना ही वो बेवफ़ा
    हम दोनों दुनिया की रीत से है खफ़ा

    ग़म ना हो कोई मिले आपको शिफ़ा
    खुदा करे आप हमसे कभी ना हो खफा

    न जाने किस बात से खफा हो तुम
    क्या जानती नहीं, मेरी वफा हो तुम

    Also Read😍👇

    Alone Sad Shayari in Hindi

    Motivational Shayari in Hindi

    Dhokha Shayari in Hindi

    खफा शायरी

    मैं खुद से ख़फ़ा हूँ लेकिन
    है इतनी इल्तेजा तुम कभी नाराज़ मत होना

    अब और कितना खफा रहोगे हमसे
    शायद जान निकाल दोगे जिस्म से

    मेरी फितरत में नहीं है किसी से नाराज होना
    नाराज वो होतें है जिन्हें अपने आप पर गुरूर होता है

    खफा नहीं हूँ तुझसे ज़िन्दगी
    बस ज़रा सा दिल लगा बैठा हूँ उदासियों से

    ये अपना अटूट बंधन ही होगा
    जो हमेशा खफा होने के बावजूद जुड़ा रहा

    Also Read😍👇

    Dhokha Shayari in Hindi 

    दर्द भरी जुदाई शायरी

    एटीट्यूड शायरी हिंदी में  

    नफरत शायरी हिंदी में

    इश्क़ में ख़फा शायरी

    खफा हो माना पर मान जाओ ना
    तुम जान मेरी लेलो पर यू सताओ ना
    Khafa Shayari in Hindi

    तुम ही नहीं साथ मेरे जब
    खुद पर ही खफा हूं मैं अब

    अब कैसे छुपाऊ दर्द अपना कैसे टूट गया मेरा सपना
    क्या अब कुछ भी ठीक नहीं होगा मेरा कोई अजीज़ नहीं होगा

    देखेंगे एक दिन उससे खफा होकर
    अंदाज़ कैसा है उनका मनाने का

    Also Read😍👇

    Sad Love Shayari in Hindi

    Shayari in the World

    Khafa Hone Se Darte Hain Shayari

    खफा रहने का शोक भी पूरा कर लो तुम
    लगता है तुम्हे हम ज़िंदा अच्छे नहीं लगते
    Khafa Shayari in Hindi

    तू छोड़ गयी तुझसे क्या खफा होना
    खुदा ने ही लिखा था जुदा होना 
    Khafa Shayari in Hindi

    अजीब शख्स है नाराज हो के हंसता है
    मैं चाहता हूँ खफा हो तो खफा ही लगे
    Khafa Shayari in Hindi

    खफा थी शाख से शायद के जब हवा गुजरी
    जमीन पे गिरते हुए फूल बेशुमार दिखे

    खुश रहो या खफा रह
    मुझसे दूर रहो और दफा रहो

    हक़ हूँ में तेरा हक़ जताया कर
    यूँ खफा होकर ना सताया कर

    क्या कहूँ क्या है मेरे दिल की ख़ुशी
    तुम चले जाओगे ख़फ़ा हो कर 
    Khafa Shayari in Hindi

    गुनाह करके सजा से डरते है
    ज़हर पी के दवा से डरते हैं

    जिस की हवस के वास्ते दुनिया हुई अज़ीज़
    वापस हुए तो उसकी मोहब्बत ख़फ़ा मिली

    तोड़कर अहदे-करम न आशना हो जाइये
    बंदा परवर जाइये अच्छा खफा हो जाइये

    बे-सबक बात बढ़ाने की जरूरत क्या है
    हम खफा कब थे मनाने की जरूरत क्या है

    ख़फ़ा तुम से हो कर ख़फ़ा तुम को कर के
    मज़ाक़-ए-हुनर कुछ फ़ुज़ूँ चाहता हूँ
    Khafa Shayari in Hindi

    दुश्मनो के सितम का खौफ नही हमे
    बस दोस्तो के खफा होने से डरते है

    Contusions

    आज का यह पोस्ट Khafa Shayari in Hindi पढ़ने के लिए सभी लोगों का धन्यवाद। मुझे उम्मीद है कि आपको यह khafa Quotes, Status, Shayari In Hindi, इश्क़ में ख़फा शायरी, Khafa Hone Se Darte Hain Shayari पोस्ट पसंद आया होगा. तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ WhatsApp, Facebook और Instagram पर जरूर  शेयर कर सकते हैं धन्यवाद |  

    Dost Khafa Shayari in Hindi Khafa Par Shayari in Hindi Khafa Shayari 2 Line in Hindi में Khafa Shayari in Hindi Naraz Shayari In Hindi खफा शायरी हिंदी में मोहब्बत से खफा शायरी हिंदी में
    Martin
    • Website

    Related Posts

    5 Signs You Should Call A Workers Compensation Attorney

    November 26, 2025

    Life After Traumatic Brain Injury: Resources for Wisconsin Families

    November 26, 2025

    Understanding Comparative Negligence in Brookfield Injury Claims

    November 26, 2025
    Leave A Reply Cancel Reply

    Recent post
    • 5 Signs You Should Call A Workers Compensation Attorney
    • Life After Traumatic Brain Injury: Resources for Wisconsin Families
    • Understanding Comparative Negligence in Brookfield Injury Claims
    • What to Do After a Hit-and-Run in Georgia
    • Legal Custody vs. Physical Custody in New Hampshire Explained
    Pages
    • Privacy Policy
    • About us
    • Contact Us
    • Disclaimer
    • Terms and Conditions
    Facebook X (Twitter) Instagram Pinterest
    © 2025 ThemeSphere. Designed by ThemeSphere.

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.